भाजपा में किसी का टिकट तय नहीं ;अजय भट्ट
TOP NEWS UTTRAKHAND
भाजपा में किसी का टिकट तय नहीं ;
राहुल का खून की दलाली का बयान गैर जिम्मेदाराना : अजय भट्ट
देहरादून 7 अक्टूबर।
भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने स्पष्ट किया है कि अगले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने अभी कोई टिकट तय नहीं किया है। दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के खून की दलाली संबंधी बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना है और कांग्रेस नेताओं का संतुलन बिगड़ जाने का प्रमाण है।
आज यहाँ जारी एक वक्तव्य में श्री अजय भट्ट ने कतिपय मीडिया में प्रकाशित समाचार कि भाजपा ने अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत से टिकट तय कर दिए हैं पर स्पष्ट किया कि अभी किसी का भी टिकट तय नहीं हुआ है।
श्री भट्ट का कहना था कि भाजपा में टिकटो को तय करने की प्रक्रिया है और इस पर पार्टी संसदीय बोर्ड निर्णय लेता है। अतः अभी यह कहना कि कुछ टिकट तय कर दिए गए हैं सच से बिल्कुल परे है। टिकटों पर निर्णय उचित समय पर सक्षम फोरम अर्थात केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर खून की दलाली करने संबंधी बयान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इतने गम्भीर व राष्ट्र हित से जुड़े मामले पर ऐसा वक्तव्य देना न केवल गैर जिम्मेदाराना है अपितु राष्ट्रीय हितों के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी के बयान से साफ़ है कि कांग्रेस अपना संतुलन खो बैठी है और बौखला गई है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल को अपने बयान क़े लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।
श्री भट्ट ने व्यंग करते हुए कहा कि चूंकि कांग्रेस और इसके नेताओं का इतिहास दलाली खाने का रहा है ऐसे में इन्हें हर जगह दलाली दिखाई देती है।
राजनेता और राजनीतिक दल न करें बेरोजगार युवाओं के मामलो में हस्तक्षेपः
देहरादून। आज दिनांक ०७ अक्टूबर २०१६ को उतराखण्ड बेरोजगार संगठन की प्रदेष स्तरीय बैठक जैन प्लाट, अधोईवाला, देहरादून में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
अध्यक्ष डी०डी० जोषी ने कहा कि उतराखण्ड राज्य के गठन को १५ वर्श से अधिक का समय पूरा हो चुका है, इन १५ वर्शो में किसी भी सरकार ने प्रदेष के बरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए न तो कोई ठोस नीति बनाई है और ना ही कोई बडी योजना, बल्कि नेताओं द्वारा इसके विपरीत प्रदेष के नौजनवारों को अपने फायेद के लिए इस्तेमाल करने का कार्य किया है।
डी०डी० जोषी ने कहा कि पिछले १५ वर्शो में प्रदेष के राजनेताओं और राजनीतिक दलों ने बेरोजगार के मामलों में हस्तक्षेप कर स्वयं का फायदा ढूंढने और वोट बैंक बनाने का काम किया है। जब भी प्रदेष के बेरोजगार युवा अपनी मांगो/समस्याओं के लिए राज्य सरकार से मांग करते है तो विपक्षी दल के नेता अपने आप बेरोजगारों के मध्य पहुंचकर समर्थन देने के नाम पर बेरोजगारों युवाओं को गुमाराह करने का काम करते है।
बेरोजगार संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया कि नवम्बर माह में संगठन एक प्रदेष स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा, जिसमें पिछले १५ वर्शो से बरोजगारों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार का जनता के सामने लाया जायेगा। कार्यक्रम का षीर्शक क्या हो और इसकी तैयारियों को लेकर संगठन की अग्रिम बैठक १६ अक्टूबर २०१६ को होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष सहित, उपाध्यक्ष रोहित राणा, विजय सती, रूस्तम रौथाण, सचिव पूनम चौहान, सह सचिव काजल जग्गी, सदस्य- सुभाश भण्डारी, सनील रमोला, आषीश गुप्ता,, अंकिता गैरोला, पंकज उनियाल, आदि उपस्थित थे।
###
देश की जानी-मानी आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील की है. डॉ. पण्ड्या ने कहा कि दशहरा एवं दीवाली का त्योहार आने वाला है.
