ससुराल वाले निपटाना चाहते हैं, कोविड बहाना है- मृतका का व्हाट्सएप चैट &टोल प्लाजा नहीं बनेगा ;विधानसभा अध्यक्ष & Top UK News 5 June 2021
5 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media High Light ससुराल वाले उसे निपटाना चाहते हैं, कोविड तो एक बहाना है- मृतका का व्हाट्सएप चैट # चरणबद्ध बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दे सकती है. #तालाबों/जल निकायों पुनर्जीवन किया जायेगा मुख्यमंत्री # मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने आवास पर जामुन का पेड़ लगाया # देहरादून जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्थाएं त्वरित गति से शुरू # विधायक हाजी निजामउद्दी के माता जी के निधन पर शोक संवेदना #मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभार्थियों के चयन हेतु बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार # चमोली – स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी – जिलाधिकारी # आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो, प्रधानो क्षे0पं0 सदस्यों को दवाई वितरित # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
ससुराल वाले उसे निपटाना चाहते हैं, कोविड तो एक बहाना है- मृतका का व्हाट्सएप चैट
देहरादून (Dehradun) के रहने वाले एक व्यक्ति पर अपनी कोरोना पीड़ित पत्नी का सही प्रकार इलाज न करवाने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से उसका निधन हो गया. मृतका का पिता न्याय चाहते हैं,
पुत्री की शादी पेशे से इंजीनियर दीपक से 2018 में की थी और वह उस वक्त नोएडा में जॉब करता था. जबकि मेरी बेटी फूड कॉर्पोरेशन, मुंबई में काम करती थी. इस दौरान अदिति का मुंबई से नोएडा और दीपक का नोएडा से मुंबई आना जाना लगा रहता था. इस बाद 2019 में अदिति ने अपने पति के कहने पर अपना ट्रांसफर दिल्ली करवा लिया और फिर दोनों नोएडा में रहने लगे.
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले प्रदीप सिंह सौरियाल ने न्याय दिलाने के लिए देहरादून पुलिस से गुहार लगाई है. देहरादून में नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक सिंह रौथान से अपनी बेटी अदिति की शादी 18 अप्रैल 2018 को पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से की थी, लेकिन अदिति की मृत्यु उसके पति व सास-ससुर द्वारा कोरोना का इलाज न कराने के कारण हुई है.
मृतका अदिति के पिता के मुताबिक, उन्होंने अपने पुत्री की शादी पेशे से इंजीनियर दीपक से 2018 में की थी और वह उस वक्त नोएडा में जॉब करता था. जबकि मेरी बेटी फूड कॉर्पोरेशन, मुंबई में काम करती थी. इस दौरान अदिति का मुंबई से नोएडा और दीपक का नोएडा से मुंबई आना जाना लगा रहता था. इस बाद 2019 में अदिति ने अपने पति के कहने पर अपना ट्रांसफर दिल्ली करवा लिया और फिर दोनों नोएडा में रहने लगे. इस बीच 14 फरवरी 2021 को अदिति ने एक पुत्र को नोएडा में जन्म दिया था. इसके बाद अदिति ने ऑफिस से मैटरनिटी लीव ले ली और दीपक उसे अपने पैतृक घर देहरादून ले आया. देहरादून में दीपक और उसके माता-पिता छोटी-छोटी बातों पर अदिति को प्रताड़ित करने लगे. अदिति के पिता के मुताबिक, यह बात बेटी ने हमें बताई थी, लेकिन हमने उसे समझाकर शांत कर दिया. अदिति के बैंक अकाउंट का पूरा हिसाब किताब भी दीपक ही रखता था और जब अदिति अस्पताल में भर्ती थी, कई आरडी तुड़वाए जो मैच्योर नहीं हुए थे.
29 अप्रैल का अदिति की तबीयत खराब होने पर पता चला कि उसे कोरोना हो गया है. हालांकि इस दौरान दीपक ने उसे डॉक्टर को नहीं दिखाया. इसके बाद जब उसकी ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, लेकिन उसने 20 मई को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. लड़की के पिता का आरोप है कि अस्पलात में भर्ती कराने से पहले दीपक और उसके घर वाले अदिति को खाना तक नहीं देते थे.
लड़की के पिता के मुताबिक, अदिति ने व्हाट्सएप के सहारे अपनी बहनों को दीपक और उसके माता-पिता द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही थी. यही नहीं, परेशान होकर अदिति ने तलाक लेने का फैसला भी कर लिया था. अदिति को ऐसा लगने लगा था कि ससुराल वालों की वजह से शायद वह बच नहीं पाएगी, इसलिए उसने अपने नवजात शिशु को अपनी दीदी को सौंपने का फैसला कर लिया था. अदिति ने अपने व्हाट्सएप चैट पर इस बात का भी जिक्र किया था कि उसके ससुराल वाले उसे निपटाना चाहते हैं, कोविड की बिमारी तो एक बहाना है.
इसकेअलावा एकअन्य मामले में दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था ;; मौत हो गई
देहरादून। चंद्रनगर में नवविवाहिता की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
23 वर्षीय सुनीती की शादी दो महीने पहले ही गौरव निवासी चंद्रनगर के साथ हुई थी। सुनीती व गौरव ने कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। बुधवार देर रात को गौरव के भाई ने सुनीती के मायके फोन किया और कहा कि सुनीती की मौत हो गई है।
सुनीती का भाई सुमित जब चंद्रनगर पहुंचा तो देखा कि घर पर कोई भी मौजूद नहीं है। सुनीती घर पर मृत पड़ी थी और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था व गले पर भी चोटों के निशान थे। पुलिस ने सुमित की तहरीर पर सुनीती के पति गौरव, ससुर नंदु, सास पूनम, कपिल, राहुल और शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा ; प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश। नेशनल हाईवे पर नेपाली फार्म तिराहे के पास टोल प्लाजा नहीं बनेगा। ये बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया। इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
नेपाली फार्म में टोल प्लाज नही बनेगा, यानी यहां टोल टैक्स नहीं लगेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री निशंक और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग टोल प्लाजा के लिए धरने पर बैठे है, वह धरना समाप्त करें। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे विधानसभा सभा क्षेत्र में जो जगह टोल प्लाज के लिए चिह्नित की गई थी, वहां टोल प्लाजा नहीं लगेगा।
नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें टोल प्लाजा न लगाए जाने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया। शनिवार की दोपहर नगर निगम महापौर के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने कुंभ नगरी हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की। महापौर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि कोरोना काल में यदि टोल प्लाजा लगा तो यह सीधे जनता पर अतिरिक्त भार होगा।
विधानसभा में पत्रकार वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी जानकारी में जब से यह आया कि नेपाली फार्म के पास टोल प्लाजा बनाया जा रहा है तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए राज्य व केंद्र के अफसरों के साथ बात की। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भी बात की। उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयास से अब यह निर्णय हुआ है कि नेपाली फार्म के पास टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग पर पहले ही लच्छीवाला के पास टोल प्लाजा है। ऐसे में पास में ही दूसरा प्लाजा बनाया जाना गलत था और इसलिए स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस प्लाजा के खिलाफ आंदोलन कर रहे सभी ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अब आंदोलन समाप्त कर दें। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे इस प्लाजा के विरोध में थे लेकिन संवैधानिक पद पर होने की वजह से धरना आदि में शामिल नहीं हो सकते थे। अग्रवाल ने बताया कि यदि यह प्लाजा लगता तो लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता। इसीलिए इसका विरोध करते हुए अब यह प्लाजा न लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसकी कीमत हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर सफर करने वालों को तो चुकानी ही पड़ेगी। साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों पर भी इसकी मार पड़ेगी। महापौर ने टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन की भी विस्तृत जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दी। नगर निगम महापौर व जनप्रतिनिधियों की तमाम बातें सुनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में टोल प्लाजा को नहीं लगने देंगे और जल्द ही उनके द्वारा धरना स्थल पर जाकर आंदोलन को समाप्त कराया जाएगा।
चरणबद्ध बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दे सकती है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर में हो रही गिरावट को देखते हुए छूट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि सरकार चरणबद्ध बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दे सकती है. हालांकि वर्तमान में आवाश्यक वस्तुओं के बिक्री दुकानें खोलने की अनुमति है. किराना की दुकानें शाम 6 बजे तक खोली जा रही हैं. लेकिन अन्य वस्तुएं जैसे, इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं है. 8 जून के बाद इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति देने की तैयारी की जा रही है.
