उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति विस्फोटक &PM द्वारा केदारनाथ में विभिन्न कार्यों का अवलोकन & Top UK News 10 June 20

10 June 20: Himalayauk Bureau# HIGH LIGHT# उत्तराखंड में  बुधवार को 23 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।   अब प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1560 पहुंच गई है।  53 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि, प्रदेश में अभी 730 एक्टिव केस हैं। # प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन # जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित करने को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में  बैठक आयोजित # HARDWAR संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए घर-घर सर्वे का माइक्रोप्लान तैयार # CHAMOLI अरविन्द पाण्डेय ने वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के युवा कल्याण के स्वंय सेवकों से संवाद किया।  Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमित 23 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या  बढ़कर 1560 हो गई है. वहीं, बुधवार को कोरोना से दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया. अब राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.

बुधवार को जिले में कितने केस मिले- देहरादून 6 हरिद्वार 3  नैनीताल 6 पौड़ी 1 टिहरी 2 ऊधमसिंह नगर 4 उत्तरकाशी 1 उत्तरकाशी उत्तरकाशी में बुधवार को कोरोना का एक नया केस मिला है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है. वहीं, आठ एक्टिव केस हैं.

टिहरी टिहरी जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 2 नए मामले मिले हैं. दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र बताई जा रही है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 223 है.

  उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर एक दिन में ही 11 प्रतिशत उछाल के साथ 48 प्रतिशत पहुंच गई है। रविवार को राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 37 प्रतिशत थी जो सोमवार को 48 प्रतिशत हो गई।  राज्य में कोरोना के अभी तक कुल 1380 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 663 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। नैनीताल जिले में छह नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिसमे से दो रामनगर के निवासी हैं जबकि चार मुंबई से लौटे बागेश्वर के रहने वाले हैं।  रामनगर में मिली पॉजीटिव में एक चार साल की बच्ची जबकि एक दस साल का बच्चा है। बागेश्वर के चार पॉजीटिव गौलापार के बागजाला स्थित कोविड केयर में क्वारंटाइन हैं। सभी पांच जून को मुंबाई से बस के जरिए हल्द्वानी पहुंचे थे। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 332 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी निकाली जा रही है।

प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन

देहरादून 10 जून, 2020 (सू.ब्यूरो) 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी किया। उन्होंने केदारनाथ मन्दिर परिसर, आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि, सरस्वती घाट एवं आस्था पथ, भैरव मन्दिर के रास्ते पर बने पुल, केदारनाथ में बन रही गुफाओं, मन्दाकिनी नदी पर बन रहे पुल, मंदाकिनी एवं सरस्वती के संगम पर बन रहे घाटों का अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे पेच को श्री केदारनाथ की ऐतिहासिकता से जोड़ा जाय, ताकि श्रद्धालुओं को केदारनाथ के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के बारे में भी रोचक जानकारियां मिल सके । इस क्षेत्र में आध्यात्म से संबंधित भी अनेक कार्य किये जा सकते हैं। इस ओर ध्यान दिया जाय। इससे श्रद्धालुओं को श्री केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां से जुड़ी धार्मिक एवं पारंपरिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी। केदारनाथ के आस-पास जो गुफाएं बनाई जा रही हैं, उनका सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाए ताकि इनका स्वरूप आकर्षक हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी केदारनाथ में निर्माण कार्य तेजी से किये जा सकते हैं। शीर्ष प्राथमिकता के कार्य चिन्हित कर पहले उन्हे पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ में विभिन्न कार्यों के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से हर सम्भव मदद दी जायेगी। भगवान बदरीनाथ धाम के लिए भी डेवलपमेंट प्लान बनाया जाय। अगले 100 साल तक की परिकल्पना के हिसाब से डेवलपमेंट प्लान बनाया जाय। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में यात्रा की स्थिति के बारे में जानकारी ली।  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग 200 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए सीमित संख्या में भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए अनुमति दी गई है।  मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी के पालन करते हुए एक दिन में अधिकतम 800 लोग दर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण का कार्य 31 दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा। सरस्वती घाट का कार्य पूर्णता की ओर है, यह कार्य 30 जून जक पूर्ण हो जायेगा। भैरव मन्दिर के रास्ते पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, यह कार्य निर्धारित समयावधि से पहले ही पूरा किया गया है। तीर्थ पुरोहितों को रहने के लिए 05 ब्लॉको में घर बनाऐ जा रहे हैं, जिसमें से 02 ब्लाको में बनाये जा चुके हैं, शेष ब्लाको में सितम्बर तक कार्य पूरा हो जायेगा। केदारनाथ में आध्यात्म की दृष्टि से तीन गुफाएं बनाई जा रही हैं, जिनका निर्माण कार्य सितम्बर 2020 तक पूर्ण हो जायेगा। मन्दाकिनी नदी पर बन रहे पुल का कार्य 31 मार्च 2021 तक पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ में ओपन म्यूजियम बनाने की योजना भी बनाई जा रही है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।

जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित करने को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में  बैठक आयोजित

देहरादून  दिनांक 10 जून 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों को ई-आफिस के माध्यम से संचालित करने को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में  बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला कार्यालय के सभी अधिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों को ई-आफिस सम्बन्धी  प्रशिक्षण  प्राथमिकता के आधार पर दिया जाय। उन्होंने कहा कि कलेक्टेªट को ई-आफिस के माध्यम से संचालित करने हेतु आगामी 15 जून से 30 जून तक इसका ट्रायल किया जायेगा। साथ ही तहसील सदर में भी ई-आफिस चलाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ हो।  उन्होंने बताया कि ई-आफिस के माध्यम से विभिन्न शासकीय फाईलों फील्ड मैनेजमैंट, मानव संसाधन, पब्लिक ग्रीवांस सिस्टम, अवकाश, चरित्र प्रविष्टियों आदि की कार्यवाही तेजी से चल सकेंगी तथा पत्रावली की प्रगति किस स्तर पर और किन कारणों से लम्बित है की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे सम्बन्धित को तत्काल कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जा सकेगा। ई आफिस का पूर्णरूप से क्रियान्वयन 1 जुलाई से शुरू किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस के माध्यम से कार्य करने हेतु विभिन्न अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर यथासमय लेकर गतिविधियों को सम्पन्न कराया जाय।  
जिलाधिकारी ने कहा कि ई-आफिस प्रणाली के तहत् जिला कार्यालय एवं फील्ड ड्यूटी क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस) के अवसर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित  किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित राजस्व विभाग के कार्मिकों को टीम भावना से कार्य कर ई-फाईल प्रणाली को तेजी से चलाने के निर्देश दिये।  उन्होंने राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के विभिन्न देयकों के भुगतान की प्रक्रिया को मुख्य कोषाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सीआरए सैक्शन द्वारा ई-प्रणाली सिस्टम के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबन्धक को निर्देश दिये कि जो नये कम्प्यूटर विभिन्न अधिष्ठानों हेतु क्रय किये गये हैं उनको तत्काल समस्त अधिष्ठानों में स्थापित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल,  जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय देवी प्रसाद नैनवाल, प्रशासनिक अधिकारी राजस्व राजेन्द्र सिंह, नाजिर सुरेन्द्र कुमार,  सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह सहित ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे।  
—0—
देहरादून दिनांक 10 जून 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातः 8ः30 बजे से प्रातः 9ः30 बजे तक जनपद अवस्थित रायपुर चैक से नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों के साथ तथा माननीय विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान, माननीय विधायक देहरादून कैन्ट हरबंस कपूर व माननीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा  भी अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया गया।
जनपद में सम्पूर्ण वर्षाकाल तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू-मलेरिया उन्मूलन तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक फाॅगिंग/ सेनिटाइजेशन के उद्देश्य से आयोजित अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान रायपुर चैक से सड़क के दोनो ओर स्थित डेयरी, मेडिकल स्टोर, वर्कशाॅप, टायरों की दुकानों, क्लीनिक, किराना स्टोर इत्यादि की दुकानों एवं सड़क के दोनो ओर बनी हुई नालियों, में अवरूद्ध पानी निकासी तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित दुकानों के स्वामी को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि उनकी दुकान के सामने किसी भी प्रकार से कूड़े अथवा पाॅलिथीन के चलते नालियां अवरूद्ध पाई गयी तो सम्बन्धित का चालान किया जायेगा। साथ ही नगर निगम को भी सड़क के दोनो ओर तथा आस-पास के क्षेत्रों में अवरूद्ध पानी की निकासी दुरूस्त करने तथा साफ-सफाई सुनिश्चत रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि जहां पर सड़क के किनारे स्थित नालियों का ढाल ठीक नही है अथवा नालियां टूटी-फूटी हैं उसको लो.नि.वि के सहयोग से ठीक कर लिया जाय, जिससे पानी की निकासी आसानी से हो सके। साथ ही रायपुर में नाले में भरे हुए कीचड़ को हटाया जाय, ताकि मच्छरों को पनपने का अवसर न मिल पाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर के परिसर का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में स्थित पानी की टंकी का अवलोकन करते हुए टंकी की सफाई करने और उसके ढक्कन को ठीक करने साथ ही परिसर में पानी की सुगम निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने वार्ड संख्या 66 के पार्षद कपिल धर को निर्देश दिये कि वे भी अपने क्षेत्रान्तर्गत डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करें और उनका व्यापक सहयोग प्राप्त करते हुए क्षेत्रों में घरों एवं उसके आसपास अवस्थित कूलर, गमलों, खाली बरतनों, डब्बों, टायर के टुकड़ों, पानी की टंकियों, अवरूद्ध जल क्षेत्रों का निरीक्षण  करते हुए अवरूद्ध जल को हटवायें। कहा कि नगर निगम के समन्वय से फाॅगिंग, चूना छि़ड़काव, सेनिटाइजेशन इत्यादि करवायें तथा यदि किसी भी प्रकार के संसाधनों की जरूरत हों तो  उसकी मांग करे और अपने क्षेत्र में स्थित दुकानों और गृह स्वामियों के भवन पर ‘‘मैं डेंगू-मलेरिया फैलाने में मदद नही कर रहा हूॅ’’ का संदेश चस्पा करवायें साथ ही लोगों को डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान के प्रति जागरूक करें। इस दौरान  नगर निगम द्वरा वाहनों में स्पीकर के माध्यम से  डेंगू-मलेरिया उन्मूलन जागरूकता सदेंश का प्रसारण भी किया गया।  
जिलाधिकारी ने रायपुर क्षेत्रों में स्थित विभिन्न डेयरी संचालकों द्वारा पाले जा रहे पशुओं और उनके द्वारा संग्रहित किये जा रहे गोबर स्थल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पशुपालकों से पशुओं के गोबर एवं मलमूत्र को किसी भी दशा में सड़क किनारे स्थित नालियों अथवा नालों  में न बहाने की चेतावनी दी तथा इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर एवं नगर निगम को क्षेत्र में स्थित डेयरी, पशुपालक स्थलों की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कराते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि यदि कोई डेयरी पशुपालक पशुओं के गोबर व मलमूत्र का सही तरह से संग्रहण एवं निस्तारण नही करता है तो उस दशा में सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित पर चालान एवं वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाय। उन्होंने रायपुर क्षेत्र की तरह विभिन्न क्षेत्रों में उप जिलाधिकारियों, नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के अधिकारियों को सम्पूर्ण वर्षाकाल में डेंगू-मलेरिया उन्मूलन और कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक सेनिटाइजेशन/फाॅगिंग के कार्य को अपने-अपने क्षेत्रों में सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर रायपुर क्षेत्र में चलाये गये डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान में अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल व प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.के सिंह, वार्ड संख्या 66 के पार्षद कपिल धर सहित सम्बन्धित अधीनस्थ कर्मिक उपस्थित थे।

संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए घर-घर सर्वे का माइक्रोप्लान तैयार

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार कोविड-19 से बुजुर्ग, बच्चों एवं बीमार, कमजोर व्यक्तियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने तथा संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए घर-घर सर्वे का माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने पूरे जनपद को इस सर्वे में शामिल करते हुए चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास, ग्राम विकास सहित कई अन्य विभागों को संयुक्त रूप से इस सर्वे को मिशन रूप में 15 जून से आरम्भ कर दिये जाने के निर्देश दिये। विभागों द्वारा सर्वे पूर्ण कर लिये जाने के लिए 30 जून की अंमित समय सीमा तय की गयी। सभी सम्बधित विभागों को गहन सर्वे में विस्तृत प्रारूप पर ऐसे बुजुगों बच्चों तथा संवेदनशील व्यक्ति और परिवारों को चिन्हित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सुपूर्द करेंगे।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार को निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर सर्वे टीम की सूचना आज सांय तक प्रस्तुत कर दें जिससे सर्वे शीघ्र ही शुरू कराया जा सके।
इस प्लान में कोरोना, डेंगू, मलेरिया तथा पोलियो के सम्भावित संकमण से आबादी को बचाने के लिए तैयार किया गया है। डीएम ने कहा कि संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए ग्राम इकाई तक प्रत्येक व्यक्ति को कवर करना होगा। संवेदनशीन व्यक्तियों की पूर्व की स्वास्थ्य स्थिति और वर्तमान की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी विस्तार से लेनी होगी। सर्वे को मात्र कागजी जानकारी भरने के लिए नहीं लोगों के बहुमूल्य जीवन रक्षा किये जाने की मिशन के रूप करनी होगी। सर्वे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।                        

हरिद्वार। आज दिनांक 10 जून, 2020 को स्वामी विवेकानन्द ई-सेवा सम्मेलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश हित में सुझावों की प्राप्ति हेतु मा॰मंत्री जी युवा कल्याण उत्तराखण्ड सरकार श्री अरविन्द पाण्डेय जी द्वारा वर्चुअल क्लास केन्द्र के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद हरिद्वार के निम्न वर्चुअल क्लास केन्द्र राजकीय उ॰मा॰वि॰ मानूबास, बहादराबाद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर, बहादराबाद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजा बहादरपुर भगवानपुर, राजकीय इण्टर कालेज, बुग्गावाला भगवानपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेडीकला लक्सर, राजकीय इण्टर कालेज निरजंनपुर, लक्सर, राजकीय इण्टर कालेज, लण्ढौरा नारसन, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  तांसीपुर, रूडकी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर, रूडकी में युवा कल्याण विभाग हरिद्वार के अन्तर्गत श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद, श्री जितेन्द्र पुण्डीर प्रधान सहायक, श्रीमती अनिता बबियाडी, कनिष्ठ सहायक, युवक-महिला मंगल दलों के पदाधिकारी, ब्लाक कमाण्डर पीआरडी श्री कृष्णपाल, श्री मदनपाल ंिसह, श्री धूमसिह, श्री सुक्कड ंिसहं, श्री रामकुमार, श्री सत्यराज, श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं एन॰एस॰एस॰ के कार्मिक उपस्थित रहे।
संवाद कार्यक्रम को सभी के द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया, जिसमें मा॰मंत्री जी द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश को सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार के साथ कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु व्यापक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किये जाने पर बल दिया।

अरविन्द पाण्डेय ने वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के युवा कल्याण के स्वंय सेवकों से संवाद

चमोली 10 जून,2020 (सू0वि0)  
शिक्षा, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द ई-युवा सम्मेलन कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश के युवा कल्याण के स्वंय सेवकों से संवाद किया। 
चमोली जिले में राजकीय इंटर काॅलेज अल्कापुरी, कर्णप्रयाग, मुन्दोली, थालाबैंड, गैरसैण, बाजबगड, नारायणबगड, थराली एवं राइका जोशीमठ में वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से मा0 मंत्री ने संवाद किया। राइका नारायणबगड में बेडुला ग्राम सभा के युवक मंगल दल अध्यक्ष मनवर सिंह नेगी ने मा0 मंत्री से रोजगार के संबध में बातचीत की। मा0 मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संबध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी दलों को प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय संसाधनों के आधार पर छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। सभी विकासखंडों में वर्चुअल क्लासरूम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी विनोद पंत, संदीप पंत, सुबोध कुमार, दीपक बिष्ट, लक्ष्मण बुटोला, शरत सिंह भण्डारी, अमित कुमार, सुशील कुमार, सुबोध चन्द्र सहित युवक मंगल दल के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान श्री पाण्डेय ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के स्वयं सेवक पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड 19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु इस पोर्टल पर युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना व नेशनल केडिट कोर के साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य अपना सहयोग देने के लिए पंजीकरण कर सकते है।

जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप की चेतावनी को देखते हुए कृषि विभाग ने जनपद के सभी किसानों को अलर्ट रहने तथा फसलों पर इसके हमले को रोकने हेतु उचित प्रबंधन करने की सलाह दी

चमोली 10 जून,2020 (सू0वि0)  
जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप की चेतावनी को देखते हुए कृषि विभाग ने जनपद के सभी किसानों को अलर्ट रहने तथा फसलों पर इसके हमले को रोकने हेतु उचित प्रबंधन करने की सलाह दी है। मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल के आगमन होने पर उसकी जानकारी तत्काल संबधित क्षेत्र के न्याय पंचायत प्रभारी (कृषि), सहायक विकास अधिकारी उद्यान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकास खंड प्रभारी कृषि, उद्यान व रेशम, संबधित खंड विकास अधिकारी एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को दी जाए। टिड्डी दल की पहचान एवं उसके प्रबधंन के संबध में किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01372 253912 तथा मोबाइल नंबर 9412904262 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि अनियमित वर्षा, अधिक तापमान एवं मृदा में नमी की कम मात्रा टिड्डियों के संक्रमण को पर्वतीय क्षेत्रों में बढा सकते है। उन्होंने किसानों को अपने खेतों का नियमित देखभाल करने व समाचारों के माध्यम से टिड्डी दल के बारे में जानकारी रखने की सलाह दी। बताया कि खेतों में टिड्डी के अंड समूहों का पता कर गढढे खोदकर टिड्डियों के अंड समूहों को नष्ट करें। प्रभावित क्षेत्रों में चिडियों के बैठने के लिए स्थान बनाकर चिडियों को आकर्षित करें। टिड्डी दल को भगाने के लिए ड्रम, टिन आदि बजाकर दूर भगाए। जिन क्षेत्रों में फसल न हो वहाॅ रात्रि में विश्राम कर रहे टिड्डी दल को आग की लौ जला कर नष्ट करें। टिड्डी दल के रास्ते में कीटनाशी युक्त गेहूूॅ या चावल का विषाक्त चोकर बनाकर नियंत्रण करें।
टिड्डियों के रासायनिक तौर पर नियंत्रण करने हेतु क्लोरोपायरीफाॅस 20 ई.सी. की 1200 मिली. प्रति हैक्टियर मात्रा को 500 ली. पानी के साथ घोल बनाकर 2.4 मिली प्रति नाली मात्रा एक लीटर पानी में, डेल्टामेथ्रिन 2.8 प्रतिशत ई.सी. की 500 मिली प्रति हैक्टियर मात्रा को 50 प्रतिशत ई.सी. की 1850 मिली. प्रति हैक्टियर मात्रा को 500 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर 3.8 मिली. प्रति नाली मात्रा एक लीटर पानी में अथवा मैलाथियान 25 प्रतिशत डब्लू.पी. की 3700 मिली. प्रति है0 मात्रा को 500 ली. पानी के साथ घोल बनाकर 704 ग्राम नाली मात्रा एक लीटर पानी में छिडकाव करें। बताया कि डेल्टामेथिन या डाइक्लोरोवाॅश का पर्णीय छिड़काव भी टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावकारी है। जैविक कीटनाशी निम्बीसिडीन या नीम के बीज का सत् 3-5 मिली प्रति लीटर की दर से एक नाली क्षेत्र हेतु टिड्डी को दूर भगाने में सहायक है। कीटनाशक के छिडकाव करते हुए किसान अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे। अपने चेहरे को ढकने हेतु मास्क, एवं हाथों पर गल्ब्ज का प्रयोग अवश्य करें।

बुधवार को 79 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है

जनपद चमोली।
जिले में अभी तक कोरोना टेस्ट के लिए 1180 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 803 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 34 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 343 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बुधवार को 79 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 57 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले में पिछले तीन दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज न मिलने से राहत मिली है। जिले में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 27 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में 1 तथा कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में 6 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों के सैंपल लगातार जाॅच के लिए भेजे जा रहे है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ दिन-रात जुटा हुआ है और इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है। 
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 421 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। जबकि 4837 प्रवासियों अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगलवार को 64 गांवों में घर-घर जाकर 533 क्वारेंटीन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाॅच की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्वारेंटीन किए गए सभी प्रवासियों को नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 59, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 582 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 887 चालान और 81 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 3705.13 कुन्तल, चावल 8939.89 कुन्तल, मसूर दाल 658.59 कुन्तल, चना दाल 111.61 कुन्तल, चीनी 165.03 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 856.33 कुन्तल व दाल 388.94 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1475.55 कुन्तल, चावल 2309.29 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3555 गैस सिलेण्डर है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के प्रयासों से मोबाइल फिश आउटलेट वैन के माध्यम से हर रोज जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है। अब तक 7337 लोगों को भोजन कराया गया है जबकि गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6217 ड्राई राशन किट का वितरण कराया गया है। पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *