उत्‍तराखण्‍ड के प्रमुख समाचार (18 Sep.)

prachand-sapatni-ramdev-swami-v-acharya-balkrishna-se-bhent-karte#नेपाल में शीघ्र ही फूड एवं हर्बल पार्क की स्थापना #चमोली के प्रमुख समाचार# केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का 123 करोड़ रूपये जारी नहीं #हरीश रावत ने अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा की विभिन्न माँगों को स्वीकार# नेपाल में शीघ्र ही फूड एवं हर्बल पार्क की स्थापना # सेना के शहीदों की शहादत पर शोक # उत्तराखण्ड के विकास में बिहार से आए लोगों का महत्वपूर्ण योगदान  # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

हरिद्वार/देहरादून 18 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संत शिरोमणी गुरू रविदास आश्रम, लक्सर में अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा की अध्यक्ष कु0 विद्या गौतम तथा पाँच अन्य अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। उन्होंने अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा की विभिन्न माँगों को स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार गरीब, कमजोर तथा पिछड़ों वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में सभी को बराबरी का हक दिया तथा सरकार संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणी गुरू रविदास आश्रम के सौंदर्यींकरण के लिए 5 लाख रूपये भी स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में गरीबों को जमीन पट्टे पर दी गयी थी जिसमें से 02 लाख 22 हजार लोगों को उनका मालिकाना हक देने का फैसला राज्य सरकार द्वारा दिया किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पेंशन 400 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये की गयी है। 70 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए इसमें 500 रूपये की और बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 7 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों को पेंशन दी जा रही है जिसे बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थिंयों के लिए क्वालीफाइंग 40 प्रतिशत किया जाए। सभी विभागों को नवम्बर माह तक अध्याचन देकर बैकलाॅग पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति में किसी भी नई जाति को शामिल नहीं किया गया है। कोई भी ब्लाॅक ओबीसी में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दो मेडिकल काॅलेज भगवानपुर तथा पिथौरागढ़ मंे स्वीकृत किए गये हैं, जिनका नामकरण बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर तथा बाबू जगजीवन राम के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का 123 करोड़ रूपये जारी नहीं किया गया, राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से 93 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
इस अवसर पर एस.पी. सिंह इंजीनियर, राव आफाक, ग्रेस कश्यप, संजय खटाना, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप, एडीएम प्रशासन जे.एस. नागन्याल, एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिशेक त्रिपाठी, एसडीएम किशन सिंह नेगी, एस.पी.देहात प्रमेन्द्र डोभाल इत्यादि शामिल थे।

नेपाल में शीघ्र ही फूड एवं हर्बल पार्क की स्थापना
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचण्ड’ ने अपने शिष्टमंडल के साथ पतंजली फूड एवं हर्बल पार्क पदार्था, पतंजली फेज-2 एवं आचार्याकुलम का भ्रमण किया। श्री प्रचण्ड ने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने योग एवं उत्पाद को जोड़ने की जो प्रथा शुरू की है, वह विश्व के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पतंजली का भ्रमण करा कर स्वामी जी ने प्रेम एवं सद्भाव का आदर्श रूप प्रस्तुत किया। योग के साथ उत्पादन का जो प्रयोग किया है इसमें आदर्श समाज की परिकल्पना दिखती है। उन्होंने अपने प्रयोग से समाज को जोड़ने का कार्य किया है।
फूड एवं हर्बल पार्क का भ्रमण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे की स्वामी जी के सहयोग से नेपाल में भी नेपाल की जनता की समृद्धि के लिए हर्बल पार्क की स्थापना की जा सके। उन्होंने कहा कि इतिहास के प्रारम्भिक दौर से ही नेपाल और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं। दोनों देशों की भौगोलिक परिस्थिति, संस्कृति एवं परम्परा में समानता रही है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के दौरान दोनों देशों के सम्बन्धों को और मजबूत बनाने एवं दोनों देशों की आर्थिक समृद्धि के लिए संकल्प लिया गया।
इस यात्रा के उपरान्त भारत और नेपाल के बीच आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सम्बन्धों के नये आयाम खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय नेपाल राजनैतिक अस्थिरता से गुजर रहा है। हम नेपाल को आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं।
स्वामी रामदेव ने कहा कि नेपाल में शीघ्र ही फूड एवं हर्बल पार्क की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा आचार्यकुलम एवं एक विश्वविद्यालय भी नेपाल में बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोडक्ट नेपाल में लगेगा उसका प्रोफिट भी नेपाल की जनता की सेवा के लिए ही लगेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति, परम्परा, आस्था संकल्प एक ही हैं।
इस अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री की पत्नी सीता दहल, नेपाल के परिवहन मंत्री रमेश शेखर, नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे, आर्चार्य बालकृष्ण, पी.पी.गुरू, प्रकाश दहल, नेपाल के सांसद गण, गढ़वाल कमिश्नर सी.एस.नपलच्याल, डी.आई.जी. पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ आदि उपस्थित थे।

##चमोली NEWS;
चमोली 18 सितंबर 2016
केन्द्र, राज्य एवं अन्य सरकारी एजेन्सियों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत वित्त के सुनियोजित ढंग से आंवटन तथा वित्त आवंटन के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता लाने के उदेश्य से पूरे देश में सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली (पीएफएमएस) के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में दी।

मुख्य कोषाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत फंड के प्रवाह के कुशल और प्रभावी ट्रैकिंग के साथ कोर बैंकिग समाधान हेतु सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली (पीएफएमएस) का क्रियान्वयन किया जाना है। चार राज्यों मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार व मिजोरम में यह व्यवस्था वर्ष 2008 में शुरू की गयी थी तथा उत्तराखण्ड सहित अन्य सभी राज्यों में सितंबर माह से ही इस योजना के तहत कार्य किया जाना है। पीएफएमएस का उदेश्य पूरे देश में एक कुशल वित्त प्रवाह प्रणाली स्थापित करना है, जिससे आंवटित धनराशि का उच्च स्तर से न्यूनतम स्तर तक पारदर्शिता बनी रहे तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

विदित हो कि कोई भी लाभार्थी केन्द्र व राज्य से संचालित योजनाऐं पीएम जनधन, पीएम सुरक्षा, सीएम स्वास्थ्य, इन्द्रा आवास, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शिक्षा, सामाज कल्याण से प्राप्त पेंशन, कृषि बीमा, मनरेगा आदि का लाभ तभी ले पायेंगे, जब लाभार्थी का आधार नम्बर सीबीएस खाते से लिंक हो तथा सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली के तहत पंजीकृत हो।

जिलाधिकारी ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों का आधार नम्बर, बैंक खाता संख्या सहित अन्य विवरण के साथ डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जो भी लाभार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है तथा उनका आधार नम्बर, सीबीएस खाते से लिंक नही है ऐसे लाभार्थियों का गांव-गांव सर्वे कर चिन्हित कर उनका आधार नम्बर को सीबीएस खातों से लिंक करे। आधार कार्ड से वंचित लाभार्थियों का आधार कार्ड बनाने हेतु ग्रामीण स्तर पर कैम्प लगाये जाय। जिलाधिकारी ने प्रथम चरण के तहत 5-5 जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम तैयार कर सभी 9 ब्लाकों के एक-एक गांव में सर्वे करने तथा सर्वे के दौरान आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के साथ अपने सुझाव जिला स्तर पर गठित समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। समिति द्वारा समस्याओं का निराकरण करने के उपरान्त प्रथम चरण में गठित टीम के प्रत्येक सदस्य की निगरानी में अन्य टीमों का गठन कर जिले की सभी ग्राम सभाओं में सर्वे कार्य पूर्ण कर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का डेटाबेस तैयार करने को कहा। उन्होंने समिति को लक्ष्य बनाकर इस महत्वपूर्ण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मंगेश घिल्डियाल, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र चैहान, कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 लोकेश शर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एमएस सजवाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 18 सितंबर 2016
उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग विवेक प्रकाश ने अवगत कराया है कि 66वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला-2016 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में 19 सितंबर को अपराहन 12ः00 बजे से होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से अब 19 सितंबर को ही 10ः30 बजे से रा0इ0का0 गौचर सभागार में आहुत की गयी है। उन्होंने सभी संबधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।

## सेना के शहीदों की शहादत पर शोक

देहरादून 18 सितम्बरः
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने जम्मू कष्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के शहीदों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों की षहादत पर हमे गर्व है तथा उनकी इस षहादत को कृतज्ञ राश्ट्र नमन करता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देष द्वारा हमारी सीमाओं में लगातार की जा रही घुसपैठ को रोकने में केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। कष्मीर के हालात दिन प्रति दिन बदतर होते जा रहे हैं। आज देष की सीमाएं सुरक्षित नही है, पाकिस्तान के बाद अब सीमाओं पर चीन की घुसपैठ आम नागरिक के लिए चिंता का विशय है लेकिन केन्द्र सरकार और उसके मुखिया मौन हैं। श्री उपाध्याय ने प्रदेष के कांग्रेसजनों की ओर से षहीद सैनिकों के षोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की षांन्ति के लिए प्रार्थना की है।

# उत्तराखण्ड के विकास में बिहार से आए लोगों का महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री हरीश रावत हिन्दू नेशनल इंटर काॅलेज, कांवली रोड़ में बिहारी महासभा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के निर्माणकर्ता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में बिहार से आए लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार निर्माण द्वारा कार्यों से जुड़े लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का पंजीकरण करवाया जा रहा है, जिसमें 01 लाख 32 हजार लोगों का पंजीकरण कर दिया गया है। इसमंे 80 प्रतिशत बिहार के लोग है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई व शादी मे सहायता प्रदान की जायेगी और जिनके घरों में शौचालय नहीं है उन्हें शौचालय बनाने हेतु 20 हजार रूपये आर्थिक अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजा कार्यकारिणी समिति के मंडल अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सचिव चन्दन कुमार झा, सहित बड़ी संख्या में बिहारी महासभा के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *