विधायक के रूप में 15 साल कार्य ; दिनेश अग्रवाल & TOP NEWS
उन्हे विधायक के रूप में 15 साल कार्य करते हो गये है- क्यों कहां -कैबिनेट मंत्री ने अमृत योजना का शिलान्यास करते वक्त# राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के सीमांत क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान गोरखा राइफल्स के लांस नायक शिव शंकर क्षेत्री की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि #मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद शिवशंकर छेत्री की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी #प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत देर सांय नैनीताल पहुंचे #मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि #दिनेश अग्रवाल #www.himalayauk.org (UK Leadidng digital Newsportal)
देहरादून 10 सितम्बर 2016 धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी पार्क, रीठा मण्डी देहरादून में मा वन एवं वन्यजीव एवं खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा 404 लाख रू. की लागत से स्वीकृत अमृत योजना का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री ने कहा कि उन्हे विधायक के रूप में 15 साल कार्य करते हो गये है तथा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडी है न ही छोडुगां क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा कार्य करते रहेगें। उन्होने कहा कि आज उनकी सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कर रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सभी के सामने है जिसके लिए आज 404.02 लाख रू. की अमृत योजना के तहत 4 योजनाओ का शिलान्यास किया गया है जिसमें केदारपुरम, कलक्ट्रेट कालोनी में पेयजल योजना का कार्य जिसकी लागत 130 लाख है तथा देहराखास वार्ड नम्बर 42 में पेयजल योजना जिसकी लागत 106.14 लाख रू. है तथा आॅफीसर्स काॅलोनी ओल्ड रेसकार्स क्षेत्र में ट्यूबवैल एवं पम्प हाउस पेयजल योजना का कार्य जिसकी लागत 88.06 लाख है तथा मुस्लिम काॅलोनी एवं लक्खी बाग में सीवर लाईन का सुदृढीकरण का कार्य जिसकी लागत 80 लाख रू. अमृत योजना से स्वीकृत किये गये है। उन्होनेे कहा कि क्षेत्र में जो पुरानी लाईनों से जो चैकिगं की समस्या उत्पन्न होती थी अब वह नही होगी उन्होने कहा कि इस योजना से क्लीनिग सम्बन्धी कार्य योजना तैयार की गई है जिसके द्वारा पुरानी सीवर/मैनहोल चम्बरों का सुद्ढीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यह कार्य समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ जितना कार्य प्रारम्भ किया गया हो उसे पूरा करके आगे का कार्य शुुरू करने के निर्देश दिये तथा कार्य को 14 सितम्बर से शुरू करने को कहा। उन्होने कहा कि कार्य करते समय क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए।
क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि विकास के कार्य में कोई राजनीति नही होनी चाहिए तथा विकास के कार्यो में सभी के सहयोग की आवश्यकता हैजिसके लिए विकास के कार्यो को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए जिससे की प्रदेश एवं क्षेत्र का विकास हो। उन्हाने कहा कि उन्होने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत 17 ट्यूवैल केे कार्य किये है तथा क्षेत्र में पानी की लाईने सडक आदि कार्य को किया गया है तथा आगे भी करोडों के कार्य प्रारम्भ किये जा रहे है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद तौसीर अहमद, पार्षद गुरूमीत बग्गा, वरिष्ठ काग्रेसी नेता हयात खान, दिलशाद, दीलीप शाह,असफाख, माजिद, असलम, दिलशाद, अकबर, रिजवान, मदन कोम्बोज,विनोद, अनूप कपूर, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम डी.पी. सिंह, अधिशासी अभियन्ता सुरजीत विकास, जितेन्द्र सिंह देव सहायक अभियन्ता अरविन्द सजवाण, जसप्रीत सिंह, राजुल राजवंशी, सुरेन्द्र गुसाई, सतेन्द्र कुमार ऐ.के.अग्रवाल बालम सिंह सहित क्षेत्रीय लोगग मौजूद थे।
राजभवन, नैनीताल दिनांक 10 सितम्बर, 2016
राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के सीमांत क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान गोरखा राइफल्स के लांस नायक शिव शंकर क्षेत्री की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल ने शहीद के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
देहरादून निवासी लांस नायक के, आज देहरादून में हुए अन्तिम संस्कार से पूर्व शहीद के पार्थिव शरीर पर राज्यपाल की ओर से राजभवन के प्रोटोकाल आॅफीसर द्वारा पुष्पचक्र अर्पित किया गया।
नैनीताल 10 सितम्बर (सूचना) – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत देर सांय नैनीताल पहुंचे। राज्य अतिथि गृह शैले काॅटेज पहुंचने पर विधायक एवं संसदीय सचिव सरिता आर्या, जिलाधिकारी दीपक रावत ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
शैले काॅटेज पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेट की गयी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री रावत नैनीताल में प्रवास कर रहे प्रदेश के राज्यपाल डा0 के.के. पाॅल तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेठली से शिष्टाचार भेट करने नैनीताल आयें है। नैनीताल पहुचंने पर डा0 हरीश बिष्ट, रमेश पाण्डे, मनमोहन सनवाल, अरूण शुक्ला, खजान पाण्डे, मारूती नन्दन साह, कृपाल मेहरा, सरस्वती खेतवाल, दिनेश कुंजवाल, खष्टी बिष्ट के अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, एडीएम बीएल फिरमाल के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
देहरादून 10 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद शिवशंकर छेत्री की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीद शिवशंकर छेत्री को उŸाराखण्ड की ओर से अंतिम सलामी दी। मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने वीर सपूत को खोने का दुख है। इसके साथ ही हमें उनकी शहादत पर गर्व भी है। शहीद शिवशंकर ने सर्वोच्च बलिदान देकर देश रक्षा में उŸाराखण्ड की शहादत की परम्परा को आगे बढ़ाया है।
देहरादून 10 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
बीजापुर हाउस में आयेाजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि गोविंद बल्लभ पंत जी ने आजादी दिलाने के साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को दिशा देने में भी अविस्मरणीय योगदान किया था। उनके जीवन का हर अध्याय हमें पे्ररित करता है। राज्य विधानसभा में एक द्वार का नाम उनके नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने विधानसभा में एक द्वार का नाम पं0 गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम रखे जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।
देहरादून 10 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-3
शनिवार को परेड़ ग्राउन्ड स्थित बहुद्देशीय स्पोर्ट्स हाॅल में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उŸाराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘प्रयास’ पत्रिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में जितना महत्व है, खेल भावना का भी उतना ही महत्व है। सभी कर्मचारी संगठनों को खेलों में प्रतिभाग करने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियो को प्रेरित करना चाहिए। खेलों से स्फूर्ति मिलती है, जिसका परिणाम हमारे काम करने में भी परिलक्षित होता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिवालय में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाने की बात भी कही।
देहरादून 10 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-4
शनिवार को डांडा लखौण्ड में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उŸाराखण्ड अन्तरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करते हुए भवन का नाम गोविंद बल्लभ पंत अंतरिक्ष उपयोग केंद्र रखे जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में भारत एक बड़ी शक्ति बन कर उभरा है। उŸाराखण्ड में भी यूसैक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मौसम आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है। इन कार्यों में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों के लिए एक बेहतर आने वाले कल की सम्भावनाएं बन सकें और हम एक गतिशील उŸाराखण्ड के तौर पर आगे बढ़ सकें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यूसैक के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के दिन किया गया है। पंतजी ने हमारे देश को एक दिशा दी थी। उनके नेतृत्व में रजवाड़ों से भूमि लेकर किसानों व भूमिहीनों में भूमि वितरित की गई थी। यह एक बड़ी क्रांति थी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पंतजी एक महान संसदीय ज्ञाता थे। विधानसभा में एक द्वार का नाम उनके नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत, सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी दीपक गैरोला, यूसैक के निदेशक दुर्गेश पंत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।