अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट & सत्‍ता के गलियारों से बडी खबर

CM Photo 07 dt. 08 August, 20168 अगस्‍त 2016 : राज्‍य गठन के बाद पहली बार एमडीडीए का कार्य किसी मुख्‍यमंत्री ने सराहा#मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन ## एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय की ### उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी ####उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज #####गढ़वाली फीचर फिल्म ‘‘धियाॅंण’’ के मुहूर्त ######नेशनल हर्ट इन्स्ट्ीटयूट नोएडा के डा0 ओ पी यादव तथा स्वास्थय विभाग, उत्तराखण्ड के मध्य अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट खोले जाने के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 #####मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Print Media) coverage by CS JOSHI- EDITOR & Bureau etc. 

देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
भारत छोड़ो आन्दोलन के ऐतिहासिक दिन, अगस्त क्रांति दिवस पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देशवासियों मंे आजादी का अभूतपूर्व जज्बा पैदा किया था। इस आंदोलन ने देश के हर गांव-घर में क्रांति ला दी थी और अंग्रेजी शासन के दमन के बावजूद लोगों ने आजादी के आंदोलन मेें तन-मन-धन से योगदान किया। उन्हाने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों ने भी आजादी के आंदोलन में अग्रणी योगदान दिया था। इस क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अनेक लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलीबारी में शहीद हुये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुये कहा कि हमें आजादी के आंदोलन के बलिदानियों एवं महान नेताओं से प्रेरणा लेकर तथा अपने अतीत को याद रखते हुये आगे बढ़ना होगा।

####### एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय #जन आवास योजना के अन्र्तगत 35000 आवासों का निर्माण
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
हम सुन्दर देहरादून बनने के पथ पर अग्रसर है। रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट योजना से अर्जित आय का नगर निगम के साथ रेवन्यू शेयरिंग माॅंडल एमडीडीए के सहयोग से तैयार किया जायेगा। एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय की है। जल की कमी दूर करने के लिए देहरादून में खाली पड़ी भूमि में छोटे-छोटे जल संचय केन्द्र बनाने आवश्यक है। राज्य सरकार जन आवास योजना के अन्र्तगत 35000 आवासों का निर्माण करने जा रही है। नियोजित शहरीकरण के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास निवेश कार्यक्रम के अन्र्तगत देहरादून पेयजल नेटवर्क तथा सीवरेज नेटवर्क व शोधन तथा हरिद्वार के पेयजल सम्बन्धित कुल रूपये 23.28 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण तथा रूड़की नगर हेतु बनने जा रहे 33 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन संयत्र व सीवर नेटवर्क बिछाये जाने तथा देहरादून राजपुर रोड़ के पाईप लाईन काॅरीडोर पर टाईलिंग सम्बन्धित कुल 227.01 करोड़ रूपये की योजनाओ का शिलान्यास के अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
अपने अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने रूड़की, देहरादून तथा नैनीताल नगरों हेतु पेयजल और सीवरेज सम्बन्धित की योजनाओ की घोषणा की।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह पवार, विधायक व संसदीय सचिव राजकुमार, मेयर विनोद चमोली, सचिव शहरी विकास डी0 एस0 गब्र्याल, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छा़त्राऐं व स्थानीय जनता उपस्थित थी।
##
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत तक इसका विस्तार किया जायेगा। इससे बारिश और मौसम के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। इस बारे में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर माॅनिटरिंग मैकेनिज्म(के.एस.एन.डी.एम.) के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
विश्व बैंक की परियोजना हाइड्रो मीट्रोलाजिकल नेटवर्क के तहत उत्तराखण्ड सरकार राज्य में भूस्खलन, बादल फटने, अतिवृष्टि आदि दैवीय आपदा के बारे में पूर्वानुमान का कारगर नेटवर्क स्थापित करेगा। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक नेटवर्क बनाया है। उत्तराखण्ड सरकार कर्नाटक माॅडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग लेगा। कर्नाटक में जीपीआरएस आधारित टेलीमैट्रिक रेनगेज स्टेशन है। ये सौर उर्जा से संचालित होते है। इसके अलावा सेंसर आधारित वेदर स्टेशन है। ग्राम पंचायत स्तर तक मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान की जानकारी किसानों को देते है। लगभग 10 लाख एसएमएस किसानों को मौसम के बारे में रोज दिये जाते है। इसके अलावा 24 घंटे मित्र वरूण हेल्पलाइन सेवा चलती है। कर्नाटक सरकार की इस विशेषज्ञता को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने अपने यहां भी ऐसे नेटवर्क की स्थापना के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किये हैं।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सी रविशंकर, डीएमएमसी के निदेशक पीयूष रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
###
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सीएम आवास कैन्ट रोड़ में महिला सशक्तिकरण व प्रदेश के विकास पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘‘धियाॅंण’’ के मुहूर्त पर अवसर पर फिल्म यूनिट को शुभकामनाए दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी बोली-भाषा व लोक सस्ंकृति से जुड़ी बनने वाली फिल्मों को राज्य सरकार अपनी फिल्म नीति के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है। श्री रावत ने कहा की फिल्म क्षेत्र के विकास के लिए हमे सभी तरह के प्रयासों की आवश्यकता है सभी लोगों को इस सन्दर्भ में अपने-अपने स्तर से सहायता करनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग के विकास से सम्बिधत सभी मोटिवेटर फैक्टर को प्रोत्साहित किये जाने का आवश्यकता है।
धियांण मनीष वर्मा प्रोडक्शन की महिला सशक्तिकरण व प्रदेश के विकास पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म है। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे दीपक रावत तथा अन्य सभी कलाकार उपस्थित थे।

देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-03
मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में नेशनल हर्ट इन्स्ट्ीटयूट नोएडा के डा0 ओ पी यादव तथा स्वास्थय विभाग, उत्तराखण्ड के मध्य अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट खोले जाने के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये।
###
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत तक इसका विस्तार किया जायेगा। इससे बारिश और मौसम के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। इस बारे में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर माॅनिटरिंग मैकेनिज्म(के.एस.एन.डी.एम.) के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
विश्व बैंक की परियोजना हाइड्रो मीट्रोलाजिकल नेटवर्क के तरह उत्तराखण्ड सरकार राज्य में भूस्खलन, बादल फटने, अतिवृष्टि आदि दैवीय आपदा के बारे में पूर्वानुमान का कारगर नेटवर्क स्थापित करेगा। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक नेटवर्क बनाया है। उत्तराखण्ड सरकार कर्नाटक माॅडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग लेगा। कर्नाटक में जीपीआरएस आधारित टेलीमैट्रिक रेनगेज स्टेशन है। ये सौर उर्जा से संचालित होते है। इसके अलावा सेंसर आधारित वेदर स्टेशन है।
ग्राम पंचायत स्तर तक मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान की जानकारी किसानों को देते है। लगभग 10 लाख एसएमएस किसानों को मौसम के बारे में रोज दिये जाते है। इसके अलावा 24 घंटे मित्र वरूण हेल्पलाइन सेवा चलती है। कर्नाटक सरकार की इस विशेषज्ञता को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने अपने यहां भी ऐसे नेटवर्क की स्थापना के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किये हैं।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सी रविशंकर, डीएमएमसी के निदेशक पीयूष रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#######मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक
देहरादून  08 अगस्त 2016(मी0से0)
प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा सेवाऐं, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, समाज कल्याण मंत्री सुरेन्द्र ंिसंह नेगी की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने सचिव, अपर सचिव को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में  सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों के दावों का भुगतान तेजी से करें, ताकि योजना के लाभार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश तक 08 लाख 17 हजार 583 लाभार्थी परिवारों को कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, तथा 18 करोड़ 16 लाख 89 हजार 921 रूपये के 34,778 दावों का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने लम्बित दावों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि योजना के द्वितीय चरण में पात्रों के पंजीकरण का कार्य एक अगस्त से शुरू किया जा चुका है। जिसका शतप्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाने के लिए चिकित्सा विभाग को प्रचार-प्रसार के समस्त माध्यमों यथा होर्डिंग,बैनर, ब्रोस्चर आदि तथा इलैक्ट्रोनिक मिडिया, स्क्रौल, एसएमएस का इस्तेमाल करना होगा तथा आशा कार्यकत्रियों के पास पर्याप्त मात्रा में निर्धारित फार्म की उपलब्धता सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 18001200180 की भी समय-समय पर जांच करते रहें। ज्ञातव्य है कि द्वितीय चरण की बढ़ी धनराशि रूपये 1.75 लाख प्रति लाभार्थी परिवार किये जाने की तिथि एक अगस्त से अब तक 7,16,400 रूपये के112 दावे प्राप्त हुए हैं।
108 योजना की समीक्षा के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित संस्था को निर्देश दिये कि इस आकस्मिक सेवा को किसी भी परिस्थिति में बाधित न होने दिया जाये और यदि कहीं पर कोई भी वित्तीय अथवा प्रशासनिक समस्या आती है, तो सीधे अपर सचिव अथवा स्वास्थ्य सचिव से सीधा सम्पर्क करें। उन्होंने दोनो अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी समस्या के कारण इस आकस्मिक सेवा को बाधित न होने दें। कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित संस्था के प्रतिनिधि के अनुरोध पर उन्हें 60 लाख रूपये का भुगतान 2 दिन में करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने बेड़े में 28 एम्बुलेंस  और जोड़ने के लिए एक सप्ताह मे डिमोस्ट्रेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये तथा टेंडर प्रक्रिया अल्पकालीन निविदा के माध्यम से कर 40 दिन अन्दर 28 एम्बुलेंस को योजना में जोड़ने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में दूरस्थ स्थानों मेंएक सितम्बर से लगने वाले मेडिकल स्क्रीनिंग कैम्पों की समीक्षा की। ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी की प्रभावी पहल पर प्रदेश के सुदूरस्थ इलाकों में 4 डाॅक्टरों की अत्याधुनिक यथा एक्स-रे, पैथोलाॅजी से लैस डाॅक्टरों की टीम द्वारा मौके पर ही रोगियों को दवाईयाॅ उपलब्ध कराई जायेगी इस टीम में एक फीजिशियन, एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा एक गायनोकोलाॅजिस्ट तथा एक जीडीएमओ व पैरामेडिक्स स्टाॅफ रहेगा। आॅपरेशन हेतु मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध बड़े अस्पतालों में शल्य चिकित्सा/उपचार किया जायेगा। कुमाऊ मण्डल में बाम्बे अस्पताल, हल्द्वानी तथा गढवाल मण्डल में आकाश अस्पताल के माध्यम से कैम्प लगाये जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में संचालित 36 अरबन हेल्थ सेन्टर को संचालित करने हेतु  आवश्यक दिशा-निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य डाॅ0 भूपेन्द्र कौर औलख, सलाहाकर डाॅ0 अजीत गैरोला, निदेशक डाॅ0 आभा ममगाई, एमएसबीवाई योजना ग्रामीण समन्वयक डाॅ0 एचसीएस मर्तोलिया तथा एमएसबीवाई शहरी समन्वयक डाॅ0 अमित शुक्ला एवं डाॅ0 एल0एम0सुन्दरीयाल उपस्थित थे।

*www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)

Dehradun (UK ) Capital News

देहरादून 08 अगस्त 2016  जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ के क्रियान्वयन हेतु गठित कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कमेटी के सदस्य अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न  विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को प्रभावी बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसका विभागों ने विस्तृत मसौदा तैयार किया है। मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, सूचना, बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की गठित कमेटी को  जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को और अधिक व्यापक व प्रभावी बनाने के लिए  इकलौती पुत्री संतान व दो बेटी के माता पिता को जिलाधिकारी के माध्यम से सम्मानित करने, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने का भी सुझाव दिया। साथ ही  जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सरकारी कार्यालयों से निर्गत किये जाने वाले समस्त प्रमाण पत्रों पर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ का संदेश दिये जाने की बात कही। वहीं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन को अपने स्तर से एक  लिखित  सुझाव प्रेषित किये जाने की बात कही। जिसमें बेटियों को क्षैतिज आरक्षण के रूप में इकलौती पुत्री संतान होने पर उस बालिका को निर्धारित प्रतिशत् आरक्षण का लाभ दिये जाने तथा शैक्षणिक संस्थानों मे ंप्रवेश पर  भी  वरियता प्रदान किये जाने का सुझाव प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की बात कही।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एस.पी सिटी अजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एस.के सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 08 अगस्त 2016  जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 अगस्त 2016 की सांय से अगले 48 घण्टों में राज्य के अन्य जनपदों के साथ-2 देहरादून के कुछ स्थानों में भारी वर्षा (115.6-204.4) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि वे  जनपद में स्थित सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों  के प्रधानाचार्यों को निर्देशित/ सूचित करें कि वह अपने-2 स्कूल/कालेजों की भौगोलिक परिस्थितियों, क्षेत्र में जल भराव व बच्चों के आवागमन के साधनों की स्थिति के अनुसार यदि आवश्यक समझे तो अपने-अपने स्कूल/कालेजों दिनांक 9 अगस्त 2016 व 10 अगस्त 2016 को को  शिक्षण कार्य हेतु बन्द रख सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 9 व 10 अगस्त 2016 (इन दोनो दिवसों) में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा नही की गयी है केवल स्कूल/कालेजों की भौगोलिक परिस्थितियों, क्षेत्र में जल भराव व बच्चों के आवागमन के साधनों  तथा शैक्षणिक भवन की स्थिति के अनुसार यदि आवश्यक हो तो सम्बन्धित स्कूल, कालेज बन्द रखने का निर्णय लेने का अधिकार सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को दिया गया है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *