उत्तराखण्ड के राज्यपाल बजट सत्र को सम्बोधित करेंगे

24 मार्च को, पूर्वान्ह 11.00 बजे उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कंात पाल उत्तराखण्ड की चतुर्थ विधानसभा के बजट सत्र को सम्बोधित करेंगे। 

presents by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

देहरादून 23 मार्च, 2017(सू.ब्यूरो)

 मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने गुरूवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। निर्देश दिये गये कि यात्रियों की ट्रैकिंग की कारगर व्यवस्था की जाय। बैठक में सड़क, सफाई, पेयजल, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली आदि बुनियादी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चारधाम यात्रियों की ट्रैकिंग के लिए टूरिज्म सेफ्टी एंड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जायेगा।

बताया गया कि यात्रा मार्ग पर यातायात दबाव की जानकारी रखी जायेगी। वार्निंग सिस्टम विकसित किया जायेगा। यात्रा में आने वाली गाड़ियों का डाटा बेस बनाया जायेगा। यात्रा के लिए बनाये गये एप(एप्लीकेशन) पर आनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा उत्तराखंड के इंट्री प्वाइंट पर भी पंजीकरण किया जायेगा। बताया गया कि यात्रा में 09 कम्पनियों की 1600 बसें चलेंगी। सभी यात्रियों का ग्रीन कार्ड बनेगा, फोटो मैट्रिक्स होगा। सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी ड्राइवर 08 घंटे से अधिक गाड़ी न चलाये। सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग की जायेगी। बैठक में सड़कों को दुरूस्त करने, जहां जरूरत हो क्रैश बैरियर, साइनेज लगाने, दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये। गंगोत्री मार्ग पर 07 और यमुनोत्री मार्ग पर 03 ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये है। बद्रीनाथ, केदारनाथ मार्ग पर यात्रा शुरू होने के पहले ब्लैक टाप, रोड कटिंग करने, ओएफसी लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करने और सभी टीआरएच(टूरिस्ट रेस्ट हाउस) को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। केदारनाथ के भीमबली, छोटा लिंचोली, बड़ी लिंचोली बेस कैम्प में 2760 यात्रियों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा 10 बिस्तरों की क्षमता के 100 टेंट और लगाये जाने का प्रस्ताव है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि एमआरपी(मेडिकल रिलीप प्वाइंट) की संख्या बढ़ाई जाय। एमआरपी के अलावा भी सभी चेक पोस्टों पर जीवन रक्षक दवाएं और छोटा आॅक्सीजन सिलिंडर रखा जाय। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर होने वाली स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के बारे में भी यात्रियों को बताया जाय। अगले तीन महीनों के लिए खाद्य का भंडारण कर लिया जाय। पेयजल और बिजली के इंतजाम मुकम्मल कर लिये जायं। बीएसएनएल की कनेक्टिविटी यात्रा मार्ग पर बेहतर बनाया जाय। मुख्य सचिव ने पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जनपद के जिलाधिकारियों से वीडियों कांफ्रंेसिंग के जरिये तैयारियों का जायजा लिया। हिदायद दी कि समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। मुख्य सचिव जल्द ही चारधाम यात्रा मार्ग और यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव उर्जा उमाकांत पवांर, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव परिवहन एन.एस. नपलच्याल, सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, एम.डी. जी.एम.वी.एन. अतुल गुप्ता, ए.डी.जी. रामसिंह मीना, डी.आई.जी. पुष्पक ज्योति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 23 मार्च 2017 अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह  ने अवगत कराया कि  24 मार्च 2017 को उत्तराखण्ड विधानसभा का प्रथम सत्र  प्रारम्भ हो रहा है। सत्र के दौरान जनपद के विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रदर्शन, धरना, अनशन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शांति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना है। जनपद देहरादून में विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में  कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 लागू की गयी है। उन्होने अवगत कराया कि यह आदेश 24 मार्च 2017 से विधानसभा सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे। आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 की धारा 188 के अधीन दण्डनीय होगा।

राजभवन देहरादून 23 मार्च, 2017

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में बी0एच0यू0 के मास्टर आॅफ सोशल वर्क के विभागाध्यक्ष तथा संकाय सदस्यों ने 40 विद्यार्थियों सहित भेंट की।

05 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखण्ड आए इन विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण करके कृषकों, महिलाओं की समस्याओं को देखें, समझें और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर उपलब्ध स्थानीय संसाधनों के सदुपयोग के लिए अपनी प्रतिभा और इनोवेटिव आईडियाज के माध्यम से  उन्हें दिशा देने का प्रयास करें।

राज्यपाल ने विभिन्न प्रान्तों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद में गैर सरकारी संस्था ‘हैस्को’ द्वारा विकसित ग्रामीण क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने अपनी जरूरतों के मुताबिक बेहतरीन प्रयोग करके विकास की मिसाल कायम की है। हैस्को द्वारा विकसित ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत कृषि तथा सिंचाई के सीमित संसाधनों के साथ अभिनव प्रयोगों ने 20 वर्षों में विकास के कई आयाम स्थापित कर ग्रामीण विकास का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने सोशल वर्क विषय के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए  ग्रामीण तथा शहरों के स्लम व पिछड़े इलाकों का अधिक से अधिक भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित करें इसके साथ ही वहाँ विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए अपने ज्ञान का लाभ उन तक पहुँचाने की कोशिश करें।

राज्यपाल ने विभागाध्यक्ष प्रो0 अरविन्द कुमार जोशी से अपेक्षा की कि वे ‘हैस्को’ द्वारा विकसित गाँव का विजिट अवश्य करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्त, स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण के निर्माण सहित महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्य करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर राज्यपाल की सचिव डाॅ0 भूपिन्दर कौर औलख भी मौजूद थी।

देहरादून 23 मार्चः

प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषारे उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेष कार्यालय में षहीद भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के षहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए अमर षहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

प्रदेष कांगे्रस कमेटी कार्यालय में आयेाजित एक कार्यक्रम में प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय एवं अन्य वरिश्ठ कांग्रेसजनों ने तीनों क्रान्तिकारियों को उनकी षहादत पर नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने तीनों महान क्रान्तिकारियों को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि इन तीनों महानायकों ने देष की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देषवासियों के आजादी के सपने को साकार किया। तीनों षहीदों के देष के प्रति समर्पण ने राश्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया। इन महान नायकों की रहनुमाई में देष ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देष के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों केा अंजाम देने में सफलता पाई। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक षक्तिषाली भारत एवं समाज के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, याकूब सिद्धिकी, डाॅ0 आनन्द सुमन ंिसह, सरिता आर्या, सचिव विनोद चैहान सुरेन्द्र रंागड़, लालचन्द शर्मा, दीप बोहरा, संजय किशोर, प्रवक्ता डाॅ.0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, लखपत बुटोला, ताहिर अली,, भरत शर्मा, कमलेश रमन, पुष्पा पंवार, राजेश पाण्डे, धर्मसिह पंवार, सुलेमान अली, नजमा खान, अनुराधा आदि शामिल थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *