उत्तराखण्ड विधान सभा सत्र सम्पन्न & Top UK NEWS 24 SEP. 18
HIGH LIGHT# # मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा #द्वितीय सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित#राष्ट्रीय पोषण मिशन, आयुष्मान भारत योजना को ठीक से इम्प्लिमेन्टेशन के लिए जरूरी होमर्वक ;जिलाधिकारी #मंत्री सुबोध उनियाल ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की # शास्त्री जी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनायी जायेगी # चमोली 24 सितंबर,2018(सू0वि0) #सरकार द्वारा सैन्य हितों के लिए लगातार प्रयास;विधायक गणेश जोशी #हरिद्वार- #कारागार में निरुद्ध सिद्ध दोष बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट लक्सर को जांच अधिकारी नामित #चमोली 24 सितंबर
#हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org #
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से उनके 05 कालीदास मार्ग स्थित आवास में शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून 24 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पं.दीन दयाल उपाध्याय जी ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ’’आर्थिक विकास का मुख्य उद्देश्य समान्य मानव का सुख है’’ यह पंडित दीन दयाल जी के विचार थे। समतामूलक समाज की कल्पना करते हुए उन्होंने कहा था ‘‘वितरण इस प्रकार होना चाहिए कि रोटी, कपडा, मकान, पढ़ाई और दवाई ये पांच आवश्यकताएं प्रत्येक व्यक्ति की पूरी होनी ही चाहिए।’’पं.दीन दयाल जी न सिर्फ एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक होने के साथ ही एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे।
द्वितीय सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
देहरादून 24 सितम्बर।उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा आज उत्तराखण्ड विधान सभा का 2018 का द्वितीय सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि 04 दिन का विधान सभा सत्र बिना बाधा के शांतिपूवर्क सम्पन्न हुआ। उन्हांने कहा कि 19 घण्टे 29 मिनट चलने वाले सदन के दौरान व्यवधान के कारण सदन एक बार भी स्थगित नहीं हुआ यह अपने आप में एक इतिहास है।
पत्रकार वार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि नियम 300 के अन्तर्गत 110 सूचनाऐं प्राप्त हुई जिसमें से 21 स्वीकृत एवं 32 सूचनाऐं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गयी। नियम 53 के अन्तर्गत 57 सूचनाओं में से 6 स्वीकृत एवं 17 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गयी। नियम 58 के अन्तर्गत 21 सूचनाओं में 11 सूचनाऐं स्वीकृत की गयी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि सदन में 01 सरकारी संकल्प 04, असरकारी संकल्प, नियम 105 के अन्तर्गत 04 प्रस्ताव एवं 179 याचिकाऐं सदन के पटल पर रखी गयी। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सत्र के दौरान 06 विधेयक एवं 02 अध्यादेश सदन के पटल से पारित हुए।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2018 के द्वितीय सत्र में कुल 1020 प्रश्न प्राप्त हुए जिसमें 159 तारांकित प्रश्नों में 60 उत्तरित हुए, 740 अतारांकित प्रश्नों में 349 उत्तरित हुए, 08 अल्प सूचित प्रश्नों में 04 अल्पसूचित प्रश्न उत्तरित किये गये। श्री अग्रवाल ने बताया कि 18 सितम्बर एवं 20 सितम्बर को सदन के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों को समयावधि पर उत्तरित कराया गया।
04 दिन चलने वाले विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा अध्यक्ष जी के पीठ से दिये गये विनिश्चय :-
1. लीसा मामले में सरकार को पीठ से निर्देश दिये गये की सही जानकारी सदन को दें।
2. परिसीमन को शहरी विकास और पंचायती राज विकास को समन्वय बनाने को कहा।
3.
अतिक्रमण पर विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालो पर सरकार को समाधान निकालने के निर्देश दिये गये।
4. विधान सभा सदस्यों के प्रोटोकॉल को लेकर सरकार को निर्देश दिये गये कि वे अधिकारियों को ताकीद करें।
5. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोनकारियों को लाभ-पेंशन सम्मान सुविधाऐं देने के लिये सरकार को एक समेकित एवं स्पष्ट नीति की अधिसूचना जारी कर प्रकरणों को निस्तारित करने के लिये कहा।
‘‘यूज आॅफ टैक्नोलाॅजी फाॅर रिड्यूसिंग लैण्डस्लाइड इंडयूज्ड लौसेस’’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
देहरादून, 24 सितम्बर 2018, विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा भू-स्खलनों के न्यूनीकरण एवं सरंक्षण हेतु प्रयुक्त की जा रही नवीनतम तकनीकों व शोध कार्यों को साझा कर एक विस्तृत योजना बनाये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्थित एक स्थानीय होटल में ‘‘यूज आॅफ टैक्नोलाॅजी फाॅर रिड्यूसिंग लैण्डस्लाइड इंडयूज्ड लौसेस’’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डी.एम.एम.सी के अधिशासी निदेशक डा. पीयूष रौतेला द्वारा राज्य में घटित बड़े भूस्खलनों के इतिहास व उनसे हुयी व्यापक क्षतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1880 के नैनीताल भूस्खलन व 1893 में चमोली में निर्मित गौना ताल से आमजन व सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के सुरक्षित बचाने हेतु अपनाये गये उपायों पर चर्चा की। नैनीताल में हो रहे भू-स्खलन/भू-धसाव के लिये उन्होंने बढ़ते अतिक्रमण व अनियोजित विकास को जिम्मेदार ठहराया। डा. रौतेला द्वारा उत्तराखण्ड में पृथक भूस्खलन संस्थान बनाये जाने की भी पुरजोर वकालत की।
हैस्को के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मश्री डा. अनिल प्रकाश जोशी ने राज्य के पारिस्थितकीय तंत्र को बेहद संवेदनशील बताया। इसके संरक्षण के लिये उन्होंने नीति नियंताओं से धरातल पर कार्य किये जाने की वकालत की। सीमित संसाधन वाले आपदा प्रबन्धन विभाग को डा. जोशी द्वारा आधुनिकतम संसाधनों के बल पर सुदृढ़ किये जाने पर जोर दिया। आपदाओं के लिये मानवीय क्रियाकलापोें को सीधा जिम्मेदार मानते हुये उन्होंने मानव केन्द्रित सोच के बजाय प्रकृति केन्द्रित सोच विकसित किये जाने की बात कही।
कार्यशाला में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान, कोलकाता के निदेशक डा. पंकज जैसवाल ने बताया कि नेशनल लैण्डस्लाइड ससैप्टीब्लेटी मैपिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्रों के लिये 1ः50000 स्केल पर मानचित्र विकसित किये गये जिनका उपयोग भूस्खलन संवदनशील क्षेत्रों के चिन्हांकन, भू-उपयोग व उनके वर्गीकरण हेतु किया जा सकता है। उन्होंने भूस्खलन पूर्व चेतावनी तंत्र विकसित किये जाने की भी वकालत की।
कार्यशाला में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान की उत्तराखण्ड इकाई के सुप्रीटेन्डेन्ट भूवैज्ञानिक डा. मृदुल श्रीवास्तव, लैण्डस्लाइड स्टडीज डिविजन, कोलकाता के निदेशक श्री ए.के. मिश्रा, नेशनल रिमोट सेेन्सिंग सेन्टर/इसरो, हैदराबाद के वैज्ञानिक डा. तपस रंजन मार्था, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी. के. चम्पतिरे, केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. किशोर कुमार, केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रूड़की के वैज्ञानिक डा. शान्तनु सरकार, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के डा. विक्रम गुप्ता के साथ ही एन.सी.एम.आर.डब्ल्यू.एफ., नोयडा के डा. अभिजीत सरकार ने भूस्खलन न्यूनीकरण पर उत्तराखण्ड एवं अन्य हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने अनुभव एवं शोध कार्यों को साझा किया गया। विशेषज्ञों द्वारा भूस्खलन रोकथाम व भूस्खलन सूचना प्रबन्धन के लिये दीर्घकालिक योजना तथा पूर्व चेतावनी तंत्र का एक उपयुक्त स्तर बनाये जाने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान, केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूड़की, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, वन, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, पुलिस, उच्च शिक्षा, पेयजल, ऊर्जा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, अग्निशमन, राजस्व विभाग, कृषि, पशुपालन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिविल सोसाइटी, परिवहन विभाग, विश्व बैंक सहायतित परियोजना के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
–0–
राष्ट्रीय पोषण मिशन, आयुष्मान भारत योजना को ठीक से इम्प्लिमेन्टेशन के लिए जरूरी होमर्वक ;जिलाधिकारी
देहरादून, 24 सितम्बर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ अभियान और ‘ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत आरोग्य योजना’ की शासन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग पश्चात आईसीडीएस बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, जल संस्थान, समाज कल्याण तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय पोषण मिशन, आयुष्मान भारत योजना को ठीक से इम्प्लिमेन्टेशन के लिए जरूरी होमर्वक करते हुए बाल व महिला कल्याण से सम्बन्धित उनके अधीन चल रही विभिन्न योजनओं का भी समुचित लाभ देना सुनिश्चित करें। सभी सम्बन्धित विभाग प्रयास करें कि महिलायें एनीमिया मुक्त हों, सभी बच्चो का सम्पूर्ण टीकरण करने, बच्चें जन्म के समय सही वजनदार हों तथा कुपोषित ना हो।
उन्होंने निर्देश दिये कि बाल विकास विभाग ऐनीमाईज्ड महिलाओं, गर्भवती महिला और कुपोषित, अति कुपोषित व एनीमाइज्ड बच्चों के स्वास्थ्य के समन्वय से ठीक से पहचान करते हुए उनका समुचित उपचार व पोषण देना सुनिश्चित करें, साथ ही जहंा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए भवन उपलब्ध नही है वहां पर भवन निर्माण हेतु स्थल चयन, जहंा पर स्कूल मर्ज हो रहे हैं वहां पर आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन स्कूल परिसर में करनें तथा जल संस्थान स्वजल के समन्वय से केन्द्रो पर शुद्ध व पर्याप्त पेयजल, स्वच्छता, सफाई व सुरक्षा इत्यादि देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, रहन-सहन, खान-पान इत्यादि के बारे में जागरूकता देने के भी निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी जी.ए रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ यू.एस चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
################
मंत्री सुबोध उनियाल ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
देहरादून 24 सितम्बर, 2018(मी0से0)
प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने कल देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास में मुलाकात की।
मुलाकात में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से पर्यटन को दोनो प्रदेशों की आय का मजबूत संसाधन बनाने तथा दोनो प्रदेश के युवाओं हेतु स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बनाने हेतु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का पर्यटक सर्किट बनाने का सुझाव दिया। इसके लिए उन्होंने दोनो राज्यों के पर्यटन एवं परिवहन विभागो के शीर्ष अधिकारियों से ठोस कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कृषि मंत्री श्री उनियाल के सुझाव पर सहमति दी गयी।
मुलाकात में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से पर्यटन को दोनो प्रदेशों की आय का मजबूत संसाधन बनाने तथा दोनो प्रदेश के युवाओं हेतु स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बनाने हेतु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का पर्यटक सर्किट बनाने का सुझाव दिया। इसके लिए उन्होंने दोनो राज्यों के पर्यटन एवं परिवहन विभागो के शीर्ष अधिकारियों से ठोस कार्ययोजना तैयार करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कृषि मंत्री श्री उनियाल के सुझाव पर सहमति दी गयी।
कृषि मंत्री ने दोनो राज्यो के सम्पत्ति बटवारे के कार्य को शीघ्र अन्तिम रूप दिये जाने की अपेक्षा की, जिससे दोनो राज्यो के स्थानीय लोगो को बटवारे में हस्तांतरित योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी अदित्यनाथ द्वारा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को शाॅल से सम्मानित किया गया एवं इलाहबाद कुम्भ मेले का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
मंत्री सुबोध उनियाल का पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा स्वागत
देहरादून 24 सितम्बर, 2018(मी0से0)
प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल का पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद लखनऊ, उत्तराखंड की समृद्व संस्कृति का उत्तर प्रदेश में प्रसार करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिसके लिए पर्वतीय महापरिषद लखनऊ साधुवाद की पात्र है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद लखनऊ, उत्तराखंड की समृद्व संस्कृति का उत्तर प्रदेश में प्रसार करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिसके लिए पर्वतीय महापरिषद लखनऊ साधुवाद की पात्र है।
इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के संरक्षक श्री एन.के. उपाध्याय, मुख्य संयोजक दिलीप सिंह बाफिला, संयोजक टी.एस मनराल, अध्यक्ष बी.एस. रावत, महासचिव गणेश चंद जोशी, संरक्षक ओ.पी. भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
###############
शास्त्री जी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनायी जायेगी
चमोली 24 सितंबर,2018(सू0वि0)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनायी जायेगी। क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांधी जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी राजकीय कार्यालयों एवं नगर निकायों, ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगर निकायों में स्वच्छता जागरूकता हेतु अधिशासी अधिकारियों को वाॅल पेन्टिंग अभियान शुरू करने को कहा। ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेे कहा कि गांधी जंयती पर 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों में प्रातः 8ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सभी कार्यालयों, विद्यालयों और सभी संस्थानों में राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण/माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे तथा समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गोष्ठियों का आयोजन कर गांधी जीवनदर्शन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किये जायेंगे। प्रातः 9ः00 बजे शहीद स्माकरों पर माल्यापर्ण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही क्लेक्ट्रेट परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। क्लेक्ट्रेट परिसर में विभागीय योजनाओं पर आधारित सफलता के कहानी किताब का विमोचन के साथ-साथ विभिन्न विभागों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया जायेगा। 10ः00 बजे स्वच्छता अभियान के तहत वाॅल पेन्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 10ः30 बजे वन विभाग के तत्वाधान में पौधरोपण किया जायेगा। 11ः00 बजे जिला अस्पताल, राजकीय वृद्वाआश्रम तथा कारागार में फल वितरण किया जायेगा। दशोली ग्राम स्वराज मण्डल गोपेश्वर के सर्वोदय भवन में खादी एवं ग्रामोद्योग तथा जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में प्रातः 11ः30 बजे ऊन कताई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त शैक्षिणिक संस्थानों को विद्यालयों में गांधीवादी जीवनदृष्टि का प्रसार हेतु एकांकी नाटक प्रतियोगिता, विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, गोष्ठीयों का आयोजन कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। क्रीडा अधिकारी को 01 अक्टूबर को क्राॅस कन्ट्री दौड प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने सुझाव रखे।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, डीपी पुरोहित, यदुवीर सिंह वत्र्वाल, गुला रसूल सहित संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, एसडीएम परमानंद राम, डीएफओ एनएन पाण्डेय, सीएमओ तृप्ति बहुगुणा, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, सीईओ एलएम चमोला, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
#########
सरकार द्वारा सैन्य हितों के लिए लगातार प्रयास;विधायक गणेश जोशी
देहरादून 24 सितम्बर : सोमवार को देहरादून के कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में आगामी 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम के सह संयोजक एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा सैन्य हितों के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और प्रदेश में भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सैन्य एवं पूर्व सैनिकों के लिए कई कार्य किये गये हैं। उन्होनें आगामी 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले शौर्य दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राज्य में बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम देहरादून एवं हल्द्वानी में आयोजित किया जा रहा है। देहरादून में यह कार्यक्रम कैनाल रोड़ स्थित लक्जरिया फार्म हाउस में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा, जिस हेतु सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर भी बैठक में चर्चा की गयी।
गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के बाद कई युद्व हुए और उत्तराखण्ड के कई वीर सैनिक इन युद्वों में मातृभूमि के लिए शहीद हुए। पाकिस्तान पर भी सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को स्मरण करते हुए सैनिक परिवार सम्मान समारोह आयोजित किया जाऐगा। सर्जिकल स्ट्राइक को स्मरण करने के लिए देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुझे खुशी है कि सैनिकों के ऐसे जज्बे का स्मरण करते हुए युवा पीढ़ा में त्याग और समर्पण की भावना उत्पन्न होगी।
गणेश जोशी ने कहा कि आजादी के बाद कई युद्व हुए और उत्तराखण्ड के कई वीर सैनिक इन युद्वों में मातृभूमि के लिए शहीद हुए। पाकिस्तान पर भी सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को स्मरण करते हुए सैनिक परिवार सम्मान समारोह आयोजित किया जाऐगा। सर्जिकल स्ट्राइक को स्मरण करने के लिए देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुझे खुशी है कि सैनिकों के ऐसे जज्बे का स्मरण करते हुए युवा पीढ़ा में त्याग और समर्पण की भावना उत्पन्न होगी।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण बिग्रेडियर केबी चन्द्र, उपनल के एमडी बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एसपी कौशिक, सहायक निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल थापा, ले0 कमाण्डेट खण्डूरी, गुलाब सिंह, शमशेर सिंह बिष्ट, महावीर सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह राणा, एमएन खत्री, टीडी भूटिया, एसएस बिष्ट, अमर सिंह गुसांई, सुरेन्द्र सिंह नेगी, दलीप सिंह राणा, भगत सिंह राणा, सत्यपाल सिंह खत्री उपस्थित रहे।
######कारागार में निरुद्ध सिद्ध दोष बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट लक्सर को जांच अधिकारी नामित
################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137