योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय हरिद्वार भ्रमण & TOP UK NEWS 26 MAY

हरिद्वार। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ 27 मई की सायं को हरिद्वार स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस(डैम कोठी)पहंुचेगें तथा रात्रि विश्राम करेगें। अगले रोज 28 मई को श्री आदित्यनाथ प्रातः 08 बजे से प्रातः 08.20 बजे तक हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर मां गंगा जी की आरती कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। तदुपरान्त प्रातः 08.30 बजे हरिद्वार स्थित होटल अलकनंदा परिसर पहुंचकर प्रातः 09.25 बजे होटल परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेगें। इसके बाद श्री योगी आदित्यनाथ होटल अलकनंदा परिसर से कार द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें। 

मुख्यमंत्री ने बधाई दी

देहरादून 26 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा शनिवार को जारी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट एवं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश की युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा, कड़ी मेहनत के द्वारा नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आशानुरूप अच्छे परिणाम नही मिले हैं, उनका भी हौंसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षानुसार परिणाम प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को भी निराश होने की आवश्यकता नही है। वे और अधिक संकल्प के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जायें।

 

देहरादून 26 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर शिकायत करने पर मिली डेढ़ साल से रुकी 6.66 लाख रूपये जी.पी.एफ. की धनराशि।

नारायणबगड़ जनपद चमोली निवासी श्री जयबीर सिंह नवम्बर 2016 को कर्णप्रयाग तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो गये थे। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा उनके जीपीएफ का बकाया भुगतान नहीं किया गया था। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री जयबीर सिंह द्वारा कई बार विभाग से अनुरोध भी किया गया। 

जीपीएफ का भुगतान न होने पर श्री जयबीर सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर की। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने राजस्व विभाग को उक्त शिकायत के समाधान के निर्देश दिये। निर्देर्शों के अनुपालन में राजस्व विभाग द्वारा शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान किया गया।  शिकायतकर्ता श्री जयबीर सिंह को उनके जीपीएफ के 6.66 लाख रूपये मिल गये है। जीपीएफ की धनराशि मिलने पर श्री जयबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 

निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं में व्यापक परिर्वतन हुआ

हरिद्वार। शासन के द्वारा पुनः निकायों के पुर्नपरिसीमन किये जाने के बाद अधिसूचित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं में व्यापक परिर्वतन हुआ है। जिसके फलस्वरुप राज्य निर्वाचन आयोग ने सम्बन्धित नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों(मतदाता सूचियों) के विशेष पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किये हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण हेतु समय सारणी निर्धारित की है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार 25 मई से 27 मई तक निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत हरिद्वार नगर निगम के पुर्नपरिसीमन के बाद गठित नये वार्डों से हटाये गये एवं जोड़े गये क्षेत्र के मतदाताओं के नामों को यथास्थित सम्बन्धित वार्डाें में व्यवस्थित किया जायेगा। 28 मई से 30 मई तक व्यवस्थित की गई वार्डवार निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जायेगा। 31 मई से 06 जून तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण करवाया जायेगा तथा मतदाताओं से सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूची में नाम छूटने या गलत वार्ड में नाम दर्ज होने या गलत नाम दर्ज होने या दो या दो से अधिक वार्डों में नाम दर्ज होने आदि सम्बन्धी दावें एवं आपत्तियों को प्राप्त किया जायेगा। 07 जून से 08 जून तक प्राप्त हुए दावें एवं आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए उनका निस्तारण किया जायेगा। 09 जून से 10 जून तक निर्वाचक नामावलियों की पूरक सूचियों का मुद्रण किया जायेगा। 11 जून को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम हरिद्वार की जनता से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा जिनका निर्वाचक नामावली(मतदाता सूची) में नाम दर्ज नहीं है वे अपने वार्ड की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाने हेतु दावा प्रस्तुत करें ताकि वे आगामी नागर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। 

                              विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण      

    हरिद्वार। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 30 मई से 20 जून तक 01 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित क्षेत्र की बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने जनपद के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारियों(उप जिलाधिकारियों/अपर उप जिलाधिकारियों) एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारियों(तहसीलदारों/अपर तहसीलदारों) को निर्देश दिये हैं कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि 30 मई से कार्य प्रारम्भ होने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाये। सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ कार्यरत होने चाहिए। यदि बीएलओ का कोई पद रिक्त है तो उसके स्थान पर तुरन्त किसी कार्मिक की तैनाती कर ली जाय। मतदाता सूची को शतप्रतिशत त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु पुनरीक्षण अभियान से पूर्व सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दे दिया जाय ताकि सत्यापन कार्य त्रुटिरहित सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सभी सुपरवाईजरों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बैठक आयोजित कर पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दे दी जाय। उन्होंने निर्देश दिये हंै कि सभी बीएलओ को निर्देशित कर दिया जाय कि उनके क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अर्ह नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत होने से नहीं छूटना चाहिए। 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय। घर-घर जांच के समय मतदाता सूची में अंकित मृत एवं स्थानान्तरित व्यक्तियों की जांच अवश्य कर ली जाय। सूची में अंकित व्यक्ति मृत पाये जाने पर नाम हटाये जाने हेतु नियमानुसार प्रारुप-7 भरवाया जाय। कार्मिक का स्थानान्तरण या महिला का विवाह होने या व्यक्ति का स्थान छोड़कर अन्य स्थान पर चले जाने पर नोटिस जारी कर सूची से नाम काट दिया जाय।  बीएलओ द्वारा चैक लिस्ट(बीएलओ रजिस्टर) में सत्यापन के दौरान परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर अवश्य करवाये जायें। सत्यापन अभियान की अन्तिम तिथि 20 जून तक प्राप्त आपत्तियों की सूचना चैक लिस्ट सत्यापन के उपरान्त 23 जून को सभी अभिलेख तहसील में उपलब्ध कराकर वांछित सूचना 25 जून को जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार को उपलब्ध करा दी जाय।

 

बाप रे बाप नाट्य प्रस्तुति का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ने किया

देहरादून 26 मई। कला मंच के तत्वाधान में एमकेपी कॉलेज,देहरादून के सभागार में बाप रे बाप नाट्य प्रस्तुति का उद्घाटन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। 

नाटककार डॉ के पी सक्सेना द्वारा कृत एवं संदीप नायक के निर्देशन में बाप रे बाप का नाट्य मंचन किया गया। इस नाटिका के द्वारा घर के बड़ों के प्रति आदर व सम्मान का संदेश दिया गया ।इस नाटक में अपने चुटीले अंदाज में युवा पीढ़ी द्वारा बुजुर्गों के प्रति घटते आदर सम्मान पर व्यंग भी प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के हास्य नाटक से तनाव को कम किया जा सकता है क्योंकि व्यस्त जिंदगी में हम लोगों को खुशी के पल इस प्रकार के नाटक के माध्यम से ही प्राप्त हो सकती है।

 इस अवसर पर श्री चंद्रगुप्त विक्रम जी ,जितेंद्र सिंह नेगी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ,समाजसेवी आदेश गुप्ता जी ,संरक्षक श्री नवीन गुप्ता ,ए के अग्रवाल ,राजीव जैन ,रिचा गॉड ,नरेंद्र शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन जगदीश बाबला ने किया।

पोलिंग पार्टियों की मतदेय स्थलों के लिए रवानगी शरू

चमोली 26 मई,2018 (सू0वि0)

अगामी 28 मई को थराली विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर पोलिंग पार्टियों की मतदेय स्थलों के लिए रवानगी शरू हो गयी। शनिवार को दूरस्थ मतदेय स्थलों को जाने वाली 24 पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निर्वाचन सामग्री के साथ राजकीय इण्टर काॅलेज कुलसारी से रवाना किया गया। ये सभी पोलिंग पार्टियां 5 किमी से अधिक दूरी तय कर अपने मतदेय स्थलों पर पहुॅचेंगी। शेष सभी 154 पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया जायेगा। विधानसभा के अन्तर्गत 178 मतदेय स्थल है। विदित हो कि थराली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वाधिक दूरी वाले मतदेय स्थलों में कनोल, तोरती, हरमल, खैनोली शामिल है। पोलिंग पार्टियों को कनोल, तोरती एवं हरमल के लिए मोटर मार्ग से 12 किमी की दूरी तय करनी पडेगी, जबकि खैनोली के लिए 7 किमी की दूरी पैदल तय करना है।

 सामान्य प्रेक्षक केएच कुलकर्णी, सचिव/अपर निर्वाचन अधिकारी उत्त्राखण्ड बी0 षणमुगम, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया तथा रिर्टनिंग आॅफिसर परमानंद राम की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को राइका कुलसारी में स्थापित काउंटरों पर सभी निर्वाचन सामग्री उपलब्ध करायी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने मतदान ड्यूटी पर जाने वाले सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पूर्व संबधित मतदेय स्थलों के लिए आवंटित ईवीएम, सीयू, वीवीपैट तथा निर्वाचन लेखन सामग्री की भंली भांति जाॅच करने के निर्देश दिये। पोलिंग पार्टियों को अपने सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहते हुए मतदेय स्थलों पर पहुॅचने तथा मतदान से पूर्व एवं मतदान के दौरान निर्वाचन गतिविधियों की सूचना समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन सामग्री को पूरी जिम्मेदारी के साथ ले जाने तथा मतदान की समाप्ति पर स्ट्राॅग रूम में भंली भांति जमा कराने के निेर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 18 मतदेय स्थल ‘‘शैडो एरिया‘‘ है, जहाॅ मोबाइल कनेक्टिविटी नही है। इन सभी मतदेय स्थलों पर वायरलेस सेट के माध्यम से संचार व्यवस्था की गयी है। 

 पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सभी सुरक्षा कार्मिकों को ब्रीफ करते हुए अपने जिम्मेदारियों का भंली भांति निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए। कहा कि थराली विधानसभा चुनाव के लिए 10 मतदेय स्थलों को वनरेवल तथा 8 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जहाॅ सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये गये है। 

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Mob. 9412932030  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *