Top News Uttrakhand 26 August 2018

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

देहरादून 25 अगस्त, 2018(सू.ब्यूरो)
 नैनी-दून जनशताब्दी उत्तराखण्ड को केंद्र की बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार जताया।
  • गढ़वाल व कुमायूं के बीच लाईफ लाईन बनेगी नैनी-दून जनशताब्दी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का उत्तराखण्डवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आॅल वेदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णपयाग रेल परियोजना के बाद यह रेल सेवा, रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को दी गई एक और बड़ी सौगात है। काठगोदाम व देहरादून के बीच एक और रेल सेवा शुरू करने से उत्तराखण्ड के लोगों की एक बड़ी मुराद पूरी हुई है। यह रेल सेवा, गढ़वाल व कुमायूं के बीच सम्पर्क का विस्तार करते हुए राज्य के लोगों के लिए लाईफ लाईन साबित होगी। इससे पर्यटन के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों में भी विस्तार होगा। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को भी नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस रेल सेवा के शुभारम्भ पर काठगोदाम जाना था परंतु मौसम खराब होने के कारण वे नहीं जा पाए। 
मुख्यमंत्री ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सपे्रस रेल सेवा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘‘अटल जी ने बनाया – मोदी जी संवारेंगे’’ के वादे को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री जी ने हमेशा उत्तराखण्ड को प्राथमिकता दी। प्रदेश में शुरू किए गए प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान ‘सीपैट’ में कोर्स कर हमारे युवाओं को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिलेगा। ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर व साईबर सिक्योरिटी सेंटर की स्थापना से हमारे युवा ड्रोन एप्लीकेशन व साईबर सिक्योरिटी के कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई 1500 करोड़ की जैविक खेती की योजना, किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उड़ान योजना के तहत हेलीकाप्टर सेवाओं से कनेक्टीवीटी बढ़ेगी जिससे निवेश के लिए उद्यमी आकर्षित होंगे। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनसामान्य को सस्ती दवाईयां उपलब्ध हो रही हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए देहरादून का चयन किए जाने से पूरे विश्व का ध्यान देवभूमि उत्तराखण्ड की योग परम्परा की ओर गया।

उधमसिंह नगर जिले में केवल 195 अस्पताल,क्लीनिक वैध
बन्द होने योग्य गैर पंजीकृत अस्पतालों में विभिन्न सरकारी तथा बड़े अस्पताल भी शामिल
काशीपुर । उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका में क्लीनिक स्टेबलिशमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत अपंजीकृत अस्पतालों, क्लीनिकों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अनुपालन से उधमसिंह नगर के 195 अस्पतालों क्लीनिकों को छोड़कर सभी क्लीनिक, अस्पताल आदि बन्द होने की जद में आ गये हैं। इसमें विभिन्न सरकारी तथा बड़े अस्पताल भी शामिल है। यह खुलासा सूचना अधिकार में प्राप्त सूचना से हुआ है।

सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उधमसिंह नगर कार्यालय से क्लीनिकल स्टेबलिशमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड डाॅक्टरों, क्लीनिक, अस्पतालों की सूचना मांगी जिसके उत्तर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिहं नगर े के लोक सूचनाधिकारी ने अपने पत्रांक 6165 दिनांक 13-08-2018 से 223 क्लीनिक स्टेबलिशमेन्ट की सूची उपलब्ध करायी है जिसमें से 28 की वैधता समाप्त हो चुकी है। इस प्रकार केवन 195 अस्पताल व क्लीनिक आदि ही पंजीकृत तथा वैध है। उधमसिंह नगर में 47 सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों में से केवल 9 अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्र ही पंजीकृत है। इसमें से एल.डी.भट्ट अस्पताल काशीपुर की वैधता 17-01-2018 को समाप्त हो चुकी है तथा जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र की वैधता 13-07-2018 को समाप्त हो चुकी है तथा वह अवैध हो गये है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार जिले में केवल 43 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान ही स्थायी रूप से पंजीकृत है। शेष अनन्तिम पंजीकृत कराये गये थे जिनमें से 28 की वैधता समाप्त हो चुकी है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उधमसिंह नगर कार्यालय से क्लीनिकल स्टेबलिशमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड डाॅक्टरों, क्लीनिक, अस्पतालों की सूचना मांगी जिसके उत्तर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिहं नगर े के लोक सूचनाधिकारी ने अपने पत्रांक 6165 दिनांक 13-08-2018 से 223 क्लीनिक स्टेबलिशमेन्ट की सूची उपलब्ध करायी है जिसमें से 28 की वैधता समाप्त हो चुकी है। इस प्रकार केवन 195 अस्पताल व क्लीनिक आदि ही पंजीकृत तथा वैध है। उधमसिंह नगर में 47 सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों में से केवल 9 अस्पताल व स्वास्थ्य केन्द्र ही पंजीकृत है। इसमें से एल.डी.भट्ट अस्पताल काशीपुर की वैधता 17-01-2018 को समाप्त हो चुकी है तथा जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र की वैधता 13-07-2018 को समाप्त हो चुकी है तथा वह अवैध हो गये है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार जिले में केवल 43 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान ही स्थायी रूप से पंजीकृत है। शेष अनन्तिम पंजीकृत कराये गये थे जिनमें से 28 की वैधता समाप्त हो चुकी है।
श्री नदीम को उपलब्ध स्थायी रूप से पंजीकृत अस्पतालों अन्य स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की सूचीें में बाजपुर के 4, गदरपुर के 5, काशीपुर के 13, खटीमा के 4, किच्छा के 4, रूद्रपुर के 7, सितारगंज के 6 शामिल है।
अनन्तिम (प्रोविजनल) रजिस्ट्रेशन वाले प्रतिष्ठानों में बाजपुर के 26, दिनेशपुर के 9, गदरपुर के 13, जसपुर के 8, काशीपुर के 24, केलाखेड़ा के 1, खटीमा के 18, किच्छा के 26, नानकमत्ता के 2, पंतनगर के 1, रूद्रपुर के 41, सितारगंज के 11 शामिल है। इसमें से जिन 28 प्रतिष्ठानों की वैधता समाप्त हो चुकी है उसमें बाजपुर के 4, जसपुर के 3, काशीपुर के सरकराी अस्पताल सहित 4, खटीमा के 6, किच्छा के 3, रूद्रपुर के 7 तथा सितारगंज के 1 शामिल है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार स्थायी रजिस्ट्रेशन वाले क्लीनिकल स्टेबलिशमेन्ट मेें काशीपुर के जो प्रतिष्ठान शामिल हैं उसमें आत्रेय चिकित्सालय व धन्वन्तरी, बी0आर0 लक्ष्मीनारायण औषधालय, धन्वन्तरी क्लीनिक, महालक्ष्मी आई हास्पिटल, गहतोड़ी हास्पिटल, आर्यन अस्पताल, डा0जोशी क्लीनिक शामिल है। इसके अतिरिक्त 5 लैब पंजीकृत है जिसमें एस0एस0, सूर्या, डिफेन्स , दिव्या, सहारा शामिल है। बाजपुर में स्थायी रूपसे पंजीकृत सैन्ट मेरी हास्पिटल तथा संजीवनी नर्सिंग होम है तथा 2 लैब जिसमें नैशनल तथा सेन्ट्रल शामिल है। गदरपुर मंे अरोरा हास्पिटल एण्ड पैथोलोजी, भारत हास्पिटल, महाजन नर्सिंग होम शामिल है। इसके अतिरिक्त दो लैब नैनी और देव स्थायी पंजीकृत हैं। खटीमा में राठौर पाॅली तथा खिण्डा क्लीनिक पंजीकृत है तथा दो लैब सैन्ट्रल और खिण्डा पंजीकृत है। किच्छा में आयुर्वेदिक माहेश्वरी क्लीनिक, कुमार होम्यो क्लीनिक स्वामी सत्य प्रकाश अस्पताल तथा मार्डन पैथोलाॅजी पंजीकृत है। रूद्रपुर में अंकुर हेल्थ क्लीनिक, आशा नर्सिंग होम, ग्लोबल हास्पिटल तथा 4 लैब, तराई, सुषमा, के0एन0 तथा अरोरा स्थायी पंजीकृत में शामिल है।
सितारगंज में जसवन्त क्लीनिक, पंथ रतन बाबा अस्पताल, गुरू रामदास अस्पताल, सत्या नेत्रालय तथा दो लैब सितारगंज तथा सत्या शामिल है।

