चुनौतियों से घिरे CM तीरथ ने केंद्रीय मंत्रियों से मांगा सहयोग & UK; 3 दिन खुलेंगे बाज़ार & Top UK News 6 June 21

6 JUNE 2021# Top Breaking हिमालयायूके*_देहरादून ब्रेकिंग_*उत्तराखंड में सप्ताह में तीन दिन खुलेंगे बाज़ार।देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला।

6 JUNE 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media # High Light# स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात- मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत # उत्तराखण्ड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से भेंट की # जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 6 लाख 60 हजार से अधिक पेयजल के कनेक्शन – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत # राज्य सरकार पर्यावरणीय अनुकूल ऊर्जा विकास हेतु प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत #राज्य में 45 प्लस के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने में चमोली जनपद दूसरे स्थान पर # चमोली रविवार जिले मेे राहत की खबर # माता जी मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन # MENTAL HEALTH DURING COVID PANDEMIC AND COOPERATIVES

कुंभ और कोरोना की चुनौती के बीच चुनौतियां का पहाड़ है मुख्यमंत्री तीरथ के सामने : मॉनसून सीजन, कोरोना,, पूरे राज्य में वैक्सीनेशन, चारधाम यात्रा, स्‍वय का उपचुनाव, गंगोत्री का उपचुनाव, 2022  का आम चुनाव, वहीं केंद्र के प्रोजेक्ट तथा लम्‍बित प्रोजेक्ट्स का अप्रूवल – चुनौतियां का पहाड है तीरथ के सामने वही नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा जारी SDG रिपोर्ट में गोल 4.3 में उच्च शिक्षा का पूरे देश में 39.1 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान आया है. इस पर हायर एजुकेशन मिनिस्टर (Higher Education Minister) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे उच्च शिक्षा के समग्र विकास की दिशा में सतत प्रयत्नशील है और यह उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के समग्र विकास की दिशा में चार वर्षों से योजनागत रूप से कार्य  कर रही है, जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न आयामों का समूचित विकास हो सके. उच्च शिक्षा ने कई वर्षों की तुलना में हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान गढ़े हैं, जिसके लिए पूरा उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षक और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं.

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात- मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत

  नई दिल्ली/देहरादून 06 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक-एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इन कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात है।

 रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और वीरभूमि है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी।

उत्तराखण्ड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से भेंट की

नई दिल्ली/देहरादून 06 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ श्री बिपिन रावत से उनके आवास पर भेंट की।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री एवं सी.डी.एस के बीच उत्तराखण्ड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। इस संबंध में जल्द ही उत्तराखण्ड से एक प्रतिनिधिमंडल सी.डी.एस श्री बिपिन रावत से मिलेगा।

जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 6 लाख 60 हजार से अधिक पेयजल के कनेक्शन – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत

नई दिल्ली/देहरादून 06 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 6 लाख 60 हजार से अधिक पेयजल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। 15 अगस्त 2019 को जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब राज्य में 08 प्रतिशत व्यक्तिगत घरेलू जल संजयोजन से आच्छादित था, जो अब बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। राज्य में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मात्र 01 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों 96 प्रतिशत स्कूलों में पी. डबल्यू.एस के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। इसे जल्द ही शत प्रतिशत किया जाएगा। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों  91 प्रतिशत  आँगनबाड़ी /बालबाड़ी में  PWS के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में भी जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायत भवनों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में  PWS माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था का कार्य प्रगति पर है।

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से लखवाड़ परियोजना के लिए कैबिनेट कमेटी की अनुमति के लिए भी अनुरोध किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

राज्य सरकार पर्यावरणीय अनुकूल ऊर्जा विकास हेतु प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत

नई दिल्ली/देहरादून 06 जून 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा हरित ऊर्जा क्षेत्र में सोलर एवं पाईन निडिल परियोजनाओं को रोजगार सृजन के साथ जोडकर बढावा दिया जा रहा है। कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए राज्य में स्थित समस्त अस्पताल एवं ऑक्सीजन प्लाण्ट के विद्युत आपूर्ति हेतु विशेष ध्यान रखा गया है।  

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरणीय अनुकूल (Environmental Sustainable)  ऊर्जा विकास हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने राज्य में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण के लिए एमएनआरई द्वारा अनुदान दिये जाने हेतु नई नीति/दिशा-निर्देश निर्धारित किये जाने हेतु अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं यथा उत्तराखण्ड राज्य की व्यासी (120 मे.वा.) परियोजना इत्यादि के अत्यधिक ऊंचे टैरिफ के दृष्टिगत इन परियोजनाओं को प्रकरणवार (Case to Case) आधार पर वाइबिलिटी गैप फण्डिंग ( VGF ) प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कददूखाल (श्रीनगर-रामपुरा (काशीपुर) ट्रांसमिशन लाईन के निर्माण हेतु केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण को सन्दर्भित किया जा चुका है। उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को इसके शीघ्र क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किये जाने हेतु भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा ओपेक्स मोड में स्मार्ट मीटर एवं प्री-पेड मीटर लगवाने हेतु प्रस्तावित नई नीति के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने जिनमें विशेष श्रेणी राज्यों को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किये जाने हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से अनुरोध किया।

केन्द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा

राज्य में 45 प्लस के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने में चमोली जनपद दूसरे स्थान पर

चमोली  06 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) राज्य में 45 प्लस के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने में चमोली जनपद दूसरे स्थान पर है। जिले में 45 प्लस के 95.2 प्रतिशत लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने बताया कि जिले में 45 प्लस के लिए 95236 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है जिसमें से 90685 लोगों को पहला टीका तथा 30262 लोगों दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है। इस आयु वर्ग में 95.2 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज तथा 33.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है और 45 प्लस के लोगों के वैक्सीनेशन में बागेश्वर के बाद चमोली जनपद पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि असहाय, बुर्जुग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य टीमें उनके घर पर जाकर ही टीका लगा रहे है और पूरे जिले में वैक्सीनेशन का कार्य सुनियोजित तरीके से चल रहा है।

जिले में वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए एसीएमओ ने बताया कि जिले में 4238 हेल्थ वर्कर तथा 8005 फ्रंट लाईन वर्करों के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 93.2 प्रतिशत हेल्थ वर्कर तथा 87.9 प्रतिशत फ्रंट लाईन वर्कर का भी वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिले में 18 प्लस के लिए जनपद की पूरी जनसंख्या का 43 प्रतिशत यानि 168113 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। अभी तक 18 प्लस के 10 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है।

चमोली रविवार जिले मेे राहत की खबर

चमोली 06 जून,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) कोरोना को लेकर रविवार को जिले मेे राहत की खबर सामने आई है। विगत 17 अप्रैल के बाद आज जिले में कोरोना के सबसे कम मामले मिले। रविवार को 23 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में अभी तक कुल 11836 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 88.12 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है और पिछले 24 घंटों में 341 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर सक्रिय मामले भी घटकर 1406 रह गए।

जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद जिला प्रशासन कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जिले में वैक्सीनेशन कार्य सुनियोजित तरीके से चल रहा है। अभी तक 93.2 प्रतिशत हेल्थ वकर्स, 87.9 प्रतिशत फ्रंट लाइन वकर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है। वही 45 प्लस के 95.2 प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज लगाने वाला चमोली जनपद पूरे राज्य में बागेश्वर के बाद दूसरे स्थान पर है। जिले में 18 प्लस के युवाओं का वैक्सीनेशन भी जारी है। इस आयु वर्ग में अब तक 10 प्रतिशत युवाओं को पहली डोज लगाई जा चुकी है और वैक्सीनेशन जारी है।  

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड को लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में दिन-रात जुटा है। संक्रमण को रोकने के लिए हर घर तक आइवरमेक्टिन टेवलेट बांटी जा रही है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श देने के साथ ही लोगों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने तथा मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। कोविड कफ्र्यू के दौरान असहाय, बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्तियों को खाद्यान्न का संकट न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे नागरिकों को खद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दे रखे है।

रविवार को जिले से 949 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 479 गांवों में जाकर 25294 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 3091, गैरसैंण बैरियर पर 1445 तथा ग्वालदम बैरियर पर 138 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 20 मरीजों भर्ती है। इसके अलावा 1704 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

जिले में अभी सात स्थानों पर कन्टेनमेंट जोन यथावत है। कन्टेनमेंट एरिया में दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, सेनेटाइजेशन एवं अन्य संबधित कार्यो की एसडीएम स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे है। जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 10735 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।

माता जी मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन

जाखणीखाल Himalayauk आज 06-06-2021 को विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत     रा0 इ0 का0 सिलोगी, जाखणीखाल पंचायत।चिकित्सालय में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु माननीय प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह राणा जी द्वारा द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) एक चैरिटेबल ट्रस्ट फंड है जिसे भारत में नॉन प्रॉफिट संगठनों के हर प्रकार की सहायता एवं दान का स्रोत प्रदान करने के लिए बनाया गया है। द हंस फाउंडेशन भारत के सबसे बड़े चैरिटेबल ट्रस्ट फंडों में से एक है। जिसके फंडों की सहायता द्वारा भारत में सैकड़ों चैरिटेबल संगठनों को वित्त पोषित किया जाता है। करूणामई माताजी मंगला जी एवं  पूज्य श्री भोले जी महाराज के सहयोग से आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो, प्रधानो क्षे0 पं0 सदस्यों को क्षेत्र में वितरित करने हेतु मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0 टी0 किट गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई वितरित की गई।

अपने सम्बोधन में प्रमुख जी द्वारा करूणामई माता मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले महाराज जी का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है माता जी मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद करता हू। आशा कार्यकत्रियों प्रधान ग्राम पंचायतो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधन में उन्होने कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य करने पर बधाई दी तथा इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है इस समय जो सामग्री वितरित की गई है उन्हें आम जन मानस तक पहुचाते हुए लोगो को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करे। हमें कोविड़ 19 को हर हालत में हराना है आप सभी के सहयोग से हम इस महामारी में विजयी हो सकते है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत कोविड-19 की सामाग्री वितरण हेतु विकासखण्ड का भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार से तय किया है।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

MENTAL HEALTH DURING COVID PANDEMIC AND COOPERATIVES

New Delhi: With anxiety, financial loss, lifestyle changes such as social distancing norms and death, brought on by Covid-19 pandemic having adverse impact on the mental health of people, National Cooperative Development Corporation (NCDC) revealed its compassionate side by holding a session on mental health talk online for its staff and members of the cooperatives from across the country Friday here.

A virtual interactive session titled “NCDC Health Talk-Covid & Mental Health” was held, where Prof Nand Kumar, Department of Psychiatry, AIIMS New Delhi dwelled in detail on the ways to overcome mental health crisis during the pandemic that has swept the entire world.

Ms Preitiben Patel, Chairperson of Rajkot Womens Credit Cooperative anchored the programme. Welcoming Dr Nand Kumar, Dr.  K.T. Channeshappa, Executive Director, NCDC  said that such a session was the need of the hour given that Covid-19  deaths, lockdowns and job losses resulting in anxiety and depression are quite widespread. “People are going through a multitude of traumas which need to be talked about. NCDC AYUSHMAN SAHAKAR scheme is a response and we have been holding a series of such sessions at the initiative of our MD Sundeep Nayak,” said Dr.  K.T. Channeshappa, a Covid-survivor.

During the session which stretched for over more than an hour, Dr Nand Kumar talked about various issues related with Covid-19 ranging from its impact on psychology, physical well being as people suffered persistent nervousness, irritability, poor concentration, sleep disturbances, panic disorders and phobia such as fear of not getting medical treatment in time which in turn aggravated the health problems, physically and mentally.

He pointed out that while normal stress was needed, during the pandemic, social experiences like Covid diagnosis for oneself or family members, lockdown, migration, work-from-home, online education, etc., which have never been on any rating scale have an impact on the individual’s mental health.

Keeping in contact with the near and dear ones through virtual medium like phone and videos, restoration of physical activities like walking in fresh air, doing yoga and a little bit of stretching, meditation and maintaining a daily routine were some of the measures suggested by the doctor to keep the mental health problems at bay.  Prof Nand Kumar also emphasized on helping people whenever possible as it gives a sense of fulfillment and calms the restless mind.

The doctor also warned not to get engaged in purposeless surfing or watching too much social media while in bed as it can lead to more fatigue and in the long run can have an impact on mental health. “Also, having nutritious diets, cutting down junk and frozen food will keep one healthy. There is no need to take an overdose of so-called supplements or vitamin tablets on the pretext of increasing immunity, he said, as he emphasized on the common saying ‘healthy body has a healthy mind’.

During the interactive session, Prof Nand Kumar replied to a range of queries raised by the participants. While one viewer queried about the issues related to the post Covid cough, which Prof Nand Kumar cautioned that should not be ignored and doctor should be contacted immediately in case of any problem, another wanted to know how to do a balancing act between work from home and work for home.

To this, Prof Nand Kumar said that it was important to schedule timings for the official work and also give time to the family members including kids. He also felt that parents should get involved in the activities with the children who were also going through mental trauma because of online classes in Covid-times.

 “Covid will go away sooner or later but trauma caused by the virus will stay for a long time and we should come out of it as soon as possible by restoring our daily activities and Cognitive flexibility,” he said and advised that when in panic just think about the mantra that “this too shall pass”.

Talking about the need of holding such a session, Ms Preitiben Patel said that mental health crisis impacts women in a big way and the second wave have taken a toll on families.

MD Sundeep Nayak added, “As an organization, it is NCDC’s responsibility to be with our employees and cooperators and help them find ways to cope with situations like these.”

The event was attended by representatives from 150 cooperative societies across the states besides staff of the NCDC head office and its 18 regional offices.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *