मुख्यमंत्री ने श्री मोदी की उपलब्धियाां गिनाई & TOP UK NEWS 1 JUNE 18
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल (PHOTO CAPTION; The Prime Minister, Shri Narendra Modi handing over the Padma Shri Award to veteran Singaporean diplomat Tommy Koh, at Istana – Presidential Palace, in Singapore on June 01, 2018. The Prime Minister of Singapore, Mr. Lee Hsien Loong is also seen.)
चमोली 01 जून,2018 (सू0वि0)
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घण्टों में कहीं कही ओलावृष्टि के साथ-साथ 70 से 80 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से झक्कड़ होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष जोशी ने समस्त अधिकारियों को सर्तक रहने के साथ ही किसी अप्रिय घटना घटित होने पर खोज एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु तैयारी की स्थिति में रहने तथा अपने स्तर से समय पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।
हरिद्वार। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र की शुक्रवार की प्रातः 10 बजे दी गयी पूर्व चेतावनी के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश में ओलावृष्टि एवं 70 से 80 किमी प्रति घंटा की चाल से तेज वायु चलने की सम्भावना है।
यह जानकारी देते हुए जनपद आपदा प्रबन्धन की प्रभारी अधिकारी श्रीमती संगीता कनौजिया ने जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकास खण्ड व उपखण्ड स्तरीय, वन विभाग एवं निकायों के अधिकारियों तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल से कहा है कि वे मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित सभी सेवाओं को तत्पर रखें। साथ ही आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित कर दें।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियाां गिनाई
देहरादून 01 जून, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक स्थानीय होटल में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर की प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गत सफल 04 वर्षों में देश के चहुमुखी विकास और सभी के कल्याण के लिये ढेरों कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री का न्यू इण्डिया का विजन देश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिये एक बड़ा कदम है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। देश ने आर्थिक, सामाजिक समृद्धि एवं विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश का स्वच्छता कवरेज 38 प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत हो गया है। गत 04 वर्षों में सड़क परिवहन में उल्लेखनीय तेजी से कार्य हो रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत गरीब परिवारों को 05 लाख रूपये तक का बीमा कवरेज दिया जा रहा है। मात्र 02 वर्षों के भीतर ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 04 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देकर धुॅआ मुक्त जीवन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक सबको आवास दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्र सरकार द्वारा 1200 अप्रासंगिक कानूनों को खत्म किया जा चुका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति के तहत 04 वर्षों में केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार संबंधी कोई आरोप नहीं है। जी.एस.टी. से कर प्रणाली एवं व्यापार आसान हो रहा है। मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का कार्य त्वरित गति से चल रहा है। सौभाग्य योजना के द्वारा करोड़ो घरो में बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु ठोस कदम उठाए गए हैं।
###########
देहरादून, 01 जून 2018, नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में संघ लोक सेवा आयोग 2018 की प्रिलिम्स परीक्षा को शान्ति एवं उचित तरिके से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में ड्यूटी पर तैनात किये गये सैक्टर मजिस्टेªटों तथा इन्सपैक्टिंग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने इन्सपैक्टिंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन दोनों पालियों में समय से अपने परीक्षा केन्द्रो में पंहुच जायें और परीक्षा केन्द्र पर सभी व्यवस्थाओं को अपनी निगरानी मे ंसम्पादित करवायें, साथ ही परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व उपस्थित परीक्षार्थियों तथा परीक्षा समाप्त होने के पश्चात परीक्षा केन्द्र की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करें। उन्होने सभी इन्सपैक्टिंग अधिकारियों को एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र में जाकर सभी व्यवस्थाओं को जांचने के निर्देश दिये तथा किसी व्यवस्था में कमी होने की सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को देन हेतु निर्देशित किया, जिससे समय रहते व्यवस्था दुरूस्त की जा सके। उन्होने सभी सैक्टर मजिस्टेट्रों को समय से परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पंहुचाने और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति मे ंतत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने परीक्षा केन्द्रों पर पंहुच जायें तथा कोशिश करें कि अपने साथ परीक्षा सामग्री को छोड़कर कोई अन्य सामग्री साथ न लायें। उन्होने परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि परीक्षा केन्द्र से अनजान होने की स्थिति में एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र देख लें ।
इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के अन्डर सैक्रेट्री दीप पंत ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा की गोपनीयता और विश्वस्तरीयता हर हाल में बनाये रखें तथा जैमर इस तरह लगायें कि उससे शौचालय भी पूरी तरह कवर हों सके, साथ ही जैमर को चैक भी कर लें कि सही से काम भी कर रहा है कि नही।
इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी जी.एस रावत सहित सभी 51 केन्द्रों के इन्सपैक्टिंग अधिकारी और सैक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।
—0—
देहरादून, 01 जून 2018, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि निदेशालय समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड हल्द्धानी के निर्देशों के अनुपालन में विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही पेंशन पा रहे लाभार्थियों का 30 जून 2018 तक सत्यापन किया जाना है।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही समस्त पेंशन यथा बृद्धावस्था, विकलांग, विधवा, किसान पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अभिलेखानुसार दर्ज पते पर होगा, सत्यापन के लिए लाभार्थी को स्वयं कहीं भी जाने की आवश्यकता नही है।
—0—
देहरादून, 01 जून 2018, मीडिया को-आर्डिनेटर (समन्वयक) लूथफूल्लाह स्थानिकजाई अफगानिस्तान ने अवगत कराया है कि 2 जून 2018 को समय 12ः30 बजे (दोपहर) स्थान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में स्थानीय मीडिया को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच श्रृंखला के सम्बन्ध में ब्रीफ किया जायेगा। इसमें दोनों टीमों के कप्तान तथा टीम मैनेजर अपनी-अपनी रणनीति को साझा करेंगे साथ ही स्थानीय व्यवस्थापक द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी अवगत करायेंगे। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि कि प्रसे कान्फे्रंस के पश्चात जिन स्थानीक मीडिया कर्मियों के मैच कवरेज हेतु पास स्वीकृत हुए हैं उन्हे भी वितरित किया जायेगा।
चमोली 01 जून,2018 (सू0वि0)
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी टीएस बिष्ट के 31 वर्षो की लम्बी राजकीय सेवा के बाद 31 मई को सेवानिवृत होने पर निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी बधाई दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त श्री बिष्ट अति सौम्य, मृदुल भाषी एवं स्नेही व्यक्तित्व के धनी है, जो सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका अधिकारियों एवं सहकर्मियों के साथ सदा ही अच्छा व्यवहार रहा है। निर्वाचन परिवार द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
जिला निर्वाचन कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार, प्रधान सहायक विपिन मैठाणी, हरेन्द्र सिंह पैनोली, कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, जगदीश सिंह महर, जसपाल सिंह नेगी आदि ने श्री बिष्ट का भावभीनी विदाई दी।
ऋषिकेश 01 जून। कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 40 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष राहत कोष से लगभग दो लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी महिलाओं और पुरुषों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विधवा पेंशन,बुज़ुर्ग पेंशन एवं विकलांग पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने इन योजनाओं का लाभ नहीं लिया है वह तुरंत ही इसका लाभ ज़रूर लें।श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सौभाग्य योजना एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना से भी क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी एवं उनका तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर श्रीमती बबीता, अंजू शर्मा ,फूल्लू देवी ,रूबी देवी श्रीमती रीना, कमला देवी ,शांती देवी ,जग्गो देवी, श्रीमती इन्द्रसनी, राजवीर ,संजीव शर्मा ,शोभाराम ,अशोक शर्मा ,राधेश्याम ,जगदीप सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री मनीश कुमार सिंह ने कहा है कि नगर निगम हरिद्वार का पुर्नपरिसीमन किये जाने के बाद नगर निगम हरिद्वार के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड-05,09,10,24 एवं 55 की निर्वाचक नामावलियां संषोधित करने के बाद प्रकाषित कर दी गयी है। उन्होंने कहा है कि इन वार्डों की निर्वाचक नामावलियां हरिद्वार स्थित नगर निगम कार्यालय में मतदाताओं के निरीक्षण के लिए रखी गयी हैं। इन वार्डों के मतदाता निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर सकते हैं। यदि निरीक्षण के उपरान्त उनके सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम छूटने या गलत नाम दर्ज होने या गलत वार्ड में नाम दर्ज होने या मृत व्यक्ति का नाम कटवाने आदि सम्बन्धी कोई दावे या आपत्तियां हैं तो वे मतदाता अपने दावें या आपत्तियां 06 जून तक निर्धारित प्रारुप में नगर निगम कार्यालय हरिद्वार या सीधे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। 06 जून के बाद दिये गये किसी दावें या आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
###$$
चमोली 01 जून,2018 (सू0वि0)
वनाग्नि, पेयजल आपूर्ति तथा आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में इन्सीडेंट रिसंपोस सिस्टम (आईआरएस) से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि से निपटने के लिए जिले स्तर पर फायर फाइटिंग प्लान के तहत कार्य करना सुनिश्चित किया जाय। ताकि वनाग्नि को रोकने में रिसंपोस टाईम कम से कम रहे। उन्होंने सभी संवेदनशील एरिया में कैमरे लगाने, क्रू-स्टेशन कार्मिकों को अलर्ट रखने तथा वनाग्नि के संवेदनशील एरिया के ग्राम प्रधानों, वन पंचायतों व गांवों में गठित राहत एवं बचाव टीमों के साथ-साथ आईटीबीपी व एसएसबी से भी निरन्तर संपर्क रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम एवं जन जागरूकता के लिए संवेदनशील एरिया में 07 जून को माॅक अभ्यास कराने के निर्देश वनाधिकारियों को दिये है।
गैरसैंण व पोखरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों के सभी ग्रामीण एवं शहरी जल स्रोतों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। जगह-जगह पयेजल लाईन की लीकेज पर जल संस्थान को फटकार लगाते हुए लीकेज को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। ताकि गर्मियों मंे पेयजल की आपूर्ति हो सके। इसके साथ ही पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पेयजल टैंकर की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश जल संस्थान को दिये।
आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किसी भी आपदा से निपटने तथा राहत एवं बचाव कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए जिले स्तर पर आईआरएस के तहत कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर स्लाइड जोन के आसपास अपनी मशीनरी एवं मैनपावर की तैनाती का प्लान तैयार रखने को कहा। ताकि सड़क मार्ग अवरूद्व होने पर कम से कम समय के भीतर मार्ग खोला जा सके। यात्रा रूट पर जिन स्कूलों को रिलीफ सेन्टर के लिए चिन्हित किया गया है, उन स्कूलों के स्टाॅफ को भी अलर्ट पर रखने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये। मानसून अवधि को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आगामी तीन माह के लिए खाद्यान्न एवं ईधन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यात्रामार्ग पर सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं की व्यवस्था रखने को कहा। विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति तथा बीएसएनएल को अपनी सेवाओं में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। एसडीओ विद्युत एव ंबीएसएनएल द्वारा बैठक में पूरी जानकारी उपलब्ध न कराने पर फटकार लगाते हुए भवष्यि में पूरी तैयारी के साथ बैठकों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी एनएन पांडे ने बताया कि जिले में अभी तक वनाग्नि की 97 घटनाऐं हो चुकी है। जिसमें आरक्षित वनक्षेत्र में 74, सिविल में 09 तथा पंचायती वन क्षेत्र में 10 घटनाऐं शामिल है। जिले में वनाग्नि से अभी तक 151.25 है0 वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वनाग्नि की रोकथाम के लिए जिले मे 101 क्रू-स्टेशन, 19 मोबाइल क्रू-स्टेशन तथा 04 मास्टर कन्ट्रोल रूम बनाये गये है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीडीओ हसांदत्त पांडे, सीएमओ डा0 तृप्ति भट्ट, 23-आईटीबीपी देहरादून के कमान्डेंट अशोक कुमार गुप्ता, एडीएम एमएस बर्निया,, एसई लोनिवि जीसी आर्या, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीईओ आशुतोष भण्डारी, डीएसओ आई नौटियाल, डीडीएमओ एनके जोशी आदि उपस्थित थे।
######$$$$$$$$$
देहरादून, 01 जून 2018, प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून मा0 मदन कौशिक की अध्यक्षता में शासन द्वारा निर्गत धनराशि का परिव्यय निर्धारित करने के लिए राजपुर रोड़ स्थित मंथन सभागार में जिला योजना की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान सदन द्वारा कुल 54.71 करोड़ (54 करोड़ 71 लाख) रू0 की धनराशि के परिव्यय का निर्धारण किया गया। इस दौरान सदन द्वारा कतिपय विभागों का अनुमोदित परिव्यय बढाया गया और कुछ का कम किया गया।
चर्चा के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जनपद मदन कौशिक ने कहा कि आज की बैठक परिव्यय तय करने के मकसद से आयोजित की गयी थी तथा अगली बैठक में विभिन्न विभागों को उनके विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावों पर धनराशि आवंटन के विषय पर चर्चा की जायेगी। उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए कार्य करें तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अपनी ओर से विकास कार्यों के सम्बन्ध में पहल करने के पश्चात भी अनसूनी करने वाले अधिकारियों पर उचित प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सदस्यों द्वारा सदन में रनिंग योजनाओं को पूरा करने के लिए धनराशि का अधिक आवंटन तथा बैकलाॅग योजनाओं को पूरा करते हुए आगामी योजनाओं के लिए भी धनराशि बढाने की बात कही। सदन द्वारा सभी विकास कार्यों के लिए तय की गयी धनराशि को शासन स्तर से समय से जारी करने की मांग की, जिससे विकास कार्य अधूरे न छूटें और समय से पूरे हो सके।
मा0 प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत को सदन द्वारा आगामी बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर उचित होमवर्क करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मा सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, रायपुर उमेश शर्मा (काऊ) व धर्मपुर विनोद चमोली, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, ब्लाक प्रमुख कालसी अर्जुन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बलवंत परमार सहित जिला योजना समिति के विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—0–
देहरादून, 01 जून 2018, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुर्नवास अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि गढवाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 1 जून 2018 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। उन्होने अवगत कराया कि केवल जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 15 जून 2018 से 16 जून 2018 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर पुराना बुचणी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जायेगा। शेष जनपदों का चयन सम्बन्धित सैनिक कल्याण में किया जायेगा।
भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंको से) है तथा भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास) वजन 46 कि0ग्रा0 तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डोमिनिटि बांडॅ साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
####$$
चमोली 01 जून,2018 (सू0वि0)
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उप निर्वाचन के लिए समय सारणी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व सदस्य के ऐसे रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराया जायेगा, जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोशीमठ ब्लाक को छोडकर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी नामित करते हुए अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले उप निर्वाचन को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित कराने तथा उप निर्वाचन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जिले के रिक्त ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु 31 मई से मतगणना की समाप्ति तक संबधित ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आर्दश आचार संहिता प्रभावी रहेगी।
उप निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 जून को पूर्वान्ह 10ः00 से अपराह्न 05ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा। 07 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जाॅच तथा 08 जून को पूर्वान्ह 10ः00 से अपराह्न 01ः00 बजे तक नाम वापसी की जायेगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को 09 जून को प्रतीक आवंटन किये जायेंगे। 19 जून को पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक मतदान तथा 21 जून को मतगणना का कार्य पूरा किया जायेगा।
विकासखण्ड थराली के ग्राम पंचायत सुनाऊं तल्ला एवं चैण्डा में पूर्व ग्राम प्रधानों की मृत्यु होने के कारण हुए रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है। वही विकासखण्ड पोखरी के ग्राम पंचायत वल्ली में नगर पंचायत पोखरी से अलग होने से ग्राम प्रधान का चुनाव होना है।
ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए दशोली ब्लाक के ग्राम पंचायत मैठाणा, नैल कुड़ाव, सिरोली, स्यूंण, गोलिम, कठूड़, गाड़ी, देवर कनेरी, दोगड़ी काण्डेई के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है। थराली ब्लाक के बैनोली, रतगांव, मैन, कोलपुड़ी, चिंडिगातल्ला, लोल्टी, तुंगेश्वर में, जबकि देवाल ब्लाक के हाटकल्याणी, सिलखोला, वाजपुर में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव होना है। घाट ब्लाक के काण्डेई, चरी, फाली, रामणी में, कर्णप्रयाग ब्लाक के नाकोट, गैरसैंण ब्लाक के भेड़ियाणा, पोखरी ब्लाक के काण्डा तथा वल्ली, नारायणबगड ब्लाक के बज्वाण, गण्डीक तल्ला व किमोली में ग्राम पंचायत सदस्यों के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030