UK; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- बडी संख्या में युवा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

देहरादून # चमोली # हरिद्वार# हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपेंद्र कुमार चैधरी ने रूडकी नगर निगम के चुनाव के सम्बंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक रोशनाबाद कार्यालय में ली। – # HIMALAYAUK NEWSPORTAL BUREAU REPORT 23 OCT 2019

देहरादून दिनांक 23 अक्टूबर सितम्बर 2019,  जनपद में आबकारी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित की जा रही है। आज 700 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें 541 अभ्यर्थी (पुरूष 373 एव महिला अभ्यर्थी 168 ) अनुपस्थित रहे। आज कुल 159 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 97 पुरूष एवं 62 महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 73 अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें 20 पुरूष एवं 53 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं तथा 77 पुरूष एवं 09 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नही हो पाये।  

देहरादून दिनांक 23 अक्टूबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन गतिमान है, जिसके समाप्ति के पश्चात क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया जाना है। निर्वाचन को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या 21/2019 एवं 133/2019 के क्रम में पारित आदेश के अनुपालन में आगामी क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल को प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ नामित किया है।
—-0—-
देहरादून दिनांक 23 अक्टूबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कैन्ट रोड़ पर मिलिट्री हाॅस्पिटल के निकट वाहन संख्या यू0के0-07पी0ए0-0668 बस के दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाॅंच हेतु उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया है।
उप जिलाधिकारी (सदर) कमलेश ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को कुछ जानकारी हो और जानकारी उपलब्ध कराना चाहता हो, तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन के एक सप्ताह के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी (सदर) के कार्यालय/न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

चमोली 23 अक्टूबर,2019(सू0वि0)  
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में इस बार बडी संख्या में युवा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। चमोली में ऐसे ही एक युवा प्रत्याशी ने 21 साल की उम्र में जिला पंचायत सदस्य पद पर धमाकेदार जीत दर्ज कर राजनीति में पदार्पण किया। चमोली जिले में जिला पंचायत सदस्य की 26 सीटें है। इसमें से जिला पंचायत छेकुडा सीट पर 21 साल की बबीता देवी ने शानदार जीत दर्ज कर राजनीति में कदम रखा। 21 साल की युवा प्रत्याशी बबीता देवी ने छेकुडा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपा देवी को 15 वोट से हराकर यह जीत दर्ज की है। छेकुडा सीट पर बबीता देवी को 1571 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपा देवी को 1556 मत मिले। बतादें कि छेकुडा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे। इन सबको पछाड कर बबीता देवी इस बार सबसे कम उम्र में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाली महिला बनी। 

चमोली 23 अक्टूबर,2019(सू0वि0)  
जिले में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए जल्द संडे मार्केट शुरू किया जाएगा। संडे मार्केट हेतु स्थल चयन को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया तथा ईओ नगर पालिका के साथ गोपेश्वर नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर जिले में स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए संडे मार्केट लगाया जाएगा। संडे बाजार के माध्यम से स्थानीय काश्तकारों के जैविक उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने तथा काश्तकारों की आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए संडे बाजार शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि जिले में काश्तकारों द्वारा आलू, राजमा, चैलाई, मंडुवा, मटर, सेब, बंद गोभी, फूल गोभी, मिर्च, अदरक, लहसुन व अन्य स्थानीय उत्पाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है। ग्रामीण क्षेत्रों से काश्तकार उत्पाद बाजार तक भी पहुंचाते हैं, लेकिन उन्हें उत्पादों का सही दाम नहीं मिल पाता है। काश्तकारों को उचित लाभ पहुॅचाने के लिए गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग जैसे बड़ी नगर पालिकाओं में संडे मार्केट शुरू करने की पहल की जा रही है, ताकि स्थानीय काश्तकारों को इसका पूरा फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर मुख्य बजार स्थित नगर पालिका के पार्किग में संडे बजार शुरू करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया है। यहाॅ पर संडे को 40 से 50 तक काश्तकारों को दुकानें लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को गोपेश्वर मुख्य बाजार सहित नगर क्षेत्र के सभी पार्क स्थलों का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने गोपेश्वर मुख्य बाजार के प्रवेश द्वार के आसपास लगे रेडियों, फडों को अन्यत्र शिफ्ट कराने, प्रवेश द्वार की मरम्मत, रंगरोगन एवं एलईडी लाईट लगाकर प्रेवश द्वार को ट्रेडिशनल लुक देने को कहा। गोपीनाथ मंदिर के ठीक सामने स्थित पार्क का भी सौन्दर्यीकरण कराने को कहा। उन्होंने ईओ नगर पालिका को मुख्य बाजार में बेतरतीव खडे वाहनों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लीसाबैंड स्थित चिल्ड्रन पार्क में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को तत्काल पार्क की व्यवस्थाएं दुरूस्थ करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिल्ड्रन पार्क में झूले व बैंच ठीक कराने, दूबघास लगाने तथा पार्क की नियमित साफ-सफाई कराने को कहा। पार्क के एक किनारे पर कैफे संचालित कराने तथा पार्क में बच्चों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, ईओ नगर पालिका गोपेश्वर अनिल पंत आदि मौजूद थे।

चमोली 23 अक्टूबर,2019(सू0वि0)  
उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा वर्ष 2020 के लिए जिले में 111 परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विगत वर्ष जिले में परिषदीय परीक्षा के लिए 110 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस बार पैनखण्डा जनता इंटर काॅलेज, सलूड डूंग्रा जोशीमठ भी नया परिषदीय परीक्षा केन्द्र होगा।
आगामी परिषदीय परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारिण को लेकर आयोजित बैठक में प्रस्तावित नए परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक परिस्थितियों एवं मानकों पर गहनता से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने पैनखण्डा जनता इंटर काॅलेज सलूड डुंग्रा, जोशीमठ को मानकों के अनुसार सही पाए जाने पर नया परीक्षा केन्द्र बनाने हेतु सहमति दी। परीक्षा केन्द्रों पर फर्नीचर एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश बीईओ को दिए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने बताया कि वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली परिषदीय परीक्षा में 14621 छात्र-छात्राऐं सम्मलित होंगे। हाईस्कूल में 4,407 छात्र तथा 3,823 छात्राओं सहित कुल 8,230 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में शामिल होगें, जिसमें 189 छात्र तथा 61 छात्राऐं व्यक्तिगत है। वही इण्टरमीडिएट परीक्षा में 2,936 छात्र तथा 3,455 छात्राओं सहित कुल 6,391 छात्र-छात्राऐं शामिल होगे। जिसमें 120 छात्र तथा 94 छात्राऐं व्यक्तिगत शामिल है। विकास खण्ड घाट में 11, थराली में 11, नारायणबगड में 12, कर्णप्रयाग में 17, दशोली में 18, गैरसैंण में 18, जोशीमठ, देवाल व पोखरी में 08-08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 26 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जबकि अतिसंवेदन शील में कोई भी परीक्षा केन्द्र नही है।
बैठक में सीईओ एलएम चमोली, डीईओ नरेश कुमार हल्दयानी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, खण्ड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा, डीडी शर्मा, कर्मवीर सिंह, राजी लाल, राइका गोपेश्वर व बैंरागना के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ सहायक भूवन पुरोहित आदि उपस्थित थे। 

##हरिद्वार- दीपेन्द्र कुमार चैधरी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था0नि0) ने जानकारी देते हुये बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार के नगर निगम रूडकी के नगर प्रमुख एवं सभासदों का निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जायेगें। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि व समय 01 नवम्बर,2019व 02 नवम्बर,2019(पूर्वान्ह 10.00बजे से अपरान्ह 05.00बजे तक),नाम निर्देशन पत्रों की जांच की 04 नवम्बर,2019व 05 नवम्बर,2019(पूर्वान्ह 10.00बजे से कार्य समाप्ति तक),नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 06नवम्बर,2019को (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक),निर्वाचन प्रतीक आवंटन07नवम्बर,2019को (पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक),मतदान की तिथि एवं समय 22.नवम्बर,2019(पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक),मतगणना की तिथि एवं समय 24 नवम्बर,2019 को (पूर्वान्ह 08.00 बजे से कार्य समाप्ति तक),
 इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री दिनांक 24,25 अक्टूबर,2019 को होगी तथा नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने, जाॅच,  वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन विनिर्दिष्ट स्थान आवंटित कक्ष नगर प्रमुख के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी भूतल,सभासद वार्ड संख्या 01.-08 कक्ष भूतल, न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 01.-08 सभासद वार्ड संख्या 09-16 प्रथम भूतल,न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 17.-24 द्वितीय भूतल,न्यायालय चकबन्दी अधिकारी रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 25.-32 प्रथम तल, न्यायालय,अपर तहसीदार कक्ष रूडकी, सभासद वार्ड संख्या 33-40 कक्ष भूतल,न्यायालय तहसीलदार रूडकी आदि निर्धारित स्थानों मे होगी तथा नगर निगम रूडकी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना बी0ण्य0एम0इन्टर कालेज रूडकी निर्धारित स्थान पर होगी। इस दौरान समय     शारणी के दौरान पडने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवस पर सभी सम्बन्धित कार्यालय खुल रहेगें।
 
हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम रूडकी के प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन की अधिसूचना 22 अक्टूबर 2019 द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है।
.                                         हरिद्वार। श्री दीपेन्द्र कुमार चैधरी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, ने निर्देशित किया है कि नगर निगम रूडकी के सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा के क्रम मंे जनपद के समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश निरस्त करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी तरह का अवकाश स्वीकृत न किया जायें। केवल विशेष परिस्थिति मे अवकाश स्वीकृति का अधिकार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी को होगा।

हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपेंद्र कुमार चैधरी ने रूडकी नगर निगम के चुनाव के सम्बंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक रोशनाबाद कार्यालय में ली। श्री चैधरी ने आरओ को दिये गये दायित्वों के विषय में विस्तार से बताया और अपनी ड्यूटी निवर्हन में कहीं कोई समस्या या अस्पष्टता को समय से दूर कर लिये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई आरओ अपने कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ न रहे, पंचस्थानी कार्यालय से दी जाने वाली आरओ पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें। पोलिंग पार्टियों की रावनगी, किट आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी कर लें। उनकी
आरओ पात्रता के विषय में स्पष्ट जानकारी रखें, यदि कोई आवेदक पात्रता नहीं रखता है तो उसके दास्तावेज जांच कर पात्रता निरस्त करे। मतदान केंद्रो की सूची, परिसिमन का नक्शा अपने पास  रखें।
आरओ अपनी पोलिंग पार्टियों का गठन कर जिला प्रशासन की ओर से मास्टर टेªेनर द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग सभी पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाना सुनिश्चि करें। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी प्राप्ती के दिन ही करते रहें। नामांकन पत्रों पर क्रमांक के साथ-साथ क्रमांक रजिस्टर भी अवश्य बनायें।
आरओ सुनिश्चि करें कि निर्वाचन प्रक्रिया संबधि कोई भी कार्य नगर निगम के कर्मियों से न लिया जायें। अन्य कार्यो में उनकी सहायता ली जा सकती है।
डीएम ने एसडीएम और जोनल मजिस्ट्रेटों से कहा कि निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चि करें। नगर निगम अधिकारी निगम क्षेत्र में लगायी गयी सभी प्रचास सामग्री जो सार्वजनिक सम्पत्ति व बिना अनुमति निजि सम्पत्ति पर लगायी गयी हो उसको हटायें। आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसकी निगरानी करें। किसी भी आवेदक के संलग्नकों की गहनता से जंाच करें।
प्रेस विज्ञप्ति-5

जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चैधरी की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय, रोशनाबाद, हरिद्वार की विद्यालय      प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्राचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि

विद्यालय में वर्तमान में सोलह सी0सी0टी0वी कैमरा संचालित है जिनकी संख्या बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से सहमति प्राप्त की गई परिसर की चारदीवारी की उॅचाई बढ़ाने हेतु प्रस्ताव नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेशित है, अतः  प्राचार्य को निर्देषित किया गया कि इस कार्य हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से निरन्तर पत्राचार करते रहे ।
विद्यालय में सोलर स्ट्रीट लाईट की संख्या, जो कि वर्तमान में 10 है, से बढ़ाकर 20 करने का अनुरोध किया गया । इस सम्बन्ध में उरेडा के अधिकारियों से वार्ता के लिए निर्देषित किया आवासीय परिसर के अन्दर बन्दरों के आने से छात्रों को क्षति पहुंचने की आषंका जतायी इस पर वन विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आष्वासन दिया एवं साथ ही नगर पालिका हरिद्वार से भी इस मद में आवंटित धन से समस्या के स्थायी समाधान की बात डीएफओ ने कही।
नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग के द्वारा भवन मरम्मत मद में 10 लाख की राषि अवमुक्त की गई थी जिसमें से लगभग 8 लाख खर्च कर दी गई है। इस मद के माध्यम से विद्यालय में पुताई, रंगाई, नये जाली के दरवाजे, बिजली के काम, पानी के कार्य, जंगली घास की कटाई एवं छिड़काव आदि कार्य किये गय, उक्त सभी कार्यो को जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त हुआ एवं प्राचार्य को निर्देषित किया कि मरम्मत के कार्य निरन्तर फण्ड की उपलब्धता के अनुसार चलते रहेगें ।
. प्राचार्य ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आवासीय परिसर के अन्दर छात्रावासों के समीप अभिभावकों के बैठने हेतु 02 षैड का निर्माण किया जाये । जिलाधिकारी ने सीएसआर के माध्यम से कार्य करवाने का आष्वासन दिया ।
 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविश्य में स्वास्थ्य षिक्षा एवं हैल्थ कैम्प हेतु अनुरोध किया गया। प्राचार्य को मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कार्य करवाने हेतु अधिकृत किया गया ।
.
   अन्त में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी एवं समस्त सदस्यों को दीपावली ग्रिटिंग कार्ड भेंट पर्व की अ्रगिम  शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *