मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया समाचार का खंडन

#‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ पर चर्चा #‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर राज्यपाल का कार्यक्रम  #प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र दिनांक 07.01.2017 में प्रकाशित समाचार का खंडन  #स्क्रीनिंग कमेटी का गठन # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में रामकृष्ण मिशन आश्रम, लखनऊ शाखा के हेड, स्वामी मुक्तिनाथ आनन्द, रामकृष्ण मिशन आश्रम, देहरादून शाखा के हेड, स्वामी *असीमात्मानंद तथा इनके साथ आए हिमालय सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट अल्मोड़ा के मैनेजिंग ट्रस्टी सिकन्दर जोशी ने मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान 12 जनवरी को देहरादून स्थिति रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ पर चर्चा हुई जिसमें राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
राज्यपाल ने अल्मोड़ा से आए सिकन्दर जोशी से उनके ट्रस्ट से सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही उत्तराखण्ड के कुमायूँ क्षेत्र में निर्माणाधीन ‘विवेकानंद टूरिस्ट सर्किट’ की प्रगति के विषय में भी जानकारी ली जिसे संस्कृति विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है।
जी.ओ.सी उत्तराखण्ड, सब एरिया, मेजर जनरल बलराज मेहता ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें 15 जनवरी को छावनी बोर्ड देहरादून द्वारा महेन्द्रा ग्राउण्ड, में आयोजित होने जा रहे ‘मिनी मैराथन’ के विषय में अवगत कराया जिसका शुभारम्भ राज्यपाल द्वारा किया जाना है।
उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कंात पाल ने युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक, युवा युगपुरूष स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयन्ती पर सभी नागरिकों विशेषतः युवाओं को बधाईं एवं शुभकामनायें दी हंै।
‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ (12 जनवरी) के रूप में मनाये जाने वाले उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है –
‘‘ स्वामी जी का दर्शन, सिद्धान्त, आध्यात्मिक विचार और आदर्श युवाओं के लिए सशक्त ऊर्जा स्रोत है। स्वामी जी ने युवावस्था को मानव जीवन की सबसे अहम अवस्था बताते हुए कहा था कि इस अवस्था में युवाओं में अनेक अन्तर्निहित शक्तियाॅ विकसित होती हैं। युवाओं को सफलता के लिए धैर्य, सहिषुणता, व्यवहार में शुद्धता, निष्पक्षता तथा आपसी स्नेह भाव से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा। युवाओं के बल, बुद्धि, पवित्र व निस्वार्थ सेवा से ही देश का पुनरोत्थान सम्भव है।‘‘
राज्यपाल ने युवाओं का आह्वाहन करते हुए यह भी कहा-‘‘अपनेे गुरूजनों व स्वस्थ परम्पराओं का सम्मान करें तथा समता के सिद्धांत पर चलकर अपनी प्रतिभा, क्षमता, दक्षता, कर्मठता व ईमानदारी से उपार्जित ऊर्जा को निर्भीकता से समाज के हित में लगायें। मुझे दृढ़ विश्वास है कि ज्ञान, मूल्यों, भौतिक समृ़िद्ध व आध्यात्मिकता के मेल से समृद्ध युवा शक्ति देश का भाग्य बदल कर भारत को आदर्श विश्व शक्ति के रूप में स्थापित कर सकती है।‘‘
–0–

‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर राज्यपाल का कार्यक्रम

राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कंात पाल, 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे देहरादून स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद के 154वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
–0– ###########
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र दिनांक 07.01.2017 में प्रकाशित समाचार का खंडन
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र दिनांक 07.01.2017 में प्रकाशित समाचार ‘‘गलत पड़ा तो मतदाता दोबारा भी डाल सकंेगे वोट’’ का खंडन करते हुए बताया है कि वीवी पैट मशीन द्वारा मतदाता अपने मतदान को मशीन के अन्दर ही प्रदर्शित एक पर्ची पर कुछ क्षणों के लिये देख सकता है परन्तु उस पर्ची को बाहर नहीं निकाल सकता है। साथ ही एक बार मतदान करने के बाद पुनः मतदान करने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र में वीवी पैट मशीन के संबन्ध में प्रकाशित खब़र में बताया गया है कि ‘‘एक प्रावधान यह भी होगा कि यदि कभी किसी मतदाता को पक्का लगता है कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया था। मशीन उसके वजाय किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट देना दिखा रही है तो उसे दोबारा वोट देने की इजाजत भी मिल सकती है।’’ यह खब़र त्रुटि पूर्ण है और इसका खंडन उपरोक्तानुसार जारी किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को स्वतत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के प्राविधानों के अनुसार राज्य में मुख्यालय वाले सभी पंजीकृत राजनैतिक दल एवं पंजीकृत कार्यालयों वाले सभी संगठन या व्यक्तियों के समूह या संघ के टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापन के लिए प्रमाणन हेतु एक कमेटी(एडिशनल सीईओ कमेटी) का गठन अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस0ए0 मुरूगेशन की अध्यक्षता में किया गया है। उक्त कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून व क्षेत्रीय समाचार प्रमुख, आकाशवाणी देहरादून संजीव सुन्द्रियाल सदस्य होगें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने यह जानकारी भी दी कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2017 को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों/निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जाने वाले राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में एक अन्य राज्य स्तरीय पांच सदस्यों वाली एमसीएमसी कमेटी का गठन मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक राज्य मुख्यालय जनपद, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस0ए0 मुरूगेशन, श्री नितिन उपाध्याय उप निदेशक सूचना एवं नोडल आफिसर, भारतीय प्रेस परिषद द्वारा नामित सुश्री सुमन गुप्ता एडिटर जनमोर्चा एवं श्री शैलेन्द्र कुमार कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन देहरादून सदस्य होंगे। उक्त कमेटी, जनपद/राज्य स्तरीय एडिशनल सीईओं कमेटी के मीडिया प्रमाणीकरण निर्णयों पर अपील की सुनवाई कर सकेगी, साथ ही कमेटी जनपद स्तरीय एमसीएमसी कमेटी द्वारा पेड न्यूज के निर्णयों पर भी सुनवाई कर सकेगी। राज्य स्तरीय एमसीएमसी स्वतः भी पेड न्यूज के मामलों का संज्ञान रिटर्निंग आॅफिसर को संबन्धित अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी कर सकती है। उक्त कमेटी में मीडिया प्रमाणीकरण संबन्धी अपील हेतु कार्यवाही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, आयोग द्वारा नियुक्त पे्रक्षक राज्य मुख्यालय जनपद एवं उप निदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। पेड न्यूज से संबन्धित मामलों के लिये सभी सदस्य सुनवाई करेंगे।

देहरादून 11 जनवरी, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता संबन्धी विभिन्न प्रकरणों को निर्वाचन आयोग को भेजे जाने से पूर्व उनके परीक्षण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता मंे एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में जिस विभाग से संबन्धित प्रकरण पर आदर्श आचार संहिता के संबन्ध में मार्ग दर्शन अपेक्षित है। उस विभाग के सचिव और वित्त अथवा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, सदस्य के रूप में होंगे। यह कमेटी विभिन्न विभागीय प्रकरणों को आयोग को प्रेषित किये जाने से पूर्व इनके औचित्य पर विचार करेगी और यह भी देखेगी की यह प्रकरण इतना आवश्यक क्यूं है और निर्वाचन समाप्ति तक प्रतीक्षा क्यूं नहीं की जा सकती है। समिति द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर यह प्रकरण निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *