‘‘इन्वेस्टर्स मीट पर कांग्रेस का विकास विरोधी रवैया’’ & TOP UK NEWS

#  क्‍यो कहा; मन्त्री सतपाल महाराज को तवज्जो नही?  :मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों को उत्तराखण्ड आमंत्रित किया #मुख्यमंत्री बुद्धवार को करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा # लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न #चमोली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कतिपय मतदेय स्थलों में संशोधन #श्‍ाासन तवज्जो नहीं दे रहा तो महाराज (मन्त्री)  सत्संग में लगायें ध्यान # माकपा ने दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महारैली का समर्थन  #जिलाधिकारी चमोली   ने  स्थलीय निरीक्षण किया   #हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org##

 देहरादून 04 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)  

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जारी अपने संदेश में कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार करने के साथ ही देश के मजबूत भविष्य की बुनियाद भी रखते हंै। समाज में नवजागरण के साथ ही उसे नई दिशा देने में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। हमारे जीवन में माता-पिता के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण स्थान शिक्षकों का ही रहता है। देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिये गर्व की बात है। यह दिन उस महान व्यक्तित्व को नमन करने का भी दिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के उन्नयन और सम्पूर्ण शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से राज्य में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे शिक्षकों को समुचित मान-सम्मान दें।
सिंगापुर/देहरादून 04 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों को उत्तराखण्ड आमंत्रित किया
  • मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंगापुर में आयोजित ‘इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018’ को सम्बोधित किया।
  • उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया गया। 
  • सिंगापुर में भारतीय दूतावास व सीआईआई के संयुक्त तत्वाधान में समिट का आयोजन।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सिंगापुर में इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018 के शुभारम्भ सत्र को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में निवेशकों के अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। उन्होंने ‘‘उत्तराखण्ड राज्य में निवेश संभावनाओं’’  पर एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री  श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उन्हंे इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018 में प्रतिभाग करते हुए तथा  सिंगापुर के व्यापारिक समुदाय से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाएं मिलने से अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। उत्तराखण्ड विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत संभावनाओं के साथ एक युवा राज्य है। हमारी मध्यम, लघु व सूक्ष्म औद्योगिक नीति 2015, सिंगल विण्डो क्लियरेन्स सिस्टम तथा भारी औद्योगिक तथा निवेश नीति 2015 उन कदमों में से है जो राज्य में औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करते है तथा निवेशकों के लिए फेसिलिटेटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र व अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने सम्मेलन के दौरान ‘उत्तर भारत में निवेश वातावरण’ पर सीआईआई की रिर्पोट का विमोचन भी किया।
उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमण्डल ने विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठके आयोजित की जिनमें उत्तराखण्ड में विकास के अवसरों पर चर्चा की गई । इन संस्थाओं में सरबना जरगोन प्रा0 लि0, द गोल्डन स्टेट केपिटल प्रा0 लि0 आदि थे। प्रतिनिधिमण्डल ने सिंगापुर के विदेश मंत्री श्री विवियन बालाकृष्णन से भी भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने संभावित निवेशकों को 7 व 8 अक्टूबर 2018 को देहरादून में आयोजित  आगामी ‘‘ डेस्टिनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट 2018’’  के लिए भी आमंत्रित किया।
सिंगापुर में ‘‘इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट 2018’’ ने उत्तर भारतीय राज्यो उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में संभावित प्रोजेक्टस तथा निवेश की क्षेत्रवार संभावनाओं को प्रदर्शित किया।  पर्याप्त प्राकृतिक संसाधनों, कुशल मानव संसाधन, सक्रिय निवेश व नीति निर्धारक शासन तथा बढती आय व दु्रत गति से विकसित होती आधारभूत संरचना के साथ मजबूत उपभोक्ता आधार के साथ उत्तर भारत निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र इलैक्ट्राॅनिक्स, फार्मासेटिक्यूल, वितीय सेवाओं, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा व आॅटामोबाइल क्षेत्र में अच्छी निवेश अवसरों से भरपूर है।
इन्वेस्ट नाॅर्थ समिट अपने गत 6 सफल सम्मेलनों के साथ उत्तर भारतीय राज्यों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से राज्य उद्योगों के साथ निवेश संभावनाओं पर संवाद कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के एस पंवार, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव श्री अमित नेगी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री शैलेश बगौली, आईटीडीए के निदेशक श्री अमित कुमार सिन्हा भी मौजूद थेे।

‘‘इन्वेस्टर्स मीट पर कांग्रेस नेताओं का रवैया राज्य व विकास विरोधी’’
देहरादून 04 सितम्बर। उत्तराखण्ड में अक्टूबर माह में हो रही इन्वेस्टर्स मीट पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार की जा रही नकारात्मक बयानबाजी पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ0 देवेन्द्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में तो कुछ किया नहीं और वर्तमान में जब मुख्यमंत्री विकास की दृष्टि से एक बड़ा कार्य कर रहे हैं तो कांग्रेस नेता राज्य के विकास में बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि भाजपा ने राज्य के विकास को हमेशा राजनीति से ऊपर माना है।  
आज एक बयान में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ0 देवेन्द्र भसीन ने कहा कि उत्तराखण्ड में जो औद्यौगिक विकास हुआ वह तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा व औद्यौगिक पैकेज दिये जाने के कारण हो सका। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन भाजपा के लिये विकास कभी भी राजनीति का मुद्दा नहीं रहा इसलिये अटल जी ने प्रदेश को विकास के लिये बड़ा तौहफा दिया, जिसके कारण प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योग भी स्थापित हो सके। लेकिन केन्द्र में कांग्रेस सरकार के आने के बाद उत्तराखण्ड का विकास ठप हो गया और कोई भी नया कार्य राज्य के लिये नहीं किया गया। साथ ही प्रदेश में पुनः कांग्रेस सरकार के आने के बाद विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गये और कई उद्योग राज्य से चले गये।  उन्होनें कहा कि अब मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश के विकास के लिये सतत प्रयास कर रहे हैं और उसी क्रम में 07 व 08 अक्टूबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन करने प्रधानमंत्री आ रहे हैं। यह मीट उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाली है। इसके महत्व को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत स्वयं देश और विदेश में विभिन्न निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अवगत कराते हुये यहाँ उद्योग स्थापित करने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं। साथ ही फिल्म उद्योग को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिससे उत्तराखण्ड के सौंदर्य को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा सके जिससे यहाँ पर्यटन विकास व उससे जुड़े हुये क्षेत्र विकसित हो सके।
डॉ0 मसीन ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस उत्तराखण्ड के विकास के प्रति हमेशा की तरह नकारात्मक भूमिका निभा रही है और माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के कारण कांग्रेस को चाहिये था कि वह इन्वेस्टर्स मीट के संबन्ध में सकारात्मक रूख अपनाती। क्योंकि राज्य का विकास किसी राजनीति के दायरे में नहीं आता। किन्तु कांग्रेस नेताओं की विकास विरोधी राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होनें कहा कि जनता इस सारी स्थिति को समझ रही है और कांग्रेस का रूख कांग्रेस के लिए ही घातक होने वाला है। हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org

मुख्यमंत्री बुद्धवार को करेंगे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार 05 सितम्बर, 2018 को अपराह्न 05 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में आपदा से हुई क्षति एवं आपदा राहत हेतु चलाये जा रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा करेंगे।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सचिव आपदा प्रबन्धन, चिकित्सा, ऊर्जा, कृषि, परिवहन, पेयजल, पर्यटन, तथा निदेशक मौसम विज्ञान केन्द्र भी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव श्री सुरेश चन्द्र जोशी द्वारा दी गई है।
:###

श्‍ाासन तवज्जो नहीं दे रहा तो महाराज (मन्त्री)  सत्संग में लगायें ध्यान …….जनसंघर्श मोर्चा अध्यक्ष

देहरादून- स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्श मोर्चा अध्यक्ष एवं जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के काबिना मन्त्री श्री सतपाल महाराज ने जब से सिंचाई विभाग का जिम्मा सम्भाला है, तब से डेढ़ साल के कार्यकाल में श्‍ाासन   के निकम्में/भ्रष्ट अधिकारियों ने विभागीय मन्त्री को वर्कचार्ज व अन्य प्रकार से 30-35 वर्ष तक सेवा करने के उपरान्त सेवानिवृत्त सिंचाई कर्मचारियों को पेंशन मामले में पत्रावली के दर्शन तक नहीं कराये, यानि महाराज को पता ही नहीं है कि इन कर्मचारियों का मामला क्या है तथा इस मामले में विभाग क्या कर रहा है! आखिर मन्त्री का फिर औचित्य ही क्या रह जाता है।

सूबे के काबिना मन्त्री श्री सतपाल महाराज ने जब से सिंचाई विभाग का जिम्मा सम्भाला है, तब से डेढ़ साल के कार्यकाल में श्‍ाासन   के निकम्में/भ्रष्ट अधिकारियों ने विभागीय मन्त्री को वर्कचार्ज व अन्य प्रकार से 30-35 वर्ष तक सेवा करने के उपरान्त सेवानिवृत्त सिंचाई कर्मचारियों को पेंशन मामले में पत्रावली के दर्शन तक नहीं कराये, यानि महाराज को पता ही नहीं है कि इन कर्मचारियों का मामला क्या है तथा इस मामले में विभाग क्या कर रहा है! आखिर मन्त्री का फिर औचित्य ही क्या रह जाता है। नेगी ने कहा कि जब से महाराज ने कार्यभार सम्भाला है तब से इन कर्मचारियों के पेंषन मामले में 2 बार मा0 सुप्रीम कोर्ट व 5 बार मा0 हाईकोर्ट आदेष दे चुका है, लेकिन शासन के विभागीय अधिकारियों ने पत्रावली पर सभी विभागों से राय लेकर ऊपर से नीचे तक चकरघिन्नी बना रखी है, लेकिन कभी भी अपने विभागीय मन्त्री से परामर्ष/सुझाव/निर्देष लेने की जहमत नहीं उठायी। अधिकारियों ने इन मामलों में लाखों रूपया पानी की तरह अपनी मनमर्जी से बहा दिया, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन देने को तैयार नहीं है।   हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org

नेगी ने कहा कि जब से महाराज ने कार्यभार सम्भाला है तब से इन कर्मचारियों के पेंषन मामले में 2 बार मा0 सुप्रीम कोर्ट व 5 बार मा0 हाईकोर्ट आदेष दे चुका है, लेकिन शासन के विभागीय अधिकारियों ने पत्रावली पर सभी विभागों से राय लेकर ऊपर से नीचे तक चकरघिन्नी बना रखी है, लेकिन कभी भी अपने विभागीय मन्त्री से परामर्ष/सुझाव/निर्देष लेने की जहमत नहीं उठायी। अधिकारियों ने इन मामलों में लाखों रूपया पानी की तरह अपनी मनमर्जी से बहा दिया, लेकिन कर्मचारियों को पेंशन देने को तैयार नहीं है।
मा0 न्यायालय ने निम्न तिथियों को आदेष पारित किये हैं:-
1. मा0 सुप्रीम कोर्ट एस0एल0पी0 खारिज आदेश दिनांक 07.04.2017
2. मा0 हाईकोर्ट आदेश 05.06.2017
3. मा0 हाईकोर्ट आदेश 24.10.2017/10.08.2017
4. मा0 सुप्रीम कोर्ट एस0एल0पी0 खारिज 16.01.2018
5. दो मामलों में 16 कर्मचारियों को पेंशन देने के आदेष पारित किये 07.03.2018

6. मा0 हाईकोर्ट ने पेंशन के आदेश व जुर्माना लगाया अधिकारियों पर 26.03.2018
7. मा0 हाईकोर्ट रिट याचिकाओं पर आदेश 26.04.2018
8. मा0 सुप्रीम कोर्ट में एस0एल0पी0 की तैयारी 18.08.2018
9. मा0 हाईकोर्ट अवमानना (दो याचिकाओं पर) 05.09.2018 व 19.09.2018 की तिथि निर्धारित

नेगी ने कहा कि मा0 न्यायालय के आदेशों को निष्प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने अपै्रल 2018 में सेवानिवृत्त लाभ विधेयक पास कर दिया, लेकिन आज विभाग उक्त विधेयक को पास कराने के उपरान्त भी मा0 न्यायालय के आदेषों को लेकर दुविधा में है, लेकिन कोई भी अधिकारी विभागीय मन्त्री से परामर्श लेने की जहमत नहीं उठा रहा है।
नेगी ने कहा कि अधिकारियों ने मा0 न्यायालय की अवमानना से बचने के लिए दो मामलों में (8$8) 16 कर्मचारियों को पेषन के आदेश पारित कर दिये लेकिन सैकड़ों कर्मचारियों की समानान्तर याचिका वाले मामले (एक ही मैरिट के) में अधिकारी रोड़ा अटकाने में लगे हैं।
मोर्चा भ्रश्ट एवं निकम्मे अधिकारियों से निपट लेगा, लेकिन महाराज को नसीयत देता है कि जब अधिकारी ही आपको नहीं पूछ रहे हैं तो ये आपका निकम्मापन है तो बेहतर होगा कि आप सत्संग में ध्यान लगायें।

पत्रकार वार्ता में:- दिलबाग सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, रवि भटनागर, हयात अली, मनिन्द्र किशोर आदि थे।

:::::::#########DEHRADUN NEWS;

देहरादून के महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचनों की प्रक्रिया गतिमान

देहरादून, 04 सितम्बर 2018 माननीय सर्वाच्च न्यायालय के ओदश के अनुपालन में लिंगदोह समितियों की संस्तुतियों के अनुसार जनपद देहरादून के महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचनों की प्रक्रिया गतिमान है, जिसके लिए  सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा निर्वाचन  कार्यक्रम/सूचनाएंु निर्गत की जा चुकी है। उक्त प्रसंगत निर्वाचन को शान्तिपूर्वक  एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है, जिसमें शशी बल्लब जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी को डीएवी (पीजी) कालेज, अजय सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी देहरादून को डीबीएस (पीजी) कालेज, अनुराग शंखधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को एसजीआरआर (पीजी) कालेज, एम जफर खान, जिला पंचायतराज अधिकारी देहरादून को एमकेपी (पीजी) कालेज, उमेश चन्द्र राय, सहायक श्रम आयुक्त देहरादून को दून विश्व विद्यालय, सी.पी. शर्मा,  उप निदेशक यूडीडब्लू बी0पी0फेज-2 जलागम प्रबन्ध निदेशालय देहरादून को ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश,  विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून को राजकीय महाविद्यालय मसूरी, एस.के श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी देहरादून को वीर केसरी चन्द, राजकीय विश्वविद्यालय डाकपत्थर देहरादून, बी.एस नेगी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून को गुरूकुल कन्या महाविद्यालय देहरादून, विजय सिंह चैहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला को शहीद दुर्गा मल्ल (पीजी) कालेज डोईवाला, बीके भट्ट, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक (आजीविका) कालसी को गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र संघ निर्वाचन हेतु तैनात किये गये समस्त पर्यवेक्षकों/अधिकारीगण को निर्देशित किया कि अपने-अपने महाविद्यालयों में नामांकन से लेकर निर्वाचन परिणाम आने तक सभी कार्यकलापों पर अपनी नजर रखते हुए शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया कि निर्वाचन प्रचार सामग्री केवल विद्यालय  परिसर में ही लगाई जायेगी तथा परिसर के बाहर इस प्रकार की कोई प्रचार सामग्री चस्पा नही होगी। जिलाधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं लिंगदोह कमेटी की अनुसंशा के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित उम्मीदवारों को शत्प्रतिशत् अनुपालन एवं नियुक्त पर्यवेक्षकों को भी अवगत कराया जाय और सर्तक दृष्टि भी रखी जाय।
—0—
देहरादून, 04 सितम्बर 2018, दुग्ध उत्पादक संघ उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय  देहरादून में जन्मान्ष्टमी पर्व पर दुग्ध जागरूकता एकता दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जागरूकता दिवस पर सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा ने आंचल दूध उत्पादन की गुणवत्ता विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला। मिल्क इंस्पैक्टर ने शिविर में दुग्ध की जांच लेक्टोमीटर से करने के के अलावा दुध के स्तर व प्रोटीन आदि की जानकारी देी। इसके अलावा  विद्यालय के छात्र/छात्राओं को दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित प्रश्नों की उत्तर दिये। जन्माष्टमी कार्यक्रम के दूसरे चरण में धार्मिक सद्भावना के रूप में बच्चों को मीठा दूध पिलाया गया तथा कान्हा प्रतियोगिता के तहत बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कृष्णलीला का आयोजन उपरान्त प्रसाद वितरण एवं लेक्टोमीटर वितरण का कार्य दुग्ध विकास विभाग द्वारा चलाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ संजीव सुन्दरियाल, उप प्रचार्य डाॅ मीना काला एवं दुग्ध इंस्पैक्टर द्वारा दुग्ध जागरूकता शिविर में अपने विचार रखे।
—0—देहरादून,
देहरादून, 04 सितम्बर 2018, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में स्थति सामन्य है, गंगा लहरी एवं प्राथमिक विद्यालय के पास पानी को डायवर्ट करने का कार्य प्रगति पर है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़कली दुधली एवं खट्टा पानी में आज चुस्सू पानी बाढ सुरक्षा कार्य प्रगति पर है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता  तैनात है। अन्य सूचना में जनपद के 11 मार्ग बन्द हैं, जिनमें  लोनिवि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत गट्टीखोला गजियावाला ग्रामीण मोटर मार्ग, आगली खड्ड दुधई ग्रामीण मोटर मार्ग, छमरौली सरोना ग्रामीण मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला ग्रामीण मार्ग, सहस्त्रधारा कार्लीगाड ग्रामीण मार्ग, कैन्चीवाला रमसावाल ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड साहिया के अन्तर्गत समबरजैन्स ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। निर्माण खण्ड-2 एडीबी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत  चकराता लाखामण्डल जिला मोटर मार्ग, लोहनबैण्ड बबडीधार ग्रामीण मोटर मार्ग, अवरूद्ध है। लो.नि.वि. अस्थाई खण्ड ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला ग्राम एवं टिहरी फार्म मोटर मार्ग, सौडा सरोली ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।

########

हरिद्वार – लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस

हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org
हरिद्वार। लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों की कुल 90 शिकायतें पंजीकृत हुई।
तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें चकबंदी, सिंचाई, बिजली, पीने के पानी, तटबंध निर्माण, अवैध खनन, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे आदि से संबंधित थी, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
तहसील दिवस में पंचलेश्वर महादेव जूनियर हाईस्कूल पचेवली में फर्जी सूची बनाकर अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति में फर्जीवाडे़ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लक्सर उपखण्ड शिक्षाअधिकारी का वेतन रोकने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अलावलपुर में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन, खनन स्टोर बनाये जाने एवं कांटा लगाने की शिकायत पर एसडीएम लक्सर को जांच कर अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, साथ ही संबंधित लेखपाल का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये।

ग्राम पंचायत जीवरहेड़ी जवाहरखान निवासी बृजपाल की शिकायत पर वन विभाग को शिकायतकत्र्ता के तालाब में घुसे मगरमच्छ को पकड़ने के निर्देश दिये। कलसिया निवासी सुधीर कुमार का मकान बरसात में गिरने पर मुआवजे की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दे दिया जाएगा। सोनाली नदी पर बने बांध का मुआवजा अब तक नहीं मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त मुआवजा केन्द्रीय स्तर पर दिया जाना, जिसमें बजट के अभाव में मुआवजे की धनराशि नहीं दी जा सकी, जल्द ही मुआवजा मिलने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम लक्सर को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति विकलांग, विधवा, वृद्धावस्था आदि पेंशन के मामले में दलाली का कार्य करता है, तो उसके खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज करवायी जाए। ग्राम अकोड़ा निवासी इमराना द्वारा पति का स्वास्थ्य खराब रहने तथा आर्थिक सहायता की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आर्थिक सहायता दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर मंे नवनिर्मित आपदा प्रबन्धन एवं परिचालन केन्द्र का भी लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि लक्सर बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इस केन्द्र के द्वारा बाढ़ की स्थिति पर प्रभावी रूप से माॅनीटरिंग की जा सकेगी। जल्द ही इस परिचालन केन्द्र को वीडियो कांफ्रेसिंग से भी जोड़ा जाएगा। बाढ़ प्रभावितों को मिलने वाले मुआवजे पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानकानुसार पानी कम होने पर होने वाले नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रहे एनजीओ मेरठ सेवा समाज के कार्यकत्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के कार्य सराहनीय हैं तथा प्रशासन
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्र, डीएसओ राहुल शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

###################
चमोली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कतिपय मतदेय स्थलों में संशोधन
चमोली 04 सितंबर,2018(सू0वि0) हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org
रिर्टनिंग आॅफिसर/उप जिलाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कतिपय मतदेय स्थलों में संशोधन, पुनर्निधारण व विलोपित करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में 04 नये मतदेय स्थल बनाये गये है, जबकि 06 मतदेय स्थलों के नामों में संशोधन किया गया है, और 01 मतदेय स्थल को विलोपित किया गया है।

चमोली 04 सितंबर,2018(सू0वि0)  
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में 08 सितंबर को न्याय भवन गोपेश्वर के प्रांगण में प्रातः 10ः30 से सायं 4ः30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए सिविल जज (सी0डि0)/सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, 138 एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना वाद, बैंक रिकवरी वाद एवं अन्य सिविल प्रकृति के वादों आदि मामलों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में लस्यारी के मतदाताओं की सुविधा हेतु रा0प्रा0वि0 सिन्ना तथा काण्डा के मतदाताओं हेतु रा0प्रावि0 काण्डा को नया मतदेय स्थल बनाया गया है। जबकि विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग में रिठोली, ग्वाड, ऋषितोली, सुखतोली, पाटियूं के मतदाताओं की सुविधा के लिए रा0प्रावि0 रिठोली-2 कपीरी को तथा विसराखेत पल्ला, फरसों, हरसारी उर्फ विसराखेत के मतदाताओं की सुविधा के लिए रा0प्रावि0 सिमली को नया मतदेय स्थल बनाया गया है।
ब्रदीनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदेय स्थल केन्द्रीय विद्यालय सुनील को सभी सैनिकों को सर्विस वोटर के रूप में पंजीकरण होने के कारण विलोपित(निरस्त) किया गया है। वही डुमक वासियों के अनुरोध पर रा0जू0हा0 डुमक के स्थान पर रा0प्रा0वि0 डुमक के नाम से संशोधित किया गया है। इसी प्रकार लासी के मतदाताओं की सुविधा हेतु रा0प्रावि0 कालूसैंण के स्थान पर रा0प्रावि0 लासी तथा रा0प्रावि0 दिगोली के स्थान पर रा0प्रावि0 ल्वांह दिगोली के नाम से संशोधित किया गया है।

थराली विधानसभा क्षेत्र (अ0जा0) में ग्राम वासियों के अनुरोध पर मतदेय स्थल रा0प्रा0वि0 मोख तल्ला को संशोधित कर रा0जू0हा0 मोख तल्ला के नाम से तथा रा0प्रा0वि0 सेरा में छात्र न होने से विद्यालय बंन्द होने के कारण रा0प्रावि0 वांसबाडा के नाम से संशोधित किया गया है। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में रा0प्रावि0 भटोली में छात्र न होने से विद्यालय बंद होने के कारण मतदाताओं की सुविधा हेतु रा0प्रावि0 कोली के नाम से संशोधित मतदेय स्थल बनाया गया है।
####################

जिलाधिकारी   ने  स्थलीय निरीक्षण किया

चमोली 04 सितंबर,2018(सू0वि0)  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को गोपेश्वर नगर पालिका की परिसमपत्तियों एवं नगर में साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के वाहन पार्किंग स्थल, शौचायल, प्रतिक्षालयों, नगर क्षेत्र में स्थित सभी छोडे-बडे पार्को तथा नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स तथा अतिक्रमण पर चालान करते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के सुपरवाईजरों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारी तय करने को कहा। नगर क्षेत्र में स्थित प्रतिक्षालयों की जर्जर स्थिति एवं नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर फैली गन्दगी पर जिलाधिकारी ने रोष प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारी को नगर क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिक्षालयों को मरम्मत एवं रंगरोगन कराने को कहा। जिन प्रतिक्षालयों के कमरे नगर पालिका द्वारा किराये पर दिये गये, उनके लिखित ओदश भी प्रस्तुत कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी प्रतिक्षालयों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए एसडीएम को सभी प्रतिक्षालयों का भौतिक सत्यापन करने कोे कहा।
नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न वाहन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों की दीवारों पर सरकारी योजनाओं एवं स्वच्छता जागरूकता से संबधित वाॅल पेन्टिग कराने के निर्देश दिये। वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा होने के बावजूद सड़क किनारे खडे वाहनों को देखते हुए जिलाधिकारी ने वाहनों को पार्किंग में ही खडा कराने को कहा। ऐसा न करने पर संबधित वाहनों का तत्काल चालान करने के निर्देश दिये।
गोपेश्वर मैन मार्केट स्थित नगर पालिका की कार पार्किग स्थल के निरीक्षण के दौरान पार्किंग में रेट लिस्ट चस्पा न पाये जाने तथा पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से संचालित दुकान को देखते हुए जलाधिकारी भडक उठी। कार पार्किंग की रसीद बुक में भी खामियां देखते हुए जिलाधिकारी ने संबधित ठेकेदार पर अर्थदण्ड लगाते हुए वसूली करने तथा पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से संचालित दुकान को तत्काल हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिये। कार पार्किंग के निकट गन्दे नाले में विछाई गई पेयजल लाईनों पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर पेयजल लाईन शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। जीरो वैण्ड स्थित प्रगति वैंकट हाॅल एवं डिग्री काॅलेज के निकट स्थित सगुन वेडिंग प्वाइंट की टर्म कन्डिशन के रिर्काड उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। पपडियाणा, पठियालधार में नगर पािलका की दुकान पर संचालित सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान बंद मिलने में पर संबधित राशन डीलर को नोटिस जारी करते हुए एसडीएम को राशन डीलर का लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प0 दीनदयाल उपाध्याय पार्क, एसबीआई के निकट पवन देव पार्क, कुण्ड स्थित शहीद पार्क एवं चिल्ड्रन पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पार्को की रैलिंग, दीवारों एवं पार्किग गेटों का रंगरोगन कर पार्को का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिये। प0 दीनदयाल उपाध्याय पार्क के निरीक्षण के दौरान पार्क में उगी घास एवं जगह-जगह फैली गन्दगी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही माली को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पाॅच दिनों के भीतर पार्क में उगी घास, रास्ते में जमी काई एवं पार्क में फैली गन्दगी को साफ करने के निर्देश दिये। ऐसा न करने पर माली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए माली को हटाने के निर्देश दिये। शहीद पार्क में बने म्यूजियम का सही ढंग से रख रखाव तथा चिल्ड्रन पार्क में टूटे हुए झूले व चरखी को तत्काल हटाने के निर्देश दिये, ताकि बच्चों को खेलते समय किसी प्रकार की चोट न लगे।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका गोपेश्वर कार्यालय का निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका अवलोकन के दौरान 01 सितंबर को पाॅच पर्यावरण मित्रों के हस्ताक्षर न मिलने पर संबधितों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिये। उन्होंने नगर पालिका के कार्मिकों की स्पाॅट पर ही बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए मोबाइल वायोमैट्रिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने नगर क्षेत्र में पालिका द्वारा लगाये गये सभी विद्युत पोलों का भी रंगरोगन करने तथा नगर क्षेत्र के सभी शौचालयों की नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। चिल्ड्रन पार्क के निकट जर्जर शौचालय की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश ईओ को दिये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगर पालिका परमानन्द राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल पंत, कर राजस्व निरीक्षक जयलाल, जेई नगर पालिका श्री उनियाल, सिटी मैनेजर सुरेन्द्र पवार आदि मौजूद थे।

::::::::::::::::::

माकपा ने दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महारैली का समर्थन किया।
पार्टी ने पेट्रोल डीजल तथा गैस मूल्य वृद्धि की निन्दा की।
देहरादून 04.098.2018। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कल दिल्ली में होने वाली किसान मजदूर महारैली का समर्थन किया इस रैली में उत्तराखण्ड राज्य से सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर हिस्सेदारी करेंगे। जिनका नेतृत्व किसान सभा तथा सीटू करेगी। पार्टी की बैठक में कल उत्तरकाशी में जीप हादसे के मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। तथा साथ ही राज्य सरकार से मांग की है कि आपदा से पीड़ित सभी परिवारों को समुचित सहायता दी जाये।

पार्टी ने जनपद देहरादून की क्षतिग्रस्त सड़कों, निकासियों, पुस्तों, पुलों तथा पेयजल एवं सीविर व्यवस्था को तत्काल ठीक करने की मांग की है। पार्टी ने कल दिल्ली में होने वाले केन्द्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ होने वाले रैली का समर्थन करते हुये कहा कि उक्त रैली आने वाले दिनों में निर्णायक साबित होगी तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का कार्य करेगी। पार्टी ने पिछले एक सालों में पेट्रोल डीजल के मूल्य में 10 रुपये से 15 रुपये की वृद्धि के लिये मोदी सरकार को सीधे तौर पर दोषी ठहराया तथा कहा कि मोदी सरकार आम जनता की परवाह करने की बजाय बड़े घरानों की हितों की रक्षा कर रही है।

पार्टी ने जनपद देहरादून की क्षतिग्रस्त सड़कों, निकासियों, पुस्तों, पुलों तथा पेयजल एवं सीविर व्यवस्था को तत्काल ठीक करने की मांग की है। पार्टी ने कल दिल्ली में होने वाले केन्द्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ होने वाले रैली का समर्थन करते हुये कहा कि उक्त रैली आने वाले दिनों में निर्णायक साबित होगी तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने का कार्य करेगी। पार्टी ने पिछले एक सालों में पेट्रोल डीजल के मूल्य में 10 रुपये से 15 रुपये की वृद्धि के लिये मोदी सरकार को सीधे तौर पर दोषी ठहराया तथा कहा कि मोदी सरकार आम जनता की परवाह करने की बजाय बड़े घरानों की हितों की रक्षा कर रही है। पिछले एक साल में गैस के दामों भी सैकड़ों रुपये की वृद्धि सरकार के वास्तविक चरित्र इंगित करती है। पार्टी ने सहसपुर थाने द्वारा गरीब झोटा बुग्गी चालकों के उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निन्दा की तथा कहा है कि उक्त बुग्गी चालकों द्वारा खनन विभाग में जुर्माना भरने की बावजूद भी सहसपुर थानाध्यक्ष द्वारा उनकी बुग्गियों को नहीं छोडा जा रहा है यह सब साजिश थाना एवं बडे खनन माफियाओं की मिलीभगत के कारण हो रहा है। इस संदर्भ में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरविन्द पाण्डे से मिला तथा उन्हें अवगत कराया कि आपके आदेशों की सहसपुर थानाध्यक्ष द्वारा अवहेलना की जा रही है इस पर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इसी संदर्भ में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सरिता डोभाल को भी दिया गया। तथा आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया गया। पार्टी की बैठक एवं प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, कमरुद्दीन, लेखराज, अनन्त आकाश, कृष्ण गुनियाल, शम्भूप्रसाद मंमगाई तथा माला गुरुंग आदि प्रमुख थे।

:::::::::::::::::::::
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्‍तराखण्‍ड का पहला वेब मीडिया-

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;

Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

Mob. 9412932030; ;

H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *