सिख समाज द्वारा कंगना की तस्वीर पर कालिख पोत कर पुतला दहन & कांग्रेस का दावा- राज्य सरकार के रोजगार के आंकड़ों का झूठ &Top UK News 24 Nov. 21
24 Nov. 21: Himalayauk Newsportal & Print Media # Publish at Dehradun & Haridwar #
Top High Light# कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया इन बच्चों की जो भी मदद हो सकती है, वह राज्य सरकार करेगी # बदसूरत है सरकार के रोजगार के आंकड़ों की हकीकत–गरिमा मेहरा दसौनी # उत्तराखंड के सिख समाज ने देहरादून में कंगना रनौत की तस्वीर पर कालिख पोत कर पुतला दहन #राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन #वोटर पंजीकरण के लिए मशाल और दिये जलाकर की जाएगी अपील # कांग्रेस पार्टी ने परिवहन निगम एवं कनिष्ठ अभियंता संघ के आन्दोलनकारियों को दिया अपना समर्थन # उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में चलेगा रिफ्लेक्सोलॉजी प्रशिक्षण सत्र
कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया इन बच्चों की जो भी मदद हो सकती है, वह राज्य सरकार करेगी
देहरादून 24 नवम्बर, 2021 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal & Print Media # मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की तीन छात्राओं को चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री द्वारा कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा कु. गरिमा शर्मा को 01 लाख 70 हजार 950 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा कु. अलविना खानम को 56 हजार 100 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा कु. शिप्रा नेगी को 27 हजार 500 रुपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत इन छात्राओं का 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 की अवधि का लिया गया शुल्क महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून द्वारा वापस किया गया है। भविष्य में भी संस्थान द्वारा इन छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 02 अगस्त 2021 को कोविड-19 में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया, इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार का प्रयास है कि इन बच्चों की जो भी मदद हो सकती है, वह राज्य सरकार करेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, निदेशक महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून प्रो. आर.पी.एस. गंगवार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर दुम्का भी मौजूद थे।
बदसूरत है सरकार के रोजगार के आंकड़ों की हकीकत–गरिमा मेहरा दसौनी
Himalayauk Newsportal & Print Media # उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा महरा दसौनी ने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर रोजगार और स्वरोजगार को लेकर युवाओं से छल करने का आरोप लगाया है रोजगार को लेकर राज्य सरकार के झूठ का पर्दाफाश करते हुए दसौनी ने बड़ा खुलासा किया है।
कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हई। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे, राजेश धर्मानी, वीरेंद्र राठौड़, डा अजय कुमार मौजूद रहे।
दसोनी ने बताया के चमोली के नौ ब्लाकोें के युवाओं ने बुद्ववार को उनसे कांग्रेस मुख्यालय में भेंट करके अपना दर्द बयान किया। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर एक निजी कंपनी एसआईएस के आवेदन पत्र का विज्ञापन लगाकर स्थानीय युवाओं से उस कंपनी में आवेदन करने के लिए कहा, डीएम और सीडीओ ने भी इस बात की पुष्टि करी कि एसआईएस कंपनी भरोसेमंद है।
स्थानीय युवाओं ने बहकावे में आकर सेलाकुई निगम रोड स्थित एसआईएस कंपनी में रू0 10500 प्रति व्यक्ति देकर अपने आप को नौकरी हेतु पंजीकृत करवाया।
कंपनी के द्वारा युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने का वादा किया गया और यूनिफॉर्म तथा आई कार्ड भी मुहैया कराया कराये गये लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी युवा आज भी अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे है।
दसोनी ने बताया कि चमोली जिले के 9 ब्लॉकों के 157 युवाओं ने इस कंपनी में आवेदन किया और प्रति युवा ने रू0 10500 जमा किया उसके बावजूद आज नौकरी के अभाव में वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।
टिकट के दावेदारों की विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़, जीतने की क्षमता, कार्यकर्त्ताओं में पैठ के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा को परखा जाना है। अभी तक चुनावी माहौल को गरम करने के लिए तमाम जरूरी कमेटी गठित की जा चुकी हैं।
गरिमा दसोनी ने राज्य सरकार से और मुख्यमंत्री जी से उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उस कंपनी पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है। दसोनी ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार की बडे-बडे आकंडे राज्य की जनता को भ्रमित करने के लिए परोस रही है। दसोनी ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल को भी ताना देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं की हकीकत बहुत कड़वी है सुबोध उनियाल यदि प्रेस वार्ता करने के बजाय अपने प्रदेश के युवाओं से मुलाकात कर उनकी पीड़ा और परेशानियों को जानने का प्रयास करते तो बेहतर होता। दसोनी ने बताया यह सभी युवा उनसे कांग्रेस मुख्यालय में आकर मिले और कई युवाओं ने तो कई दिनों से खाना तक नही खाया है इतनी सर्द रातों में वह खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर है इन युवाओं को चमोली से यहां देहरादून बुलाकर कंपनी ने ठगने का काम किया है जिसका राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मंगलवार सुबह यमुना कालोनी स्थित कैबिनेट मंत्री उनियाल के आवास पर पहुंचे थे। दोनों के मध्य लंबी बातचीत भी हुई। यह जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी भी मंत्री आवास पर पहुंच गए। साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी वर्तमान चुनावी माहौल को देखते हुए इस मुलाकात के तमाम निहितार्थ निकाले जाने लगे। बाद में कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि प्रीतम सिंह उनके मित्र हैं और उनसे उनके व्यक्तिगत संबंध भी हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कुछ कार्यों के सिलसिले में उनसे मिलने आए थे। वह अक्सर उनसे मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री होने के नाते कोई भी उनसे मिलने आ सकता है, इसमें बुराई क्या है।
उत्तराखंड के सिख समाज ने देहरादून में कंगना रनौत की तस्वीर पर कालिख पोत कर पुतला दहन
Himalayauk Newsportal & Print Media # बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा सिखों, किसानों एवं देश की आजादी को लेकर किए गए घोर अपमानजनक बयानों से आक्रोशित उत्तराखंड के सिख समाज ने देहरादून में कंगना रनौत की तस्वीर पर कालिख पोत कर पुतला दहन किया गया तथा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को ज्ञापन प्रेषित किया। यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए मांग की और कहा की 500 सालों से देश में सिखों का गौरवशाली इतिहास रहा है और सिख गुरुओं ने सदैव आपसी प्रेम व सद्भाव का संदेश पूरे विश्व को दिया और देश की आजादी में लाखों सिखों ने कुर्बानियां दी है, देश दुनिया में आई हर प्रकार की आपदा, त्रासदी काल में सिखों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है देश की मजबूती में अपना योगदान दिया तथा देश की एकता और अखंडता के लिए सीमाओं पर अपनी शहादतें दी।
आदरणीय महामहिम महोदय आज बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत विगत कुछ वर्षों से देश के महान नेताओं, किसानों, भारत देश की आजादी एवं सिख समाज के प्रति लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां व निम्नस्तर की भाषा का प्रयोग कर सभी का अपमान कर रही हैं।
उत्तराखंड के समस्त सिख समाज की ओर से यूनाइटेड सिख फेडरेशन आपसे अनुरोध करता है कि ऐसी महिला अभिनेत्री के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं व इनको प्रदान किया गया पदम श्री अवार्ड व अन्य अवार्ड तुरंत वापस लिए जाएं ऐसी महिला हमारे देश व समाज के लिए खतरा है, देश में एकता व समाज में आपसी सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए कंगना रनौत पर कार्रवाई अति आवश्यक है, आशा करते हैं कि आप जन भावनाओं का आदर सम्मान करते हुए इस अभिनेत्री पर उचित कार्यवाही के निर्देश जारी करेंगे।
पुतला दहन एवं जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन प्रेषित करने के अवसर पर सर्वश्री हरमोहिंदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरबख्श सिंह राजन, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, राजेंद्र सिंह राजा, जयवीर सिंह बाली, साहब सिंह ढिल्लो, अमरजीत सिंह, नवतेज पाल सिंह, सुमित्तर भुल्लर, लाल चंद शर्मा, जगदीश तनेजा, राजेश चमोली, मोहन कुमार काला, प्रभजोत मोहार, गुरूसेवक मोहार, बलमीत सिंह, देवेन्द्र सिंह भसीन, हरपाल सिंह सेठी, रविंद्र सिंह, गुरजिंदर सिंह, शमशेर सिंह, बीएम सिंह, प्रभजीत सिंह दुग्गल, मनोहर सिंह, मदन मोहन कोहली, जसबीर सिंह, गोल्डी रात्रा जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह मंजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
देहरादून Himalayauk Newsportal & Print Media # दिनांक 24 नवम्बर 2021 (जि.सू.का), सिविल जज सी0डी0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों/विकासनगर/ऋषिकेा/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किए जाने हेतु 11 दिसम्बर, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है। जिसमें M.V.Act ds Compoundale cases को भी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित कर पक्षकारों को लाभान्वित किया जा सकें।
उन्होंने बताया कि जो भी M.V.Act ds Compoundale cases के संबंध में जिला न्यायालय परिसर, देहरादून के सभागार में 25 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2021 तक समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। अतः जो पक्षकार अपने वादों को उक्त तिथियों में आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह जिला न्यायालय परिसर, देहरादून के सभागार में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने बाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नियत करवा सकते हैं।
चमोली — 11 दिसंबर,2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
चमोली 24 नवम्बर,2021(सू0वि0) Himalayauk Newsportal & Print Media #
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी.डि.)/सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 11 दिसंबर,2021 को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर सहित बाहय स्थित न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुंटम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व के मामले, मनरेगा, विद्युत, जलकर के बिलों, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर, क्षतिपूर्ति, विविध अपील, आपराधिक अपील, मूल वाद, याचिकाएं, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, दुकान, पुलिस अधिनियम इत्यादि सहित अन्य ऐसे प्रकृति के मामलों का निस्तारण जो सुलह-समझौते के आधार पर हो सके का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सर्वसाधारण से राष्टीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
वोटर पंजीकरण के लिए मशाल और दिये जलाकर की जाएगी अपील
चमोली 24 नवंबर,2021(सू0वि0) Himalayauk Newsportal & Print Media # निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 30 नवंबर तक सभी बूथों पर छूटे हुए नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें अब पांच दिन शेष रह गए है। जिन नागरिकों ने मतदाता सूची में अभी तक अपना पंजीकरण नही कराया है उन लोगों को पंजीकरण कराने के लिए मशाल और दिये जलाकर संदेश पहुॅचाया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरूण चौधरी ने बताया कि ऐसे चिन्हित मतदेय स्थल जहां पर जनसंख्या की तुलना में पंजीकरण कम हुआ है उन सभी मतदेय स्थलों पर 25 नवंबर की सांय को स्वीप कार्यक्रम के तहत मशाल और दिये जलाकर वोटर पंजीकरण कराने की अपील की जाएगी। मतदेय स्थलों में इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बीएलओं को निर्देशित किया गया है। बताया कि चिन्हित मतदेय स्थलों पर मजबूत लोकतंत्र-रोशन उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत मशाल और दिये जलाकर जन समुदाय विशेषकर छूटे हुए नागरिकों से 30 नवंबर तक ऑनलाइन या अपने बूथ पर वोटर पंजीकरण कराने और वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन एवं परिर्वतन के लिए अपील की जाए। ताकि शेष पंाच दिनों में सभी छूटे हुए नागरिकों का मतदाता सूची में पंजीकरण हो सके।
कांग्रेस पार्टी ने परिवहन निगम एवं कनिष्ठ अभियंता संघ के आन्दोलनकारियों को दिया अपना समर्थन।
देहरादून 23 नवम्बर, Himalayauk Newsportal & Print Media #
पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के सलाहकार एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कनिष्ठ अभियंता (संविदा) संघ उत्तराखण्ड समिति द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन के धरना स्थल पहुंचकर हरीश रावत की ओर से उनके संघर्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव हेतु तैयार हो रहे पार्टी के घोषणा पत्र में उनकी न्योचित मांगों को शामिल करते हुए बरोजगार युवाओं को नियुक्त करने हेतु समयबद्ध कार्यक्रम चलायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार युवा विरोधी है विभिन्न विभागों में रिक्त पडे हजारों पदों को कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर भरने का काम किया जायेगा। उन्होंने धरना स्थल पर इंजीरियरिंग संघ को संबोधित करते हुए यह भी का कि भाजपा सरकार या तो परीक्षायें ही नहीं कराती है और परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट आउट नहीं करती है यदि ये दोनों कार्य करती है तो नियुक्तियां नहीं करती है तथा उसके लिए जारी नियुक्ति पत्रों को कई बार निरस्त कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो इस व्यवस्था को निश्चित रूप से बदला जायेगा। उन्होने इन्जीनियरिंग संघ को यह भी याद दिलाया कि उनके नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने आपके बीच के कई लोगों को नियुक्तियां दी है जो आज आपके बीच बैठे हैं।
धरना स्थल पर श्री हरीश रावत के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को कनिष्ठ अभियंता (संविदा) संघ उत्तराखण्ड समिति द्वारा अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालों में कनिष्ठ अभियंता संघ के अध्यक्ष सूरज डोभाल, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, संदीप तिवारी आदि सहित विभिन्न कनिष्ठ अभियंता संघ के पदाधिकारी शामिल थे।
वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित उत्तराखण्ड परिवहन निगम के तकनीकी पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे आन्दोलनकारियों से भी धरना स्थल पर उनका ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से प्राप्त किया तथा उनसे आमरण अनशन न करने की अपील की। उन्होने कहा कि हम उनके संघर्ष तथा आन्दोलन में कांग्रेस पार्टी अपनी एकजुटता व समर्थन प्रदर्शित करती है इसीलिए मैं आपके बीच में आया हूं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 में चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 2019 में हो चुका है परन्तु तमाम औपचारिकतायें पूरी होने के बावजूद भी युवाओं को नियुक्ति न मिल पाना भाजपा सरकार की युवा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। परीक्षा परिणाम आये 2 वर्ष के उपरान्त भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम के द्वारा युवाओं को नियुक्तियां न दिया जाना उनके साथ घोर अन्याय है।
उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में चलेगा रिफ्लेक्सोलॉजी ( पैरों की थेरपी) प्रशिक्षण सत्र
रिफ्लेक्सोलॉजी एक ऐसी थ्योरी पर काम करती है जो शरीर के अंगों और तंत्रों से जुड़ी होती है।
देहरादून। Himalayauk Newsportal & Print Media # चार धाम यात्रा और 15 चयनित ट्रेकिंग ट्रैक्शन सेंटर के पास रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) की ओर से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों तक रिफ्लेक्सोलॉजी ( पैरों की थेरपी) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जम्मू, कटरा के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। दोनों जगह होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 70 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की मसाज) हमारी प्राचीन चिकित्सा है। रिफ्लेक्सोलॉजी एक प्रकार की वैकल्पिक चिकित्सा है, जो भारत साहित अन्य एशियाई देशों में काफी प्रचलित है। रिफ्लेक्सोलॉजी एक ऐसी थ्योरी पर काम करती है जो शरीर के अंगों और तंत्रों से जुड़ी होती है शरीर के कुछ अंगों पर दबाव देने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं। रिफ्लेक्सोलॉजी की सभ्य कला आपके पैरों, हाथों और कानों पर स्थित विशिष्ट प्रतिबिंब बिंदुओं पर मालिश पर केंद्रित है जो आपके शरीर के हर क्षेत्र से मेल खाती है।यह पहल श्री गंगोत्री धाम , श्री केदारनाथ धाम समेत ट्रेकिंग में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से चार धाम और अन्य स्थानों पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों के लिए मददगार साबित होगा इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लि ए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि रिफ्लेक्सोलॉजी चिकित्सा विधि में बिना तेल या लोशन का इस्तेमाल किये अंगूठे, अंगुली और हस्त तकनीक द्वारा पैर और हाथ पर दबाव डाला जाता है। पैरों की थेरपी करने से तनाव काफी कम हो जाता है।यह चिकित्सा ऊर्जा के प्रवाह को सुनिश्चित करता है और व्यक्ति को शांति और आराम मिलता है। कई लोग बीमारी के शारीरिक लक्षणों, जैसे कि सिरदर्द, थकान और अनिद्रा के साथ मदद करने के लिए रिफ्लेक्सोलॉजी उपचार की तलाश करते हैं। यह भी कहा जाता है कि इस 2,000 साल पुरानी मालिश चिकित्सा का ज्ञान और तकनीक बौद्ध भिक्षुओं के गुप्त रहस्य थे। जिन्हें जीवित रखा गया और पीढ़ियों से पारित किया गया।
यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि प्रशिक्षित फुट थेरेपिस्ट रिफ्लेक्सोलॉजी के लिए 150 से 300 रुपये लेते हैं और प्रति दिन 1000 से 1500 रुपये तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं इससे तीर्थयात्रियों/पर्यटकों ट्रेकरों को देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों पर चलते हुए बहुत राहत भी मिलेगी। दुनिया भर में बड़ी संख्या में रिफ्लेक्सोलॉजिस्ट इस तरह की सुविधा दे रहे हैं।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK