अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट & सत्ता के गलियारों से बडी खबर
8 अगस्त 2016 : राज्य गठन के बाद पहली बार एमडीडीए का कार्य किसी मुख्यमंत्री ने सराहा#मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन ## एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय की ### उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी ####उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज #####गढ़वाली फीचर फिल्म ‘‘धियाॅंण’’ के मुहूर्त ######नेशनल हर्ट इन्स्ट्ीटयूट नोएडा के डा0 ओ पी यादव तथा स्वास्थय विभाग, उत्तराखण्ड के मध्य अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट खोले जाने के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 #####मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Print Media) coverage by CS JOSHI- EDITOR & Bureau etc.
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
भारत छोड़ो आन्दोलन के ऐतिहासिक दिन, अगस्त क्रांति दिवस पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देशवासियों मंे आजादी का अभूतपूर्व जज्बा पैदा किया था। इस आंदोलन ने देश के हर गांव-घर में क्रांति ला दी थी और अंग्रेजी शासन के दमन के बावजूद लोगों ने आजादी के आंदोलन मेें तन-मन-धन से योगदान किया। उन्हाने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों ने भी आजादी के आंदोलन में अग्रणी योगदान दिया था। इस क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अनेक लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलीबारी में शहीद हुये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुये कहा कि हमें आजादी के आंदोलन के बलिदानियों एवं महान नेताओं से प्रेरणा लेकर तथा अपने अतीत को याद रखते हुये आगे बढ़ना होगा।
####### एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय #जन आवास योजना के अन्र्तगत 35000 आवासों का निर्माण
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
हम सुन्दर देहरादून बनने के पथ पर अग्रसर है। रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट योजना से अर्जित आय का नगर निगम के साथ रेवन्यू शेयरिंग माॅंडल एमडीडीए के सहयोग से तैयार किया जायेगा। एमडीडीए ने पहली बार एक बहुत बड़ी राशि नालियों के सुधार के लिए व्यय की है। जल की कमी दूर करने के लिए देहरादून में खाली पड़ी भूमि में छोटे-छोटे जल संचय केन्द्र बनाने आवश्यक है। राज्य सरकार जन आवास योजना के अन्र्तगत 35000 आवासों का निर्माण करने जा रही है। नियोजित शहरीकरण के लिए प्रत्येक नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास निवेश कार्यक्रम के अन्र्तगत देहरादून पेयजल नेटवर्क तथा सीवरेज नेटवर्क व शोधन तथा हरिद्वार के पेयजल सम्बन्धित कुल रूपये 23.28 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण तथा रूड़की नगर हेतु बनने जा रहे 33 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन संयत्र व सीवर नेटवर्क बिछाये जाने तथा देहरादून राजपुर रोड़ के पाईप लाईन काॅरीडोर पर टाईलिंग सम्बन्धित कुल 227.01 करोड़ रूपये की योजनाओ का शिलान्यास के अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
अपने अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने रूड़की, देहरादून तथा नैनीताल नगरों हेतु पेयजल और सीवरेज सम्बन्धित की योजनाओ की घोषणा की।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह पवार, विधायक व संसदीय सचिव राजकुमार, मेयर विनोद चमोली, सचिव शहरी विकास डी0 एस0 गब्र्याल, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छा़त्राऐं व स्थानीय जनता उपस्थित थी।
##
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत तक इसका विस्तार किया जायेगा। इससे बारिश और मौसम के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। इस बारे में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर माॅनिटरिंग मैकेनिज्म(के.एस.एन.डी.एम.) के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
विश्व बैंक की परियोजना हाइड्रो मीट्रोलाजिकल नेटवर्क के तहत उत्तराखण्ड सरकार राज्य में भूस्खलन, बादल फटने, अतिवृष्टि आदि दैवीय आपदा के बारे में पूर्वानुमान का कारगर नेटवर्क स्थापित करेगा। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक नेटवर्क बनाया है। उत्तराखण्ड सरकार कर्नाटक माॅडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग लेगा। कर्नाटक में जीपीआरएस आधारित टेलीमैट्रिक रेनगेज स्टेशन है। ये सौर उर्जा से संचालित होते है। इसके अलावा सेंसर आधारित वेदर स्टेशन है। ग्राम पंचायत स्तर तक मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान की जानकारी किसानों को देते है। लगभग 10 लाख एसएमएस किसानों को मौसम के बारे में रोज दिये जाते है। इसके अलावा 24 घंटे मित्र वरूण हेल्पलाइन सेवा चलती है। कर्नाटक सरकार की इस विशेषज्ञता को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने अपने यहां भी ऐसे नेटवर्क की स्थापना के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किये हैं।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सी रविशंकर, डीएमएमसी के निदेशक पीयूष रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
###
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सीएम आवास कैन्ट रोड़ में महिला सशक्तिकरण व प्रदेश के विकास पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म ‘‘धियाॅंण’’ के मुहूर्त पर अवसर पर फिल्म यूनिट को शुभकामनाए दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी बोली-भाषा व लोक सस्ंकृति से जुड़ी बनने वाली फिल्मों को राज्य सरकार अपनी फिल्म नीति के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है। श्री रावत ने कहा की फिल्म क्षेत्र के विकास के लिए हमे सभी तरह के प्रयासों की आवश्यकता है सभी लोगों को इस सन्दर्भ में अपने-अपने स्तर से सहायता करनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग के विकास से सम्बिधत सभी मोटिवेटर फैक्टर को प्रोत्साहित किये जाने का आवश्यकता है।
धियांण मनीष वर्मा प्रोडक्शन की महिला सशक्तिकरण व प्रदेश के विकास पर आधारित गढ़वाली फीचर फिल्म है। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे दीपक रावत तथा अन्य सभी कलाकार उपस्थित थे।
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-03
मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में नेशनल हर्ट इन्स्ट्ीटयूट नोएडा के डा0 ओ पी यादव तथा स्वास्थय विभाग, उत्तराखण्ड के मध्य अल्मोड़ा में कार्डिक यूनिट खोले जाने के सम्बन्ध में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये।
###
देहरादून 08 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
उत्तराखण्ड सरकार सभी 95 विकासखण्डो में एक-एक आटोमेटेड वेदर स्टेशन और आटोमेटेड रेन गेज स्थापित करेगी। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत तक इसका विस्तार किया जायेगा। इससे बारिश और मौसम के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। इस बारे में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर माॅनिटरिंग मैकेनिज्म(के.एस.एन.डी.एम.) के निदेशक जीएस श्रीनिवास रेड्डी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
विश्व बैंक की परियोजना हाइड्रो मीट्रोलाजिकल नेटवर्क के तरह उत्तराखण्ड सरकार राज्य में भूस्खलन, बादल फटने, अतिवृष्टि आदि दैवीय आपदा के बारे में पूर्वानुमान का कारगर नेटवर्क स्थापित करेगा। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक नेटवर्क बनाया है। उत्तराखण्ड सरकार कर्नाटक माॅडल को अपने राज्य में लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग लेगा। कर्नाटक में जीपीआरएस आधारित टेलीमैट्रिक रेनगेज स्टेशन है। ये सौर उर्जा से संचालित होते है। इसके अलावा सेंसर आधारित वेदर स्टेशन है।
ग्राम पंचायत स्तर तक मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान की जानकारी किसानों को देते है। लगभग 10 लाख एसएमएस किसानों को मौसम के बारे में रोज दिये जाते है। इसके अलावा 24 घंटे मित्र वरूण हेल्पलाइन सेवा चलती है। कर्नाटक सरकार की इस विशेषज्ञता को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार ने अपने यहां भी ऐसे नेटवर्क की स्थापना के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किये हैं।
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन सी रविशंकर, डीएमएमसी के निदेशक पीयूष रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#######मुख्यमंत्री स्वस्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक
*www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
Dehradun (UK ) Capital News