भारत की संप्रभुता को खण्डित करने में जुटे आतंकवादियों को पनाह देने वाले पड़ोसी देश के साथ सहयोगी की भूमिका निभा रहे चीन की नीतियों का विरोध करें. डॉ. पण्ड्या ने चीन से आयातीत वस्तुओं का बहिष्कार करने का मुखर आग्रह किया.
डॉ. पंड्या शुक्रवार को शांतिकुंज के मुख्य सभागार में देश-विदेश से नवरात्रिसाधना करने आये साधकों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज की युवापीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हर एक को भावी पीढ़ी को सुसंस्कारी बनाने और भारतीय संस्कृति के प्रति आकर्षित प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए.
अनुशासित होकर जप-तप करने से कई तरह की समस्याएं स्वतः नष्ट हो जाती हैं. साधकों का जीवन श्रेष्ठतर दिशा की ओर अग्रसर होता है.
###
पूर्व मुख्यमन्त्रियों का बंगला प्रेम छूटने का नाम नहीं ले रहा है. हाईकोर्ट के नोटिस के बावजूद अब तक सरकारी आवासों में काबिज पूर्व मुख्यमन्त्रियों ने इन आवासों को खाली करने की जहमत नहीं उठाई है.
सरकारी आवासों में रह रहे पूर्व मुख्यमन्त्री अब बंगला खाली न करना पड़े इसका कानूनी उपाय तलाश रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एनडी तिवारी को छोड़कर कई पूर्व मुख्यमन्त्रियों की ओर से हाईकोर्ट में नोटिस का जवाब देने की तैयारी कर ली गई है.
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि नोटिस के बावजूद सरकारी आवास खाली नहीं किये जा रहे हैं। मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस पर राज्य सरकार से पूछा है कि 19 अक्टूबर तक बतायें कि कब तक ये सरकारी आवास खाली होंगे.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कार्तिकेय हरि गुप्ता का कहना है कि यूपी से जुड़े मामले में सुप्रीमकोर्ट का आदेश आने के बाद हाईकोर्ट ने भी नोटिस जारी किया था लेकिन सरकारी आवास अब तक खाली नहीं किये गये हैं. अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होनी है उस दिन कड़ा आदेश जारी करने की अपील कोर्ट से की जायेगी.
####
विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल अल्मोड़ा जिले के दौरे पर हैं. सर्किट हाउस में कई संगठनो से जुड़े लोगों की समस्या सुनी. स्पीकर कल से जागेश्वर में शुरू होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव में शिरकत करेंगे. कुंजवाल ने कहा कि विकास का मुद्दा लेकर ही राजनीतिक दल जनता के बीच जाएं.
भाजपा के सत्ता परिवर्तन यात्रा निकालने की घोषणा पर स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं. हर दल चुनाव को जितने के लिए रणनीति बनाता हैं. लेकिन जनता के बीच विकास को लेकर जाना चाहिए जिससे जनता भी आंकलन करती हैं. जो भी दल परिवर्तन की रुपरेखा बना रहे हैं, वह जनता के सामने रखेंगे और जनता सब कुछ जानती हैँ. विकास का मुद्दा लेकर ही जनता के बीच जाना चाहिए. वही स्पीकर ने कहा कि वे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. जनता उसी को वोट देती हैं, जो जनता के साथ हमेशा खडे रहता हैं. कुंजवाल ने कहा कि वे तो हमेशा से ही विकास के मसले पर ही जनता के बीच जाते हैं.
