चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता & सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण & उत्तराखण्ड फतह को भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी & UK Top News 26 Sep 21
26 Sep 21: High Light# Himalayauk Leadidng Newsportal & Print Media # चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को 2000 रूपये की प्रति माह की दर से 6 माह तक आर्थिक सहायता # चमोली = चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता # हरिद्वार: चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र #दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का हुआ आगाज
HIGH LIGHT# उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से 11 मुख्यमंत्रियों में से कांग्रेस के केवल तीन मुख्यमंत्री रहे, जबकि भाजपा के आठ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने केन्द्र से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओ के साथ पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि काग्रेस के पास केवल हरीश रावत ही अर्जुन बन कर खडे है, कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाते संवैधानिक पद पर हैं मगर उनकी सक्रियता उत्तराखण्ड में लगातार जारी है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी का भी अगले माह उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, हिमालयायूके न्यूजपोर्टल ब्यूरो रिपोर्ट
सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण
हरिद्वार/देहरादून 26 सितंबर, 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आस्था पथ, हरिद्वार में ब्रह्मलीन वीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया तथा सन्तों का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि आस्था पथ स्थित यह वाटिका सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव के नाम से जानी जायेगी तथा इस वाटिका की देखरेख का कार्य हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण करेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रह्मलीन बीतराग सन्त शिरोमणि स्वामी वामदेव जी महाराज श्री राम मन्दिर आन्दोलन के स्तम्भ सन्त थे। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने गोरक्षा तथा श्री राम मन्दिर के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के साथ ही आर्थिक रूप से भी सशक्त व मजबूत राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से कांवड़ यात्रा हमें प्रतीकात्मक करनी पड़ी, जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर माह तक पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन किया जायेगा। बागेश्वर तथा रूद्रप्रयाग जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है तथा कुछ जनपदों में 95 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र से पर्याप्त वैक्सीन प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, वे सभी पूर्ण की जायेंगी। वित्त विभाग से परामर्श के बाद ही घोषणा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस कार्य का भी हम शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में उत्तराखण्ड को अनेक क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा।
स्वामी अनन्त गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी वामदेव जी ने हमेशा सनातनी परम्पराओं का पालन किया। महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से आज मां गंगा के तट पर स्वामी वामदेव की प्रतिमा का अनावरण हुआ, जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर जगत्गुरू शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द, स्वामी वासुदेवानन्द महाराज, श्री राजेन्द्र देवाचार्य, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री दिनेश चन्द्र, डॉ. सच्चिदानन्द साक्षी, श्री महन्त ज्ञानदेव जी महाराज निर्मल अखाड़ा, महन्त अविचलदास जी महाराज, स्वामी राजेन्द्र देवाचार्य, महामण्डलेश्वर अनन्तदेव गिरिजी महाराज, स्वामी देवानन्द सरस्वती महाराज, आचार्य धर्मदेव, स्वामी ललितानन्द, स्वामी जितेन्द्रानन्द, श्री नितिन गौतम, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्री प्यारेलाल शाह, एचआरडीए सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह सहित पदाधिकारीगण तथा साधु-सन्त उपस्थित थे।
चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को 2000 रूपये की प्रति माह की दर से 6 माह तक आर्थिक सहायता
हल्द्वानी 26 सितम्बर 2021- Himalayauk राज्य मे कोविड कर्फ्यू एवं विभिन्न प्रतिबन्धों के कारण सार्वजनिक सेवायानो के चालकों/परिचालकों/क्लीनर्स के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पडने के दृष्टिगत पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को 2000 रूपये की प्रति माह की दर से 6 माह तक आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों मे हस्तान्तरित की गई तथा जनपद में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में प्रमाण पत्र विधायक श्री नवीन दुम्का, श्री दीवान सिह बिष्ट तथा जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा दिये गये।
योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रथम किस्त के रूप मे 3 करोड 72 लाख की धनराशि जारी की गई। इस योजना के अन्तर्गत जनपद से 5389 चालक, 212 परिचालक तथा 50 क्लीनर्स कुल 5651 द्वारा greencard.uk.gov.in/databak पोर्टल पर आवेदन किया गया तथा सभी को राहत राशि डीबीटी के तहत दी गई।
इस अवसर पर विधायक नवीन दुम्का ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार सभी वर्गो को राहत पहुचा रही है तथा सभी को मुफ्त कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है।
विधायक रामनगर दीवान सिह विष्ट ने कहा कि कोविड से प्रभावित सभी लोगों को मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिह धामी द्वारा कुछ न कुछ सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कोविड के दौरान भी सभी प्रकार की पेंशन लगातार पात्र लोगों को दी जा रही है। इसलिए उन्होने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने सभी लोगों से विकास कार्यो मे सहयोग करने की अपील की।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि कोविड में लगभग दो वर्षो से हमने शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से पीडित रहे, सरकार प्रशासन हमेशा जनता के साथ है। उन्होने कहा सरकार सभी व्यवसायियों को कुछ न कुछ आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होने सभी को कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होने बताया जनपद मे प्रथम फेज 93 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है तथा द्वितीय फेज मे 42 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होने कहा कि जनपद मेें 5651 लोगो को अब तक प्रथम किस्त के रूप में डीबीटी की गई है तथा 6 माह तक 2000 की धनराशि दी जायेगी।
इस अवसर पर आरटीओ राजीव मेहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुऐ सभी लाभार्थियो को बधाई दी।
इस अवसर पर एआरटीओ संदीप वर्मा, विमल पाण्डे, बलवंत सिह व चालक परिचालक तथा क्लीनर मौजूद थे।
हरिद्वार: चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र
हरिद्वार: मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की घोषणा के तहत कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पूरे उत्तराखण्ड के जनपदों में एक साथ किया गया।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल ने आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार के कुल 3347 लाभार्थियों को दो हजार रूपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से 66 लाख 94 हजार की प्रथम किश्त आज जारी की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों/परिचालकों/क्लीनरों को इसके अलावा पांच और किस्तें अलग-अलग अन्तराल पर जारी की जायेंगी।
श्री बुदियाल ने इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुये, उनको इसके लिये शुभकामनायें दी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल ने श्रीमती ममता, श्री नितिन कुमार यादव, श्री प्रीतम सिंह, श्री अनूप कुमार, श्री चरण सिंह, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, श्री गुरूदीप, श्री प्रदीप चैहान, श्री शौकीन अंसारी, श्री हसन अहमद, श्री सन्त कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री प्रमोद कुमार आदि को आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 श्री मनीष तिवारी, श्री सुरेन्द्र सिंह, एस0बी0आई0 ब्रांच मैनेजर श्री संजय, आॅल इण्डिया मोटर टांस्पोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष श्री डी0एस0 मान, पंचपुरी आॅटो विक्रम महासंघ के महामंत्री श्री आदेश पण्डित, श्री राजेश भट्ट, संजय कुमार, राम कुमार आदि उपस्थित थे।
चमोली = चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता
चमोली 26 सितंबर,2021(सू0वि0 Himalayauk ) कोरोना महामारी के दौरान कोविड कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता की पहली दो हजार रुपये की किस्त रविवार को जारी की गई। राज्य सरकार द्वारा प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को आर्थिक सहायता के रूप में 6 माह तक प्रति माह 2 हजार रुपये के हिसाब से कुल 12 हजार की धनराशि दी जा रही है।
रविवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को प्रतीकात्मक तौर पर आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ऑल्विन रॉक्सी ने बताया कि चमोली जिले में पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानो के 1600 चालक, परिचालक एवं क्लीनर्स ने आवेदन किया है। जिनको 32 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्वतन में रखी आर्थिक सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक महीने सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन रॉक्सी सहित सार्वजनिक सेवायानों के पंजीकृत चालक, परिचालक एवं क्लीनर्स मौजूद थे।
दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का हुआ आगाज
देहरादून 26 सितंबर, 2021। देवभूमि उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का रविवार को आगाज हो गया।
दो दिवसीय फेस्ट में माननीय डॉ0 हरक सिंह रावत, पर्यावरण एवं वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने साहसिक खेलों की अपार संभावना और रोजगार के अवसर समेत विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा की। वहीं इस मौके पर वन मंत्री ने माउंटिंग संबंधित सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया।
मसूरी रोड, मालसी में उत्तराखण्ड पर्यटन की ओर से फिक्की (एफएलओ) के सहयोग से 26 और 27 सितंबर को उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। फेस्ट में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, हॉट एयर बलून, कैंपनिंग, आइसकिंग, कयाकिंग समेत स्थानीय व्यंजन के स्टॉल आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं।
पैनल चर्चा के दौरान माननीय डॉ. हरक सिंह रावत, पर्यावरण एवं वन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं भौगोलिक परिस्थितियां साहसिक पर्यटन के लिए माकूल है। इतना ही नहीं उत्तराखंड साहसिक खेलों का खजाना है। यहां रोमांच से भरपूर साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और वन विभाग की ओर से पर्यटन विभाग की हर संभव मदद की जाएगी।
फेस्ट के दौरारन श्री दिलीप जावलकर पर्यटन सचिव ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में वन एवं वन्यजीव पर्यटन के साथ प्रदेश में साहसिक खेलों की संभावनाओं और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने देने के उद्देश्य से फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटन में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों को साहसिक खेलों की बारीकियों से भी रूबरू किया जाएगा।
फेस्ट के दौरान प्रमुख वन संरक्षक श्री राजीव भरतरी ने विशेषज्ञों के साथ वन एवं वन्यजीव पर्यटन व ग्रामीण पर्यटन और साहसिक खेलों की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
इस मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के कर्नल अश्विनी पुंडीर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन), अपर निदेशक श्री विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद, उप निदेशक श्री योगेंद्र कुमार गंगवार, जिला पर्यटन अधिकारी श्री जसपाल सिंह चौहान समेत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहा।
उत्तराखण्ड फतह को भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से 11 मुख्यमंत्रियों में से कांग्रेस के केवल तीन मुख्यमंत्री रहे, जबकि भाजपा के आठ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने केन्द्र से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओ के साथ पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि काग्रेस के पास केवल हरीश रावत ही अर्जुन बन कर खडे है, कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल के नाते संवैधानिक पद पर हैं मगर उनकी सक्रियता उत्तराखण्ड में लगातार जारी है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी का भी अगले माह उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, हिमालयायूके न्यूजपोर्टल ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष रविवार को भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद टिहरी पहुच गये है, टिहरी में वह टिहरी व उत्तरकाशी जिलों के विधानसभा प्रभारियों एवं संयोजकों की बैठक लेंगे। इसके बाद वह दोनों जिलों के कोर ग्रुप की बैठकें भी लेंगे।
देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक होटल में चल रही इस बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला मोर्चा के प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम, मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जिन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं, उसकी रणनीति समेत महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यसमिति में मंथन होगा। बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही विभिन्न राज्यों की प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी की लोकसभा सदस्य, भाजपा शासित राज्यों की महिला सशक्तीकरण मंत्री समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा को उनका प्रस्तावित कार्यक्रम मिल गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड प्रवास के दौरान गृह मंत्री शाह एक दिन हरिद्वार अथवा ऋषिकेश में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। एक दिन वह पार्टी संगठन को देंगे।
प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अनुसार 27 सितंबर को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की मौजूदगी में होने वाली पार्टी की टोली बैठक में गृह मंत्री के दौरे पर चर्चा होगी। इस अवसर पर गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अगले माह उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दिन वह पौड़ी जिले के अंतर्गत पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में बने स्मारक और प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक का जिम्मा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को सौंपा गया है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK