मुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री का पिथौरागढ के प्रभावित क्षेत्राे का मुआयना
& TOP NEWS UTTRRAKHAD; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Execlusive Report by; CS JOSHI- EDITOR
हल्द्वानी 14 अगस्त 2017 (सूचना) – बीते रविवार को देर रात सीमान्त जनपद पिथौरागढ में हो रही वर्षा के बाद धारचूला के ग्राम ढूगातोली में हुई भारी वारिश के बाद हुये भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत तथा वित्तमंत्री श्री प्रकाश पंत सोमवार की दोपहर प्रभावी क्षेत्रो का जायजा लेने रवाना हुये। मुख्यमंत्री श्री रावत कुछ समय के लिए हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीेपेड पर रूके। अल्प विश्राम के बाद उन्होने वित्तमंत्री के साथ पिथौरागढ के प्रभावित क्षेत्रांे का मुआयना करने के लिए रूख किया।
हल्द्वानी अल्प विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मौसम की चेतावनी के चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यो के लिए सरकार पूरी तरह से सजग है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट रहता है। इसके चलते बीती रात धारचूला के ग्राम ढूगातोली मंे हुई तबाही में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही एसडीआरफ के जवान मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। श्री रावत ने कहा कि सीमान्त जनपद का धारचूला एवं मुनस्यारी इलाका आपदा के मामले मे काफी संवदेनशील है इन क्षेत्रों मे आपदाओं के नियंत्रण एवं भूस्खलन जैसी समस्याओं के स्थायी निराकरण के लिए सचिव आपदा प्रबंधन को कारणों का पता लगाये जाने तथा स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये है। भारत सरकार के सहयोग से इन क्षेत्रों में स्थायी समाधान किये जाने की दिशा में प्रदेश सरकार कार्य करेगी।
वित्तमंत्री श्री पंत ने कहा कि विगत देर रात आपदा की जानकारी सरकार को मिल गई थी। स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ के जवानों द्वारा तत्काल राहत कार्य प्रारम्भ कर दिये गये है। घायलो एवं प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। श्री ंपत ने बताया कि मालपा से गाल तक का मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। लमाडी-चूडी मार्ग मे भी काफी दिक्कत है। इन मार्गो को तत्काल खोले जाने के लिए कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये है। इसके साथ ही व्यासघाटी मंे पूजा अर्चना करने वाले दर्शनार्थी व अन्य लोगों के भी फंसे होने की जानकारी मिल रही है। इन सभी को सुरक्षित निकाले जाने के लिए हैली सेवाओं की मदद ली जा रही है।
देहरादून 14 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल ने जनपद पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला के अन्तर्गत मागती नाला (तवाघाट) एवं मालपा में अतिवृष्टि/भूस्खलन में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून 14 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला के अन्तर्गत मागती नाला (तवाघाट) एवं मालपा में अतिवृष्टि/भूस्खलन में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। उन्होने जिला प्रशासन को तत्काल मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
देहरादून 14 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैलिफोर्निया के लाॅस एंजिल्स में वल्र्ड पुलिस एण्ड फाॅयर गेम्स-2017 में बाॅडी बिल्डिंग में पुलिस के आरक्षी श्री तेजेन्द्र द्वारा स्वर्ण पदक एवं पावर लिफ्टिंग में मुकेश पाल द्वारा कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पिथौरागढ़/देहरादून 14 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के मांगती, घटियाबंगड़ एवं मालपा में आयी आपदा एवं विगत दिनों जनपद के सीमांत क्षेत्र बरम, ढूंगातोली, मदरमा एवं तहसील बंगापानी के मदरमा में आयी आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जिला प्रशासन से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जनपद पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने नैनीसैनी हवाई पट्टी में जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कौताही न बरती जाए। आपदा प्रभावितों को खाद्यान्न एवं शुद्ध पेयजल आदि आवश्यक सामग्रियों की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु हर सम्भव मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि लापता हुए व्यक्तियों की खोज एवं बचाव के कार्यों में तेजी लाई जाए। जो भी सड़क मार्ग अवरूद्व है, उन्हें तुरन्त खोले जाने का प्रयास किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि आपदा की दृष्टिगत सीमांत क्षेत्र धारचूला में एक हैलीकाॅप्टर की व्यवस्था रहे। जिला प्रशासन आपदा एवं मानसून काल में हाई अलर्ट में रहे एवं किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, विधायक डीडीहाट श्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट श्रीमती मीना गंगोला, जिलाधिकारी सी.रविशंकर, जिला प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
चमोली 14 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज उत्तराखण्ड द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रभात फेरी ध्वाजारोहण एवं ग्राम सभा में विशेष आयोजन के साथ ही समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को नये भारत का संकल्प दिलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि संकल्प में गरीबी, जातिवाद, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार से भारत को मुक्त करने का संकल्प लिया जायेगा। संकल्प पत्र पर संकल्पकर्ता द्वारा नाम लिखकर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने संकल्प दिवस से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिये खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोजित सभा एवं गोष्ठियों में सर्वप्रथम अगस्त क्रांति के रूप में संकल्प पर्व पर चर्चा की जायेगी। इसके बाद पंचायती राज व्यवस्था सत्ता का विकेन्द्रीकरण एवं ग्राम्य स्वराज्य की प्राप्ति में विकास योजनाओं की भूमिका, स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान, नये भारत का संकल्प विशेषकर वर्ष 2022 में ग्राम सभा नये भारत को किस रूप में देखना चाहती है, जैसे सारगर्भित विषयों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये पंचायती राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
चमोली 14 अगस्त,2017(सू0वि0)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सभी कार्यालयों में वृहद साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी आशीष जोशी के नेतृत्व में सुबह 7 से 9 बजे तक क्लेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन स्थित सभी कार्यालय परिसरों के आस-पास जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गयी।
जिलाधिकारी ने आबकारी एवं आपदा कन्ट्रोल रूम कार्यालय के निकट झाडियों एवं गन्दगी की साफ सफाई कराने के बाद खाली स्थानों पर फूल एवं फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिये तथा जिला आपदा कार्यालय के निकट सड़क किनारे साइन बोर्ड लगाकर गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश नगर पालिका को दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन एवं लोनिवि कार्यालय परिसरों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गयी साफ-सफाई का भी जायजा लिया तथा नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, सीवीओ डा.लोकेश कुमार आदि जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जिले के सभी तहसील स्तर, विकासखण्ड स्तर पर भी एसडीएम एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में वृहद सफाई अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की गयी। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा शहरों एवं शहरों के आसपास विशेष साफ-सफाई चलाकर सफाई की गयी।
चमोली 14 अगस्त,2017(सू0वि0)
रविवार सायं को गोपेश्वर बस स्टेशन स्थित संग्रीला स्वीट शाॅप पर छापेमारी की गयी। संग्रीला स्वीट शाॅप में रेट लिस्ट चस्पा न होने तथा पाॅलीथीन का प्रयोग पाये जान पर टीम द्वारा जुर्माना लगाया गया। विदित हो कि रविवार को एसडीएम सदर परमानंद राम के नेतृत्व में नगरपालिका पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा संग्रीला स्वीट शाॅप पर अचानक छापेमारी की गयी। स्वीट शाॅप में कोई रेट लिस्ट चस्पा नही पायी गयी। इसके साथ ही पाॅलीथीन में मिठाई बेची जा रही थी। पाॅलीथीन में मिठाई बेचने तथा दुकान में रेट लिस्ट चस्पा न होने को गम्भीरता से लेते हुए टीम द्वारा संबधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया। ईओ नगर पालिका ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।