#########
अल्मोड़ा 07 अक्टूबर, 2016(सू0वि0)- योग कर्मशु कौशलम् की अवधारणा को अपनाने के लिये हमे उसे प्राथमिकता देनी होगी यह बात प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज जागेश्वर धाम में आयोजित तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि योग से कर्मो में कुशलता आती है। योग के शास्त्रीय स्वरूप उसके दार्शनिक आधार को सम्यक रूप से समझना बहुत सरल नहीं है। योग अनेक प्रकार से जाने जाते है जिनमें लय योग, कुण्डली योग, राज योग, ज्ञान योग, कर्म योग, हठ योग, मन्त्र योग आदि है। भारतीय दर्शन में षड दर्शनों में एक का नाम योग है। योग के आठ अंग होते है जिनमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रतिहार, धारणा, ध्यान, समाधि है इसी तरह योग के अन्य स्वरूप कर्मयोग, भक्ति योग, ज्ञान योग है। बौद्व धर्म, जैन धर्म सहित भारत में अनेक धर्मालम्बियों द्वारा योग को अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अपनी व्यस्ततम जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते है। योग से न केवल व्यक्तिगत तनाव दूर होता है बल्कि मन व मस्तिक को शान्ति मिलती है। योग का लक्ष्य स्वास्थ्य में सुधार से लेकर मोक्ष प्राप्त करना है। हमारे धर्मग्रथों में यथा योगसूत्र, योग भाष्य ,योगवर्तिका आदि ग्रन्थों में योग के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहाॅ पर पुरातन काल से ही योग विद्या को महत्व दिया गया है और राज्य गठन के बाद अब शासन ने इसे प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक पाठयक्रम के रूप में लागू कर दिया है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्ष आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के बाद इसकी और भी महत्ता बड गयी हैै और इस तरह के आयोजन होने से जहाॅ एक ओर बाहरी देशो के अनेक लोग यहाॅ आकर योग साधना के लिए आ रहे है वहीं दूसरी ओर इससे आर्थिक मजबूती भी मिल रही है और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन .ऋषिकेश के स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के अथक प्रयासो से यह योग महोत्सव सम्पन्न कराया जाना सम्भव हुआ है जिसमें कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम व पय्र्रटन विकास परिषद् देहरादून द्वारा विशेष रूचि लिये जाने से यह कार्य सफल हो पाया है। मा0 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जागेश्वर धाम के समीप हरित शवदाह गृह का भी शुभारम्भ करते हुए कहा कि इससे जहाॅ एक ओर पर्यावरण शुद्व रहेगा वहीं दूसरी ओर इस शवदाह गृह के बन जाने से लकड़ी की खपत कम होगी। इस योग महोत्सव में बाहरी देशो के आये लोगो का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आने जाने मंे अधिक कठिनाई न हो इसके लिए हवाई सेवा की सुविधा देने के साथ ही अन्य सुविधा जो सम्भव हो सके उसे दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से जागेश्वर को पाचवें धाम के रूप में विकसित करने के साथ ही इस क्षेत्र को अन्य सुविधाओं से विकसित करने के लिए ठोस योजना बनायी जा रही है ताकि शीघ्र ही यह क्षेत्र विश्व के मानचित्र में अपना अलग स्थान बना सके। इसके साथ ही शासन द्वारा पर्यटको की संख्या में निरन्तर वृद्वि हो उसके लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जागेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जागेश्वर के साथ ही झाॅकर सैम, वृद्व जागेश्वर सहित अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर जटागगां में आरती घाट के निर्माण हेतु तुरन्त आगणन भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये साथ ही कहा कि गगां आरती हेतु एक वार्षिक कलैण्डर भी तैयार कर लिया जाय ताकि बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से इस आरती में अधिकाधिक सम्मलित होने की बात कही साथ ही कहा कि अभी इसकी शुरूआत प्रत्येक माह के एक सोमवार से किया जाय। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जटागगां में जितनी भी सहायक नदियाॅ मिलती है उके स्रोत पर कम से कम 100 पोखर बनाये जाय उनमें पानी रोका जाय ताकि गर्मियों में भी गगां आरती के समय यह पानी मिल सके। उन्होंने कहा जटागगां में झील बनाने की मशां थी लेकिन पुरातत्व विभाग की आपत्ति होने पर इसमें कठिनाई आ रही है फिर भी इसके लिए कोशिश की जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यहाॅ पर एक हर्बल गार्डन की स्थापना की जाय साथ ही स्थानीय लोगो से कहा कि होमस्टे योजना अन्तर्गत अपने मकानो को बनाकर उनमें पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन बनाकर उपलब्ध कराये ताकि लोग उसका आनन्द ले सकें। मा0 मुख्यमंत्री ने शिवा सर्किट और कैब सर्किट, विवेकानन्द सर्किट, सिद्व पुरूषों से सम्बन्धित सर्किट को विकसित किया जा रहा है जिसमें सभी शिवालयों को पाताल भुवनेश्वर, छोटा कैलाश के अलावा बाबा नीम करौली, सोमवारी बाबा, हैड़ाखान बाबा जिन स्थानों पर रहे है उन क्षेत्रों को विकसित करने के साथ ही भवाली से खैरना तक की रोड का नाम बाबा नीम करौली एवं खैरना से अल्मोड़ा तक की सड़क का नाम विवेकानन्द सड़क के नाम से रखने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने आरतोला से जागेश्वर तक की सड़क के चैड़ीकरण करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी 2020 तक उत्तराखण्ड पर्यटन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर कश्मीर की बराबरी कर लेगा ऐसा हमे विश्वास है। उन्होंने जागेश्वर में धर्मशालाओं के निर्माण हेतु भी आगणन तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष ट्रैकर वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है आगामी 09 अक्टूबर को 84 टैªकर्स केदारनाथ के भ्रमण पर जायेंगे जिसकी शुरूआत की जायेगी। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री सालिड बैस्ट शौचालय के निरीक्षण के साथ ही घाट जहाॅ पर बनाया जाना है उसका निरीक्षण एवं हरित शवदाह गृह जहाॅ पर बनाया जायेगा उस स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन्दिर के आसपास के क्षेत्र की घेरबाड़ी कर जितने भी देवदार के वृक्ष है उन्हें देवदार वृक्ष घोषित किया जाय ताकि यहाॅ की सुन्दरता बनी रहे। उन्होंने स्थानीय विद्यालयों में योग शिक्षा को जल्दी लागू करने की बात कही ताकि योग गाईड बन सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है निःसन्देह आगामी वर्षो में इसके परिणाम सार्थक होंगे और पर्यटकों की संख्या में वृद्वि होगी।
परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि जागेश्वर के युवाओं हेतु यहाॅ पर एक कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना के साथ ही यहाॅ पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा और यहाॅ पर मन्दिर पुजारियों के बच्चों कर्मकाण्ड आदि की शिक्षा दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरित शवदाह गृह का निर्माण परमार्थ निकेतन द्वारा किया जायेगा।
साध्वी भगवती ने इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग के लिए जागेश्वर के अलावा अन्य कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहाॅ पर इतनी शान्ति हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने योग के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि योग हमें शारिरिक की नहीं बल्कि मानसिक रूप से सबल बनता है और इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। ब्लाॅक प्रमुख पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि जागेश्वर धाम को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती मेहरा, विधायक मनोज तिवारी, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ए0के0 सिकन्दर पवाॅर, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, डी0आई0जी0 कुमाऊॅ अजय रौतेला, एसएस0पी0 दलीप सिंह कुॅवर, एस0डी0एम0 एन0एस0 नगन्याल, रजा अब्बास, डी0डी0ओ0 मोहम्मद असलम, के0एम0वी0एन0 के महाप्रबन्धक टी0एस0 मर्तोलिया, डी0के0 शर्मा, पर्यटक विकास परिषद के विवेक चैहान, उप निदेशक पर्यटन जे0सी0 बेरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, दिनेश कुंजवाल, कौपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राजेन्द्र बाराकोटी, रेणुका रावत, केवल सती, हेमन्त बगड़वाल, पूरन रावत, तारा चन्द्र जोशी, हरिमोहन भटट, प्रकाश भटट, गिरीश भटट, हरीश बनौला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त बिष्ट ने किया। साध्वी आभा सरस्वती द्वारा दीपमंत्र से पूरे योग परिसर को गुजंयमान किया गया।
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी पार्टी के शासनकाल में भी घोटाले हुए। यह अलग बात है कि बड़े घोटालेबाजों को अपने घर-आंगन में जगह दे चुकी भाजपा ने घोटाले के प्रतिशत को लेकर अज्ञानता के कारण अंकगणितय त्राुटि कर दी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने जिस बेवाकी से अब तक हुए घोआलों पर जो बयान दिया, उससे स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस पर मिथ्या निराधर आरोप लगाने वाले दूध् के ध्ुले नहीं हैं। अपनी कमीज को दूसरे से अध्कि सपफेद बताने के स्वाभाव के करण भट्ट जी ने बयान देने में गणितीय त्राुटि कर दी। पूरा प्रदेश जानता है कि 56 जल विद्युत परियोजनाओं के आंवटन, ढेंचा बीज खरीद घोटाला,स्वास्थ्य विभाग में तेल बिल घोटाला, सिटुर्जिया भूमि घोटाला, महाकुंभ घोटाला जैसे कई बड़े घोटाले भाजपा शासन में ही हुए हैं। इन घोआलों को मात्रा 20 प्रतिशत बता रहे श्री अजय भट्ट जी यह भूल गए कि शेष 80 प्रतिशत घोटालों के जिम्मेदार आज उनके घर-आंगन की ही शोभा बढ़ा रहे हैं। वर्ष 2013 के सबसे बड़े आपदा घोटाले के लिए भाजपा ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए थे, वे भी आज भाजपा में ही हैं। भाजपा ने तब तत्कालीन मुख्यमंत्राी श्री विजय बहुगुणा को लाशों का सौदागर तक कहा था। तराई बीज विकास निगम घोटाला, उपनल में बैक डोर भर्ती, भूमि घोटाला, चहेतों-रिश्तेदारों को सरकारी पदों पर नियुक्ति घोटाले के आरोपी डा. हरक सिंह रावत भी भाजपा में ही हैं। पाॅली हाउस योजना का लाभ पात्रों व जरूरतमंदों को देने के बजाए अपनी नर्सरी में लगाकर सब्सिडी डकारने वाले महाराज दंपति भी भाजपा की शान बने हुए है। अच्छा होगा यदि भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट अपने बयान को और अध्कि बल देने के लिए उपरोक्त तथ्यांे को ध्यान में रखकर गणतिय त्राुटी दूर कर दंे, इससे जनता भी उनकी बेबाकी की प्रशंशा करेगी। वर्तमान कांग्रेस करकार के विकास कार्यक्रमांे की लोकप्रियता से बौखला गई भाजपा के नेता यह भी भूल जाते है कि अध्किांश समय उनकी पार्टी ही विपक्ष में रही है। नेता प्रतिपक्ष व विपक्ष अपनी जिम्मेदारी से नही बच सकते। सदन में हंगामें के लिए कुख्यात भाजपा नेता को यह भी बताना चाहिए की कथित घोटालों पर वे चर्चा से क्यों बचते रहे। प्रशनकाल में भाजपा ने हंगामा ही करते रहने की परंपरा क्यों चलाई। आज चुनाव करीब आ रहे हंै तो मुद्दा विहीन भाजपा बे-सिर-पैर के घोटालो के आरोप लगा रही है। ध्नबल, दल-बदल एवं परिवार में तोड़ पफोड़ की राजनीति पर विश्वास करने वाली भाजपा बेनकाब हो चुकी है। चुनाव परिणाम बता देंगे कि भाजपा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत उत्तराखण्ड से हो चुकी है।
मनीष कर्णवाल
प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी
देहरादून 07 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में किये जा रहे कार्यो के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में दोनों मंडलों के लिए एक-एक यूनिट मेमोग्राफी परीक्षण के रखी जाय। कैंसर हास्पिटल हल्द्वानी के लिए अगले सोमवार तक एमओयू पर हस्ताक्षर कर लें। बाल आरोग्य कार्यक्रम एक हफ्ते में शुरू हो जाय। 200 गावों में पेयजल और 20,000 परिवारों में शौचालय बनाने के कार्य में विभाग सहयोग करे। स्कूलों में एलपीजी गैस, 520 माॅडल स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 285 स्कूलों में प्रयोगशाला, 190 स्कूलों में पुस्ताकालय, 150 स्कूलों में शौचालय बनाने का कार्य जल्द शुरू किये जाए।
बैठक में बताया गया कि संस्था द्वारा 4.20 करोड़ रूपये की 6 मेडिकल मोबाइल यूनिट दी गयी है। सात और मोबाइल यूनिट राज्य को उपलब्ध कराने के लिए आर्डर दे दिये गये हैं। कैंसर हास्पिटल हल्द्वानी के लिए 14.1 करोड़ रूपये से उपकरण, दवा और डाक्टरों का इंतजाम किया गया है। बाल आरोग्य कार्यक्रम के तहत 6 करोड़ रूपये से बच्चों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जायेगा। इसके लिए देहरादून के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों का चयन किया गया है। जलधारा कार्यक्रम के तहत 200 गावों में पेयजल पंहुचाया जायेगा। स्वच्छता के लिए 20,000 घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग 30.50 करोड़ रूपये व्यय होंगे। हरिद्वार जनपद में 10 आरओ प्लांट लगाये गये हैं। इसके अलावा उत्तकाशी, टिहरी और हरिद्वार में कामन फेसिलिटी सेंटर आजीविका के लिए स्थापित किये गये हैं। गांवो के विद्युतीकरण में 953 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। एकीकृत ग्राम विकास योजना में राजगढ़ी, पिंडर घाटी और नीति मलारी में क्लस्टर बनाये गये है।
बैठक मे अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, सचिव समाज कल्याण भूपिंदर कौर औलख, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, महानिदेशक शिक्षा रंजना, निदेशक शिक्षा आर.के.कुंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चमोली 07 अक्टूबर 2016
मानसून सत्र 2016 के दौरान हुई अतिवृष्टि से जनपद में विभागीय एवं निजी परिस्मपत्तियों का जायजा लेने के लिये दो सदस्यीय केन्द्र सरकार की टीम शुक्रवार को घाट ब्लाक पहॅुची। केन्द्रीय दो सदस्यीय टीम में निदेशक वित्त गोपाल प्रसाद एवं सुप्रीटेन्डेन्ट इन्जीनियर केन्द्रीय जलआयोग सुधीर कुमार द्वारा अधिकारियों के साथ क्षेत्र के तेफना, थिरपाक, तोनला, सेरा, जाखणी एवं घाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन द्वारा वितरित राहत, बचाव एवं उपलब्ध करायी गयी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
भ्रमण के दौरान सेरा में लोनिवि की लगभग 135 मीटर पूरी तरह से वही हुई सड़क का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि आपदा के समय विभाग द्वारा युद्व स्तर पर कार्य करते हुए 20 दिनों में सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दी गयी थी। जिस पर टीम ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रशासनिक कार्यो की सराहना की। जाखणी में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए आपदा के दौरान उन्हें दी गयी राहत सामग्री, मुआवजा आदि सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों में टीम को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा एक सप्ताह तक शिविर लगाकर राहत सामग्री प्रभावितों को वितरित की। ग्रामीणों ने गांव को जोड़ने वाला पैदल सेतु एवं गावं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की आवश्यकता टीम को बतायी। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आपदा में मृत मवेशियों का मुआवजा पूरी तरह से नही मिला पाया है, जिस पर जिलाधिकारी ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि जिन मवेशियों की डैड बोडी का सत्यापन हो चुका है उन्हें मुआवजा वितरित कर दिया गया है। इसके बाद टीम ने मुख्य बाजार घाट में आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावितों से आवश्यक जानकारी ली। ग्रामीणों ने आपदा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत एवं बचाव कार्यो की सराहना की।
तत्पश्चात ब्लाक सभागार घाट में जिला प्रशासन द्वारा पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मानसून सत्र के जिले में हुए क्षति की विभागवार जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मानसून से पूर्व विभागीय अधिकारियों से बैठक करते हुए मानसून सत्र में दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी की जाती है। मानसून सत्र के दौरान जिले में 5 स्थानों पर जन सूचना तत्र स्थापित किये गये थे वही माॅकड्रिल, आपदा प्रशिक्षण आदि दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के दौरान जिले में कुल 71करोड़ 49 लाख 86 हजार विभागीय परिसम्मपत्तियों का नुकसान हुआ है। क्षतिपूर्ति के लिए एसडीआरएफ से 29 करोड़ 75लाख 93 हजार एवं केन्द्रीय सहायता(एनडीआरएफ) हेतु 41 करोड़ 73 लाख 93 हजार की मांग की गयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मुख्य विकास अधिकारी मंगेश घिल्डियाल, अपर जिलाधिकारी डा0 एसके बरनवाल, उपजिलाधिकारी घाट सहित संबधित विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।