कर्मचारी संगठनों को मुख्य सचिव, सीएम ने वार्ता हेतु बुलाया & TOP UK NEWS

HIGH LIGHTS#रूद्रप्रयाग से गौचर आ रही अल्टो कार गहरी खाई में #मुख्यमंत्री से मिलने से पूर्व कर्मचारी संगठनों को मुख्य सचिव ने भी वार्ता हेतु बुलाया #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि गंगा का मूल स्वरूप बना रहेगा  #फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स हेतु आवेदन की तिथि 30 मई, 2018 तक बढ़ा दी गई  #थराली विधानसभा उप निर्वाचन – भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी # & TOP UK NEWS 24 May 2018 #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org

 देहरादून 24 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की विभिन्न मांगों पर विचार करने के लिए प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति  अधिकतम डेढ़ माह के भीतर कर्मचारी संगठनों की विभिन्न मांगों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति और आगे बढ़ने का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। बहुत लंबे समय तक एक ही पद पर काम करते-करते उनका मनोबल प्रभावित होता है। सरकार ने कर्मचारी संगठनों के साथ सदैव वार्ता का सिलसिला बनाए रखा है। मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने विभाग से संबंधित संगठनों के साथ उनकी समस्याओं पर नियमित चर्चा करें। मुख्यमंत्री से मिलने से पूर्व कर्मचारी संगठनों को मुख्य सचिव ने भी वार्ता हेतु बुलाया था। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने संगठनों को आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उत्तराखण्ड के विकास में सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है और इस प्रदेश को देश के शीर्षस्थ प्रदेशों में से एक बनाने के लिए सबको मिलजुल कर आगे आना होगा। इस अवसर पर ठाकुर प्रहलाद सिंह, श्री संतोष रावत, श्री रामचन्द्र रतूड़ी, श्री रवि पचैरी, श्री अरूण पाण्डे, श्री प्रदीप कोहली, श्री इन्सारउल हक, श्री ओमवीर सिंह, श्री गजेन्द्र कपिल, श्री बनवारी सिंह, श्री दीपक चैहान, श्री भावेष जगूड़ी व श्री हेमन्त रावत उपस्थित थे।

चमोली 24 मई,2018(सू0वि0)   ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर 25 अप्रैल को लगभग 2ः00 बजे अपराह्न रूद्रप्रयाग से गौचर आ रही अल्टोकार संख्या-यू0के0 11-8115 आईटीबीपी गौचर के पास अनियत्रित हो कर गहरी खाई में गिरने कारण वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी के आदेशों के क्रम में इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।  जाॅच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वे लिखित एवं मौखिक रूप में 15 दिनों के भीतर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक उनके कार्यालय/न्यायालय कर्णप्रयाग में प्रस्तुत कर सकते है। 

(2)

अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण

देहरादून 24 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है।  

श्रीदेव सुमन की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिस प्रकार जनक्रांति का नेतृत्व किया वह युगों-युगों तक याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वे संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने टिहरी राज्य में प्रजामण्डल के कार्यों का भी संचालन किया और जनता का नेतृत्व करते हुए उनका पथ प्रदर्शन किया। वे हमारे दिलों में सदैव एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। उनका व्यक्तित्व हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

(3)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायक श्री आदेश चौहान के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार में गंगा पर बनी एस्केप कैनाल से सम्बंधित आदेश को रद्द करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ हरिद्वार में गंगा घाट की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि गंगा का मूल स्वरूप बना रहेगा। सभी व्यवस्थाएं पूर्ववत बनी रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में गंगा घाट में एस्केप कैनाल से सम्बंधित आदेश को रद्द किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री अशोक त्रिपाठी, श्री विपुल डंडरियाल, श्री शशिकान्त वशिष्ठ उपस्थित थे। 

(4)

फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स हेतु आवेदन की तिथि 30 मई, 2018 तक बढ़ा दी गई

देहरादून 24 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद एवं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे द्वारा आयोजित किये जाने वाले फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स हेतु आवेदन की तिथि 30 मई, 2018 तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री के.एस.चैहान ने बताया कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे के सहयोग से देहरादून में पहली बार 5 दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई, 2018 तक रखी गई थी। अब तक राज्य एवं अन्य राज्यों से लगभग 90 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। उक्त कोर्स में अधिक से अधिक स्थानीय युवा प्रतिभाग कर सके, इसके लिए आवेदन तिथि को 30 मई, 2018 तक बढ़ाया गया है। इस कोर्स में फिल्म निर्माण से संबंधित जानकारी भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी।

(5)

देहरादून 24 मई, 2018(सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार सांय को मुख्यमंत्री आवास में पर्वतारोही कुमारी अमीषा चैहान ने शिष्टाचार भेंट की। यूरोप महादीप की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एलबस के सफल आरोहण कर स्वदेश लौटी कुमारी अमीषा ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को बताया कि उन्होंने यह अभियान 06 मई, 2018 को रात 2ः38 बजे शुरू किया, तथा उन्होंने मांउट एलबस पर राष्ट्रीय झंडे के साथ-साथ ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ का बैनर भी फहराया। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पर्वतारोही कुमारी अमीषा को उनके सफल प्रयास के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यंमत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से यह बात फिर से साबित हुई है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं तथा वे किसी भी मुकाम को छू सकती हैं। उनका यह साहसिक प्रयास देश के करोड़ो युवाओं विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने तथा खेल संस्कृति विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। 

देहरादून 24 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को राजपुर रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर काॅलेज में नवनिर्मित प्रयोगशाला काॅम्पलेक्स का उद्घाटन किया। रोडिक कन्सलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस प्रयोगशाला के लिए सीएसआर मद से सहायता प्रदान की गई। इस काॅम्पलेक्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलाॅजी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अधिक छात्र संख्याओं वाले कुछ अन्य स्कूलों में भी आधुनिक लैब बनाये जायेंगे। प्रयोग के तौर पर राजकीय कन्या इंटर काॅलेज राजपुर रोड से इसकी शुरूआत की गई है। यह प्रयोगशाला छात्राओं को वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए प्रतिदिन 12 घण्टे खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी मुम्बई के इंजीनियरों द्वारा ’के-यान’ नाम से एक आॅल-इन-वन डिवाइस तैयार की गई है। इस डिवाइस से सैकड़ों विद्यालयों में आॅनलाईन माध्यम से एक स्थान से पढ़ाया जा सकता है। के-यान डिवाइस राजपुर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा में लगाई गई है, कुछ अन्य स्कूलों में भी यह डिवाइस लगाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत है। उत्तराखण्ड में 12 छात्र-छात्राओं पर एक अध्यापक तैनात है, यह स्थिति अन्य राज्यों से काफी अच्छी है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के 06 माह बाद उन्होंने आईएएस अधिकारियों को स्कूलों में भेजकर स्कूलों की जरूरतों एवं मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी लेने को कहा। आईएएस अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान स्कूलों की आवश्यकताओं से सबंधित अनेक सुझाव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक उपकरणों से युक्त इस लैब की स्थापना से छात्राएं विज्ञान एवं तकनीक के प्रायोगिक पहलुओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगी।

शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि विद्यालयों की स्थिति को मजबूत करने में सबका योगदान जरूरी है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए अपने कर्तव्यों के साथ-साथ सामाजिक योगदान भी देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि जिन स्कूलों में संसाधनों का अभाव है, उन स्कूलों में शिक्षा का उत्थान होना चाहिए।

इस अवसर पर महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, रोडिक कन्सलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) श्री नीरज बाली, निदेशक एससीईआरटी श्रीमती सीमा जौनसारी, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर काॅलेज राजपुर रोड श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई आदि उपस्थित थे।

(6)

देहरादून, 24 मई 2018, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत् तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित क्षेत्रों की नीलामी पूर्व विभिन्न प्रतिभागियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रिस्पना नदी, बिन्दाल नदी, नालापानी राव नदी, संगराउ नदी, कुण्डूवाला इत्यादि नदियों में अधिक उपखनिज जमा होने से भू-कटाव तथा जान-माल की क्षति की संभावना चिन्हित स्थलों में आरबीएम (मटिरियल) हटाये जाने हेतु 28 मई को अपराह्न 1 बजे जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति के समक्ष खुली निलामी की जायेगी। उन्होने कहा कि जो प्रतिभागी खुली निलामी में भाग लेना चाहेंगे, उन्हे निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तथा मानकों के अनुसार कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि प्रतिभाग करने वाले, दी गयी लोकेशन को अपने तरीके से देख सकते हैं तथा नीलामी में प्रतिभाग करने के पश्चात  भण्डारण, परिवहन तथा मटेरियल की निकासी वैज्ञानिक तरीके से करनी होगी ताकि इस कार्य का मुख्य मकसद इन नदियों के मध्य जमा हुए अनावश्यक मटेरियल को हटाया  जा सके जिससे भू-कटाव ना हो तथा बस्तियों व आबादी में बरसात के दौरान किसी भी प्रकार का जलभराव ना होने पाये। 

इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी डाॅ दीपक अटवाल सहित सम्बन्धित कार्मिक तथा प्रतिभाग चाहने वाले सदस्य उपस्थित थे। 

देहरादून, 24 मई 2018,  अपर आयुक्त गढवाल मण्डल हरक सिंह रावत अवगत कराया है कि जनपद में पाॅलिथीन से मुक्त कराने के लिए एस.एस.ओ पटेल नगर द्वारा सब्जीमण्डी के पास स्कूटर से पाॅलिथीन को सप्लाई करने जा रहे  लक्खीबाग निवासी राजकुमार पुत्र श्री मोतीराम को धर दबोचा जिसके पास 80 किलो पाॅलिथीन जब्त करते हुए  सम्बन्धित को हिरासत में लेते सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

देहरादून, 24 मई 2018, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों के सहयोग  विकासखण्ड रायपुर में  25 मई 2018 को समय प्रातः 10 बजे से जल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक रायपुर उमेश शर्मा (काऊ) मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।

 (7)

थराली विधानसभा उप निर्वाचन – भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी

चमोली 24 मई,2018(सू0वि0)   थराली विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण सपन्न कराने तथा शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला मदिरा अनुवीक्षण दल लगातार जिले में छापेमारी कर रही है। इसी के चलते जिला मदिरा अनुवीक्षण टीम ने बुधवार, 23 मई को नौटी क्षेत्र में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिला मदिरा अनुवीक्षण टीम लीडर/आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने बताया कि बुधवार को नौटी क्षेत्र में शेरखान पुत्र दीन मुहम्मद के पास से 56 बोतल अबैध शराब पकडी गयी है। शेरखान ने अपने घर के पास अपने खेत में ही ये सभी शराब की बोतले छुपायी हुई थी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव आर्दश आचार संहित के बाद अभी तक जिला मदिरा अनुवीक्षण टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी से 158 बोतल अबैध अंग्रेजी शराब एवं 22 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी है। 

(8)

देहरादून  24  मई,  2018(मी0से0)                                                             

            प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून के एक स्थानीय होटल में स्वच्छता विषय पर आधारित कार्यशाला में कहा स्वच्छता, रोजगार एवं शिक्षा सरकार का मिशन है। स्वच्छता, रोजगार एवं शिक्षा को आपस में जोड़कर देखना होगा। स्वच्छता कार्यक्रम रोजगार के लिए अवसर भी प्रदान कर रहा है। 

उन्होंने कहा साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट से कूड़ा का निस्तारण के साथ ही ऊर्जा एवं प्लास्टिक का भी उत्पादन किया जा सकता है। इसके लिए बड़ी कम्पनियों सी0एस0आर0 एवं एन0जी0ओ0 को रोल माॅडल के रूप मंे आगे आना होगा। इस सम्बन्ध में मंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी नगर इंदौर का उदाहरण प्रस्तुत किया। इंदौर में बड़ी कम्पनियों के सी0एस0आर0 एवं एन0जी0ओ0 ने नगर निगम, स्थानीय निकायों से समन्वय कर पूरे नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। 

            मंत्री मदन कौशिक ने कहा नगर की स्वच्छता कार्यक्रम के क्षमता विकास की आवश्यकता है। इस सन्दर्भ में बड़ी कम्पनियों सी0एस0आर0 एवं एन0जी0ओ0 को छोटे से बड़े निकाय तक का चुनाव कर इसे स्वच्छता के सन्दर्भ में माॅडल सिटी के रूप में विकसित करना होगा। इसके प्रभाव से अन्य कम्पनियाॅं और एन0जी0ओ0 आगे आयेंगी। 

मंत्री मदन कौशिक ने कहा जोशीमठ 2010 में साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट से खाद बनाने लगा था। हाल के दिनों में हरिद्वार के टाटवाला गांव में एन0जी0ओ0 की मद्द से सरकारी स्कूलों को निजी क्षेत्र – स्कूलों के समान विकसित किया जा रहा है। यहां कम्प्यूटर सेन्टर बना कर रोजगार का अवसर पैदा किया गया। यहां के ग्रामीणों को स्वच्छता का सन्देश दिया जा रहा है।  यहां के ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया गया। टिहरी जनपद में एन0जी0ओ0 ने पूरे जनपद को स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत  डोर-टू-डोर कलेक्शन, केलेक्शन सेन्टर बना कर खाद एवं प्लास्टिक के व्यवसाय उपयोग पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा आगामी वर्षों में सम्पूर्ण प्रदेश को शतप्रतिशत साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट से जोड़ दिया जायेगा। .

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org

Dehradun 24 May, 2018

 Orders related to Escape Canal at Ganga Ghat in Haridwar will be cancelled: CM Rawat

A delegation led by MLA Adesh Chauhan met Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat at his residence on Thursday and demanded that orders pertaining to the Escape Canal at Ganga in Haridwar should be cancelled. The delegation held discussions with Chief Minister regarding the arrangements at the Ganga Ghat in Haridwar. Chief Minister assured the delegation that the originality of the Ganga would remain as it is. All the arrangements will remain as they were before. He also said that order related to Escape Canal at Ganga Ghat in Haridwar will be cancelled. On this occasion, Ashok Tripathi, Vipul Dadriyal and Shashikant Vashisht were present.

 

Last date of film appreciation course extended till May 30

The last date for the film appreciation course being conducted by Uttarakhand Film Development Council and Indian Film and Television Institute, Pune has been extended till May 30, 2018.

K.S. Chauhan, Nodal officer, Uttarakhand Film Development Council has informed that with the support of Indian Film and Television Institute, Pune , a five days film appreciation course will be held in Dehradun. The last date for applying for the course was May 24, 2018. More than 90 applications from within and outside the state has been received. With an aim that more and more local youth are able to participate in the course, the last date of applying has been extended till May 30, 2018. The experts from Indian Film and Television Institute, Pune will teach about film making process during the course.  

 

Cleanliness, employment & education are mission of state government: Minister Kaushik

Urban Development, Rajiv Gandhi Urban Housing, Census, Reorganization and Election Minister Mr. Madan Kaushik, while addressing a gathering during a workshop on cleanliness held at a hotel in Dehradun on Thursday, said that that cleanliness, employment and education are the mission of the government. He said that cleanliness, employment and education has to be clubbed together. He said that cleanliness program is also providing employment opportunities to the people. He said that alongwith disposal of garbage through solid waste management, energy and plastic can also be generated. He added that for this, the private companies under CSR and various NGO’s must come forward in the form of role models. In this regard, he cited the example of Indore, which is leading city in cleanliness. In Indore, the big companies under CSR and NGOs, in coordination with Municipal Corporation and local bodies, have pledged to keep their city clean.

Mr. Kaushik said that capacity building was required for cleanliness programs. Big companies, under CSR and NGO’s, have to select small and big local bodies and develop it into model city in terms of cleanliness. This would lead to other companies and NGOs following suit.

 He said that the Joshimath, under solid waste management project in year 2010 had started producing fertilizer. He added that Taatwalah village in Haridwar, with the assistance from NGO, government schools are being developed like the private schools. A computer centre has been set up here and employment opportunity has been created. Rural people here are being given the message of the cleanliness. The rural women of the village have been made self dependent after opening a sewing training center. NGO in Tehri district under the cleanliness program has introduced door-to-door collection and set up collection centre and stress is being laid stressed on fertilizer and plastic business usage. He said that in the coming years, the entire state would be linked fully with the solid waste management.

(ends) (DIPR)

 

CM Rawat inaugurates state-of-art laboratory at Government Girls Inter College, Rajpur Road

Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat inaugurated the newly constructed laboratory complex at Government Girls Inter College, Rajpur Road on Thursday. Assistance for the laboratory was provided by the Rodic Consultancy Private Limited from the Corporate Social Responsibility (CSR) funds. In the complex, state-of-art laboratories for Physics, Chemistry and Biology have been made. Chief Minister has said that state-of-art laboratories would also be set up in some other schools having high student strength. On experiment basis, this has been started from Government Girls Inter College, Rajpur Road. He said that for doing scientific experiments, these laboratories would remain open for students for 12 hours a day. He said that IIT Mumbai engineers have made a online devise named K-Yan. Through this devise, students in hundreds of schools could be provided teaching online. He added that K-Yan devise has been installed at Government Pre-Secondary School, Dehra on Rajpur Road. In some other schools also, this devise would be installed.

Chief Minister said that state government is making efforts for the qualitative improvement in the education sector. He said that for 12 students, one teacher in deputed in Uttarakhand, which is much better as compared to other states. Mr. Rawat said that six months after he became the Chief Minister, he had sent IAS officers to the schools in order to gather information about the needs of the schools and their basic requirements. IAS officers went to the schools and interacted with the students and listened to their problems. During the tour of the officials, various suggestions regarding the requirements of the schools were received. Chief Minister said that with setting up of this Lab, the students would understand science and experimental aspects of the technique in a better way.

Education Minister Mr. Arvind Pandey said that to strengthen the schools, contribution from everyone is very important. He said that along with their responsibility to make the future of the students bright, the teachers would also have to contribute socially. He said that Chief Minister has a vision that upliftment of education should be done in the schools that lack resources. On this occasion, Director General School Education Captain Alok Shekhar Tiwari, Rodic Consultancy Private Limited CEO major General (Retd) Neeraj Bali, Director SCERT Seema Jaunsari and Government Girls Inter College, Rajpur Road Principal Premlata Badoi were present.

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *