TOP NEWS UTTRAKHAND 7 JAN 2018
देहरादून 07 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो) www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को जनपद चम्पावत में, टनकपुर से पिथौरागढ़ जाते समय स्वाला मन्दिर के समीप हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में राज्य सैनिक परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में कैप्टन(से.नि.) प्रेम सिंह नेगी, कैप्टन(से.नि.) भगत सिंह राणा, पूर्व सैनिक श्री विनोद पाल, कैप्टन(से.नि.) मेहर सिंह चैहान, श्री दिनेश सजवाण एवं श्रीमती गीता सावन शामिल थे।
देहरादून 07 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में दिल्ली से आये टूरिज्म प्रोफेशनल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री रवि गुसांई और कैप्टन प्रेम सिंह नेगी ने भेंट की। श्री गुसांई ने कहा कि पहाड से पलायन रोकने के लिये दिल्ली की टूर एण्ड ट्रेवल एसोसियेशन उत्तराखण्ड में अपना सहयोग देना चाहती है। टूर एवं ट्रेवल कम्पनियों, उत्तराखण्ड में इन्वेस्ट कराने एवं होम स्टे से रोजगार के सम्बन्ध में एक सेमिनार मार्च में आयोजित करना चाहते है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सेमिनार आयोजित करने पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिये उत्तराखण्ड में ग्रामीण पर्यटन एवं होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। टिहरी, पिथौरागढ़ एवं लैंसडोन आदि स्थानों पर होम स्टे योजना से अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे पर आधारित पर्यटन का प्रदेश में अच्छा स्कोप है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग पर ल्वाड़ के समीप सड़क पर चट्टान गिरने से हुई दो व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनन्द वर्द्धन की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में नैनीताल झील के पुनर्जीवीकरण हेतु 18.14 करोड़ रूपये की डीपीआर जिलाधिकारी नैनीताल तथा अल्मोड़ा की कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु 17.39 करोड़ रूपये की डीपीआर जिलाधिकारी अल्मोडा द्वारा प्रस्तुत की गई।
प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन द्वारा विभागाध्यक्ष सिंचाई को उक्त धनराशि स्वीकृत करने के लिये एस.एन.डी. में धनराशि का प्राविधान करने के निर्देश दिये गये है।
ज्ञातव्य है कि नैनी झील की डीपीआर में सूखा ताल को पुनर्जीवित करने, नैनी झील से जुडे पुराने ब्रिटिश काल के 67 नालों की मरम्मत कराने, आस-पास के घरों के सीवर लाईन को बरसात के पानी से अलग करने के कार्य को लिया गया है। बैठक में बताया कि अबतक 113 मकानों की सीवर लाईनों को बरसात के नाले से अलग किया जा चुका है। 100 और चिन्ह्ति किये जा चुके है। झील के पुनर्जीवीकरण में शहरी विकास विभाग द्वारा ए.डी.बी. के माध्यम से संचालित कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रमुख सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि देहरादून की रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु 05 करोड की धनराशि का प्राविधान किया गया है। उन्होंने जानकारी दी की नैनी झील, कोसी नदी की डीपीआर शासन की टैक्निकल कमेटी द्वारा परीक्षण के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित वित्त कमेटी की बैठक में स्वीकृत हेतु प्रेषित की जायेगी।
कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु आयोजित बैठक में जिलाधिकारी, अल्मोडा द्वारा उपलब्ध कराये गये 17.39 करोड़ रूपये की डीपीआर पर विचार विमर्श किया गया। उक्त डीपीआर में इन्फिल्ट्रेशन होल्स, ट्रैनच, गदेरे एवं जलस्रोतों पर चैकडैम, सूखे पत्थर के चैकडैम, वाॅयर क्रेड चैकडैम व पक्के चैकडैम बनाने की व्यवस्था है। उक्त योजना को 14 जोनो में बांटा गया है। परियोजना का कैचमेंट एरिया 450 वर्ग किमी है। प्रो.जे.एस.रावत के सहयोग से उक्त प्रोजेक्ट बनाया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रमुख अभियंता सिंचाई डीपीआर के परीक्षण का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करायेंगे। जिस पर टीएसी का परीक्षण कराकर योजना पर व्यय वित्त समिति का अनुमोदन अविलम्ब प्राप्त कर लिया जायेगा। कोसी एवं रिस्पना नदियों के पुनर्जीवीकरण हेतु 05-05 करोड रूपये की नई मांग का प्रस्ताव विभागाध्यक्ष/प्रमुख अभियंता सिंचाई प्राप्त कर भेजेंगे। योजना का 90 प्रतिशत भाग आरक्षित वन क्षेत्र में आने के कारण वन विभाग उक्त परियोजना को अपने वर्किंग प्लान/वार्षिक प्लान में सम्मिलित करके भारत सरकार के अनुमोदन हेतु अविलम्ब प्रेषित करेंगे। योजना हेतु लगभग 05 लाख पौधों की आवश्यकता होगी। जिसके लिये वन विभाग एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा कार्य योजना बनायेंगे, जिसमें आगामी वर्ष में वांछित 05 लाख पौधों की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर उपलब्धता कराना सुनिश्चित करेंगे।
देहरादून 07 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
प्रदेश में पहली बार सरकारी कार्यों अथवा पट्टे आदि के आवंटन हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया का क्रियान्वयन हुआ है। राज्य के विभिन्न जनपदों में चिन्हित उपखनिज लाॅटों के आवंटन हेतु सरकार द्वारा ई-निविदा सह ई-नीलामी की प्रक्रिया लागू की है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में ई-निविदा प्रक्रिया संपन्न होनी होती है तथा ई-निविदा के सफल घोषित निविदाकारों को ई-आॅक्शन में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करते हुए आॅक्शन की प्रक्रिया आॅनलाइन संपन्न की जाने का प्राविधान है।
वस्तुतः राज्य में नदी तलों में अच्छी गुणवत्ता के उपखनिज के अपार भण्डार उपलब्ध हैं, जिसकी राज्य में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों तथा दिल्ली में भी बेहद मांग है। सरकार द्वारा विगत कई माहों से मंथन किया जा रहा था। उपखनिज के अवैध खनन की शिकायतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी कारण सरकार द्वारा सभी जनपदों में सम्भावित नदी तल उपखनिज क्षेत्रों के चिन्हिकरण एक अभियान के तौर पर कराया जा रहा है। यही नहीं सरकार द्वारा निगमों को पूर्व में आवंटित लाॅटों की भी सूक्ष्म समीक्षा की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि निगमों को वर्ष 2012-13 में आवंटित लाॅटों में आज तक खनन कार्य ही शुरू नहीं हो पाया है। रिक्त तथा अचिन्हित खनन लाॅट ही अवैध खनन के लिये सुगम स्थल होते हैं। अब सरकार द्वारा निगमों से ऐसे सभी लाॅट वापिस प्राप्त कर ई-नीलामी प्रक्रिया के द्वारा आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार की मंशा सभी ऐसे सम्भावित खनन क्षेत्रों को चिन्हित कर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ई-निविदा सह ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की है।
राज्य के लगभग 140 उपखनिज लाॅटों के आवंटन की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने बताया कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदशीपूर्ण हो साथ ही सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हो, इन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिये आॅनलाइन बिडिंग में प्रतिभाग करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी योजित किये जा रहे हैं तथा आॅनलाइन प्रक्रिया की जानकारी की पीडीएफ काॅपी भी उपलब्ध करायी जा रही है। विभागीय वेबसाइट पर ई-निविदा सह ई-नीलामी से संबंधित सभी जानकारियां ससमय उपलब्ध करायी जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों एवं विभागीय हेल्पलाइन द्वारा ई-मेल एवं दूरभाष द्वारा भी सभी प्रतिभागियों से संपर्क कर सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
आज हरिद्वार जनपद के भगवानपुर तहसील के दो खनन लाॅटों की ई-आॅक्शन प्रक्रिया संपन्न हुई है। संपूर्ण प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हुई है। खनन क्षेत्र बंजारावाला 13.1610 हेक्टेयर हेतु कुल अधिकतम उपखनिज की मात्रा 2,89,542 टन की वार्षिक निकासी हेतु आधार मूल्य रू. 2,02,67,940 निर्धारित की गयी। उक्त खनन लाॅट हेतु पूर्व में योजित ई-निविदा (प्रथम चरण) में तीन विनविदाकार ही द्वितीय चरण अर्थात् ई-नीलामी की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु सफल घोषित किया गया। तीनों प्रतिभागियों के मध्य निरन्तर बोलियां दर्ज करायी जाती रही हैं। उक्त ई-नीलामी के लिए निर्धारित समय प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक निर्धारित था तथा 01.00 बजे से 05.00 मिनट पूर्व में यदि कोई बोली प्राप्त होने पर समय अन्य बोलीदाताओं हेतु 5 मिनट स्वतः अग्रेनीत हो जाने का प्राविधान रखा गया है। बोलीदाताओं द्वारा 01.00 बजे के बाद भी लगातार बोलियां दर्ज करायी जाती रही तथा लगभग 02.30 बजे तक बोली बढ़ती चली गई। अंततः ई-नीलामी में अधिकतम बोली रू 7,55,99034 प्राप्त हुई है जो निर्धारित आधार मूल्य के लगभग 4 गुना है।
दूसरे खनन क्षेत्र बंजारावाला ग्राण्ट 8.6673 हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु कुल अधिकतम उपखनिज की मात्रा 190681 टन की वार्षिक निकासी हेतु आधार मूल्य रू. 1,33,47,670 मात्र निर्धारित की गयी तथा चार बोलीदाताओं ने प्रतिभाग किया। ई-नीलामी में बोली समाचार लिखे जाने तक 4,91,85,976-00 रूपये प्राप्त हुई है, जो लगातार वृद्धि की ओर चलती जा रही है। तकनीकी के उपयोग से संपन्न की जा रही रियल टाइम आॅनलाइन प्रक्रिया का राज्य में पहला एवं सफल प्रयोग रहा है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है तथा सरकार को अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ अवैध खनन पर नियंत्रण हो जाने की पूर्ण संभावना है।
DEHRADUN NEWS
देहरादून, 07 फरवरी 2018, राश्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2018 के अवसर पर 01 वर्श से 19 वर्श तक के लगभग 8 लाख बच्चों को दी जाने वाली दवा के सम्बन्ध में तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 10 फरवरी को राश्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल-विकास एवं जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये हैं कि जनपद में 10 फरवरी, 12 फरवरी तथा 15 फरवरी को बच्चो को एलबैण्डाजोल की दवाईयां एक वर्श से 19 वर्श तक के बच्चों को दी जायेगी जिसमें जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक षिक्षण संस्थान, बालिका निकेतन एवं समाज कल्याण विद्यालय के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को भी दवा दी जायेगी, जिसके लिए उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिससे की कोई भी बच्चा इस दवाई से वंचित न रहे इसके लिए उन्होने कहा कि यदि प्राईवेट स्कूलों में 10 फरवरी को अवकाष हो तो ऐसे स्कूलों में 12 फरवरी को बच्चों को दवा दी जायेगी तथा यदि किसी कारण कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित रह जाता है तो ऐसे बच्चों को 15 फरवरी को अनिवार्य रूप से दवा दी जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि वे सभी षासकीय एवं गैर सरकारी स्कूलों तथा आगंनवाड़ी केन्द्रों में समय से दवा उपलब्ध करा दें ताकि कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित न रहे। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देष दिये हैं कि वे जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत् बच्चों को दवा दिये जाने के लिए आंगवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा उस दिन केन्द्र में सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने हेतु लायें। उन्होने मुख्य षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों को दवाई खिलाने हेतुु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चे को 10 फरवरी 2018 को राश्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर अपने बच्चे को स्कूल अवष्य भेंजे ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे इसमें उन्होने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल ने अवगत कराया है कि राश्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर जनपद के लगभग 8 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 1 वर्श से 19 वर्श तक के बालक/बालिकाओं को यह दवा दी जायेगी। उन्होने कहा कि 1 वर्श से 2 वर्श तक की आयु वाले बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्श से 19 वर्श तक के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस गोली का स्वाद स्वादिश्ट है जिसे बच्चे आराम से ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एस.के सिंह, परियोजना निदेषक डी.आर.डी.ए आर.एस रावत, डाॅ एल.एस रावत एवं विभागीय अघिकारी मौजूद थे।
इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर के छठें दिन लोक कलाकारों ने दी रंगारंगा प्रस्तुतियां
भारत व नेपाल के बीच व्यापार की अपार संभावना-धन सिंह रावत
नेपाली, गढ़वाली, कुमाऊँनी व जौनसारी गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम
देहरादून 07 फरवरी, 2018। परेड ग्राउंड में इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर एण्ड टूरिज्म फेस्टेवल के अर्तगत नेपाल के कंचनपुर चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इंड्रस्ट्री एवं रियल होस्ट के तत्वाधान में चल रहा है। इंडो-नेपाल टेªड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल में प्रतिदिन संध्याकाल में पूरा ट्रेड फेयर संगीत मय हो जाता है। इसी कड़ी में मेले के छठे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ओएसडी धिरेन्द्र पंवार व व्यापारी उमेश अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्जलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। नेपाल कंचनपुर चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इंड्रस्ट्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंग बहादुर मल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ वंदना (महासु) देवता खोली का गणेश मोरी कानैर से हुई। इसके बाद कार्यक्रमों में गढ़वाली घस्यारी डांस हे दीदी हे भुली हे ब्वारी हरो-हरो घास हवेगी…, तांदी लोकनृत्य मिजाज हौंसिया…, जौनसारी युगल नृत्य बिजोरा ले.., हिमांचली नांटी ठेकेदार… गीतों पर सपना चैधरी, रेनू पंवार, मिलन व सचिन ने अपनी प्रस्तुतियां देकर मेले में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। वीर गोरखा कल्याण समिति की ओर से लीसा व प्रतीक भट्ट ने नेपाली गीत चैरी चटा परी…, बेबी अनुष्का थापा ने मौ मगर को छोरी… व रैली खोला बगर… गीतों पर अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी। उत्तराखण्ड लोक गायिका कुसुम नेगी ने गढ़वाली एवं हिन्दी गीतों से परेड़ ग्राउड पर मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारत व नेपाल में व्यापार की अपार संभावना है इसी को मद्देनजर रखते हुए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने देहरादून वासियों से आग्रह किया कि वे नेपाल की संस्कृति तथा नेपाल के उत्पादों को खरीदें नेपाल में कई प्रकार की जड़ी बूटियां पाई जाती है जो यहां आप लोगों के लिए उपलब्ध है। हमारी संस्कृति काफी मिलती है इसलिए हम एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने इण्डो-नेपाल ट्रेड फेयर के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ओएसडी धिरेन्द्र पंवार ने भी सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि हमें इस तरह के मेलों का आयोजन हर साल करना चाहिए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार की संभावना बढ़ेगी।
HARDWAR NEWS
हरिद्वार। उत्तराखण्ड षासन के उच्च षिक्षा विभाग के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर(राजकीय महाविद्यालय,उत्तराखण्ड) स्क्रीनिंग(द्वितीय चरण) परीक्षा-2017 का जनपद में आयोजन 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को होगा।
इन दोनों तिथियों में परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी जिसमें पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र अपराह्न 02 बजे से अपराह्न 04 बजे तक होगा। जिलाधिकारी दीपक रावत ने इन परीक्षाओं को निर्विघ्न, षांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी भगवत किषोर मिश्रा को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने इन परीक्षाओं हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, सहायक निदेषक मत्स्य अनिल कुमार, तहसीलदार सुनैना राणा, सहायक निबन्धक सहकारिता मनोज कुमार पुनेठा, जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेष चन्द एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारी सुरेष चन्द आर्य की तैनाती की है।
हरिद्वार। जनपद उधमसिंह नगर के पंतनगर स्थित गोविन्द वल्लभ पंत कृशि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय में 24 फरवरी से 27 फरवरी तक 103वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृशि उद्योग प्रदर्षनी का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पंतनगर विष्वविद्यालय के प्रसार षिक्षा निदेषक वाईपीएस डबास ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न फसलों एवं सब्जियों के नवीनतम पद्धति से लगाये गये प्रदर्षनों का अवलोकन कराया जायेगा। वहीं आने वाली खरीफ की फसलों, सब्जियों की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के प्रमाणित तथा आाधरीय बीज एवं फल वृक्षों के पौधे भी उपलब्ध कराये जायेगें। मेले में विष्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के साथ-साथ राश्ट्रीय स्तर के फर्माें द्वारा कृशि से सम्बन्धित अपने उत्पादों के सम्बन्ध में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगाये जायेगें। राश्ट्रीयकृत बैंकों एवं बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों को ऋण एवं फसल सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी।
श्री डबास ने जनपद हरिद्वार के किसानों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कृशि मेले में पहुंचकर मेले का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि रेल से आने वाले किसानों तथा अन्य आगन्तुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए विष्वविद्यालय ने पंतनगर तथा हल्दी रोड़ रेलवे स्टेषनों से मेला स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए परिवह्न का प्रबन्ध भी किया है।
CHAMOLI NEWS
चमोली 07 फरवरी,2018 (सू0वि0)
आयकर के दायरे में आने वाले जिले के सभी पेंशनरों को 24 फरवरी तक आयकर विवरण तथा चालान अपने संबधित उपकोषागार या जिला कोषागार में जमा कराने होगें। यह जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जो पेंशनर निर्धारित तिथि तक अपनी पेंशन का आयकर विवरण कोषागार या उप कोषागार में जमा नही करेंगें, उनकी फरवरी माह की पेंशन आहरित नही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की सुविधा हेतु वार्षिक विवरण विभागीय वेब साईट ूूूण्मावेीण्नाण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। आयकर विवरणी व चालान पेंशनर द्वारा स्वयं भरा जाना है तथा चालान राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किया जाना है।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
Available in FB, Twitter, Whatsup & All Social Media.
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030