राज्य में संक्रमण के हालात को और काबू में लाने के लिहाज़ से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया था, लेकिन साथ ही हल्की सी रियायतें भी नागरिकों के लिए दी गईं थीं. इससे पहले कहा जा रहा था कि कर्फ्यू अभी कुछ और आगे बढ़ाया जाएगा, जबकि क्षेत्रों के हिसाब से पाबंदियों में कुछ ढील दिया जाना भी संभव है. यह ठीक भी साबित हुआ जब बीते सोमवार को राज्य सरकार ने 8 जून की सुबह तक कोरोना पाबंदियों को जारी रखे जाने का फैसला किया. इससे पहले 1 जून की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू राज्य में जारी था.
कोरोना कर्फ्यू को 8 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान 1 जून और 5 जून को राशन की दुकानें खोली जा सकेंगी. इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं, ज़रूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच ही खुल सकेंगी. बुक और स्टेशनरी की दुकानें केवल एक दिन 1 जून को खोली गईं थीं.
तालाबों/जल निकायों पुनर्जीवन किया जायेगा– मुख्यमंत्री
नई दिल्ली/देहरादून 05 जून 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम किया जा रहा है। हम सभी को वृक्षारोपण कर इसमें अपना योगदान देना चाहिए। यह विषय हम सब के जीवन से जुड़ा है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आज हमने कई घोषणाएं भी की है। राज्य में स्थित समस्त गांवों एवं गांवों के आस-पास के क्षेत्र में स्थित तालाबों/जल निकायों, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सब का अगले 01 वर्ष में पुनर्जीवन किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी श्री जगमोहन सुन्द्रियाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक/नोडल अधिकारी ग्रीन इश्यू डा0ॅ एस0डी0 सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त श्रीमती ईला गिरी व मुख्य व्यवस्था अधिकारी श्री रंजन मिश्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अपने आवास पर जामुन का पेड़ लगाया
देहरादून 05 जून 2021 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घोषणा की है कि राज्य में स्थित समस्त गांवों एवं गांवों के आस-पास के क्षेत्र में स्थित तालाबों/जल निकायों, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सब का अगले 01 वर्ष में पुनर्जीवन किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक -एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है। इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पेड़ लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और इकोसिस्टम पर बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा।
देहरादून जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्थाएं त्वरित गति से शुरू
देहरादून दिनांक 05 जून 2021 (जि.सू.का), जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं त्वरित गति से शुरू कर दी गई हैं। इस क्रम में आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट परिसर में विभिन्न कार्यालयों/प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर फैली गन्दगी, अवरूद्ध नालियों, पानी की टंकियों एवं जलभराव वाले स्थानों पर स्वयं जाकर सफाई अभियान चलाया।
डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए नियमित साफ-सफाई, नालों, नालियों की सफाई, पानी की टंकियों की साफ-सफाई तथा यत्रतत्र फैले कूड़े के निस्तारण हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सभी शासकीय अधिष्ठानों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने, कार्यालय में स्थित वाशरूम की सफाई रखने, जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी करने, पानी की टंकियों को ढक्कन बंद करने के साथ ही हाईपोक्लोराइट एवं फाॅगिंग आदि कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि गतवर्ष की भांति भी इसके संक्रमण को रोका जा सके। इसके लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपसी समन्वय बनाकर कार्य करना है तथा अपने ईर्द-गिर्द जहां पर गन्दगी नजर आती है वहां पर साफ-सफाई करने के साथ ही कीटनाशक दवा/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।
जिलाधिकारी ने डेंगू-मलेरिया उन्मूलन हेतु आगामी नवम्बर माह तक लगातार व्यापक पैमाने पर अभियान चलाते हुए जलभराव क्षेत्रों में पानी की सुगम निकासी करने, नालियों-नालों की नियमित सफाई करने, चूने का छिड़काव, फाॅगिंग, पानी की टंकी के जल शुद्धीकरण जैसे कार्यों को लगातार करते रहने के निर्देश दिये तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले वर्ष सामने आये डेंगू के हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों , टायरों की दुकानों व वर्कशाॅप, नर्सरी, होटल्स, शासकीय भवनों, वेडिंग प्वांईट्स, कन्स्ट्रक्शन्स साईट्स, गमलों, टूटे-फूटे टायरों-डब्बों, कूलर इत्यादि की चैकिंग करते हुए रूके पानी को हटाने तथा लोंगों को इसके लिए जागरूक करने तथा उसके पश्चात उल्लंघन करने वाले संस्थानों/फर्मों/दुकानों पर सुसंगत कानून के तहत् सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंगू उन्मूलन और सेनेटाइजेशन अभियान में सम्बन्धित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियांे मा0 विधायकगण, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, मा0 मेयर नगर निगम, मा0 सदस्य जिला पंचायत, मा0 पार्षदगण, सभासदजन का भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सहयोग लें और उनको अपने आसपास किसी भी तरह के जलभराव को हटाने और सेनिटाइजेशन करवाने हेतु प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि जनपद में स्थित सभी तालाबों में गम्बूजिया मछली छोड़ी जाय ताकि मच्छरों के लार्वा का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में केन्टोंमेंट बोर्ड से भी बात कर ली जाय और उनको भी डेंगू उन्मूलन और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाय। इसी तरह जनपद के रायपुर, पथरिया पीर एवं ऋषिकेश में भी चन्द्रेश्वर, मायाकुण्ड जैसे पिछले डेंगू हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों पर भी विशेष फोकस करते हुए अभियान चलायें और लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें।
विधायक हाजी निजामउद्दी के माता जी के निधन पर शोक संवेदना
देहरादूनः- Himalayauk Newsportal उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामंत्री नीवन जोशी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विधायक हाजी निजामउद्दी के माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रभारी आज दिनांक 5 जून को श्री देवेन्द्र यादव ने उनके निवास मंगलौर पहुॅचकर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके माता जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि श्री देवेन्द्र यादव ने उनके परिजनों से भी सुलाकात की। श्री जोशी ने कहा कि पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर श्री देवेन्द्र यादव ने उनके माता की याद में एक पेड़ लगाकर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की।
श्री जोशी ने यह भी बताया कि कल दिनांक 4 जून 2021 को प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने भी काजी निजामउद्दीन जी के निवास पहुॅचकर उनकी माता जी को श्रद्वा सुमन अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, महामंत्री विजय सारस्वत एवं एस0 पी0 सिंह ने भी संवेदना व्यक्त कर मृत आत्मा को श्रद्वांजलि दी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभार्थियों के चयन हेतु बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार
चमोली 05 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk Newsportal ) मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा वर्चुअल माध्यम से बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। जिले में 96 बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया है। शनिवार को 20 आवेदकों को आॅनलाइन साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 15 आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। समिति द्वारा इनमें से 13 लाभार्थियों का चयन करते हुए 48 लाख की ऋण योजनाओं को मंजूरी दी गई। जबकि एक आवेदन पीएमजीएसवाई में परिवर्तित तथा एक आवेदन निरस्त किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इस वर्ष भी जनपद में 250 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत विनिर्माण, सेवा व्यवसाय की सभी गतिविधियों के लिए राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को अपने घर में ही स्वरोजगार मिल सके। आॅनलाइन साक्षात्कार लेते हुए जिलाधिकारी ने चयनित लाभार्थियों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने चयनित लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर अपने जरूरी दस्तावेज संबधित बैंक में जमा कराने को कहा। ताकि जल्द से जल्द ऋण आवंटन हो सके। साथ ही बैंकों को सभी स्वीकृत आवेदन पर तत्काल ऋण आंवटित करने के निर्देश भी दिए है।
जिला उद्योग केंन्द्र के महाप्रबन्धक बीएस कुंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा, व्यवसाय, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थी को 10 प्रतिशत मार्जिन मनी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत मार्जिन मनी पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। एमएसवाई के तहत पाल्ट्री, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर इत्यादि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए इस वर्ष अभी तक 96 आवेदन प्राप्त हुए है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, लीड बैक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, सहायक निदेशक डेयरी राजेन्द्र सिंह चैहान सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
चमोली – स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी – जिलाधिकारी
चमोली 05 जून,2021 (सू0वि0 by Himalayauk Newsportal ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद पार्क एवं वन चेतना केन्द्र के परिसर में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौधरोपण करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाने की बात कही। कहा कि अधिक से अधिक पौध लगाकर उनका संरक्षण भी किया जाए। इस दौरान अखरोड, अनार, चूलू इत्यादि फलदार एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इकोसिस्टम को संरक्षित रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर व्यक्ति को पौध लगाने, पाॅलीथीन का उपयोग न करने, अपने आसपास सफाई रखन तथा कूडे को डस्टबीन में ही डालने की अपील की। कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है और इसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पौध लगाने एवं उनका संरक्षण करने को कहा।
डीएफओ अमित कवंर ने बताया कि इस वर्ष ‘‘इकोसिस्टम रेस्टोरेशन’’ यानि पारिस्थितिकी तंत्र बहाली थीम पर पर्यावरण को बचाने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण की रक्षा कर प्रदूषण के स्तर को कम करना, पेड लगाना और इकोसिस्टम पर बढ़ते प्रेशर को कम करना हम सबका लक्ष्य रहेगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर वन प्रभाग ने मंडल-चोपता मोटर मार्ग पर प्लास्टिक कचरे की सफाई करते हुए कांचुला खर्क में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। अन्य रेजों में पौधरोपण एवं प्लास्टिक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएफओ ब्रदीनाथ आशुतोष सिंह, डीएफओ अलकनंदा सर्वेश कुमार दुबे, आरओ आरती मैठाणी एवं अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो, प्रधानो क्षे0पं0 सदस्यों को दवाई वितरित
द्वारीखाल by Himalayauk Newsportal आज 05-06-2021 को विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत स्वा0 केन्द्र देवीखेत ,जसपुर चिकित्सालय में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु माननीय प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह राणा जी द्वारा द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) एक चैरिटेबल ट्रस्ट फंड है जिसे भारत में नॉन प्रॉफिट संगठनों के हर प्रकार की सहायता एवं दान का स्रोत प्रदान करने के लिए बनाया गया है। द हंस फाउंडेशन भारत के सबसे बड़े चैरिटेबल ट्रस्ट फंडों में से एक है। जिसके फंडों की सहायता द्वारा भारत में सैकड़ों चैरिटेबल संगठनों को वित्त पोषित किया जाता है। करूणामई माताजी मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले जी महाराज के सहयोग से आंगनबाड़ी एवं आशा
कार्यकत्रियो, प्रधानो क्षे0पं0 सदस्यों को क्षेत्र में वितरित करने हेतु मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0 टी0 किट गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई वितरित की गई।
अपने सम्बोधन में प्रमुख जी द्वारा करूणामई माता मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले महाराज जी का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है माता जी मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद करता हू। आशा कार्यकत्रियों प्रधान ग्राम पंचायतो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधन में उन्होने कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य करने पर बधाई दी तथा इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है इस समय जो सामग्री वितरित की गई है उन्हें आम जन मानस तक पहुचाते हुए लोगो को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करे। हमें कोविड़ 19 को हर हालत में हराना है आप सभी के सहयोग से हम इस महामारी में विजयी हो सकते है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत कोविड-19 की सामाग्री वितरण हेतु विकासखण्ड का भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार से तय किया है।
दिनांक 05/06/2021 स्वा0 केन्द्र देवीखेत जसपुर चिकित्सालय।
दिनांक 06/06/2021 रा0 इ0 का0 सिलोगी, जाखणीखाल पंचायत।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK