फीस वृद्धि का निर्णय वापस -मुख्यमंत्री & UK TOP NEWS
देहरादून 30 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के निजी मेडिकल संस्थानों से हुई वार्ता के बाद उनके द्वारा फीस वृद्धि का निर्णय वापस ले लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में उनसे भेंट कर अवगत कराया था कि उन्हें संस्थानों की अवस्थापना सुविधाओं आदि के विकास के लिये बड़ी धनराशि व्यय करनी पडती है। इसके लिये उनके द्वारा मेडिकल छात्रों की फीस में वृद्धि का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल संस्थानों द्वारा फीस में कई गुना वृद्धि किये जाने तथा कई अविभावकों द्वारा भी उन्हें फीस वृद्धि के संबंध में अवगत कराये जाने पर मेडिकल छात्रों के हित में संस्थानों को फीस वृद्धि वापस लेने को निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा फीस वृद्धि वापस लेने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेडिकल संस्थानों द्वारा फीस वृद्धि वापस लिया जाना मेडिकल छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल के छात्रों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी मनमानी नही करने दी जायेगी यदि कोई मनमानी करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के छात्रों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
एनसीईआरटी की पुस्तकों को प्रदेश के विद्यालयों में लागू करने के निर्णय के संबंध में निजी स्कूल प्रबंधकों के असंतोष के संबंध में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इस संबंध में जायज बातों को सुना जायेगा।
देहरादून 30 मार्च, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि प्रभु हनुमान भारतीय चेतना के एक अद्भुत अंग एवं विलक्षण नायक है। प्रभु हनुमान कभी भी असफल नही हुए क्योंकि वे ज्ञान के साथ-साथ गुणों के भी सागर थे। उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान शक्तिशाली, अपराजेय व संकटमोचक है। इसके बावजूद हम उन्हें कभी अपनी शक्ति का दुरूपयोग करते हुए कही नहीं पाते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु हनुमान के चरित्र की सबसे बडी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नही बल्कि उनका ज्ञान के साथ-साथ गुणों का भी सागर होना है। उन्होंने इस पावन पर्व पर प्रभु हनुमान के जीवन चरित्र को प्रेरणास्पद बताते हुए उनकी शिक्षाओं एवं आदर्शों का अनुकरण करने को कहा है।
देहरादून 30 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार 31 मार्च, 2018 को अपराह्न 04.00 बजे लच्छीवाला वन विश्राम गृह, डोईवाला में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिये आम जनता से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राजकीय इण्टर काॅलेज मोरी में चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारी समिति मोरी जनपद उत्तरकाशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने उपस्थित चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारियों की समस्याएँ सुनी तथा उनकी मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोरी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति दी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार आ रहा है। सरकार द्वारा डाॅक्टरों की भर्ती की गयी है। प्रदेश में एक हजार सरकारी स्कूल ऐसे है जिनमें 10 से कम बच्चे हैं, उनकी क्लबिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जखोल में अस्पताल खोलने की घोषणा की है।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक श्री राजकुमार, श्री केदार सिंह रावत, श्री गोपाल सिह रावत, चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारी समिति के पदाधिकारी, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चैहान, पुलिस अधीक्षक श्री ददन पाल सहित जिलास्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनता व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मोरी(उत्तरकाशी)/देहरादून 30 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के.सिंह ने शुक्रवार को जनपद उत्तरकाशी में विकासखण्ड मोरी के राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में सतलुज जल विद्युत निगम के द्वारा 648.33 करोड़ रूपये लागत की 60 मेगावाट छमता वाली नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना(रन आॅफ द रिवर परियोजना) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना के माॅडल का भी अवलोकन किया। दिसम्बर 2021 तक इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक प्रगति होगी तथा देश को ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के बाद राज्य की यह पहली जल विद्युत परियोजना है, जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने की यह शुरूआत है। इससे पहले भी प्रदेश में 02 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लम्बित व बंद पडी जल विद्युत परियोजनाओं को जल्द शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से भी इस संबंध में निरन्तर विचार विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भेड़ पालको को सौगात देते हुए कहा कि नेटवार में कार्डिग प्लान्ट की स्थापना की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मोरी क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से खुबसूरत है। यहां के विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मोरी ब्लाॅक के सीमान्त गांवों में आगजनी की घटनायें होती रहती है, इससे बचाव के उपाय भी खोजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के पशुओं के लिये घास व चारा पत्ती के लिए अलग से स्टोर बनाये जायेगें ताकि भविष्य में आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं, इसमें मोरी क्षेत्र भी सम्मिलित है।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के.सिंह ने कहा कि प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जायेगा। उत्तराखण्ड को विकास के लिए ईश्वर ने विभिन्न संसाधनों से परिपूर्ण किया है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोडा जा रहा है। जल संसाधन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जल विद्युत परियोजनाओं पर सरकार कार्य कर रही है। इसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बंद पड़ी परियोजनाओं एवं नई परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने मोरी के सीमान्त गांव में हो रही आगजनी पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लिए 15 करोड रूपये दिये जाने की बात कही। श्री आर.के.सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परियोजनाओं के निर्माण में सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
कार्यक्रम को विधायक श्री गोपाल सिह रावत, श्री केदार सिह रावत, श्री राजकुमार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, सीएमडी एसजेवीएनएल श्री नन्दलाल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चैहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हरिद्वार। जनपद के प्रभारी मंत्री माननीय सतपाल महाराज की अध्यक्षता में तहसील भगवानपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मंत्री जी ने क्षेत्रवासियों की समस्यायें सुनी और जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, सीडीओ श्रीमती स्वाती भदौरिया के माध्यम से निराकारण कराया। जनता दरबार में कुद 192 फरियाद पंजिकृत हुई, जिनमें से अधिकांश का विभागयी अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित किया गया।
मोहितपुर निवासी साबरा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाये जाने के लिए दी जा रही बारह हजार की धनराशि में से मात्र छः हजार रूपये मिलने की शिकायत की। डीएम ने बीडीओ को शेष धनराशि किस स्तर पर अटकी जांच कर जारी करने के निर्देश दिये। मंडावर निवासी नरेश कुमार तथा बलजीत सिंह ने मदनपुर से हसनपुर को जाने वाले मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी के लिए पुलिया बनाने की मांग की। अधिशासी अभियंता को पुलिया निर्माण कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये। खाल्लू माजरा निवासीी सुरेशचंद्र द्वारा गांव में सिंचाई के पानी नहीं मिलने कि शिकायत की गयी। अधिशासी अभिंयता सिंचाई को गांव में कुलाबा या पाइप लाइन के माध्यम से पानी की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। खुब्बनपुर निवासी राजेश कुमार ने दिव्यांग सर्टिफिकेट न होने सम्बंधि समस्या से मा. मंत्री को अवगत कराया गया। डीएम ने सीएमएस रूड़की को प्रमाण पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान खेलपुर ने इण्डस्ट्रीयल एरिया का पानी गंाव में भरने की शिकायत की गयी, उन्होंने पानी के लिए नाला बनाये जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता लोकनि. विभाग को गांव में नाला निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
क्षेत्र पंचायत सदस्य इनायतपुर ने गांव में भूस्खलन के कारण देवस्थान व श्मशान भूमि के बह जाने की समस्या से अवगत कराया गया। विधायक श्रीमती ममता राकेश ने विधायक निधि से पांच लाख रूप्ये की धनराशि उक्त कार्यो को कराये जाने की घोषणा की। ग्राम प्रधान गांव मूलना में भूजल दूषित होने जाने तथा पेयजल संकट की समस्या से अवगत कराया गया। मा. मंत्री ने इस वर्ष जिला योजना में नये हैण्ड पम्प व बोर कार्यो का डीपीआर तैयार ग्रामीणों को इसी वर्ष स्वच्छ पानी उपलब्ध कराये जाने के निर्देष पेयजल निगम को दिये गये। गांव सरहेड़ी निवासियों ने गांव में बने हाईस्कूल के निकट ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों गोबर व गंदगी डाले जाने की शिकायत की गयी। ग्रामीणों ने मांग की कि उक्त भूमि पर खेल का मैदान विकसित कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस कार्य का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। बुढ़ान निवासी दिव्यांग योगेश कुमार द्वारा परीक्षा में लेखक उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी, जिस पर डीएम ने शिक्षा विभाग द्वारा योगेश को परीक्षा मंे लेखक प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा विवाह हेतु अनुदान, गांवों में पेयजल टंकी, जल निकासी बीज सब्सिडी, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मुआवजा धनराशि सम्बंधि अनेक समस्यायें क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गयी। जिनका निस्तार सम्बधित विभा
चमोली 30 मार्च,2018 (सू0वि0)
आपदा प्रबन्धन एवं खोज बचाव कार्यो के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरा लिया गया है। जिसका आज सफल परीक्षण जिला कार्यालय में किया गया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को ड्रोन कैमरे का उपयोग, परिचालन विधि, तकनिकी का प्रशिक्षण भी दिया गया। ड्रोन कैमरे के प्रशिक्षक के द्वारा अवगत कराया गया कि ड्रोन कैमरा पांच सौ मीटर तक की दूरी तक उडान भर सकता है तथा एक बार में 25 मिनट तक उड सकता है जिसके माध्यम से फोटो एवं वीडियो तैयार की जा सकती है। जिससे कि 20 मेगा फिक्सल का कैमरा भी लगा हुआ है। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन संबधी अन्य उपकरण यथा आयरन कटर, आर0सी0सी0 कटर आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष जोशी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, पुलिस उपाधीक्षक मिथलेश कुमार, अग्नि शमन अधिकारी अर्जुन सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun 30 March, 2018
CM Trivendra Singh Rawat to listen to grievances of Doiwala assembly segment on March 31 at Lacchiwala
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat will listen to the grievances of the residents of Doiwala assembly segment at Lacchiwala Forest Guest house at 4 pm on March 31. He will meet general public on the occasion.
Dehradun 30 March, 2018
CM Trivendra Singh Rawat assure statehood activist to address their grievances
Uttarakhand Chief Minister, Mr. Trivendra Singh Rawat has assured statehood activists that no stone would be left unturned to address their grievances. He promised them that his government will take effective steps to address the grievances of statehood activists. He was expressing his views at a function organised by Identified Statehood Activists Committee held at Government Inter College Mori, Uttarkashi on Friday.
He assured the gathering that state government is committed to carry development works in Mori area. He said government is working hard towards carrying out developmental works. He further said that medical facilities have improved as doctors were appointed in the state. He said work is on to club government schools where strength of students is less than 10. He also announced to open a hospital at Jakhol.
MP Mala Rajya Lakshmi Shah, MLA Rajkumar, Kedar Singh Rawat, Gopal Singh Rawat, Secretary (Power) Radhika Jha, District Magistrate Dr Ashish Chauhan, SP Dadan Pal etc. were present.
Dehradun 30 March, 2018
Chief Minister Trivendra Singh Rawat & Minsiter of State (Power) R.K. Singh lay down foundation stone of SJVNL’s 60 MW Netwad Mori Hydro Power Project
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat along with Union Minister of State for Power Mr. R.K. Singh laid the foundation stone of SJVNL’s 60 MW Netwad Mori hydro power project, to be constructed at a cost of Rs. 648.33 crore (Run of the River Project) at Government Inter College Mori, Uttarkashi on Friday. The Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat and Union Minister of State Mr. R.K. Singh also inspected a model of Netwad Mori Hydro power Project, which is slated to be completed by 2021.
Addressing the gathering on the occasion, Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that with the commissioning of the project, the economic and social development of the areas will take place. He said after 2013 it is the first hydro-electric project to start in the state.
He said that the state is in the process of becoming an energy-efficient state. He said that earlier, two new projects have been commissioned. He said that efforts are being made to restart the pending and closed hydro projects in the state soon and talks are also being held with Union Power Ministry in this regard. He also announced setting up of a Carding Plant at Netwad for sheep rearers.
He said that the Mori area has scenic beauty and the government is committed to develop the area. He said that there have been many incidents of fire in distant villages of Mori block and steps are being taken to check these fire incidents. He said that stores to house grass and fodder will be built separately to prevent such fire accidents in future. He said that making basic amenities available in remote areas of the state is the top priority of the government, including Mori area.
The Union Minister of State for Electricity (Independent Charge) Mr. R.K. Singh said that the state will be made power-efficient He said that nature has given abundance of natural resources to Uttarakhand and there was need to harness them for it’s progress. The Union Minister said that considering the immense potential of water resources, the government is working on hydro projects but also keeping in mind the environment concerns. He said that efforts are on to consider start of work on closed projects and new projects. Expressing deep concern over fire incidents happening in the distant village of Mori, he announced a grant of Rs. 15 crore for the area. He said that the state government should provide support in construction of the project, thereby speeding up development of the area. MLAs Gopal Singh Rawat, Kedar Singh Rawat and Rajkumar too addressed public.
Among those present on the occasion were Tehri Garhwal Lok Sabha MP Mala Rajlakshmi Shah, Secretary Energy Uttarakhand- Radhika Jha, CMD SJVNL Nand Lal Sharma, District Panchayat President Jashoda Rana, District Magistrate Dr. Ashish Chauhan and many other dignitaries.
Chief Minister Trivendra Singh Rawat greets people of Uttarakhand on Hanuman Jayanti
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat has greeted the people of the state on the occasion of Hanuman Jayanti. In his message released on the occasion, the Chief Minister said that Lord Hanuman is an amazing part of Indian consciousness and a fantastic hero. He said that Lord Hanuman never failed, since he has infinite knowledge with immense qualities. He said that Lord Hanuman is powerful, unbeatable and helpful for those in trouble. In spite of all this, no one ever heard him misuse his powers, he added.
The Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that the biggest characteristic about the character of Lord Hanuman is not only of being empowered, but also of having knowledge and unfathomable qualities. He called upon the people to take inspiration from Lord Hanuman’s character, and follow his teachings and ideals.
CM Trivendra Singh Rawat announce withdrawal of fee hike by private medical colleges
Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat, has announced that the proposed fee hike by the private medical colleges of the state has been withdrawn following talks with the managements of these colleges. Talking to media persons informally at his residence on Friday, Chief Minister said that the representatives of private medical institutes had argued in the past that they have to spend huge amount of money for development of institutions and infrastructure facilities and had requested to increase the fees for medical students.
The Chief Minister said that after manifold increase in fee by the private medical colleges leading to resentment amongst the parents who also complained to him, the medical colleges were directed to withdraw the fee hike in the interest of medical students.
The Chief Minister said that the decision to withdraw the fee hike by medical institutions in the state would be an important decision in the interest of medical students. He said that this will benefit the students of medical colleges.
The Chief Minister said that nobody in the state will be allowed to act arbitrarily. He said that strict action would be taken against those found acting arbitrarily. He said that care would be taken about the facilities being provided to students of Medical Colleges.
Regarding the dissatisfaction of the private school managers on the issue of state government directive to implement NCERT books in schools of the state, Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that justified demands of the schools would be looked into.
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल की प्रस्तुति-
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media