राज्यपाल द्वारा मेधावी छात्रों को पदक व डिग्रियां प्रदान
UK TOP NEWS; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह
* राष्ट्र निर्माण में विश्वविद्यालयों और शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण,
* विश्वविद्यालय बाजार मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करें- राज्यपाल
राजभवन देहरादून दिनांक 25 फरवरी, 2017
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को पदक व डिग्रियां प्रदान की।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों को क्लासरूम तथा ग्रेडिंग सिस्टम के दायरे से निकलकर युवाओं की मौलिक कल्पनाशीलता को अर्जित करना होगा। युवा देश का भविष्य हैं, इस दृष्टि से विश्वविद्यालय तथा शिक्षकों का दायित्व है कि वे राष्ट्रनिर्माण के लिए युवाओं का व्यक्तित्व विकसित करें। शिक्षकों को पुस्तक ज्ञान से आगे सोचने और जिज्ञासु बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना होगा, ताकि उनमें रचनात्मकता विकसित हो। विद्यार्थियों का दृष्टिकोण विस्तृत होना जरूरी है।
राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न संकायों को सम्बन्धित विषय के आधुनिक व समसामयिक ज्ञान के प्रति छात्रों को सजग कराना चाहिए और इन विषयों से सम्बन्धित कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाना आवश्यक है। पाठ्यक्रमों का नियमित रूप से समय-समय पर मूल्यांकन किया जाना भी जरूरी है।
राज्यपाल ने कहा कि छात्र अपने जीवन और शिक्षा का उद्देश्य सदैव बड़ा रखें और अपने विषय पर शोध करें। अनुसंधान के माध्यम से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। अपने विषयों का न केवल अध्ययन अपितु शोध भी छात्रों के वास्तविक ज्ञान को विस्तार देते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक छात्रों को उत्कृष्ट रूप से आगे बढ़ाने के लिए अनुसंधान और रचनात्मकता के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करें। अनुसंधान हमें नए प्रौद्यौगिक विकास की ओर बढ़ाते हैं।
विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने छात्रों की रूचि अनुसार अनेक कोर्स क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध करायें हैं जिससे छात्रों को विभिन्न रोजगारपरक में कोर्स करने की सुविधा मिली है। छात्रों को इन विषयों के अध्ययन के लिए राज्य से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। किसी राष्ट्र के भाग्य निर्माण में शिक्षा की निर्णायक भूमिका होती है। वास्तविक शिक्षा वही है जो व्यक्ति का चरित्र निर्माण करती है, क्योकि इससे ही किसी राष्ट्र की नीव मजबूत होती है। आज समय आ गया है कि वि.वि सच्ची भावना से शिक्षा को बढ़ाएं। छात्रों को पेशेवर कौशल के साथ-साथ संवेदनशील जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमारे सपनों का राष्ट्र निर्माण करने के लिए आज हमें प्रतिबद्व और सक्षम व्यक्ति की जरूरत है। हमारे विवि को दृढ़ चरित्र वाले छात्र-छात्राओं का निर्माण करना होगा जिसके लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सैद्धान्तिक मूल्यों को संजोए रखने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के लिए स्नातक के बाद निजी क्षेत्र में कई सम्भावनाएं हैं जिन्हे स्नातकों को खोजना जरूरत है। इसके अलावा छात्रों को खुद उद्यमी बनकर कौशिश करनी चाहिए कि वह रोजगार ढूंढने वाला बनने की बजाए रोजगार प्रदाता बनें।
राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह युग परिवर्तन, नवीनता एवं भारी स्पर्धा का है। कई व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए महान उपलब्धियां पाना ज्ञान, नवीन दृष्टिकोण और उच्च डिग्रियों के कारण ही संभव हुआ है।
छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया उत्कृष्ट का सम्मान करती है। जो डिग्रियां आपने हासिल की यह आपके बेहतर जीवन जीने के लिए एक टिकट है। इस टिकट के दम पर आप दुनिया में बदलाव ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
डाक मतपत्र प्राप्त
देहरादून 25 फरवरी, 2017(सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में कुल 95801 (उत्तरकाशी-2470, चमोली-11661, रूद्रप्रयाग-5430, टिहरी गढ़वाल-5561, देहरादून-9859, हरिद्वार-2373, पौड़ी गढ़वाल-20158, पिथौरागढ़-13140, बागेश्वर-5729, अल्मोड़ा-5322, चम्पावत-3224, नैनीताल-6324, उधमसिंहनगर-4550) सर्विस मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से 6654 (उत्तरकाशी-303, चमोली-1324, रूद्रप्रयाग-1173, टिहरी गढ़वाल-350, देहरादून-474, हरिद्वार-55, पौड़ी गढ़वाल-2821, पिथौरागढ़-82, बागेश्वर-22, अल्मोड़ा-12, चम्पावत-4, नैनीताल-20, उधमसिंहनगर-14) सर्विस मतदाताओं से 25 फरवरी, 2017 तक डाक मतपत्र वापस प्राप्त हो गए हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 47315 कार्मिकों (उत्तरकाशी-3387, चमोली-2488, रूद्रप्रयाग-2072, टिहरी गढ़वाल-3352, देहरादून-6632, हरिद्वार-5074, पौड़ी गढ़वाल-3587, पिथौरागढ़-3377, बागेश्वर-2225, अल्मोड़ा-3213, चम्पावत-1494, नैनीताल-4268, उधमसिंहनगर-6146) को डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से अब तक कुल 32731 (उत्तरकाशी-2840, चमोली-1954, रूद्रप्रयाग-1907, टिहरी गढ़वाल-2562, देहरादून-4790, हरिद्वार-2398, पौड़ी गढ़वाल-2512, पिथौरागढ़-3098, बागेश्वर-2026, अल्मोड़ा-2090, चम्पावत-958, नैनीताल-2074, उधमसिंहनगर-3522) डाक मतपत्र वापस प्राप्त हो चुके हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा सर्विस मतदाताओ हेतु शुरू किये गए इलैक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (म्ज्च्ठै) के माध्यम से भी कुल 337 (हरिद्वार-260 एवं उधमसिंहनगर-77) डाक मतपत्र जारी किये गए थे, जिनमें से अब तक कुल 8 (हरिद्वार-7 एवं उधमसिंहनगर-1) डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
इस प्रकार सर्विस मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों से 25 फरवरी, 2017 तक कुल 39393 (उत्तरकाशी-3143, चमोली-3278, रूद्रप्रयाग-3080, टिहरी गढ़वाल-2912, देहरादून-5264, हरिद्वार-2460, पौड़ी गढ़वाल-5333, पिथौरागढ़-3180, बागेश्वर-2048, अल्मोड़ा-2102, चम्पावत-962, नैनीताल-2094, उधमसिंहनगर-3537) मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।
गौचर चैक पोस्ट पर वाहनों की सघन चैकिंग -लंडोरा, रूड़की वाहन चालक 2 लाख, 30 हजार रुपये की धनराशि पकडी
चमोली 25 फरवरी 2017 (सू.वि.)
कर्णप्रयाग विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्र में गठित स्थैतिक निगरानी टीम ने शुक्रवार को गौचर चैक पोस्ट पर वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान इंडिका वाहन संख्या यू0के0-07टीसी-2077 से 2 लाख, 30 हजार रुपये की धनराशि पकडी है। वाहन चालक सचिन पुत्र मोहन लाल निवासी चैक बाजार लंडोरा, रूड़की का रहने वाला है। कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालक से पूछताछ के बाद भी कोई दस्तावेज नही दिखाये जाने पर सह टीम प्रभारी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने धनराशि को जब्त करते हुए उप कोषागार कर्णप्रयाग में जमा कराया है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला टास्ट फोर्स समिति
जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।
जिलाधिकारी हरिद्वार एस0ए0मुरूगेशन की अध्यक्षता में 02 अपै्रल 2017 से 08 अपै्रल 2017 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला टास्ट फोर्स समिति
की बैठक कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के सभागार में आयोजित की गयी। डा0 अरजीत कुमार एस0एम0ओ0 एन0पी0एस0, स्टेट/हरिद्वार के द्वारा दिये गये मानीटिरिग फीड बैक का जिलाधिकारी द्वारा मूल्यांकन करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिनंाक 02 अपै्रल 2017 को आयोजित होने वाले बूथ दिवस के दिन 0 से 5 वर्श तक के आयु वर्ग के बच्चों को शत् प्रतिशत् पोलियो खुराक से प्रतिरक्षित करना सुनिश्चित करे तथा बूथ दिवस के दिन सभी विभागो के अधिकारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। समस्त लेखपालो/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों/रोटरी क्लब व लायन्स क्लब के सदस्यों को टी0टी0एफ0/बी0टी0एफ0 के माध्यम से (15 से 20 मार्च 2017) निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे कि वह दिनांक 02 अपै्रल 2017 से 04 जनवरी 2017 तक 0-5 वर्ष के समस्त बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के कार्य में अपना सहयोग का कार्य करें जिससे कि कोई भी 0-5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो ड्राप्स पीने से वंचित न रहे।
शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रधानाचाय/प्रधानाध्यापक प्रत्येक बूथ हेतु एक-एक टोली का गठन करें। टोली में चार बच्चे तथा एक अध्यापक हो जो दिनांक 02 अपै्रल 2017 को प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए सम्बन्धित बूथ पर लेकर आयें। दिनांक 02 अपै्रल 2017 को समस्त सरकारी एवं निजी काॅलेज/स्कूलों को खुलवायें। दिनांक 02 अपै्रल 2017 को अपने काॅलेज/स्कूलों के आस-पास के क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकलवायें जिससे कि उक्त राश्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जा सके ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार बी0एस0जंगपांगी, उपजिलाधिकारी लक्सर कौसतुभ मिश्र, जिला शिाक्षा अधिकारी हरिद्वार पुष्पारानी वर्मा, ए0डी0ओ0 भगवानपुर एस0एस0 चैहान, बी0एस0 नेगी, ए0बी0डी0ओ0 रूडकी आदि उपस्थित थे।
देहरादूनः 25 फरवरीः
देहरादून महानगर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताआंे द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बहुसंख्यक भागीदारी के उपलक्ष में धन्यवाद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने महिलाओं को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में सभी महिला कार्यकर्ताओ ंने अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए रात-दिन एक कर कार्य किया जिसका परिणाम 11 मार्च को होने वाली मतों की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे निकल चुकी हैं। देश का नेतृत्व कर चुकी महिलाओं का जिक्र करते हुए श्री रावत ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता पुरूषों से अधिक होती है। अनादिकाल से महिलायें समाज की पथ प्रदर्शक रही हैं उन्हांेंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय नारियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है, भारतीय नारियों ने हमेशा हर क्षेत्र में चाहे विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का, हर क्षेत्र में कुशल नेतृत्व किया है। महिलाओं ने अन्तरिक्ष में पहुंचने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिसे उत्तराखण्ड के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन महानगर महिला प्रवक्ता पुष्पा पंवार ने किया।
कार्यक्रम में महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन श्रीमती नजमा खान, चन्द्रकला नेगी, संयोगिता रानी पुष्पा पंवार, विमला मन्हास, श्रीमती प्रभा, राधा चैहान, कृष्णा, मंजू चैधरी, सुषीला शर्मा, कृध्णा चैहान, सर्वेश्वरी, किरन, मालती देवी, अनुराधा तिवारी, कविता, मोहिनी, रूबी चैधरी, दीपा चैहान, प्रतिभाराय, देविका, मथु थापा, नन्ना गुरूंग, कमला रावत, सरोज शर्मा, बीना दुबे, कृष्णा शर्मा, उषा देवी, शकुन्तला किमोला, गीता सचदेवा, बबली देवी, नूरजहां, शाहीन, पूनम, रेखा ढंींगरा, नुसरत, गायत्री, मुकुन्दी, ऋतु नन्दा, संतोष सैनी, अनिता दास, बिगलेश, कामनी, उषा ओबेराय, सुनीता राजन, गायत्री यादव, कमला देवी, संगीता, रूबी एवं आशा पंवार आदि उपस्थित थे।