############################

देहरादून 25 अगस्त, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को जनपद टिहरी के चम्बा-धरासू मोटर मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से भाई-बहन के आपसी प्रेम व सहयोग का पर्व है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर बहिनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि व दीर्घायु की कामना करती है। रक्षा बन्धन का पर्व महिलाओं के सम्मान से जुड़ा पर्व भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं से जुडे इस पर्व का एतिहासिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिये रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति हमारा प्रयास निरन्तर जारी है। महिलाओं को सशक्त किए बिना हम एक समृद्ध उत्तराखण्ड की कल्पना पूरी नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में प्रदेश की बहनों के साथ रक्षाबन्धन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन भारत का पवित्र त्यौहार है। यह पवित्रता एवं संकल्प का त्यौहार है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि समय एवं देशकाल परिस्थिति के अनुसार महिलाओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गये हैं। भाई-बहनों के इस रक्षा सूत्र के त्यौहार के अलावा प्राचीन समय में भी जब राजा युद्ध के लिए जाते थे तो उनकी रक्षा के लिए उनकी पत्नियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा जाता था। आज भी जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर जाते हैं तब भी उनके कष्ट निवारण के लिए बेटियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा जाता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रक्षाबन्धन भावनात्मक रूप से जुडा हुआ पर्व है। इस त्यौहार से आपसी संबंध भी मजबूत होते है। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ दीर्घायु की कामना ईश्वर से की है।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने बालावाला स्थित एक स्थानीय वैडिंग में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में प्रतिभाग किया। यहां भी भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे त्यौहारों में संस्कार होता है तथा वे हमारे रिश्तों को भी मजबूत बनाते हैं।
###########
राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों की समीक्षा
देहरादून 25 अगस्त, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मनोनीत राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों की समीक्षा की। रविवार को मनोनीत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के आगरा से चलने और शपथ ग्रहण समारोह के समापन तक की बिन्दुवार समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने सुरक्षा, परिवहन, आवास, आतिथ्य, चिकित्सा आदि जरूरी इंतजामों को फूल प्रूफ करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मनोनीत राज्यपाल का स्वागत कमिश्नर और डीआईजी गढ़वाल करेंगे। पुलिस द्वारा सलामी दी जाएगी। जीटीसी हेलिपैड पर डीएम, एसएसपी देहरादून राज्यपाल की अगवानी करेंगे। राजभवन पहुंचने पर मुख्य सचिव और डीजीपी राज्यपाल का स्वागत करेंगे। यहां पर सेना द्वारा सलामी दी जाएगी।
बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव गोपन अमित नेगी, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, सचिव सूचना दिलीप जावलकर, कमिश्नर गढ़वाल शैलेश बगोली, सचिव एसएडी हरबंश सिंह चुघ, एडीजी अशोक कुमार, डीआईजी अजय रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

####################
ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर – अपर मुख्य सचिव

अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि मा.न्यायालय के निर्देशानुसार टास्क फार्स के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिस लगन व निष्ठा के साथ अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस तत्परता के साथ टास्क फोर्स द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है, उससे शीघ्र ही शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में निश्चित रूप से हमें सफलता मिल सकेगी और मा.न्यायालय के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित होगा। श्री ओमप्रकाश ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन लोगों के भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है, उन लोगों की बातों को सुनते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सम्पादित करें।
श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के दौरान ध्वस्त किये गये भवनों, बाउंड्रीवॉल आदि का मलबा सड़कों पर रहने से परेशानी न हो, इस लिये मलबे को हटाने की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सीमा में हुए अतिक्रमण को हर कीमत पर हटाया जायेगा। अतिक्रमणकारी चाहे कितना भी प्रभावीशाली क्यों न हो, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि आज शनिवार को इस अभियान के अन्तर्गत 179 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 66 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 01 भवन के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 4012 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 7397 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 109 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
###################

श्री सनातन धर्म भजन प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओ ने बहाई भक्ति रस की धारा
देहरादून 25 अगस्त: श्री सनातम धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज गीता भवन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित, वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आई आर डी टी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, प्रतियोगिया तीन चरण में आयोजित की गई जिसमे 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था, दो सप्ताह तक चली इस प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विभिन्न तीन आयु वर्ग के कुल 15 प्रतिभागियों ने भजन की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभा में श्रोताओं के बीच भक्ति की गंगा बहा दी । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग से तीन-तीन विजेताओं को चुना गया ।
प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रस्तुत करना था, श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने कहा कि भजन गायन साधु संतों की पुरानी परंपरा का हिस्सा है जिसे हम हमारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचना है, भजन गायन से युवा कलाकारों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे । भजन प्रतियोगिता का संचालन इंदु दत्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र डोभाल ने सभा के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया । तीनो आयु वर्गो के विजेताओं ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी । डॉ राजेन्द्र डोभाल ने सभी विजेताओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म गीता भवन द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है, विज्ञान और संस्कृति में उत्तराखंड सदैव से देश मे अग्रणी रहा है । देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो । भजन प्रतियोगीता द्वारा प्रदेश के युवा कलाकारों के लिए आयोजित यह मंच उनके सुनहरे भविष्य के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा । डॉ डोभाल ने विजेताओ की प्रस्तुति विज्ञान धाम में भी करवाने की इच्छा जताई ।
प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में आये मुख्य नगर शिक्षा अधिकारी एस पी जोशी ने कहा कि भजन प्रतियोगिता बहुत ही अभिनव प्रयास है शिक्षा मे नैतिक पाठ के इस तरह के आयोजन से बच्चो में व्यक्तित्व का विकास होता है ।
प्रतियोगिता के समापन पर श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या धर्मी मिश्रा ने सभी प्रतियोगियों का धन्यवाद दिया ।
प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम स्थान अवनी गुप्ता, द्वितीय स्थान माही सिंह एवं तृतीय स्थान निष्ठा पांडेय ने प्राप्त किया । ग्रुप बी में प्रथम स्थान अभिनव सिंह, द्वितीय स्थान हरि प्रकाश एवं तृतीय साथ यांचन तमांग ने प्राप्त किया । ग्रुप सी में प्रथम स्थान परमजीत कौर , द्वितीय स्थान अविनाश एवं तृतीय स्थान मधुरिमा ने प्राप्त किया ।
भजन गायन प्रतियोगिता में सीमा रस्तोगी, मोना कॉल एवं अनिता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में श्री सनातन धर्म गीता भवन की ओर से राकेश ओबेरॉय, अशोक विंडलास, राजीव बेरी, विपिन नागलिया, अमरीश ओबेरॉय, गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, अश्वनी गोयल, राजू पुरी, जितेन्द कपूर उपस्थित थे ।
#################
DEHRADUN NEWS;
देहरादून, 25 अगस्त 2018, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि में हुई अत्यधिक वर्षा से तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में नदी का जलस्तर बढा हुआ है तथा पूर्व में अस्थाई रूप से बनाया गया बन्धा टूटने से पानी गांव की तरफ आ रहा है। अस्थाई बन्धा बनाने हेतु जे.सी.बी द्वारा कार्य गतिमान है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, में नदी का जलस्तर बढा होने के कारण कार्य नही हो पाया है, कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है। उप तहसील मसूरी क्षेत्रान्तर्गत हुसैनगंज में श्री नरवीर सिंह रौथाण के मकान के उपर पुस्ता गिरने से टीनपोश मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी मसूरी एवं पुलिस टीम पंहुच गयी है। इसी प्रकार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीमती कुसुमलता पत्नी स्व0 श्री डालचन्द यादव का पक्का आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है तथा एक गाय एवं बछड़ी घायल हो गई है, मौके पर राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। उक्त घटनाओं में कोई जनहानि नही है। अन्य सूचना में जनपद के 14 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिन्हे सुचारू करने की कार्यवाही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा गतिमान है।
########
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पुतला दहन
आज दिनांक 25 अगस्त 2018 को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्री श्याम पंत के नेतृत्व में काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पुतले को जूतों की माला पहनाकर व मुह काला करके पुतला दहन किया ! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी चिरपरिचित मानसिकता का परिचय देते हुए “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” और “भारतीय जनता पार्टी” पर फूहड़ता भरी टिप्पणी करी है. उन्होंने आरएसस की तुलना अरब देशों के इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से कर दी और कहा कि आरएसएस भारत के हर संस्थान पर कब्जा कर देश के स्वरूप को ही बदलना चाहता है. राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्ट्रेटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं उन्होंने कहा, “हम एक संगठन से संघर्ष कर रहे हैं, ftldk नाम आरएसएस है जो भारत के मूल स्वरूप (नेचर आफ इंडिया) को बदलना चाहता है ! इस संदर्भ में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष श्याम पंत ने कार्यकर्ताओं से कहा ज्ञात हो “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” भारत हे नहीं वरन दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवक संगठन है, या यूं कह सकते हैं की सम्पूर्ण विश्व में राष्ट्रवाद का चलता फिरता जीता जागता प्रतिष्ठान है संघ द्वारा आम व्यक्ति के जीवन में राष्ट्रवाद व भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं की बौद्धिकता से व्यक्तित्व निर्माण किया जाता है ताकि साधारण मानव भी राष्ट्र के उच्च मान आदर्शों को समझकर शून्य से शिखर तक राष्ट्र की सेवा कर सके संघ की शिक्षा ओर दीक्षा का प्रभाव है श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वजपायी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साधारण घर मे जनम लेने के बावजूद भी इतने उच्च शिखर पर पहुंचे व देश के आदर्शों संस्कृति, परम्पराओं को विश्व जगत में एक विशिष्ट प्रतिमान के तौर पर स्थापित किया अन्तराष्ट्रिय जनमंच मे भारतीय जीवन शैली वसुधेय कुटम्ब्कम की अवधारणा को प्रचारित किया ! आज सम्पूर्ण विश्व में भारत को एक आर्थिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक व सर्वधर्म सम्भाव की नीति का सबसे बड़ा प्रेरक देश के रूप में मोदी जी ने स्थापित किया है सम्पूर्ण विश्व में भारत को को मान ओर ख्याति अर्जित कराई है वह संघ की ही दूरदर्शी नीति और शिक्षाएँ हैं जरिये मोदी जी अन्तराष्ट्रिय जगत में माँ भर्ती के वैभव को नितप्रतिदिन नए आयाम के रूप मे स्थापित कर रहे हैं देश की आंतरिकता में भी 1962 के चीन युद्ध से लेकर आज केरल की बाढ़ तक हजारों एसे उदाहरण मिल जाएंगे जहां राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणो की बाज़ी लगाकर देश के लोगों की राष्ट्र के मान की सम्मान की सुरक्षा की है 62 के चीन युद्ध के पश्चात राहुल के परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी यह माना था की भारत की सरकार संघ के कार्यों को नमन करती है ! परंतु काँग्रेस का ये बिगड़ैल शोहदा, मूर्खराज गांधी उर्फ राहुल गांधी विदेशी दौरे पर देश छवि खराब करते फिर रहा हैं ! एसा व्यक्ति को जो अपने देश की विदेश मे जाकर छवि खराब कर रहा हो उसे काँग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष के पद से हटाकर पकड़ कर पागलखाने भेज देना चाहिए !

कार्यक्रम में महानगर महामंत्री राजेश रावत, पारस गोयल (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), दीपक अगरवाल, दीपक सकलानी, रोहित चौहान, सचिन, प्रशांत डोभाल, शुभम सती, पंडित सकलानी, समीर डोभल, मयंक सिंधवाल, मोहित धामिजा, लवली वालिया, चन्दन, शुभम, वैभव अग्रवाल, गौरव सहगल, अंकित गुप्ता, अर्चित बंसल, राजकुमार तिवारी, राहुल चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

##############HARDWAR NEWS##########

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने हरिद्वार जनपद में कार्यरत महिलाओं के लिए बहादराबाद इण्डस्ट्रीयल एरिया में निर्मित वर्किंग हाॅस्टल का निरीक्षण किया। वर्ष 2016 में केंद्रीय सहायता से निर्मित तीन मंजिला हाॅस्टल बिल्डिंग का संचालन करने के लिए आवेदकों हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्रसारित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।
उक्त बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 2016 में 16 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से 78/106 वर्ग मीटर भूमि पर यूपी निर्माण निगम द्वारा किया गया था। जिसका लोकापर्ण जून 2016 को होने के बाद से हाॅस्टल महिलाओं के लिए संचालित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही हाॅस्टल जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर संचालन शुरू करने के निर्देश दिये।
हाॅस्टल में किसी भी क्षेत्र में कार्यरत महिलाओेें के लिए लाइब्रेरी, जिम, डाइनिंग हाॅल, टीवी लाॅज आदि की गुणवत्ता युक्त सुविधायें दी गयी हैं। हाॅस्टल में रहने वाली महिलाओं से निर्धारित शुल्क लेकर कक्ष उपलब्ध कराये जायेंगे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने बहादराबद इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित प्रसार मेटेल तथा मेटलकोज इण्डस्ट्री का निरीक्षण किया। यहां डीए ने प्लांट में काम कर रहे कामगारों से बात कर उनको मिल रहे वेतन की जानकारी ली। दैनिक मजूदरों को दिये जा रहे वेतन कम होने तथा पीएफ न काटे जानेे कम्पनी में बाल श्रमिक काम करते पाये जाने पर डीएम ने डीएलसी को इन कम्पनियों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। मेटलकोस के एमडी को फोन पर बात कर कम्पनी में बालश्रम तथा श्रम कानून के आदेशों का पालन किये जाने की हिदायत दी। डीएम ने डीएलसी में कामगारो के सीधे शिकायत करने व सुनवाई की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

सहायक अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सूबेदार (से0नि0) भारत भूषण बलूनी ने जानकारी देते हुये बताया कि हरिद्वार में नवनियुक्त कमाण्डर ए.के चैधरी (से0नि0) ने 23 अगस्त, 2018 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कमाण्डर ए.के चैधरी भारतीय नौ सेना से सेवा निवृत अधिकारी है तथा सेेवा के दौरान आपरेशन पवन श्रीलंका में तथा आपरेशन कैक्टस मालदीव मंे सक्रिय रहे हैं। इन्हे संयुक्त राष्ट्र संघ शांति दल के साथ सोमालिया तथा 1991के अंटार्कटिका के भारतीय अभियान दल में कार्य करने का भी अनुभव है। श्री चैधरी सेवा निवृत्ति के बाद 14 वर्ष का कार्पोरेट क्षेत्र में कार्यरत रहे है। हरिद्वार जनपद के समस्त पूर्व सैनिको एवं आश्रितों को नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से बहुत आशाएं है।
###########
बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा भू-बैकुण्ठ धाम श्री बद्रीनाथ
श्री बद्रीनाथ 25 अगस्त,2018(सू0वि0)
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल विहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा भू-बैकुण्ठ धाम श्री बद्रीनाथ पहुॅची। श्री बद्रीनाथ मंदिर के निकट ब्रह्म कपाल-गांधी घाट में वैदिक मंत्रोचारण एवं रीति रिवाज से युग पुरूष, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल विहारी बाजपेयी की अस्थियां पावन अलकनंदा नदी में विसर्जित की गई। अस्थि कलश यात्रा के दौरान वित्त/जनपद के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, विधायक महेन्द्र भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती मौजूद थे। बैकुण्ठ धाम में तीर्थ पुरोहित, बद्रीनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों, पुलिस, प्रशासन, स्थानीय व्यापारी, तीर्थ यात्रियों आदि ने भी अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को अस्थि कलश यात्रा जनपद में गौचर, कर्णप्रयाग, नन्दप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी होते हुए देर सायं जोशीमठ पहुॅची। कल सायं जोशीमठ विश्राम के बाद आज सुबह अस्थि कलश यात्रा जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी।
#########
चमोली 25 अगस्त,2018(सू0वि0)
थराली ब्लाक के ढाडरबगड़ में 15 जुलाई की मध्यरात्रि को दैवीय आपदा/बज्रपात से घटगाड़ गधेरे में रतगांव जाने वाले मोटर पुल बह गया था। घटगाड़ गधेरे पर वैकल्पिक पुलिया निर्माण के दौरान 17 जुलाई को रतगांव निवासी सुजान सिंह पुत्र नैन सिंह के तेज बहाव में बह जाने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, लोकल पुलिस व ग्रामीणों द्वारा लगातार 04 दिनों तक खोजबीन करने पर भी कोई पता नही चल पाया है। ऐसी स्थिति में घटना एवं उसके कारणों तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोके जाने निमित्त समूचे प्रकरण की विस्तृत एवं गहन मजिस्ट्रिीयल जाॅच संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी थराली रोहित मीणा द्वारा की जा रही है।

जाॅच अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया है कि जिस किसी व्यक्ति को इस दुर्घटना के संबध में कोई जानकारी हो वह 07 दिन के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में उनके थराली स्थित कार्यालय/न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा शपथ-पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा सकते है।

चमोली 25 अगस्त,2018(सू0वि0)  
फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचन नामवली का 01 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 सितंबर को आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेबल आॅफिसर (बीएलओ) के द्वारा 01 सितंबर से 31 अक्टूबर 2018 तक दावे/आपत्तियाॅ प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि ऐसे अर्ह नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे अपने मतदेय स्थल पर शिक्षा/निवास स्थान के साक्ष्य एवं दो पासर्पोट साईज के फोटोग्राफ्स के साथ प्रारूप-6 में आवेदन कर विधानसभा निर्वाचन नामावली में सम्मलित हो सकते है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई मतदाता नामावली में पंजीकृत है, किन्तु वे शादी/स्थानान्तरण/मृत्यु या अन्य किन्ही कारणों से सामान्यतः अब उस मतदेय स्थल में आवासित नही है, तो बीएलओ को प्रारूप-7 में ऐसे मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने होंगे। यदि किसी मतदाता का नाम, पिता/माता/पति का नाम, आयु, लिंग, फोटो पहचान पत्र में त्रुटि हो, और अपनी किसी प्रविष्टि को सही कराना चाहते है, तो ऐसे मतदाताओं से प्रारूप-8 में आवेदन लेना होगा तथा मतदाताओं को डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र तैयार करने के लिए रु0 25/- शुल्क भी प्राप्त करने होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर रिक्त बीएलओ व सुपरवाईजर के पदों पर शीघ्र नियुक्ति करते हुए 01 सितंबर से पूर्व पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबध में तहसील स्तर पर बीएलओ व सुपरवाईजरों के साथ बैठक करने के निर्देश जारी किये है। उन्होंने समस्त बीएलओ व सुपरवाईजरों को अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी नागरिकों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, पूर्व ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, वार्ड मेम्बरों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबध में जानकारी देने को कहा है। उन्होंने सभी सुपरवाईजरों को बीएलओ से साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर तहसील मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा एईआरओ/तहसीलदार को प्रत्येक शनिवार को उक्त प्रगति रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप व लेखन सामग्री पर्याप्त मात्रा में सभी बीएलओ/सुपरवाईजरों को उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में नियुक्त प्रेक्षक के द्वारा पुनरीक्षण कार्यो की जाॅच भी की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबध में विभिन्न माध्यमों के साथ व्यापक-प्रचार करने के निर्देश भी दिये है।
चमोली 25 अगस्त,2018(सू0वि0)  
वर्तमान में मौसम की अनियमितता के दृष्टिगत जनपद के ऊॅचाई वाले क्षेत्रों व अन्य स्थानों में फसलों पर कटुवा, कुरमुला एवं चैलाई के पर्णजालक कीटों के प्रकोप की प्रबल सम्भावना है, जो मुख्य रूप से धान, टमाटर, मिर्च, चैलाई आदि फसलों को नुकसान पहुॅचाते है।
मुख्य कृषि अधिकारी आरएल चन्द्रवाल ने बताया कि कुरमुला कीट की प्रथम तथा द्वितीय अवस्था की सुंडी के प्रादुर्भाव का यही समय रहता है। उन्होंने सभी किसानों व काश्तकारों से अपने खेतों में फसलों की निगरानी करते हुए कीटरोग का पता लगते ही समय पर निदान करने को कहा। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत प्रभारी (कृषि), विकासखण्ड प्रभारी एवं जनपद स्तर पर कृषि रक्षा अधिकारी व मुख्य कृषि अधिकारी को कीटरोग की तत्कला सूचना देने को कहा, जिससे प्रकोप की दशा में निवारण कार्य करवाया जा सके। उन्होंने कटवा, कुरमुला व पर्णचालक कीट के बचाव एवं नियन्त्रण के उपाया देते हुए बताया कि फसलों को खरपतवार से मुक्त रखें तथा रसायन के छिडकाव करते समय सावधानी बरती जाय। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मुख्य कृषि अधिकारी चमोली के दूरभाष नम्बर 01372-253912 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्‍तराखण्‍ड का पहला वेब मीडिया-

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;

Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup

Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *