कोविड- उधमसिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार जनपद में विशेष सतर्कता की आवश्यकता & Top UK News 8 August 20
8 August 20# Himalayauk Newsportal Bureau # कोविड गाईडलाईन का पूर्णतया अनुपालन हो – मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत # सीए और बैंक कर्मचारी के विरूद्व धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज # जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले # वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर कार्यकत्रियों को सम्मानित किया ###
कोविड गाईडलाईन का पूर्णतया अनुपालन हो – मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून 08 अगस्त 2020 (सू.ब्यूरो) Himalayauk Newsportal Bureau मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय गाईडलाईन का पूर्णतया अनुपालन हो। नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कारवाई की जाय। मास्क का प्रयोग न करने वालों पर जुर्माना तो लगाया जाय, लेकिन जुर्माने के साथ ही उन्हें 4-4 वॉशेबल मास्क भी उपलब्ध कराये जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने एवं नियमों को उल्लंघन करने पर पहली बार में 200 एवं दूसरी बार उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। हाई रिस्क ऐरिया से या अन्य राज्यों से जो लोग आ रहे हैं, उनमें से यदि कोई व्यक्ति ट्रेवल हिस्ट्री की गलत जानकारी दे रहा है, या कोई तथ्य छुपा रहा है, उन पर सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शनिवार को घोषणा की कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भांति आशा फेसिलिटेटर को भी 02-02 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में दी जाएगी। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर एक-एक हजार एवं उससे पूर्व भी सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार रुपये देए की घोषणा की थी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सम्मान राशि लाभार्थियों के खाते में जल्द डाली जाय।
कोविड वॉरियर्स की मृत्यु पर भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में होम आइसोलेशन हेतु निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर की टीम की जांच एवं मानकों के हिसाब से ही होम आइसोलेशन की व्यवस्था की जाय। होम आइसोलेशन के बजाय अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर को प्राथमिकता दी जाय।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने घोषणा की कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भांति आशा फेसिलिटेटर को भी 02-02 हजार रूपये सम्मान निधि के रूप में दी जायेगी। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन के अवसर पर एक-एक हजार एवं उससे पूर्व भी सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार रूपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सम्मान राशि लाभार्थियों के खाते में जल्द डाली जाय। कोविड-वारियर्स की मृत्यु पर भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में होम-आइसोलेशन हेतु निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की टीम की जांच एवं मानकों के हिसाब से ही होम-आइसोलेशन की व्यवस्था की जाय। होम-आइसोलेशन के बजाय अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर को प्राथमिकता दी जाय।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि सभी जिलाधिकारी कोविड से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाई जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि टेस्टिंग रिपोर्ट जल्द आ जाय। इंडस्ट्रियल ऐरिया वाले जनपदों में इंडस्ट्री में सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाई जाय। उधमसिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार जनपद में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोरोना की सैंपल टेस्टिंग और अधिक बढ़ाई जाय। सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है। बुजुर्ग, बच्चे एवं को-मॉर्बिड लोग अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोविड रिकवरी रेट में सुधार एवं मृत्युदर को कम करने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाय। सीनियर डॉक्टर अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की पर्सनल केयर करें। जिलाधिकारी, सीडीओ एवं सीएमओ भी इसकी मॉनेटरिंग करें। यह सुनिश्चित किया जाय कि ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम ही प्रत्येक जनपद में पर्याप्त व्यवस्था हो। सतर्कता के साथ और कैपिसिटी बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो लोग प्राइवेट लैब में कोविड सैंपल टेस्टिंग करा रहे हैं, यह सुनिश्चित करा लें कि प्रत्येक व्यक्ति का पता एवं मोबाईल नम्बर सही हो।
मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने कहा कि सभी जिलाधिकारी कोविड से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाई जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि टेस्टिंग रिपोर्ट जल्द आ जाय। इंडस्ट्रियल ऐरिया वाले जनपदों में इंडस्ट्री में सैंपल टेस्टिंग में और तेजी लाई जाय। उधमसिंह नगर, नैनिताल एवं हरिद्वार जनपद में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।
सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने कहा कि जिन जनपदों में 05 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव रेट हैं, उनमें सैंपलिंग और अधिक बढ़ायी जाय। हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिये जाय। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय। व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। कोविड केयर सेंटर में समय-समय पर चेकअप हेतु डॉक्टर भेजे जाय।
बैठक में डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर श्री अशोक कुमार, सचिव श्री शैलेष बगोली, श्री पंकज पाण्डेय, श्री एस.ए. मुरूगेशन, गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन, आईजी श्री संजय गुंज्याल, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन श्री युगल किशोर पंत, अपर सचिव श्रीमती सोनिका, डीजी स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में तीलू रौतेली की जयंती पर छह महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंन अगले साल तक राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की। आपको बता दें कि अभी तक यह राशि 21 और 10 हजार है। इस मौके पर महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थीं।
तीलू रौतेली उत्तराखंड की ऐसी वीरांगना है। जो केवल 15 साल की उम्र में रणभूमि में कूद गई थी। 7 साल तक उन्होंने दुश्मन राजाओं को कड़ी चुनौती दी। 15 से 20 साल की आयु में सात युद्ध लड़ने वाली तीलू रौतेली विश्व की एकमात्र वीरांगना है। जिनकी जयंती पर प्रदेश सरकार की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हर साल पुरस्कृत किया जाता है
सीए और बैंक कर्मचारी के विरूद्व धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज
देहरादून। Himalayauk Newsportal Bureau चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने शहर कोतवाली में सीए और बैंक कर्मचारी के विरूद्व धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने बताया कि रायपुर में रहने वाली गौरी मौलिखी के आयकर रिटर्न तिलक रोड निवासी सीए दिव्यांशु अग्रवाल भरता था। वर्ष 2015-16 से मौलिखी का आयकर रिफंड नहीं आ रहा था। इस संबंध में वह जब भी दिव्यांशु से पूछतीं तो वह टाल देता। संदेह होने पर मौलिखी ने दिल्ली के एक सीए से अपने आयकर खाते की जांच कराई, जिसमें पता चला कि उनका आयकर रिफंड प्रतिवर्ष आइसीआइसीआइ बैंक की हाथीबड़कला शाखा के एक खाते में आ रहा है।
यह खाता गौरी मौलिखी के नाम पर ही था, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी। मौलिखी ने बीते दिनों इसकी शिकायत शहर कोतवाली में की। पुलिस ने जांच में पाया कि दिव्यांशु ने आइसीआइसीआइ बैंक के कर्मचारी पवन मौर्य के साथ मिलकर मौलिखी के प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग कर खाता खुलवाया था। इसी खाते में आयकर रिफंड आ रहा था।
जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले
जनपद चमोली। 8 अगस्त,2020 (सू0वि0) Himalayauk Newsportal
जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए है। इनमें से 2 व्यक्ति कर्णप्रयाग में तथा 1 व्यक्ति चमोली में कोरोना पाॅजिटिव मिला है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 118 हो गई है। हालांकि इसमे से 88 लोग स्वस्थ भी हो चुके है। जिले में अभी 30 केस एक्टिव है। जिसमें 13 आर्मी एवं आईटीबीपी के जवान भी शामिल है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल नियमित रूप से टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश सीमा पर ही ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है। शनिवार को 173 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 6800 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 5755 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 118 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 703 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 125 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 527 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 319, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 62, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 9, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1785 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 2661 चालान और 95 वाहनों को सीज किया गया है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2130.46 कुन्तल, चावल 3626.45 कुन्तल, मसूर दाल 68.01 कुन्तल, चना दाल 101.36 कुन्तल, चीनी 157.81 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 4056.24 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण गेंहू 6440.08 कुन्तल व दाल 61.86 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3554 गैस सिलेण्डर अवशेष है।
वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर कार्यकत्रियों को सम्मानित किया
चमोली 08 अगस्त,2020(सू.वि.) Himalayauk Newsportal Bureau उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर शिक्षा, समाज सेवा, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों बेहतर काम करने वाली महिलाओं, किशोरियों एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं एवं अपनी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए शुभकामनांए दी। उन्होंने अगले वर्ष से राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि 21 हजार से बढाकर 31 हजार तथा आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि 10 हजार से बढाकर 21 हजार रुपये करने की घोषणा भी की। राज्य में 21 महिलाओं/किशोरियों को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार तथा 22 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राज्य स्तरीय आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
चमोली जनपद में दशोली ब्लाक के गडोरा निवासी शशि देवली को राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार तथा गैरसैंण ब्लाक के आंगनबाडी केन्द्र पज्याणा में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्री अंजना रावत को अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए राज्य स्तरीय आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मनित किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं मुख्य विकास हंसादत्त पांडे ने इन दोनों महिलाओं को पुरस्कार धनराशि का चैक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार एवं नायब तहसीलदार राकेश देवली भी मौजूद रहे।
साहित्य और समाज सेवा में प्रेरक कार्य करने पर दशोली ब्लाक के गडोरा निवासी शशि देवली ने साहित्य तथा सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। पीस पब्लिक स्कूल में अध्यापन का कार्य करते हुए शशि देवली विभिन्न मंचों और कवि सम्मेलनों में कविताओं के जरिए सामाजिक हकीकत को बयां करती रही है। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में कविताओं तथा लेखों के माध्यम से वह बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मतदान, रक्तदान, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती है। कवियत्री एवं अध्यापिका शशि देवली को साहित्यिक गतिविधयों के लिए रचना साहित्य सम्मान, युग सुरभि सम्मान, रचना साहित्य रत्न सम्मान, मां शारदे सम्मान, काब्य गौरव सम्मान, हिन्दी साहित्य सेवी सम्मान, पर्यावरण संरक्षण सम्मान, श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय का सम्मान, साहित्य सारथी सम्मान आदि से पहले नवाजा जा चुका है। शशि देवली की अभी तक विभिन्न कृतियां प्रकाशित भी हो चुकी है।
जबकि गैरसैंण ब्लाक के अंजना रावत ने आंगनबाडी कार्यकत्री के रूप में विभागीय योजनाओं को आम जनता तक पहुॅचाने, आंगनबाडी बच्चों को ट्रैकसूट वितरण, महिलाओं एवं किशोरियों के लिए सेनेट्री पैड एवं कोविड महामारी में वृद्वजनों, महिलाओं एवं बच्चों को मास्क वितरण किया गया। इसके अलावा जलागम प्रबन्धन के अन्तर्गत सामुदायिक प्रयास किए गए। ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
Yr. Contribution Deposit Here:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br.
Saharanpur Rd Ddun UK