नोटबंदी के अविवेकपूर्ण फैसले ; उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस
राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन ;कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान # Coverage by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के नोटबन्दी के अविवेकपूर्ण फैसले से जनता को हो रही दिक्कतों के विरोध में श्री राज्यपाल भवन के निकट एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरने के उपरान्त कांग्रेसजनांे ने प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय के नेतृत्व में राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन उपजिलाधिकारी देहरादून ने लिया। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान ने किया।
श्री राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जल्दबाजी में लिये गये नोटबंदी के अविवेकपूर्ण फैसले के कारण आज पूरे देश में अराजकता एवं अफरातफरी का माहौल बना हुआ है, आम आदमी के सामने गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आम आदमी अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को पैसे के अभाव में नहीं खरीद पा रहा है। बैंकों में रखे अपने पैसे को वापस पाने के लिए भिखारी की भंाति लाईन में खड़ा है। प्रधानमंत्री जी के इस फैसले से सबसे अधिक तकलीफ आम नागरिक एवं गरीब आदमी को हो रही है। छोटे व्यवसायी रेहड़ी-ठेली लगाकर फल, सब्जी बेचने वाले मजदूर तथा छोटे किसानों का सबसे अधिक नुकसान हो रहा है, जिन्हें अपने सारे कामों को छोड़कर बैंकों की लाईन में लगना पड़ रहा है तथा सरकार द्वारा उत्पन्न इस अव्यवस्था के कारण उसे यह भी विश्वास नहीं है कि सुबह से शाम तक लाईन में लगने के बाद उसे बैंक से उसकी जरूरतभर के पैसे मिलेंगे भी या नहीं। श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस गलत फैसले के कारण गरीब आदमी अपने बच्चों के स्कूल की फीस नहीं दे पा रहा है। बीमार व्यक्तियों को समय पर उपचार के अभाव में कालकल्वित होना पड़ रहा है। गेहूं की बुआई का सीजन प्रारम्भ हो चुका है, दूसरी ओर केन्द्र सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र की संस्थाओं पर धन की अदला-बदली के लिए लगाये गये प्रतिबन्ध के कारण देश का किसान खाद् और बीज के लिए परेशान है। किसान रवि की फसल की बुआई नहीं कर पा रहा है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से आम आदमी को अपने बेटे-बेटियों की शादी करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई गरीब मां-बाप पैसे के अभाव में बेटी की विदाई नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। 500 एवं 2000 के नोटों का आकार बदला होने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा बिना ए.टी.एम. के सांचे में बदलाव किये यह कदम उठाया गया जिससे ए.टी.एम. पर निर्भरता रखने वाले तथा रास्ते में फंसे यात्रियों को भी भारी असुविधा हो रही है। सरकारी कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, देशी और विदेशी पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा इससे पर्यटन को भारी क्षति हो रही है। रोज कमा कर खाने वाले टैक्सी, मैक्सी, थ्री व्हीलर, रिक्शे वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी नोट बंदी को राजनैतिक लाभ का विषय नहीं बनाना चाहती है लेकिन दुःख का विषय है कि उपचार के अभाव में अब तक लगभग 50 बच्चों की अकाल मृत्यु हो चुकी है तथा दिनांक 15 नवम्बर, 2016 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के गैण्डखाल में हुई वाहन दुर्घटना जिसमें 8 व्यक्तियों को अपनी जानसे हाथ धोना पड़ा था, के लिए भी कदाचित केन्द्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में लिया गया नासमझी वाला फैसला जिम्मेदार है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में यात्रा करने वाले लोग भी अपनी रोज मर्रा की जरूरतों के सामान के लिए बैंकों से पैसा लेने ही जा रहे थे। कंाग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि बैंकों में पैसा जमा करने की सीमा बढ़ाते हुए 2.50 लाख के स्थान पर 10 लाख तक टैक्स फ्री की जाय। केन्द्र सरकार के फैसले से छोटे किसानों को अपनी मेहनत से पैदा की गई फल-सब्जी, दुग्ध उत्पादों के खरीददार नहीं मिल रहे हंै तथा ठेली-रेहड़ी वाले व्यवसायी के सब्जी, फल क्रेता के अभाव में सड़ रहे हैं, उन्हें उचित मुआबजे की व्यवस्था की जाय। उन्हांेंने कहा कि जहां तक हमारा अनुमान है उत्तराखण्ड को अभी तक लगभग 500 करोड़ की हानि हो गई है। केन्द्र सरकार वैसे भी उत्तराखण्ड को संसाधन प्रदान करने में उपेक्षा कर रही है। अतः केन्द्र सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें कि उत्तराखण्ड को हो रहे नुकसान की भरपाई की जाय।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि श्री राष्ट्रपति स्वयं वित्तीय मामलों के विश्वप्रसिद्ध विद्धान हैं तथा भलीभांति जानते हैं कि इस फैसले से आम आदमी को कितनी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कंाग्रेस पार्टी आपसे आग्रह करती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल्दबाजी में लिये गये इस नासमझी वाले फैसले से बिगडी स्थिति को सुधारने के लिए कोई रास्ता निकालने हेतु केन्द्र सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें।
कार्यक्रम में विधायक सुन्दर लाल मन्दरवाल, राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, आर्येन्द्र शर्मा, याकूब सिद्धिकी, गरिमा दसौनी, अमरजीत सिंह, डा0 आर0पी0 रतूड़ी, लालचन्द शर्मा, विनोद चैहान, सुरेन्द्र रांगड़, विवेक खण्डूरी, गिरीश पुनेड़ा, पंचायत प्रकोष्ठ के राकेश नेगी, राजेश शर्मा, अभिनव थापर, ताहिर अली, संजय किशोर, अनिल नेगी, दीप बोहरा, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, राजेश पाण्डे, नजमा खान, बाला शर्मा, कमलेश रमन, विशाल मौर्य, नर्गिस आरा, रामकुमार वालिया, महेश जोशी, गौतम डोगरा, रजनी रावत, मधु सेमवाल, त्रिलोक सजवाण, यामीन अंसारी, हिमांशु बिजलवाण, जयेन्द्र रमोला, जितेन्द्र बिष्ट, जितेन्द्र सिंह बुटोला, शिव मोहन मिश्रा, सुलेमान अली, सुनीत सिंह राठौर आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।
(मथुरादत्त जोशी)
मुख्य प्रवक्ता
9412965208