15 मई को बद्रीनाथजी के कपाट खुलेगे & Top UK News 11 May 20
11 MAY 20 # HIGH LIGHT# Himalayauk Newsportal Bureau # बदरीनाथ (Badrinath) धाम में मंदिर के कपाट 15 मई को खोले जाने # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर चर्चा की #एसपी क्राइम देहरादून श्री लोकजीत सिंह द्वारा लिखित गीत ’जज्बा‘ का विमोचन किया। यह गीत प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने गाया #जनपद के आशारोड़ी बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्केनिंग# DEHRADUN BJP फोटो : कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी– भाजपा के 75 कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
#CHAMOLI ; 11 मई कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 85 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 26 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव # जनपद चमोली 11 मई कुल 232 लोग पहुचे # चमोली जनपद में अब तक 33 लोगों के ब्लड सैंपल जाच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 32 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और एक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com
बदरीनाथ (Badrinath) धाम में मंदिर के कपाट 15 मई को खोले जाने
गोपेश्वर. बदरीनाथ (Badrinath) धाम में मंदिर के कपाट 15 मई को खोले जाने हैं. इसके लिए प्रशासन ने मंदिर के रावल सहित केवल 27 लोगों को वहां जाने की अनुमति दी है. मंदिर के कपाट खोलने के दौरान मुख्य पुजारी रावल, नायब रावल, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी के अलावा बडवा पुजारी (डिमरी) लक्ष्मी मंदिर के पुजारी, भोग सेवा से जु़ड़े और मंदिर से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान जिलास्तरीय अधिकारी भी बदरीनाथ नहीं जाएंगे. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि 13 मई को रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित अन्य लोग आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ जोशीमठ से पांडुकेश्वर के लिए रवाना होंगे.
प्रशासन ने लॉकडाउन के कारण इस पावन मौके पर यह निर्णय लिया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरी तरीके से ध्यान रखा जाएगा. जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. संक्रमण के खतरे के काऱण भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कपाट खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.
उप जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ में बिजली और पानी के अलावा आवश्यक सुविधाओं को बदाल कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी वीआईपी और आम श्रद्धालुओं के आने पर पूरी तरह रोक रहेगी. देशभर में कोरोना से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 15 मई को सुबह 4:30 बजे बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य पुजारी समेत 27 लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति होगी। बताया जा रहा है कि अभी श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोशीमठ के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अनिल चान्याल ने यह जानकारी दी है। मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्ट 2 बार निगेटिव आ चुका है। वे दो हफ्ते का क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं। पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी को केरल से लौटने की वजह से क्वारंटाइन किया गया था।
बद्रीनाथ धाम में भगवान के 5 स्वरूपों की पूजा की जाती है। विष्णुजी के इन पंच स्वरूपों को पंच बद्री कहा जाता है। बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर के अलावा यहां पर अन्य 4 स्वरूपों के मंदिर भी हैं। श्री विशाल बद्री पंच स्वरूपों में मुख्य हैं। आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा तय की गई व्यवस्था के अनुसार, बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी केरल से होता है। मंदिर हर वर्ष 7 अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक दर्शनों के लिए खुला रहता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर चर्चा की
देहरादून 11 मई, 2020 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk Newsportal Bureau ) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर नमामि गंगे, 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत होने वाले कार्यों के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक गंगा कमेटी के तहत भी उत्तराखंड में सराहनीय कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले के लिए हरिद्वार में अनेक निर्माण कार्य होने हैं। जिसके लिए राज्य सरकार को जल शक्ति मंत्रालय से मदद की जरूरत होगी। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा एवं जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।
एसपी क्राइम देहरादून श्री लोकजीत सिंह द्वारा लिखित गीत ’जज्बा‘ का विमोचन किया। यह गीत प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने गाया
देहरादून 11 मई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में एसपी क्राइम देहरादून श्री लोकजीत सिंह द्वारा लिखित गीत ’जज्बा‘ का विमोचन किया। यह गीत प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने गाया है, जबकि अक्षय एवं राहुल इस गीत के एडिटर हैं। कोविड-19 में उत्तराखंड पुलिस किस तरह लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रयास कर रही है एवं जरूरतमंदो की हरसंभव सहयोग कर रही है। कोरोना संक्रमण में पुलिस रात-दिन अपनी ड्यूटी के फर्ज के साथ ही सेवा भाव से कार्य कर रही है, यह इस गीत के माध्यम से दिखाया गया है। गीत में प्रत्येक पुलिसकर्मी की फर्ज के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस इस कठिन समय में अपनी ड्यूटी के साथ ही समाज सेवा भी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय में पुलिस, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
DEHRADUN NEWS; जनपद के आशारोड़ी बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्केनिंग
देहरादून दिनांक 11 मई 2020 (जि.सू.का/ Himalayauk Newsportal Bureau ), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद के आशारोड़ी बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्केनिंग किया गया तथा खांसी जुकाम, बुखार के लक्षण पाये जाने तथा मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्तियों का मौके पर ही रैण्डम सैम्पलिंग की व्यवस्था की गयी है, जिनमें लगभग 43 व्यक्तियों की सैम्पलिंग की गयी है। इसी प्रकार बाहरी राज्यों से आये अन्य जनपदों के निवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आये जनपद निवासी लगभग 2388 व्यक्तियों की माॅनिटिरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासियों द्वारा जनपद में अपने निजी वाहन से यात्रा हेतु किये गये 3810 आवेदनों के सापेक्ष आज जिला प्रशासन द्वारा 3149 ई-पास निर्गत किये गये तथा शेषे ई-पास के आवेदनों में एक वाहन में तीन से अधिक व्यक्तियों के यात्रा हेतु आवेदन करने पर तथा लाॅक डाउन अवधि में निर्धारित मानक पूर्ण न करने पर अस्वीकृत किये गये हैं।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम का निरीक्षण किया तथा होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की निगरानी हेतु विशेष रूप से तैयार किये गये साफ्टवेयर के माॅनिटरिंग कार्यों का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को और अधिक सतर्कता के साथ माॅनिटिरिंग कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में लाॅक डाउन अवधि में जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं में होम क्वारेंटाइन किये गये अन्य प्रदेशो से आये प्रवासियों की जानकारी हेतु जिलाधिकारी द्वारा आज सम्बन्धित ग्राम प्रधानों जिनमें श्री रणबीर शर्मा ग्राम दौधा, श्री धीरेन्द्र ग्राम ठारठा, श्री दीवान सिंह ग्राम आसोई, श्रीमती मंजू चैहान ग्राम कितरौली, श्री रोशन लाल डबराल ग्राम छमरौली, सुश्री सुरूचि ग्राम कटा पत्थर, श्री चन्द्रेश कुमार ग्राम नौगांव से दूरभाष पर वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य, एवं माॅनिटिरिंग कार्य की जानकारी भी प्राप्त की तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3002 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1000, पटेलनगर चैकी में 550, थाना रायपुर में 150, इन्दिरानगर चैकी में 100, धारा चैकी में 500, आराघर चैकी में 300, नगर निगम में 150, कचहरी में 63, घंटाघर में 40, मच्छीबाजार में 30, पत्थरीबाग में 4, कौलागढ में 4, अजबपुर में 80, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से खबर लिखे जाने तक विभिन्न जनपदों हेतु 14 बसों के माध्यम से कुल 296 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें टिहरी हेतु 3 बस के माध्यम से 68 व्यक्ति, चमोली हेतु 1 बस के माध्यम से 22 व्यक्ति, पौड़ी हेतु 3 बस के माध्यम से 56 व्यक्ति, चमोली एवं रूद्रप्रयाग हेतु 1 बस के माध्यम से 22, उत्तरकाशी एवं टिहरी हेतु 1 बस के माध्यम से 13 व्यक्ति, बागेश्वर हेतु 1 बस के माध्यम से 22 व्यक्ति, बागेश्वर एवं चम्पावत हेतु 1 बस के माध्यम से 23 व्यक्ति, अल्मोड़ा हेतु 1 बस के माध्यम से 23 व्यक्ति, पिथौरागढ हेतु 1 बस के माध्यम से 24 व्यक्ति, अल्मोड़ा, नैनीताल एवं उधमसिंहनगर हेतु 1 बस के माध्यम से 23 व्यक्तियों को सम्बन्धित जनपदों में भेजे गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1743 निराश्रित पशुओं जिसमें 1209 श्वान, 480 गौवंश एवं 54 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1050 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना रायपुर में 280, थाना पटेलनगर में 240, थाना कैन्ट में 50, कोतवाली दून में 100, थाना प्रेमनगर में 140, थाना राजपुर में 240 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 22 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 128.30 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 66 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 56.54 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 29 एवं बीस बीघा ऋषिकेश में 15 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 972, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 476 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 150 ली0, आवास विकास में 55, शिवा एन्कलेव में 47, बीस बीघा ऋषिकेश में 50 ली0, कुल 302 ली0 दूध विक्रय किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को जाने वाले 125 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 806 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 8643 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3395 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आवास विकास कालोनी ऋषिकेश, शिवा एन्कलेव एवं बीस बीघा ऋषिकेश में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 105 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 96, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 6, कृषि से सम्बन्धित 2 काॅल प्राप्त हुई।
11 मई कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 85 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 26 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव
देहरादून दिनांक 11 मई 2020 (जि.सू.का. Himalayauk Newsportal Bureau ), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 85 सैम्पल जाचं हेतु भेज गये तथा 26 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद के एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती किये गये हरिद्वार जनपद के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सम्मिलित करते हुए जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 35 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 8 व्यक्ति उपचाररत् हैं। कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 119 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 2 श्रमिकों जिन्हे ब्लू हैवन स्कूल रामपुर सहसपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। आज 06 पीपीई किट, 400 सर्जिकल गलब्स, 10 ली0 सेनिटाइजर वितरित किये गये।
DEHRADUN BJP भाजपा के 75 कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फोटो : कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी
देहरादून 11 मई :(Himalayauk Newsportal Bureau) वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण गतिमान है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के पिछले 45 दिनों में मोदी किचन के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक भोजन पहुॅचाने का काम करने वाले भाजपा के 75 कोरोना वारियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को देहरादून के राजपुर स्थित मोदी किचन में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान जनमानस को भोजन, दवाई, सैनिटाइजर एवं मास्क आदि के माध्यम से सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन महामंत्री ने कहा कि स्वयं की परवाह किये बिना जिस समर्पण भाव से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित के कार्यो में रुचि दिखाता है, इस महान योगदान को सम्मानित करना स्वयं के लिए गौरवानुभूति है। कोरोना ही नहीं अपितु हर प्रकार की आपदा के दौरान भाजपा ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी है। उन्होनें कहा कि यह जीवन अनमोल है और स्वामी विवेकानन्द ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान करते हुए कहा था कि सभी देशवासी सकारात्मक भाव के साथ कार्य करें। पिछले 45 दिनों से धर्म के इस कार्य में लगे हुए लोगों को अवश्य ही पुण्य का मार्ग प्राप्त होगा। भाजपा संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इसी भॉति आगे भी राष्ट्रनिर्माण की भूमिका में अपना योगदान सुनिश्चित करते रहें।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण के इस महायुद्ध में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एक योद्धा की भॉति कार्य किया गया, जो अत्यंत प्रंशसनीय है। मोदी किचन के माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी भाई बहनों तक भोजन पहुॅचा कर संकट की इस अवधि को जनसामान्य के लिए आसान बनाने में भी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। समाज सेवा का यह निस्वार्थ भाव प्रत्येक कार्यकर्ता को कोरोना वारियर्स बनाता है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे पॉच विधानसभा क्षेत्रों के समन्वय का कार्य सौंपा गया था, जिसमें से मसूरी क्षेत्र में जनसेवा का यह कार्य मोदी किचन एवं फूड्स के प्रति बेहतर रहा। उन्होनें कहा कि यह गौरव का विषय है कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने तन-मन के साथ लाकडाउन की अवधि में कार्य करते रहे।
कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित होने वाले
कार्यकर्ता में पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, मंजीत रावत, सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, आशीष थापा, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, निरंजन डोभाल, कुलदीप शर्मा, अरविन्द डोभाल, पार्षद चुन्नीलाल, दीपक अरोड़ा, अजय राणा, अभिषेक रौतेला, अमित चौहान, मनीष वर्मा, मनीष गोदियाल, अजय चौहान, सुधीर मेहता, देवेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह, धनीष रावत, जगदीश परिहार, राकेश कुमार, अमित रावत, मनोज उनियाल, सार्थक पंवार, योगेन्द्र नेगी, भानू राणा, उत्तम चन्द्र रमोला, राजेन्द्र रावत, चैतराम, चतर सिंह असवाल, अमन, अनुज ठाकुर, नूर हसन, आयुष यादव, अनिल ठाकुर, अनूप पयाल, धीरेन्द्र पुण्डीर, शुभम कनौजिया, नवनीत रावत, राहुल चौहान, दीपक चौधरी, दीपक बिष्ट, रवीन्द्र राजभर, कृष्ण कुमार, अनूप चौहान, रामतीर्थ यादव, अजीत सिंह, अमित टंडन, दिलबहार, दुर्गा बमराड़ा, मन्ना रावत, ओमप्रकाश, कमल प्रसाद, वीरेन्द्र चौहान, सचिन मल्ल, गोविन्द गड़िया, लक्ष्मण पुण्डीर, रवि डोभाल, प्रिंस ठाकुर, तेजपाल ठाकुर, संतोष कुमार, कांता प्रसाद बर्थवाल, सोनू बोहरा, आदित्य काण्डपाल, आर्यन वालिया, राकेश नेगी, दिनेश सिंह बिष्ट, रोहित पंवार, अरुण चौधरी, भूपेन्द्र सौंलकी मुख्य
रहे।
इस
अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, रोशनबाला थापा आदि
उपस्थित रहे।
जनपद चमोली 11 मई कुल 232 लोग पहुचे
चमोली 11 मई,2020 (सू0वि0/ Himalayauk Newsportal Bureau ) सोमवार को हरियाणा गुरूग्राम से 152, राजस्थान उदयपुर से 58 तथा चण्डीगढ मोहाली से 22 प्रवासियों सहित कुल 232 लोग अपने जनपद चमोली पहुॅचे। विगत 04 मई से अब तक 3646 प्रवासियों की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है। 04 मई को देहरादून से 1351 प्रवासी, 05 मई को चण्डीगढ व राजस्थान से 233 प्रवासी, 06 मई को रूडकी व ऋषिकेश से 32 प्रवासी, 07 मई को हिमांचल व चण्डीगढ से 26 प्रवासी, 08 मई को हरियाणा, दिल्ली व देहरादून से 764 प्रवासी, 10 मई को हरियाणा से 27 प्रवासी तथा 11 मई को हरियाणा, राजस्थान व चण्डीगढ से 232 प्रवासी चमोली पहुॅचें। सुरक्षित अपने घर गांव पहुंचने पर प्रवासी बेहद खुश है और संकट की इस घडी में घर तक पहुॅचाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार प्रवासियों की गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। यहाॅ पर सभी प्रवासियों को फूड पैकेट दिए जा रहे है। एहतियात के तौर पर संदिग्ध एवं रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में ठहराए जा रहा है। फेसलिटी सेंटरों में भोजन, पेयजल, आवास, जरूरी सामान इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। किसी भी सुझाव या शिकायत के लिए पंजिका रखी गई है। यहाॅ पर प्रवासियों की मेडिकल टीम द्वारा प्रतिदिन जाॅच की जा रही है। अभी तक सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है।
ग्रीन जोन से आने वाले 3259 प्रवासियों को मेडिकल जाॅच के बाद होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन किए गए प्रवासियों को संबधित तहसील मुख्यालय से उनके गतंब्य स्थलों को भेजा जा रहा है। गौचर में एसडीएम वैभव गुप्ता, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, एआरटीओ आल्विन राॅक्सी सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम रात दिन ड्यूटी पर मुस्तैद है और प्रवासियों को गतंब्य तक पहुॅचाने में जुटी है।
चमोली जनपद में अब तक 33 लोगों के ब्लड सैंपल जाच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 32 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और एक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
चमोली 11 मई,2020 (सू0वि0/ Himalayauk Newsportal Bureau )कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चमोली जनपद में अब तक 33 लोगों के ब्लड सैंपल जाच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 32 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और एक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 633 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन लोगों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी आदि स्थानों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 3259 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने रविवार को 33 गांवों में घर-घर जाकर 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 7227 लोगों से संपर्क किया गया है।
जिले में लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 36, पुलिस एक्ट के तहत 150 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 361 चालान और 65 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2034.56 कुन्तल, चावल 2857.19 कुन्तल, मसूर दाल 357.83 कुन्तल, चना दाल 422.76 कुन्तल, चीनी 102.92 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 2146.08 कुन्तल व दाल 305.51 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3856 गैस सिलेण्डर है।
लाकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6095 ड्राई राशन किट तथा 4626 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया।
Yr. Contribution Deposit
Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK