मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के अंतर्गत मरखोला गांव में अतिवृष्टि के कारण मकान ढहने से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को राहत व बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
# न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण की मांग की #शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की – गेस्ट टीचरों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपेक्षा #श्रीमती मेनका गांधी का राज्य में पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टोप सेन्टर खोलने का प्रस्ताव
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शनिवार को बादल फटने के बाद पहाड़ से बड़े पत्थर गिरने से एक घर ढह गया और उसमें रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.
पौड़ी के जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि जिले के मरचुला गांव में शाम तकरीबन सात बजे बादल फटा, जिसके बाद पत्थर पहाड़ पर से एक घर पर गिरे, जिस वजह से मकान तबाह हो गया. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए.उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पौड़ी ले जाया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि मकान में 75 वर्षीय दीपक सिंह और उनके दो बेटों के परिवार रहते थे. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना के कारण पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरूद्ध हो गया है.
### न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण की मांग की।
मुख्यमंत्री हरीश रावत से शनिवार देर रात बीजापुर हाउस में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों ने भेंट कर रवासन नदी में पुल निर्माण के साथ ही लालढ़ांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण, पुरानी हरिद्वार कांगडी से बाहार पीली तक 6 किमी मोटर मार्ग, पीली पड़ाव से मीठी बेरी तक संपर्क मार्ग, नेशनल हाईवे 74 से नलो वाला तक 2 किमी संपर्क मार्ग व गेंडीखाता से नौरगाबाद तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग की। क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से क्षेत्र की घृत वाहती चाहंग समाज को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बड़ी संख्या में आये क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि लालढ़ांग क्षेत्र की जो समस्यायें उनके द्वारा उठाई गई है। उनके शीघ्र निराकरण का प्रयास किया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर अनुपमा रावत के साथ ही शकुन्तला देवी, विनोद रावत, टीकाराम सेनी, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, कर्म सिंह, मो. जफर उसमानी, शमशेर भड़ाना, रामपाल सिंह, मंगते सिंह आदि उपस्थित थे।
######
देहरादून 20 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके द्वारा की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा है।
शनिवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ इस संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य की वार्षिक वृद्धि दर को कैसे बढ़ाया जाय, इस पर ध्यान दिया जाए। स्टार्ट अप व स्किल मैपिंग के लिए मानव शक्ति संर्वधन हेतु तकनीकी शिक्षा के ढँाचे का उपयोग, स्थानीय आवश्यकतानुरूप एवं बाजार की मांग के अनुरूप हो, इसके लिए साॅफ्ट स्किल की शिक्षा के कोर्सेज आयोजित किये जाए। विकलांगों के लिये पदों का चिन्ह्किरण कर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने व 60 प्रतिशत विकलांगों की पेंशन में 500 रू. की वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की पेंशन में भी बढ़ोत्तरी की जाए। बीपीएल महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने व संविदा महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश उन्होंने दिए। खेत में कार्य करने वाली महिलाओं को मनरेगा से जोड़ा जाए, आशा कार्यकत्रियों को 2 हजार व प्रेरक शिक्षकों को 1000 मानदेय दिये जाने के साथ ही भोजन माताओं को ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाने, मेरे बुजुर्गं मेरे तीर्थ योजना को गतिशील बनाने, शहरीकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर इसका रोडमैप तैयार करने, उत्तराखण्ड जन आवास योजना के क्रियान्वयन, रीवरफ्रन्ट डेवलेपमेंट योजना को प्रभावी बनाने के निर्देश उन्होंने दिये। मलिन बस्तियों के लिये भी शीघ्र नियमावली बनाने की बात उन्होंने कही। ग्रामीण अभियंत्रण को ग्रामीण सड़कों के निर्माण तथा एमडीडीए एवं एचआरडीए शहर की आंतरिक सड़कों के निर्माण का भी कार्य करें। उन्होंने प्रदेश की जल नीति का प्रस्ताव तैयार करने, कृषि खरीद नीति, लीजिग पाॅलिसी तैयार करने के साथ ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 28.30 करोड़ की धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।
चीनी मिलो को किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, कृषि बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा की आधी धनराशि सरकार द्वारा वहन करने, पशु बीमा योजना को प्रभावी बनाने, गौचर में भाषा बोली संस्थान की स्थापना करने, हल्द्वानी, टिहरी व रोशनाबाद में स्थापित होने वाले नर्सिंग काॅलेजों को क्रियाशील बनाने, पीडीएफ के दुकानदारों को गेप की धनराशि का भुगतान करने, हेली सेवा को मेडिकल से जोड़ने, मुस्लिम छात्राओं को छात्रवृत्ति पाॅलिसी तैयार करने व स्वतंत्रता संग्राम व राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में की गई वृद्धि का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने पुलिस कल्याण कोष में एक करोड़ की धनराशि प्रदान करने व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शीघ्र गठन पर बल दिया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई घोषणाओं को सभी विभाग प्राथमिकता दें, तथा उनके क्रियान्वयन की कार्यवाही को प्राथमिकता दें। प्रयास किया जाय कि अधिकांश योजनाएं 02 अक्टूबर से प्रारम्भ हो जाए। उन्होंने बैकलाग के संबंध में अधियाचन जारी करने के भी निर्देश दिए। तथा इसकी सूचना शासन को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर ंिसह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव, आनन्द बर्धन, अमित नेगी, डी.एस.गब्र्याल, विनोद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की – गेस्ट टीचरों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपेक्षा
देहरादून 20 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
शनिवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने अपनी नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा छात्रों को उचित शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों के मामलों में मा. उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने गेस्ट टीचरों से अपना आंदोलन समाप्त करने की अपेक्षा की।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, सचिव भूपिंदर कौर औलख, अमित नेगी, विनोद शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही गेस्ट टीचरों के प्रतिनिधियों के रूप में विक्रम सिंह रावत, राजपाल, आनन्द सिंह नेगी, हरीश आर्या, विजय पोखरियाल, ललित डंगवाल, विवके यादव, अमृता नौटियाल, दीक्षा जोशी आदि उपस्थित थे।
#####श्रीमती मेनका गांधी का राज्य में पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टोप सेन्टर खोलने का प्रस्ताव
देहरादून 20 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी से शिष्टाचार भेंट की। केन्द्रीय मंत्री ने राज्य में पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टोप सेन्टर खोलने का प्रस्ताव रखा जिसमें कठिन परिस्थितियों, घरेलू हिंसा या अन्य कारणों से पीड़ित महिलाओं के ठहरने तथा सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इस वन स्टोप सेन्टर के लिए भारत सरकार द्वारा 36 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार देहरादून तथा हलद्वानी में वन स्टोप सेन्टर प्रारम्भ करना चाहती है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री के मध्य महिला व बाल विकास से सम्बन्धित विभिन्न मुद्यो पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केंन्द्रीय मंत्री से आईसीडीएस के अन्र्तगत भारत सरकार से अधिक धनराशि का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि महिलाओं में ऐनिमिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क मंडुआ, नमक तथा काला सोयाबीन वितरित किया जा रहा हैं। राज्य सरकार द्वारा बाल विकास हेतु आंगनबाड़ियों के माध्यम से विभिन्न योजनाऐं चलाई जा रही है। परिणामस्वरूप राज्य के कई जिलों में अरक्तता व शिशु मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है। केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे उपरोक्त प्रयासों की प्रंशसा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत व केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री के मध्य विभिन्न पर्यावरणीय विषयों पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि जगंली जानवरों का मानवीय आवासों में अतिक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा वन क्षेत्रों में फलों के पेड़ों का रोपण, विभिन्न परम्परागत फलों व फसलों के बीजो का वनों में छिड़काव,1000 जलाशयों व 10000 टेªन्चस का निमार्ण, मेहल वृक्षो व परम्परागत हर्बस का रोपण जैसे पर्यावरण हितैषी उपाय अपनाये गये है। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा राज्य में हलद्वानी, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी आदि में स्थापित छोटे स्थानीय खरगोशों के ब्रीडिंग सेन्टर के विषय पर बताये जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री के पशु व पर्यावरणीय हितैषी पहलों के सराहना के साथ राज्य के पशुपालन विभाग को देश के सबसे अच्छे पशुपालन विभागों में से एक बताया।
बैठक में मेयर देहरादून विनोद चमोली भी उपस्थित थे।