मुख्य सचिव द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण
Top Uttrakhand News; 28 Oct. 2017: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गायों का पूजन #भाजपा नेता के निधन पर दुःख #राज्य में संस्थागत भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की शुरूआत- त्रिवेंद्र #मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण #तेजाब से प्रभावित बच्चों के उत्थान हेतु प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम #उत्तराखण्ड के नाम पर यूपी के क्रिकेटरों का हक मार रहा यूपीसीए: दिव्य नौटियाल # जिलाधिकारी ने आधार कार्ड (जनसेवा केंद्र) पर छापामार कार्रवाई #नौजवान सभा के चौथे राज्य सम्मेलन का आह्वान, नौजवानों को धर्मनिरपेक्षा के लिए एक जुट होना होगा #चमोली समाचार # हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो- (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal Bureau; CS JOSHI- EDITOR
हरिद्वार/देहरादून 28 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को गोपाष्टमी के अवसर पर हरिद्वार, गैंडीखाता स्थित श्री कृष्णायन गौरक्षा देशी गौशाला पहुंचकर गायों का पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने गौशाला में पाली जा रही गायों की बढ़ती संख्या पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने यहां ग्राम गैण्डीखाता बंजारा बस्ती से श्रीकृष्णायन गौशाला तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किये जाने तथा गौशाला में लगाये गये गौमूत्र अर्क बनाये जाने के थर्मल प्लांट का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने हिन्दू संस्कृति में गौ-माता के महत्व व श्री कृष्णायन गौशाला से जुड़े अपने पुराने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा कि गौशाला के निकट से गुजर रही नदी के तेज बहाव से होने वाले भूमि के कटाव को रोकने के लिए तटबंध बनाये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने भारतीय गायों के संरक्षण के लिए श्री कृष्णायन गौशाला के माध्यम से किये जा रहे पुण्य कार्यो की भी सराहना की।
इस अवसर पर सांसद श्री भगत सिंह कौश्यारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, श्री सुरेश राठौर, श्री आदेश चैहान, श्री प्रीतम सिंह पंवार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, अखाडा़ परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरी महाराज, महाराज रामानुजाचार्य, महंत श्री रविंद्रपुरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
देहरादून 28 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एडवोकोट, सामजसेवी व भाजपा नेता श्री दिनेश जोशी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
अल्मोड़ा/देहरादून 28 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को द्वाराहाट में द्वाराहाट महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए कहा कि राज्य में संस्थागत भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की शुरूआत कर दी गयी है, इसमें आम जन सहभागिता भी जरूरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहाॅ एक ओर विलुप्त हो रही सांस्कृतिक परम्पराओं को बढ़ावा मिलता वहीं दूसरी ओर अन्य जगह की भी संस्कृति का भी आदान-प्रदान होता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने द्वाराहाट महोत्सव के लिए 05 लाख रूपये देने की घोषणा करने के साथ ही विकास खण्ड द्वाराहाट के क्षेत्र पंचायत कार्यालय (बी.डी.सी.हाॅल) के लिए फर्नीचर की स्वीकृति, द्वाराहाट नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण किये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही द्वाराहाट में छाना भेंट मिनी स्टेडियम का निर्माण, बिन्ता में मिनी स्टेडियम का निर्माण, चैखुटिया को नगर पंचायत बनाये जाने, मनसा देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण, ग्राम चितैली चैखुटिया में पेयजल योजना का निर्माण, विकास खण्ड द्वाराहाट मे कपड़ा ग्राम समूह पेयजल पम्पिंग योजना का निर्माण, द्वाराहाट के कामा गांव में स्थित गगास नदी पर 42 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु की पुनस्र्थापना एवं सुरक्षात्मक कार्य की स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने द्वाराहाट के अन्तर्गत ग्राम सभा ईडा में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र जमीनीपार से सेल्टा बाखली चैधार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किये जाने, विकास खण्ड चैखुटिया के अन्तर्गत तड़ागताल नदनाड झूला पुल का निर्माण, चैखुटिया में उडलीखान से आगर मनराल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, चैखुटिया भटाकोट से झला को रामगंगा नदी पर झूला पुल के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चैखुटिया में हवाई पट्टी के निमार्ण हेतु प्रारम्भिक कार्यवाही को गति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने इस अवसर पर 4520.06 लाख रूपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिनमें 4434.52 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास एवं 85.54 लाख रू0 लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उसमें विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय कन्या इन्टर कालेज द्वाराहाट के मुख्य भवन का निर्माण जिसकी लागत 49.49 लाख रू0, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमाल्टा के प्रयोगशाला कक्ष एवं शौचालय का निर्माण लागत 14.05 लाख रू0, राजकीय इण्टर बटुलिया में 02 कक्षा कक्ष का निर्माण लागत 22.00 लाख रू0 है। इसी तरह जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें स्किना पुल तिपौला-खल्ला मोटर मार्ग निर्माण लागत 306.30 लाख रू0, छतगुल्ला बैण्ड से तल्ली कहाली मोटर मार्ग निर्माण लागत 131.98 लाख रू0, दुधोलिया बिष्ट से सुनगड़ी मोटर मार्ग का निर्माण 436.32 लाख रू0, गजार से क्वारली तल्ली मोटर मार्ग का निर्माण 480.26 लाख रू0, जालली से मासी मोटर मार्ग का निर्माण लागत 404.14 लाख रू0, मन्याचैना से भन्टी मोटर मार्ग का निर्माण 627.33 लाख रू0, जालली से सनणें मोटर मार्ग का निर्माण 621.09 लाख रू0, बग्वालीपोखर से मिल्टा मोटर मार्ग का निर्माण 355.28 लाख रू0, ओडियार 31 के किमी0 30 से जमीनीवार मोटर मार्ग का निर्माण 173.78 लाख रू0, रामपुर से टटलगाॅव मोटर मार्ग का निर्माण लागत 152.26 लाख रू0, मासी जालली से ऊॅचा वाहन मोटर मार्ग निर्माण स्टैज 02 लागत 218.59 लाख रू0, उदालीखान से मिल्टा गाॅव मोटर मार्ग निर्माण स्टैज 02 लागत 333.24 लाख रू0 यह कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वाराहाट के द्वारा किये जायेंगे। रामपुर कुनीगाड़ मोटर मार्ग में बिजरानी से अनुसूचित जाति बस्ती सिमलखेत तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण लागत 193.95 लाख रू0 है, यह कार्य ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज निर्माण विभाग/ग्रामीण निर्माण विभाग भिकियासैंण द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उच्च शिक्षा में रिक्त पदो की भर्ती के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित अन्य संस्थानों में आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने का निणर्य लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान शिक्षा की मजबूती पर है। यह तभी सम्भव होगा जब विद्यालयों का क्लबिंग किया जायेगा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में ओर अधिक सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि सेना में जो लोग सेवा के दौरान अपंग हो जाते है, उनके लिए देहरादून में एक हाॅस्टल की स्थापना पूर्व में की गयी थी। उसके लिए 02 करोड़ रूपये की धनराशि शासन द्वारा जारी कर दी गयी है, ताकि हाॅस्टल में रह रहे बच्चों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि उपनल में केवल सैनिको के आश्रितों को नौकरी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को अब 04 हजार रूपये के स्थान पर 8 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। अर्द्धसैनिक बल में शहीद होने पर उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है, जिसके लिए टैलीमेडिसिन, टैली रेडियोलाॅजी के माध्यम से सीधे चिकित्सकों से परामर्श एवं उपचार उपलब्ध हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 108 की सेवाओं को व्यवस्थित ढ़ग से संचालित किये जाने हेतु 35 गाड़ियों के लिए टैण्डर निकाल दिये गये है, ताकि लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रदेश में 13 नये पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में 600 एकड़ भूमि में कनवैन्सन सेन्टर की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगो को कृषि की ओर प्रेरित करने के लिए स्वैच्छिक चकबन्दी कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी शुरूआत स्वयं मेरे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पैतृक गाॅव से की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें कृषि के प्रति ध्यान देना होगा और सामूहिक खेती को बढ़ावा देना होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती रीता नेगी, श्रीमती दीपा साह कोश्यारी, सुभागिंनी शाह, विजय बहादुर, भवानी बिष्ट सहित अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान के तीन पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, सल्ट के विधायक श्री सुरेन्द्र जीना, विधायक श्री महेश नेगी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण
देहरादून 28 अक्टूबर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव श्री सिंह ने सरस्वती नदी पर कराये जा रहे घाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य, तीर्थ पुरोहितों का भवन-निर्माण कार्य, एम.आई-26 हैलिपेड के समीप किए जा रहे टू टियर बैरियर व ड्रेनेज सिस्टम व पजांब सिंध लाॅज के समीप सरस्वती नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्यो का मौके पर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी यात्राकाल में यात्रियों को अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। मुख्य सचिव भीम बली हैलीपैड से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक सभी पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायं। जिससे कि निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन का इंतजाम करने के लिए कहा।
1. मुख्य सचिव द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर के पीछे की भूमि का समतलीकरण करने एवं उसका एक पार्क के रूप में लैण्ड स्केपिंग करते हुए विकसित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मंदिर के पीछे समस्त मलबे एवं बोल्डरर्स को हटाने एवं उक्त भूमि को समतलीकरण उपरान्त एक पार्क के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिये गये, जिसमें यात्री बैठकर मंदिर के दृश्य का अवलोकन कर सकें। इस संबंध में एन.आई.एम.को कार्य करने के निर्देश दिये गये।
2. श्री केदारनाथ मंदिर के चबूतरे/प्लेटफार्म को मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार अधिक से अधिक बढ़ाये जाने हेतु लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपेक्षा की गई है कि श्री केदारनाथ मंदिर की भव्यता परिसर का और अधिक विस्तार करने से सही मायनों में सामने आयेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मंदिर के आगे एवं बांये तथा दांये यथासंभव मंदिर परिसर को विस्तृत करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा लो0नि0वि0 को निर्देश दिये गये कि आगामी यात्रा से पूर्व मंदिर के परिसर को और अधिक भव्य बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
3. इसके अतिरिक्त श्री केदारनाथ मंदिर को जानेवाले मुख्यमार्ग के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार इस मार्ग का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि केदारपुरी में प्रवेश करते हुए यात्रियों को मंदिर का विराट एवं भव्य स्वरूप दिखायी दे। इस मार्ग में प्रयुक्त होने वाले पत्थर एवं अन्य सामग्री स्थानीय हो एवं स्थानीय कला से ही रास्ते का निर्माण किया जाए।
4. मुख्य सचिव द्वारा मंदाकिनी एवं सरस्वती नदियों के तट पर बननेवाली सुरक्षा दीवारों एवं घाट का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में सिंचाई विभाग एवं एन.आई.एम. को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयान्तर्गत उक्त सुरक्षा दीवार एवं घाट बनाना सुनिश्चित करें ताकि नदी द्वारा काटी गई भूमि पुनः प्राप्त कर श्री केदारपुरी की सुरक्षा की जा सके।
5. मुख्य सचिव द्वारा श्री केदारनाथ धाम से स्थान भीमबली तक पैदल यात्रा मार्ग का उक्त अधिकारियों की उपस्थिति में पैदल भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पैदल मार्ग का सुदृढ़ीकरण करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी यात्रा से पूर्व घोड़े-खच्चरों हेतु स्थान रामबाड़ा से जंगलचट्टी होते हुए केदारनाथ यात्रामार्ग सर्वे करें एवं संभव होने की दशा में उक्त मार्ग का निर्माण करना भी सुनिश्चित करें।
6. मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की माॅनीटरिंग हेतु विभिन्न स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित कराये जांए ताकि पुनर्निर्माण/नवर्निमाण कार्यों की प्रगति किसी भी स्थान पर बैठकर देखी जा सके।
7. मुख्य सचिव द्वारा एन.आई.एम. को निर्देशित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम में उरेडा के पावर प्लांट के प्रोजेक्ट को 15 दिन के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत की सभी तारों को भूमिगत ;नदकमत हतवनदकद्ध करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा व घाट का निर्माण कार्य, आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि व संग्रहालय का निर्माण, मंदाकिनी नदी पर बाढ सुरक्षा कार्य, श्री केदारनाथ धाम में मन्दिर परिसर को जानेे वाले रास्ते का चैड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनन्द बर्धन, सचिव आपदा प्रबंधन श्री अमित सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
तेजाब से प्रभावित बच्चों के उत्थान हेतु प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम
देहरादून 28 अक्तूबर,
श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित तेजाब से प्रभावित बच्चों के उत्थान हेतु प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी द्वारा शुभारम्भ किया गया।
प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा समिति के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों से 28 तेजाब पीड़ित व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह एवं राहत राशि के चेक वितरित किए गये। कार्यक्रम में तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों ने रैंप पर चलकर अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी का इस प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है एवं नित्यानंद स्वामी ने जीवनपर्यंत असहाय निर्धन एवं पीड़ित लोगों की सेवा की है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा की ओर से जो भी सहयोग बन पड़ेगा उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर उत्तराखंड में राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, प्रसिद्ध उद्योगपती एम फारूकी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, आर के वर्कशीट कार्यक्रम की उपाध्यक्ष ज्योत्स्ना स्वामी, राहुल अग्रवाल, विनायक शर्मा, पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया, ज्ञान सिंह नेगी, रंजीत वर्मा, राकेश ओबराय, श्रीमती अंजली वर्मा, आदि लोग उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड के नाम पर यूपी के क्रिकेटरों का हक मार रहा यूपीसीए: दिव्य नौटियाल
लखनऊ। (28 अक्टूबर, 2017)
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) उत्तराखण्ड के नमा पर प्रदेश के क्रिकेटरों का हक मार रहा है। वहीं यूपीसीए की दखलअंदाजी के चलते ही उत्तराखण्ड क्रिकेट बदहाल है। उत्तराखण्ड को यूपी से अलग हुए 17 वर्ष हो गये हैं। बावजूद इसके बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड राज्य क्रिकेट को मान्यता नहीं दी है। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिशनों की आपसी खींचतान के साथ यूपीसीए भी निगेटिव भूमिका निभा रहा है, जिससे मान्यता मिलने में अड़चने व रूकावटें आ रही हैं।
उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के सचिव एवं लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री दिव्य नौटियाल ने बताया कि, बीसीसीआई से उत्तराखण्ड क्रिकेट को मान्यता न मिलने के चलते देहरादून में होने वाले रणजी मैच को लखनऊ में शिफट कर दिया गया। यूपीसीए नेे नियम कानून को दरकिनार कर देहरादून में रणजी मैच के आयोजन का एलान कर दिया। यूपीसीएस के इस फैसल से नाराज बीसीसीआई ने देहरादून में आयोजित मैच को रद कर दिया। और देहरादून की जगह मैच लखनऊ में हुआ। देहरादून में रणजी मैच के रद होने से राज्य के युवा क्रिकेटरों, दर्शकों व स्थानीय लोगों को भारी निराशा हुई।
श्री दिव्य नौटियाल ने कहाकि, यूपीसीए की तानाशाही का आलम यह है कि उसने रणजी मैच के दौरान लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन को कोई तवज्जो ही नहीं दी। यूपीसीए ने इससे पूर्व दिलीप ट्राफी और रणजी ट्राफी मैच में लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन को पूरे आयोजन से अलग-थलग रखा था। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी को इस बाबत पूछा तक नहीं गया। इससे पूर्व भी यूपीसीए ने गलत तरीके से उत्तराखण्ड राज्य में बीसीसीआई की ट्राफी का आयोजन किया। जो बीसीसीआई के नियमों व गाइड लाइन का पूरी तरह उल्लंघन है।
श्री दिव्य नौटियाल ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। और यूपीसीए ने प्रदेश की 23 जिलों को ही सदस्यता दे रखी है। ऐसे में यूपीसीए पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये यूपीसीए के पदाधिकारी और कर्ता धर्ता शेष जिलों की क्रिकेट एसोसिएशनों को सदस्यता हीं नहीं देते हैं। जिसके चलते जिलों से विरोध के स्वर लगातार उभर रहे हैं।
श्री दिव्य नौटियाल ने बताया कि, यूपीसीए पूरे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। बावजूद उसके उसने उत्तराखण्ड के एक जिले देहरादून को 12वें जोन के तौर पर अवैध और गैरकानूनी तरीके से मान्यता दे रखी है। वहीं यूपीसीए उत्तराखण्ड में केवल एक क्रिकेट एसोसिशन को वर्षों से उपकृत कर रहा है। यूपीसीए द्वारा उत्तराखण्ड के एक जिले को गलत तरीके से मान्यता देने के कारण उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का हक मारा जा रहा है। जबकि नियमानुसार एक राज्य किसी दूसरे राज्य को मान्यता नहीं दे सकता है।
श्री दिव्य नौटियाल ने कहाकि, ये सारा मामला बीसीसीआई के संज्ञान में है। बावजूद इसके वो इस गंभीर मसले और बड़ी गलती की ओर आंखें मूंदे बैठा है। कहाकि, बीसीसीआई को चाहिए कि यूपीसीए द्वारा अवैध तरीके से बनाये गये 12वें जोन को खत्म करे। जब तक बीसीसीआई उत्तराखण्ड राज्य को मान्यता प्रदान नहीं करता है तब तक उसे विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रत्येक आयु वर्ग में पांच खिलाड़ी उत्तराखण्ड से चयनित करने चाहिएं। जिससे उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और उनका पलायन रूके।
श्री दिव्य नौटियाल ने कहाकि, बीसीसीआई को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन को यह निर्देश देने चाहिएं कि, वो उत्तराखण्ड राज्य में कार्यरत चारों क्रिकेट एसोसिएशनों में से एक-एक पदाधिकारी को यूपीसीए का सदस्य बनाये। जिससे उत्तराखण्ड की यूपीसीए के आला पदाधिकारी से जुड़ी एक क्रिकेट एसोसिशन का वर्चस्व समाप्त हो सके। बीसीसीआई को यूपीसीए को यह निर्देश भी देने चाहिए कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की जिला इकाइयों को सदस्य बनाये। तभी उत्तर प्रदेश के समस्त क्रिकेटरों को उनका वाजिब हक मिलेगा।
जिलाधिकारी ने आधार कार्ड (जनसेवा केंद्र) पर छापामार कार्रवाई
हरिद्वार।
लालढांग क्षेत्र की गैण्डीखाता पंचायत में आधार केंद्र संचालक द्वारा भारी संख्या में आवेदकों के कार्डो में एक ही जन्मतिथि दर्ज कर दिये का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज गैण्डीखाता पहुंच व चल रहे आधार कार्ड (जनसेवा केंद्र) पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान केंद्र पर मौजूद आशीष कुमार से उसका केंद्र रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कहा जिस पर उसने खुद को केंद्र का स्वामी व संचालक होने से इंकार करते हुए कहा कि स्वामी संदीप कुमार बताया। काफी छानबीन के बाद आशीष ने बताया कि संदीप हरिद्वार या उत्तरखण्ड का निवासी ही नहीं है। वह यूपी के जिला बिजनौर नजीबाबाद क्षेत्र का रहना वाला है और यहां आधार केंद्र संचालन का कार्य करता है। इस पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने इसे नियम विरूद्ध बताते हुए उक्त आधार केंद्र को सीज करने की कार्रवाई की।
डीमए द्वारा संदीप कुमार के नाम का रजिस्ट्रेशन सम्बंधि प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जांच के लिए केंद्र में तलाशी ली, लेकिन किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया।
सरकार नियमानुसार इन केंद्र में लोगों के लिए जाति, आय, आधार, स्थाई निवास आदि प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा दिये जाने का भी उलंघ्घन पाया गया। यहां किसी भी नागररिक द्वारा किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए न तो आवेदन किया पाया गया नहीं केंद्र से दिये जाने वाले इस प्रकार के अन्य प्रमाण पत्र। आधार केंद्र में अनेक प्रकार की अनियमितताओं के पाये जाने पर जिलाधिकारी ने केंद्र को सीज करने सम्बंधी कार्रवाई की।
इसके बाद डीएम ग्राम पंचायत लालढांग के मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के लिए लालढांग पहुंचे। जहां बीडीओ, वीडीओ तथा ग्राम प्रधान से क्षेत्र में कराये गये मनरेगा कार्यों की सूची दिखाने को कहा। इस पर दोनों अधिकारी केवल वर्तमान कार्यो की ही सूची दिखा पाये। डीएम ने पूरे कार्यो की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए मनरेगा के समस्त कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश बीडीओ को दिये। इसके बाद ग्राम पंचायत विकास कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने परिसम्पत्ति तथा परिवार रजिस्टर दिखाने के लिए कहा कार्यालय में परिसम्पत्ति रजिस्टर भी नहीं पाये गये। वीडीओ रमेश पिंगल से पूछताछ करने पर बताया कि एक माह पहले ही वह यहां तैनात हुआ है उसको रजिस्टरों के बारे में जानकारी नहीं। ग्राम प्रधान प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा र्चाज देते समय किसी प्रकार के रजिस्टर या दस्तावेज उन्हें हस्तांतरित नहीं किये गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने परिसम्पत्ति रजिस्टर उपलब्ध कराये जाने तक बीडीओ बहादराबाद, वीडीओ लालढांग का वेतन रोकने के आदेश जिला विकास अधिकारी को दिये गये। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत राज विकास अधिकारी रमेश त्रिपाठी को निर्देश दिये कि वह अपने स्तर से कार्रवाई कर डीएम को लिखित में अपनी रिपोर्ट से अवगत कराये कि उक्त रजिस्टर कहां हैं और क्यों उपलब्ध नहीं कराये गये।
यहंा से जिलाधिकारी ने लालढांग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने जिलाधिकारी को आने वाले मरीजों की संख्या व दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। यहां उन्होंने मरीजों के ओपीडी रजिस्टर तथा औषधी रजिस्टर का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधी स्टाॅक रिकार्ड रजिस्टर में दवाओं की आपूर्ति व खपत का पूर्ण विवरण दर्ज न किये जाने पर फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा।
नौजवान सभा के चौथे राज्य सम्मेलन का आह्वान, नौजवानों को धर्मनिरपेक्षा के लिए एक जुट होना होगा
देहरादून 28अक्टूवर 2017
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का चोथा राज्य सम्मलेन जैन धर्मशाला देहरादून में शुरू हुआ .सम्मेलन स्तर का नाम दिवंगत कामरेड गणेश मिश्रा के नाम पर समर्पित किया गया सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष युसूफ तिवारी के झंडा फरने के साथ शुरू हुआ.इस अवसर पर विरादराना प्रतिनिधयो सहित राज्य भर से आये DYFI के नेताओ ने शहीद वेदी पर पुष्पांजली अर्पितकी
सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश पांडे ने नौजवान सभा की गौरव शाली परम्पराओ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा की नौजवान सभा ने शहीदे आजम भगत सिंह एव कर्न्तिकरियो के मार्ग दर्शन में देश के आजादी के आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारी कुर्वानी देकर युवाओ की प्रेरणा के श्रोत बने उन्होंने कहा की नौजवान सभा आजादी के पश्चात युवाओ की समस्याओ को प्रमुखता से उठाती रही है युवाओ के मध्य राजनैतिक चेतना जाग्रीति करने में नौजवान सभा प्रमुख संगठनो में से अग्रणीय है.उन्होंने कहा की उत्तराखंड राज्य में नौजवानों की समस्याओ को प्रमुखता से उठाने के लिए नौजवान सभा का मजवूत होना आवश्यक है सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षात नेता एव किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड बी.आर.कंसवाल ने प्रतिनिधयो को संबोधित करते हुए कहा की आज की राजनौतिक परिस्थियों में नौजवान सभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है की युवाओ को राजनौतिक रूप से शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने कहा की आज केंद्र की मोदी सरकार आर.एस.एस. के इशारे पर सब कुछ वदल रही है जिस कारण आज देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप को खतरा पैदा हो चूका है ये तत्व देश में घ्रणा फ़ैलाने के किये युवाओ का सर्वाधिक दुरूपयोग कर रहे है इस लिए भी आवश्यक हो गया है की नौजवान सभा का तेजी से फैलाव किया जाये तथा युवाओ को उनके मुख्य मुद्दों पर जोड़ने का प्रयास में तेजी लाई जाए उन्होंने कहा है की युवा ही वह शक्ति है जो वर्तमान विपरीत परिस्थियों को वदल सकती है इस अवसर पर व्यापारी नेता सुनील मैशोंन ने सम्मेलन को शुभकमाए दी तथा युवाओ को स्वरोजगार से जुड़ने की बात की पत्रिका युवा धारा का विमोचन सर्वश्री प्रमीण कुमार जैन प्रमुख जैन ट्रस्टी ,व्यापारी नेता सुनील मैशुन ने आदि ने किया इस अवसर पर सम्मेलन द्वारा नौजवान सभा के पूर्व राज्य संयोजक अनंत आकाश ,राजेंद्र सिंह नेगी,अर्जुन रावत ,इन्द्रेश नौटियाल तथा शिवा भट्ट को उन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मिर्ती चिन्ह भेट किया गया
सम्मेलन को किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवान ,सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष वीरन्द्र भंडारी ,जनवादी महिला समिति की प्रांतीय अध्यक्ष इंदु नौटियाल ,एस.ऑफ़.आई के प्रांतीय सचिव देवेन्द्र सिंह रावल ,बी.जी.बीएस के कमलेश खंतवाल ए.एल.यु के नेता एडवोकेट रंजन सोलंकी ने सम्मेलन को शुभ कामनाए दी खुले सत्र का संचालन प्रांतीय महामंत्री मदन मिश्रा ने किया
सम्मेलन के सांगठनिक सत्र की अध्यक्ष सर्वश्री दिनेश पण्डे ,युसूफ तिवारी तथा कमलेस गौड़ के तीन सदस्ययिय अध्यक्ष मंडल ने की तथा म्रतको तथा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया .महामंत्री ने सम्मेलन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की सम्मेलन में प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरजा देवी तथा उत्तराखंड के प्रख्यात चित्रकार वी० मोहन नेगी के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहसपुर के पूर्व ब्लोक प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित ,दमयन्ती नेगी,नुरेशा अंशारी , डी.ए.वी कॉलेज पूर्व अध्यक्ष लेखराज ,चन्द्र सिंह रावत ,याकुव अली,गगन गर्ग ,अभिषेक भंडारी ,मनीष जैन ,हिमांशु चौहान ,मिथलेश, आदि ने विचार किये.
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोविंदगढ़ टीचर कालोनी देहारादून मे श्री दुर्गा मंदिर मे चल रहे श्री राम कथा -ज्ञान गंगा के कथा वाचक डॉ शोभा राम उनियाल जी (भूषण भाई) जी द्वारा किये जा रहे श्री राम कथा के अवसर पर बेटी बचाओ –बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने वहाँ आए हुए सभी श्रोताओं को बेटियों के प्रति जागरूक किया ओर बेटियों को हर तरह से हर मुश्किल को अपने मजबूत इरादों साहस पराक्रम बुलंद होसलो के साथ आगे बढ्ने को कहा हर महिला हर मुश्किल का सामना अपनी शक्ति से कर सकती है जरूरत है तो उस शक्ति को पहचानने की हर माँ बाप को अपने बच्चो को उचित शिक्षा देनी चाहिए जिसमे सिर्फ लड़की को ही नहीं लड़कों को भी उचित मार्गदर्शन देना चाहिए क्यूकी ज़िंदगी की गाड़ी दोनों पहियो से चलती है हमे हमेशा नारी का सम्मान करना चाहिए इस बात से सभी परिचित है नारी जग जननी है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने बेटी बचाओ –बेटी पढ़ाओ पर शपथ दिलाई कि हम बेटी और बेटे मे कोई फरक नहीं करगे। पालन पोषण, भेद भाव , नहीं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करुगी। इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सचिन जैन जी ने दुर्गा मंदिर समिति का इतना भव्य आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया और दुर्गा मंदिर समिति को सहायता का आश्वासन दिया इस अवसर पर दुर्गा मंदिर समिति को श्री रामचरितमानस संस्करण सम्मानित किया। प्रदेश क़ानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी जी ने डॉ शोभा राम उनियाल जी का आशीर्वाद लिया ओर कहा कि हमारे समाज मे बेटियों का स्थान सर्वोपरि है उनकी पूजा कि जाती है आज समाज बेटियों के सहयोग से ही चल रहा है भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता जी लोगो से निर्धन कन्याओ की शादी करने के लिये अपील की कि आप लोगो के बीच कोई निर्धन कन्या तो हमे अवगत जरूर करे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जी एम एस के मण्डल के महामन्त्री श्री पी एल सेठ जी, मण्डल मंत्री श्री विकास शर्मा जी, पार्षद श्रीमती नेहा गुप्ता जी, श्रीमति शारदा गुप्ता जी, श्रीमति मंजु कटारिया जी, श्रीमति ममता अग्रवाल जी, अमन गोयल, कमल दीप कंबोज, श्रीमति गीता वर्मा जी, सुधीर कंबोज, संजय, अजय, गीता कंबोज, सुमन, अजय मित्तल आदि।
चमोली समाचार
चमोली 28 अक्टूबर,2017(सू0वि0)
जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्व तरीके से समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी विकासखण्ड घाट के दूरस्थ गांव लुणतरा का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनते हुए संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा जाॅबकार्ड धारक, मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों, समाजिक सुरक्षा पेंशन, गठित स्वयं सहायता समूहों की जानकारी भी ली।
लुणतरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कुरूड-लुणतरा डेढ किलोमीटर मोटर मार्ग के डामरीकरण व चैडीकरण, आदर्श जूनियर हाईस्कूल लुणतरा में शिक्षकों की तैनाती, कुरूड़-माणखी मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का मुआवजा देने, गांव के ऊपरी भाग तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण की मांग प्रमुखता से जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने मौक पर ही कुरूड-लुणतरा मोटर के चैडीकरण एवं डामरीकरण हेतु आंगणन तैयार करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिये। वही गांव के ऊपरी भाग तक लिंक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु लोनिवि के अधिकारियों को गांव के काश्तकारों के साथ वार्ता कर सर्वे करने के निर्देश दिये। ताकि सर्वे के बाद सड़क निर्माण में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो एवं मोटर मार्ग का समय से निर्माण हो सके। जिलाधिकारी ने कुरूड़-माणखी मोटर मार्ग पर प्रभावित काश्तकारों की भूमि का मुआवजा देने हेतु पीएमजीएसवाई को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आर्दश जूनियर विद्यालय लुणतरा में अध्यपकों की तैनाती की मांग पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती के लिए उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जायेगा।
ग्रामीणों द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त ल्वाणी-लुणतरा पेयजल लाईन तथा प्राथमिक विद्यालय पालक के क्षतिग्रस्त भवन की समस्या पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र के पटवारी को जाॅच कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। वही पालक अनुसूचित जाति बस्ती में आंगनबाडी केन्द्र खोलने की मांग, चिड़िगाधार तोक में पेयजल आपूर्ति न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को तत्काल आवश्यक करने के निर्देश दिये। वही लुणतरा निवासी अवतार सिंह गढिया द्वारा आवास व खुनाणा निवासी सुनील प्रसार सती द्वारा दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजे की मांग पर जिलाधिकारी ने बीडीओं को जाॅच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लुणतरा निवासी कुवंर सिंह द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी के तहत लाभार्थी का आवेदन जिला उद्योग केन्द्र को भेजने के निर्देश बीडीओ को दिये। लुणतरा मोटर मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि एवं तहसीलदार घाट को जाॅच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा राइका कुण्डबगड में शिक्षको की तैनाती की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही शिक्षकों के रिक्त पदों पर गेस्ट टीचरों की तैनाती की जायेगी। वही उन्होंने राइका कुण्डबगड में सांइस के अध्यापक की तैनाती का भरोसा भी दिलाया। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी ग्राम सभाओं में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को न्याय पंचायत स्तर प्रशिक्षण देने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को कृषि, उद्यान, डेयरी विकास विभाग के साथ समन्वय करने को कहा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्या बुदली देवी, ग्राम प्रधान कमला देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खिलाफ सिंह बिष्ट, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, विकास खण्ड अधिकारी मोहन चन्द्र आंचल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक मालदत्त देवराडी, ग्राम विकास अधिकारी हयात सिंह, उद्यान निरीक्षक एमएस रावत सहित विकासखण्ड स्तरीय अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
हिमालयायूके में रोजाना रोचक धार्मिक आलेख-
Available in FB, Twitter & wharsup: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal & Print Media; Mob. 9412932030
For Yr. Contribution;
IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND