वोटर कार्ड बनाने को अभियान & राष्ट्रपति 28 नव0 को पतंजलि & विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल की बडी घोषणा & UK Top News 26 Nov. 21

26 Nov. 21; Himalayauk Web & Print Media: High Light: हमारा संविधान हमारी व्यवस्था और हमारे समाज का पथ प्रदर्शक है; मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी #विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल की बडी घोषणा # उत्तराखंड सरकार के कामों और केंद्र सरकार के कामों पर गीतों का विमोचन # ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन ; आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें # वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान # संविधान दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर सभी बाल देखरेख गृहों में (राजकीय) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस मनाया गया # देहरादून – जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक # कलेक्ट्रेट, देहरादून का निष्प्रयोज्य फर्नीचर एवं अन्य सामग्री # हल्द्वानी में शहीद सम्मान यात्रा समारोह # राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ # राष्ट्रपति का 28 नवम्बर,2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय/योगपीठ हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम # जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर # चमोली NEWS; विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम : चमोली वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई & मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं

देहरादून 26 नवम्बर, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk Web & Print Media मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान अनेकों विशेषताओं से भरा हुआ है। संविधान नागरिकों को ना केवल अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है। हमारा संविधान हमारी व्यवस्था और हमारे समाज का पथ प्रदर्शक है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। उनके द्वारा लिए गये निर्णयों से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। मोदी जी के प्रयासों से 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक की शपथ लेने के बाद मैंने प्रत्येक क्षण प्रदेशवासियों को समर्पित करने का प्रयास किया है। जन हित में अनेक निर्णय लिए हैं। समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में कोरोना की प्रथम डोज शत प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य दिसम्बर 2021 तक रखा गया था, जो कि अक्टूबर 2021 में ही पूर्ण किया जा चुका है। कोरोना की दूसरी डोज के शत प्रतिशत का लक्ष्य भी 15 दिसम्बर 2021 तक पूर्ण किया जायेगा।

 विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 1949 में आज ही के दिन हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ। 02 वर्ष 11 माह एवं 18 दिन हमारे संविधान के निर्माण में लगे। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के समग्र विकास के लिए हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। युवा, महिला, किसान, गरीब, मजदूर सबकी चिंता प्रधानमंत्री जी ने की है। भारत में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया है। देश में 118 करोड़ कोविड टीकाकरण हो चुका है। राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2017 को मैंने निर्णय लिया कि विधानसभा के प्रत्येक कक्ष एवं सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा भीमराव अंबेडकर का चित्र लगेगा। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर एक साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2017 को मैंने निर्णय लिया कि विधानसभा के प्रत्येक कक्ष एवं सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा भीमराव अंबेडकर का चित्र लगेगा। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर एक साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, स्वामी ईश्वरदास, सचिव विधानसभा श्री मुकेश सिंघल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

उत्तराखंड सरकार के कामों और केंद्र सरकार के कामों पर गीतों का विमोचन

देहरादून 26 नवम्बर, 2021 (सू.ब्यूरो)  Himalayauk Web & Print Media मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने मुख्यमंत्री आवास में गीतकार सुभाष बड़थ्वाल द्वारा निर्मित दो गीतों का विमोचन किया।

यह दोनों ही गीत पुष्कर सिंह धामी सरकार के कामों सहित पिछले 4 वर्ष के उत्तराखंड सरकार के कामों और केंद्र सरकार के कामों पर आधारित है ।
     इस अवसर पर सुभाष बड़थ्वाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अजेद्र, राजीव तलवार , हरीश चमोली , विश्वजीत नेगी , आदित्य बड़थ्वाल मौजूद थे।

‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन ; आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें

देहरादून 26 नवम्बर, 2021 (सू.ब्यूरोध् Himalayauk Web & Print Media ) मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने 26 नवम्बर, 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज, कोरबा (साहिया) में ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने मतदान शपथ दिलवाकर किया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के अन्तर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें।

दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में 18 साल के युवाओं, महिलाओं को केंद्रित कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। गत चुनाव के आधार पर महिला वोटर की संख्या जिन क्षेत्रों में कम रही वहाँ विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। चकराता क्षेत्र में महिला वोटर अनुपात कम रहने के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज, कोरबा (साहिया) में ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न बूथ की 11 बी0एल0ओ0 ने अपने क्षेत्र में वोटर कार्ड बनाने व किसी भी तरह के वोटर कार्ड में संशोधन करने के बारे में चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को खेल द्वारा निर्वाचन के विषय में बताया गया। विशेष तौर पर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1950, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि की जानकारी दी गई। ई0वी0एम0 मशीन का प्रदर्शन कर वोट देने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक रूप से समझाया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा बहुत से प्रश्न पूछकर जानकारी ली। गांव क्वारना के बुजुर्ग वोटर श्री भवान जोशी (105 वर्ष) द्वारा अपने अनुभवों को बताते हुए सभी से वोट देने की अपील की गई। अंत में समस्त उपस्थित महिलाओं द्वारा जौनसार का लोक नृत्य ‘‘नाटी’’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को लोक संस्कृति से सरोबार कर दिया। इस कार्यक्रम में स्वीप कॉर्डिनेटर श्रीमती सुजाता, स्वीप कन्सल्टेंट श्री अनुराग गुप्ता, श्री विनोद कुमार प्रधानाचार्य, श्री हिमांशु नेगी, कु0 मेधा चमोला, स्थानीय महिलाओं, महिला स्वयं सहायता समूह बी0एल0ओ0 व 18 साल से अधिक आयु के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान

देहरादून 26 नवम्बर, 2021 (सू.ब्यूरो/ Himalayauk Web & Print Media राज्य में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के अन्तर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य भर में विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें।

दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में 18 साल के युवाओं, महिलाओं को केंद्रित कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। गत चुनाव के आधार पर महिला वोटर की संख्या जिन क्षेत्रों में कम रही वहाँ विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। चकराता क्षेत्र में महिला वोटर अनुपात कम रहने के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज, कोरबा (साहिया) में ‘‘महिला चौपाल’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मतदान शपथ दिलवाकर किया गया। स्वीप के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न बूथ की 11 बी0एल0ओ0 ने अपने क्षेत्र में वोटर कार्ड बनाने व किसी भी तरह के वोटर कार्ड में संशोधन करने के बारे में चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को खेल द्वारा निर्वाचन के विषय में बताया गया। विशेष तौर पर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1950, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि की जानकारी दी गई। ई0वी0एम0 मशीन का प्रदर्शन कर वोट देने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक रूप से समझाया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा बहुत से प्रश्न पूछकर जानकारी ली। गांव क्वारना के बुजुर्ग वोटर श्री भवान जोशी (105 वर्ष) द्वारा अपने अनुभवों को बताते हुए सभी से वोट देने की अपील की गई। अंत में समस्त उपस्थित महिलाओं द्वारा जौनसार का लोक नृत्य ‘‘नाटी’’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को लोक संस्कृति से सरोबार कर दिया।      

इस कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार उप निर्वाचन अधिकारी, स्वीप कॉर्डिनेटर श्रीमती सुजाता, स्वीप कन्सल्टेंट श्री अनुराग गुप्ता, श्री विनोद कुमार प्रधानाचार्य, श्री हिमांशु नेगी, कु0 मेधा चमोला, स्थानीय महिलाओं, महिला स्वयं सहायता समूह बी0एल0ओ0 व 18 साल से अधिक आयु के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

देहरादून – जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

देहरादून 26 नवम्बर 2021 (जि.सू.का/ Himalayauk Web & Print Media ),  ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों की प्र्रगति की समीक्षा करते हुए पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के परिपालन की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने विलेज वाटर सेनिटेशन समिति/पानी समिति की बैठक ना होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम को रोस्टरवार कार्यक्रम तैयार करते हुए विलेज वाटर सेनिटेशन समिति/पानी समिति की बैठक करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आई.एस.ए इम्पिलिमेन्टेशन सपोर्ट एजेंसियों की संख्या तथा प्रत्येक एजेंसी को सौंपे गये क्षेत्रों का विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में एफएफटी  टेस्ट की टेªनिंग की  जानकारी मांगने पर बताया गया प्रत्येक गांव में 05 महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने सभी सहायक अभियन्ताओं/जूनियर अभियन्ताओं को  निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक गांवों की पांच-पांच महिलाओं का समूह बनाकर उनको जल शुद्धता जांचने का प्रशिक्षण दिलाएं तथा इसका स्वंय भी जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लें।

 उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम को एफएचटीसी के तहत् कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि उत्तराखण्ड जल निगम 103 तथा जल संस्थान की 108 कार्यों की डीपीआर तैयार की जा रही जिसमें 87 कार्यों की डीपीआर तैयार हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कार्यों की डीपीआर तैयार की गई उनकी सूचीवार विवरण प्रस्तुत करें तथा शेष अन्य कार्यों की डीपीआर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत  पेयजल योजनाओं के निर्माण में ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत आच्छादित किए गये परिवारों तथा स्कूलों एवं अन्य संस्थानो की अलग-अलग निर्धारित कर सूची तैयार की जाय जिसके लिए जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्रीय जन सहभागिता के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम सुभाष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण जल संस्थान नमित रमोला, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मिशा सिंह समेत जल जीवन मिशन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट, देहरादून का निष्प्रयोज्य फर्नीचर एवं अन्य सामग्री

देहरादून 26 नवम्बर 2021 (जि.सू.का/ Himalayauk Web & Print Media ),  नीलाम अधिकारी/कोषाधिकारी, ने अवगत कराया है कि कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी, कलेक्ट्रेट, देहरादून का निष्प्रयोज्य फर्नीचर एवं अन्य सामग्री जहां है, जैसा है के आधार पर सार्वजनिक नीलामी 29 नवम्बर, 2021 को पूर्वाहन 11ः30 बजे गठित समिति के समक्ष की जायेगी।

अतः नीलीमी के वो ही बोली दाता पात्र होंगे जो नीलामी से पूर्व निर्धारित रूपये 5000.00 (पांच हजार रूपया मात्र) धरोहर राशि के रूप में कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी, कलेक्टेªट, देहरादून में नकद जमा करेंगे। अधिकतम बोली दाता के पक्ष में बोली छोड़ी जायेगी तथा देय राशि नकद जमा कर उसी दिन सामान उठाना हेागा, अन्यथा जमा धरोहर राशि जब्त कर दी जायेगी, अन्य बोली दाताओं की जमा राशि उसी दिन वापस कर दी जायेगी। बोली संतोषजनक न पाये जाने पर समिति को बोली निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी, से प्राप्त की जा सकती है।

संविधान दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर सभी बाल देखरेख गृहों में (राजकीय) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस मनाया गया

1 लाख बच्चों एवं कर्मचारियों, सामाजिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया- सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार

देहरादून दिनांक 26 नवम्बर 2021 (जि.सू.का), आज 26 नवम्बर, 2021 को संविधान दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के माध्यम से राज्य के सभी बाल देखरेख गृहों में (राजकीय) एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 1 लाख बच्चों एवं कर्मचारियों, सामाजिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने संविधान के उद्देशिका का शपथ ग्रहण किया एवं संविधान के प्रति, एवं भारत राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों पर चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित किया गया।

देहरादून जिले के केदारपुरम स्थित बाल देखरेख संस्था में मा0 जिला न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार जी द्वारा सभी बच्चों एवं कार्यकताओं को शपथ दिलवाई गई, मेहूँवाला स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में समेकित बाल विकास योजना के उपनिदेशक एस0के0 सिंह द्वारा आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों को शपथ दिलाई गई।

हल्द्वानी में शहीद सम्मान यात्रा समारोह

हल्द्वानी 26 नवम्बर 2021-(सूचना/ Himalayauk Web & Print Media )-  शनिवार को रामलीला मैदान हल्द्वानी में शहीद सम्मान यात्रा समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। रामलीला मैदान मे समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह एवं एसपी सिटी डा0 जगदीश चन्द्र ने लिया। उन्होने समारोह में मंच निर्माण एवं बैठने की व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था आदि को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों व पुलिस को दिये।

समारोह में जनपद के 56 शहीदों के परिजनो को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले सभी शहीदो के परिजनों एवं आगन्तुकांे के वाहनों की पार्किग मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे की जायेगी। उन्होने कार्यक्रम में पेयजल व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिये।

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

कुमाऊंनी भाषा मे मतदान गीत गाया

हल्द्वानी 26 नवम्बर 2021-(सूचना/ Himalayauk Web & Print Media )-  एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी मे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ प्रात 10 बजे दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्डीनेटर स्पीप/महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार,एनएसएस स्वीप ललित मोहन पाण्डे, सदस्य स्वीप गौरी पाण्डे, सुरेश कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में डा0 राजेश उपाध्याय ने कुमाऊंनी भाषा मे मतदान गीत गाया गया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसकी थीम लोक तन्त्र का भाग्यविधाता होगा जागरूक मतदाता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा लोकतन्त्र मे मतदान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्डिनेटर स्वीप/महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने हेतु जनपद स्तर पर लगातार कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से छूटने न पाये। कार्यक्रम का संचालन डा0 संजीव सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यकम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा0 मंजू पनेरू, डा0 राकेश कुमार के साथ ही स्कूली बच्चे उपस्थित थे।  

 गौजाजाली जोशी विहार शनिबाजार ट्रंचिंग ग्राउन्ड में 31 करोड की लागत से ट्यबवेल व 12 हजार लीटर ओवर हैड टैंक एवं पेयजल लाइन का निर्माण

हल्द्वानी 26 नवम्बर 2021-(सूचना)-  गौजाजाली जोशी विहार शनिबाजार ट्रंचिंग ग्राउन्ड में 31 करोड की लागत से ट्यबवेल व 12 हजार लीटर ओवर हैड टैंक एवं पेयजल लाइन का निर्माण होगा। जिसका  कार्य शुभारम्भ शुक्रवार को महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब द्वारा भूमि पूजन कर किया गया।

इस ट्यूबवेल, ओवरहैड टैंक, पेयजल लाइन बिछाने  का निर्माण 31 करोड की लागत से होगा। इस नलकूप से 15 हजार लोगोें को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। अल्पसंख्यक मुस्लिम क्षेत्र में इस योजना से लगभग 10 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। यह योजना विश्व बैक फंडिग के तहत कराया जा रहा है। राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब ने बताया कि इस योजना के निर्माण से क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को पेयजल से राहत मिलगी। योजना मे 5 साल रखरखाव मैंनटिनेस विभाग करेगा। उन्होने बताया कि 40 वर्षो तक क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की कोई दिक्कत नही होगी। श्री नवाब ने यह भी बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के तहत सर्वार्गीण विकास किया जा रहा है। नवाब ने बताया कि अकेले मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी मे 25 करोड की धनराशि से अमृत योजना, 31 करोड से ट्यूबवेल निर्माण के लिए 100 करोड की योजनाओं का जिसमें अस्पताल व डिग्री कालेज एतिहासिक कार्य मुस्लिम क्षेत्र हल्द्वानी मे किये जा रहे है।
इस अवसर पर पार्षद मनोज मठपाल, रईस गुडडू, इसरार हुसैन, जिला महामंत्री दिनेश खुल्वे, दिवान सिह, राजू, फारूक अंसारी, माजित हसिन उददीन जिकरान वारसी, मो0 चांद, सुलेमान, नाजिम, हसमत अली, मेहबूब आलम आदि उपस्थित थे।

 क्षेत्र पंचायत ओखलकाण्डा की  बैठक 29 नवम्बर 2021

हल्द्वानी 26 नवम्बर 2021-(सूचना)-  क्षेत्र पंचायत ओखलकाण्डा की  बैठक 29 नवम्बर 2021 सोमवार को विकास खण्ड सभागार में 11बजे से ब्लाक प्रमुख कमलेश कैडा की अध्यक्षता मे आयोजित होगी। श्रीमती कैडा ने कहा कि सभी सदस्यों एवं अधिकारियों से नियत तिथि पर बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी की वर्चुवल बैठक 03 दिसम्बर शुक्रवार को

क्षेत्र पंचायत हल्द्वानी की वर्चुवल बैठक 03 दिसम्बर शुक्रवार को विकास खण्ड सभागार हल्द्वानी में पूर्वान्ह् 11 बजे से ब्लाक प्रमुख रूपा देवी की अध्यक्षता मे आयोजित होगी। जानकारी देते हुये खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी ने कहा कि सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं विभागीय अधिकारी नियत तिथि पर वर्चुवल बैठक मे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। बैठक हेतु वर्चुवल लिंक http://meet.google.com/yng-myke-ymn है।

राष्ट्रपति का 28 नवम्बर,2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय/योगपीठ हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम

हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के आगामी 28 नवम्बर,2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय/योगपीठ हरिद्वार के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने शुक्रवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने पतंजलि परिसर की सभी व्यवस्थाओं-पाकशाला आदि का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पतंजलि के पदाधिकारियों से जानकारी ली। इसके पश्चात सभी अधिकारीगण पतंजलि स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार पहुंचे, जहां सभी अधिकारियों एवं पतंजलि के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक(ए0एस0एल0) में ंजिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के भ्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से हेलीपैड की व्यवस्था, पेड़ों की लॉपिंग, झाडियों को साफ किया जाना आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट से लैस होनी चाहिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्लड ग्रुप, डाक्टरों की ड्यूटी, कंटीजेंसी अस्पताल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा ने बैठक में अधिकारियों को हेलीपैड की सुरक्षा, भवन के बेसमेंट की सुरक्षा, एरिया को सेनेटाइज किया जाना, कहां-कहां व्यू कटर लगने हैं, उपकरणों के चेकिंग की क्या व्यवस्था होगी, कहां से प्रवेश व निकास होगा, कोविड-19 के नियमों का पालन करना, सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये।

इससे पूर्व वायु सेना के पायलट ने पतंजलि स्थित हेलीपैड पर दो बार हेलीकाप्टर की सफल लैण्डिंग की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री बीर सिंह बुदियाल, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह, आचार्य श्री बालकृष्ण, प्रति कुलपति डॉ0 महावीर अग्रवाल, एमएनए रूड़की श्रीमती नुपुर वर्मा, एसडीएम लक्सर श्री वैभव गुप्ता, एसडीएम भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, एसएलओ श्रीमती संगीता कन्नौजिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी हरिद्वार श्रीमती कमलेश उपाध्याय,एएसडीएम श्री विजयनाथ शुक्ल, सीओ सिटी श्री ए0के0 सिंह, एएसपी हरिद्वार सुश्री रेखा यादव, डिप्टी एसपी सुश्री सुनीता वर्मा, डिप्टी एसपी श्री अंकित खंडूरी, अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी श्री सुरेश तोमर, एसई/ईईसीडी रूड़की श्री प्रवीन कुमार, अधि0अभि0 यूपीसीएल श्रीएस0के0 सहगल, एसीएमओ डॉ0 एच0डी0 शाक्य, तहसीलदार भगवानपुर सुश्री रेखा आर्य, सीएफओ श्री एन0एस0 कुमार, निरीक्षक एलआईयू श्री नीरज यादव, एसओ बहादराबाद श्री संजीव थपलियाल, चौकी प्रभारी बहादराबाद श्री नवीन पुरोहित सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार एवं अध्यक्ष, प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केन्द्र हरिद्वार डा0 सौरभ गहरवार ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केन्द्र में प्रवेश हेतु 6वीं प्रवेश परीक्षा-2021 दिनांक 05 दिसम्बर, 2021 को आयोजित कराई जानी थी, यह परीक्षा अब दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक पन्ना लाल भल्ला इण्टर कालेज, देवपुरा चौक, हरिद्वार में आयोजित की जायेगी।

दिनांक 05 दिसम्बर, 2021 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण परीक्षा तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

विकासखण्ड, खानपुर की ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात एवं न्यामतपुर, जनपद हरिद्वार की निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन की सूचना

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0), हरिद्वार श्री पी0एल0 शाह ने अवगत कराया कि विकासखण्ड खानपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर सादात एवं ग्राम पंचायत न्यामतपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों आलेख्य में किये गये संसोधनों की सूची उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत) के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गयी है और नामावली की एक प्रति संसोधनों की उक्त सूची के साथ प्रकाशित कर दी गयी है तथा कार्यालय अपर जिलाधिकारी (प्र0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0), हरिद्वार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड खानपुर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

चमोली NEWS; विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम

चमोली 26 नवंबर, 2021(सू0वि0/ Himalayauk Web & Print Media )   विधानसभा निर्वाचन नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को तहसीलों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए समय से निर्वाचन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यो को गंभीरता और समयबद्वता के साथ किया जाए। आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक नामावली में शामिल करना सुनिश्चित करें। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में अभी तक नए मतदाताओं के कम आवेदन होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले 4 दिनों तक ठोस प्लानिंग के साथ अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण किया जाए। पंचायत रजिस्टर से भी मिलान करते हुए छूटे नागरिकों का पंजीकरण करें। सभी गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों का पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोई भी मतदाता छूटे नही। वोटर लिस्ट से किसी मतदाता का नाम हटाने से पूर्व भंली भांति परीक्षण कर लिया जाए और जिसका नाम हटाया जा रहा उसके परिवार के सदस्यों के हस्ताक्षर भी लिए जाए।

जनपद चमोली की तीनों विधानसभा में इस बार 17 नए मतदेय स्थलों सहित कुल 574 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिलाधिकारी ने सभी बूथों का निरीक्षण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कोई बूथ छूट गया हो तो उसका भी तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। ताकि निर्वाचन में कोई समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जोशीमठ से माइग्रेटेड बूथों पर पंजीकृत मतदाताओं की सूची उपलब्ध करें। शैडो एरिया वाले 24 मतदेय स्थलों पर नेटवर्क की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ आसपास लोगों के नंबर भी रखें। जिन मतदेय स्थलों पर बर्फ गिरती है या बर्फवारी की संभावना रहती है उसकी सूची उपलब्ध करें। पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट हेतु जोन एवं सेक्टर का निर्धारण करते हुए विधानसभावार रूटचार्ट तैयार किया जाए। जिन मतदेय स्थलों पर दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को भेजा जाना है उनका पुनः निर्धारण करें। साथ ही क्रिटिकल एवं वनरेवल बूथों को भी चिन्हित किया जाए। मतदेय स्थलों पर दिव्यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक उम्र दराज मतदताओं की बूथ वाइज सूची तैयार करें। उन्होंने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आरओ हैंडबुक का भी भंली भांति अध्यय्न करने और निर्वाचन हेतु जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को रिटर्निंग ऑफिसर, तहसील कार्यालय और मोबाइल वैन के माध्यम से ही ईवीएम पर वोटिंग का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने तहसीलों में ईवीएम प्रशिक्षण की व्यवस्था और ईवीएम सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम तैयार करने को कहा।
इस दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में 2280, थराली में 1618 तथा कर्णप्रयाग में 1251 सहित कुल 5149 नए मतदाताओं ने प्रारूप-6 पर आवेदन किए है। मतदेय स्थलों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में नए मतदाओं को जोड़ने के लिए कैंप लगाए जा रहे है। स्थानान्तंरण, मृत्यु या अन्य कारणों से अभी तक 49 लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। सभी मतदेय स्थलों पर 27 व 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। विधानसभा बद्रीनाथ में 207 मतदेय स्थलों पर 51868 पुरूष, 48565 महिला तथा 3 अन्य सहित 100436 मतदाता पंजीकृत है। थराली विधानसभा के 193 मतदेय स्थलों पर 51832 पुरूष, 48867 महिला अन्य 3 मतदाता सहित 100702 मतदाता पंजीकृत है। कर्णप्रयाग विधनसभा क्षेत्र के 174 मतदेय स्थलों पर 46048 पुरूष तथा 45621 महिला अन्य 3 मतदाता सहित 91672 मतदाता पंजीकृत है। वीसी में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, मख्ुय विकास अधिकारी वरूण चौधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित तहसीलों से सभी एसडीएम व तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

वही दूसरी ओर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत तहसील स्तरों पर संचालित कर्यो की भी विस्तृत समीक्षा की। इस योजना के तहत गांव क्षेत्रों में लोगों की संपति का डिजिटल ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। ड्रोन सर्वे का काम पूरा होने के बाद तहसील स्तर पर नक्शा बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना के कार्यो की रेग्यूलर मॉनिटरिंग करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी 25 दिसंबर तक हर हाल में स्वामित्व योजना के कार्यो को भी पूरा करना सुनिश्चित करें।

वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

चमोली 26 नवंबर,2021(सू0वि0)   राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार, 28 नंवबर,2021 को किया जाना है। 

 तहसील चमोली के अन्तर्गत उक्त परीक्षा के संपादनार्थ राइका गोपेश्वर, राबाइका गोेपेश्वर, आर्दश विद्या इंटर कॉलेज गोपेश्वर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी कोठियालसैंण गोपेश्वर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परगना मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा का सुव्यवस्थित, सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर परिधि में धारा-144 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। 

आदेशों का उल्लंघन किए जाने पर बिना वारण्ट गिरफ्तारी के साथ ही धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, किसी प्रकार के शस्त्र, पाठ्य सामग्री, सेलुलर फोन, पेजर, विस्फोटक पदार्थ, लाठी, चाकू, फेंक कर मारने वाली वस्तु, पोस्टर, बैनर ले जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास 5 या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह में एकत्रित नही होंगे। यह आदेश परीक्षा संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *