अखिल गढ़वाल सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र
‘बत्ती गुल मीटर चालू‘ का मुहूर्त ;त्रिवेन्द्र #गढ़वाल सभा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र #जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बंध में वार्ता करेंगे #हरिद्वार NEWS; #चमोली NEWS;
देहरादून 10 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को नगर निगम, देहरादून में अखिल गढ़वाल सभा के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। अखिल गढ़वाल सभा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस प्रकार की संस्थाओं के दीर्घ जीवन के लिए कुछ लक्ष्य होते हैं। चण्डीगढ़ की गढ़वाल सभा को भी 70 वर्ष हो गए हैं। वह पहली रजिस्टर्ड सभा है। उत्तराखण्ड के लोग बहुत ही जागरूक रहे हैं। उन्होंने कोई भी कदम लम्बी सोच के आधार पर उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर मंे उत्तराखण्ड के लोगों को पसन्द किया जाता है। हमारी विश्वसनीयता ही हमारी विशेषता है। देश भर में हम लोगों के प्रति एक धारणा है कि पहाड़ के लोग, उत्तराखण्ड के लोग बहुत ही ईमानदार, मेहनती व देशप्रेमी होते हैं। आज भारत की सुरक्षा व गोपनीयता से जुड़े महत्वपूर्ण पदों में उत्तराखण्ड के लोग नियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि वे जब भी दिल्ली जाते हैं तो वहाँ से खाली हाथ नहीं आते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की जो पहचान है उसे बनाए रखने की आवश्यकता है तथा उसे और अधिक मजबूत किए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पिछले दिनों फिल्म निर्माता उनके पास आए तो उन्होंने फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। टिहरी में फिल्म शूटिंग के लिए बहुत अधिक सम्भावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता शाहिद कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग का मुहूर्त के अवसर पर जब उन्होंने शाहिद से कहा कि 50-55 दिनों की शूटिंग के बाद जब वापस जाओगे तो अपने अनुभव साझा करना। इस पर शाहिद कपूर ने कहा कि जिस प्रकार का सहयोग यहाँ के लोगों ने दिया ऐसा इससे पहले कभी नहीं मिला। उन्होंने तारीफ की कि यहाँ के लोग बहुत ही अच्छे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी इस खूबी को बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उप मण्डल ड़ोड़राक्वार, हिमाचल प्रदेश से आए भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा राज्य के मोरी विकासखण्ड के चैला से ड़ोड़राक्वार मोटर मार्ग निर्माण के लिए अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र द्वारा प्रतिनिधिमण्डल को मोटर मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में श्री मनोज बसु, श्री दीपक, श्री योगेश, श्री कपिल एवं श्री कर्मचन्द्र शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि मुम्बई में बनाये जा रहे उत्तराखण्ड भवन में दो कक्षांे को तिमारदारों के लिये आरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने ने अखिल गढवाल सभा से भी अपेक्षा की कि गढ़वाल सभा के लिए बनाए जा रहे भवन में उत्तराखण्ड की कला संस्कृति को जरूर शामिल करें, साथ ही इसमें 10-12 कक्षों को तिमारदारों के लिए आरक्षित रखें। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने डाट काली मंदिर के समीप बन रही टनल के प्रवेश द्वार पर भी उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति की झलक प्रदर्शित हो, इसके लिये प्रयास करने की जरूरत बतायी तथा इसके आर्किटेक्चर के लिये उन्होंने श्री टी.एस.असवाल से सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत, मेयर एवं विधायक श्री विनोद चमोली, अध्यक्ष अखिल गढ़वाल सभा श्री रोशन धस्माना, महासचिव रमेन्द्र कोटनाला एवं सलाहकार मुख्यमंत्री श्री नवीन बलूनी, श्री शिवानन्द चमोली, श्री श्रीप्रसाद गैराला, श्री टी.एस. असवाल भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता करते हुए नीति आयोग की रिपोर्ट के सम्बन्ध में कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ जिस प्रकार थीं, यह रिपोर्ट उसका आईना है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने चार्ज सम्भाला था, तब राज्य में लगभग 1100 डाॅक्टर थे, हमने प्रत्येक जिले में डाॅक्टर भेजे आज राज्य में 1900 से अधिक डाॅक्टर हैं। अगले 2 माह में हम राज्य के प्रत्येक अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध करा देंगे। ऐसा कोई चिकित्सालय नहीं होगा जहाँ चिकित्सक न हों। इसके साथ ही हमने अटैचमेंट व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले टिहरी दौरे में अस्पताल में ओ.पी.डी. की संख्या 140 से 160 थी, जो अब बढ़कर 560 से 625 हो गयी है। इसका मतलब इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आया है। चिकित्सकों की उपलब्धता से संस्थागत प्रसवों की संख्या भी बढ़ी है। आने वाले समय में नीति आयोग की रिपोर्ट में पाॅजीटिव टिप्पणियाँ मिलेंगी।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलिमुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ने समाज को एकात्म मानववाद जैसी विचारधारा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन हैं। उनकी जीवन प्रणाली, कला, साहित्य, दर्शन सब भारतीय संस्कृति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ ही सभी धर्मों के अनुयायियों को समान अधिकार के हिमायती रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 11 फरवरी, 2018 को प्रातः11.55 बजे जीएमएस रोड़ स्थित चैधरी फार्म हाउस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समर्पण दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
(2)
जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बंध में वार्ता करेंगे
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य की जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी व सुश्री साध्वी उमा भारती से वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री दिल्ली में 15 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्रियों की बैठक में किसाऊ व लखवाड जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बंध में हिमाचल व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से भी विचार विमर्श करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सिंचाई, सचिव ऊर्जा के साथ चर्चा की तथा प्रदेश की जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बंध में दिल्ली में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्र के साथ हुई वार्ता की भी जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की नदियों की अविरल व निर्मल धारा को बनाये रखने के लिये संकल्पबद्ध है। नीरी द्वारा किये गये वैज्ञानिक अध्ययन व परीक्षण में भी यह तथ्य सामने आया है कि टिहरी बांध बनने के बाद गंगा नदी के जल की गुणवत्ता व निर्मलता में कोई कमी नही आयी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने केन्द्रीय मंत्री सुश्री साध्वी उमा भारती को भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार गंगा की अविरलता के लिये संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के संज्ञान में यह तथ्य भी लायेंगे कि जल विद्युत परियोजनाओं के बन्द होने से उत्तराखण्ड को एक हजार करोड रूपये की बिजली प्रतिवर्ष क्रय करनी पड रही है। जबकि हिमाचल एक हजार करोड की बिजली बिक्री कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट के आधार पर जल संसाधन, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने सम्बंधी प्रकरण भी केन्द्रीय मंत्रियों के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कुल 18175 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन क्षमता है किन्तु मात्र 5186 मेगावाट क्षमता का ही उपयोग हो पा रहा है तथा हजारों करोड का निवेश भी इससे बाधित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 23 योजनाओं को बन्द करने की सलाह दी। जबकि राज्य की 29 परियोजनाएं बन्द पडी है। उन्होंने कहा कि अन्य लम्बित परियोजनाओं के सम्बंध में राज्य हित में सकारात्मक निर्णय लिये जाने के लिये प्रभावी प्रयास किये जायेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा आदि उपस्थित थे।
(3) हरिद्वार NEWS;
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के तत्वाधान में श्री राजेन्द्र सिंह जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के निर्देशानुसारं दिनाकं 10.02.2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला हरिद्धार के न्यायालयों में किया गया। जिसमें निम्नानुसार वादो का निस्तारण किया गया:-
- जनपद न्यायाधीश हरिद्वार श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों सहित कुल-113 वादो को पक्षकारगण की सहमति के आधार पर निस्तारित करते हुए कुल रूपये-11,65,000 का प्रतिकर अधिरोपित किया गया।
- श्रीमान प्रथम अपर जिला जज श्री कंवर अमरेन्द्र सिंह द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों सहित कुल-09 वादो को पक्षकारगण की सहमति के आधार पर निस्तारित करते हुए कुल रूपये-09,90,000 का प्रतिकर अधिरोपित किया गया।
- श्रीमान चतुर्थ अपर जिला जज श्री वरूण कुमार द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों सहित कुल-03 वादो को पक्षकारगण की सहमति के आधार पर निस्तारित करते हुए कुल रूपये-06,35,000 का प्रतिकर अधिरोपित किया गया।
- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट हरिद्वार श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा कुल-158 आपराधिक वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-6,40,950 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट हरिद्वार श्री धीरेन्द्र भटट द्वारा कुल-56 आपराधिक वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-90,200 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- प्रथम अपर सिविल जज(एस.डी.)हरिद्वार श्रीमती रजनी शुक्ला सिहं द्वारा कुल-109 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-40,700 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- द्वितीय अपर सिविल जज(एस.डी.)हरिद्वार श्रीमती ज्योति बाला सिहं द्वारा कुल-31 वादों को निस्तारण किया गया।
- सिविल जज(जे0.डी.)हरिद्वार श्रीमती पायल सिंह द्वारा कुल-05 वादों को निस्तारित किया गया।
- प्रथम अपर सिविल जज(जे0.डी.)हरिद्वार श्री रविन्द्र देव मिश्रा द्वारा कुल-26 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-18000 का अर्थदंड वसूल किया गया।
10.द्वितीय अपर सिविल जज(जे0.डी.)/जे0एम0 हरिद्वार द्वार श्रीमती मिनाक्षी शर्मा द्वारा कुल-10 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-10,100 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- तृतीय अपर सिविल जज(जे0.डी.)/जे0एम0 हरिद्वार द्वार श्रीमती एश्वर्या बोरा द्वारा कुल-02 वादों को निस्तारण वसूल किया गया।
- तृतीय (जे0.एम0)हरिद्वार श्रीमती भारती मांगलानी द्वारा कुल-41 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-18000 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- चतुर्थ अपर सिविल जज(जे0.डी.)हरिद्वार द्वार श्री रजनीश मोहन द्वारा कुल-10 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-45000 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- परिवार न्यायालय हरिद्वार श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा कुल-12 वादों को निस्तारण किया गया।
- श्रम न्यायालय हरिद्वार श्री शंकर राज द्वारा कुल-01 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-30,136 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- अपर जिला अधिकारी न्यायालय हरिद्वार श्री ललित नारायण मिश्रा द्वारा कुल-08 वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये-99,487 का अर्थदंड वसूल किया गया।
- अपर जिला जज रूडकी द्वारा 09 वादो का निस्तारण करते हुए 47,47,000 प्रतिकर अधिरोपित किया गया, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट रूडकी द्वारा कुल-53 आपराधिक वादों को निस्तारित करते हुए कुल रूपये- का अर्थदंड, जे0एम0 प्रथम द्वारा 129 वादो को निस्तारण कर 21500, द्वितीय अपर सिविल जज जे0डी0 द्वारा 05 वादो का निस्तारण कर 6000 रू, सिविल जज (एस0डी0) द्वारा 19 वाद,जे0एम0 द्वितीय द्वारा 52 वाद, अपर परिवार न्यायालय रूडकी द्वारा 22 वादो का निस्तारण वसूल किया गया।
- प्रथम अपर जिला जज लक्सर द्वारा 01 वाद निस्तारित कर 6,50,000 प्रतिकर अधिरोपित किया गया। सिविल जज (एस0डी0) न्यायालय लक्सर द्वारा 40 वादो का निस्तारणकर 25,100 रु ,जे0डी लक्सर द्वारा 03 वाद व जे0एम0 लक्सर द्वारा 11 वादो को निस्तारित कर 10000 रू अर्थदण्ड वसूला गया।
इस प्रकार लोक अदालत में कुल-804 वादों को निस्तारित करते हुए कुल 95,14,713 रूपये का अर्थदंड व प्रतिकर अधिरोपित किया गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव श्रीमती मीना देउपा ने लोक अदालत के सफल आयोजन में भागीदारी कर सहयोग प्रदान किये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं वादकारीगण का आभार व्यक्त किया।
हरिद्वार गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कालेज ज्वालापुर में जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा पेट के कीड़ों को मारने की दवा अल्वनडाजोल छात्राओं को खिला कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ किया इस अवसर उन्होंने बताया की ये कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया गया है व् स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को ये दवा सेवन कराइ जाती है डी एम् साहब ने बताया की इस दवा के बारे में भ्रांतियां भी फेलाई जाती है इसके सेवन की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय ने व वहा उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारिओं ने खा कर की .जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि ये स्वास्थ्य को नियंत्रण करने व् नियुट्रीशन में नियंत्रण करने की दवा है इसमें कोई बुरा प्रभाव नही होता है . प्रथम बार सेनिट्री पैड वितरण की मशीन भी लगा रहे है जो दो माह तक निशुल्क होगा तदुपरांत बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे ,और एक प्रोजेक्टर भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे इ लर्निंग का मेटिरियल भी दिया जायेगा साथ ही कुछ क्लासेस में फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जायेगा
गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कालेज ज्वालापुर में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रधानाचार्य पूनम राणा ने पोधा प्रदान कर जिलाधिकारी का स्वागत किया इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान गा कर अतिथियों का स्वागत किया जिलाधिकारी जी ने कालेज की सर्वश्रेष्ठ छात्रा आँचल सिंह को सम्मानित किया साथ ही छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ”विषय पर बनायीं रंगोली को अपनी ओर से धनराशी देकर पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम में सी डी ओ स्वाति भदोरिया ,एच डी आर ए के उपाध्यक्ष नितिन भदोरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रट नरेन्द्र भंडारी ,सी एम् ओ अशोक गैरोला ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ,एच डी शाक्य ,अशोक कुमार, रमसा के श्री चमोला जी प्रधानाचार्य पूनम राणा ,मीना आहूजा अनुराधा आर्य,संध्या कर्णवाल आदि शामिल रहे
हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति तथा विकलांग छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्श 2016-17 के स्वीकृत आॅनलाईन आवेदन पत्रों का आधार प्रमाणीकरण विभाग द्वारा किया गया जिनमें से कुछ छात्र-छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण असफल रहा है। अब स्टूडेंट लाॅग- ईन के माध्यम से इन छात्र-छात्राओं का आधार एवं आधार के अनुसार इनके नाम को छात्रवृत्ति साफ्टवेयर escholarship.uk.gov.in पर अंकन किया जाना है। इन छात्र-छात्राओं की सूची सम्बन्धित षिक्षण संस्थाओं को भेज दी गयी है। श्री अग्निहोत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि जिन छात्रों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है वे अपने से सम्बन्धित संस्थान में जाकर इसकी जानकारी लें तथा 15 फरवरी तक अनिवार्य रुप से स्टूडेंट लाॅग-ईन के माध्यम से आधार एवं आधार के अनुसार नाम को विभागीय छात्रवृत्ति पोर्टल में सही रुप से अंकन करा लें। 15 फरवरी के बाद साफ्टवेयर बन्द हो जायेगा जिसके फलस्वरुप आधार सही करवाया जाना व छात्रवृत्ति का दिया जाना सम्भव नहीं होगा।
उपलब्धता- फेसबुक, टविटर व्हटसअप ग्रुपस एवं तमाम सोशल मीडिया – – हिमालयायूके न्यूज पोर्टल