यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम ; बिना बैंक डिटेल पैसा भेजे
अब आप एक एप्लीकेशन की मदद से बिना बैंक डिटेल मांगे किसी को भी पैसे भेज सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम को मंजूरी दे दी है जो आपके बैंक से लिंक होगा और आप यूपीआई एप्लीकेशन की मदद से बैंक का काम अपने फोन से ही कर सकेंगे। यूपीआई एप्लीकेशन को किसी अन्य बैंक के अकाउंट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही इसकी मदद से आप 15 डिजिट के अकाउंट नंबर और 11 डिजिट के आईएफएससी कोड के बिना आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग कर सकेंगे। इस ऐप्लीकेशन से पैसे भेजने के लिए यूजर को अकाउंट नंबर की जगह एक यूनिक आईडी की जरुरत होगी।
पेमेंट करने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके एक वीपीए(वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) क्रिएट करना होगा और अपने बैंक की डिटेल डालकर एक एक पिन सेट करना होगा। उसके बाद आप आसानी से अमाउंट सेलेक्ट करके और रिसीवर की यूनिक आईडी जोड़कर पैसे भेज सकेंगे। वहीं एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी होटा का कहना है कि दुनिया में कहीं भी मोबाइल ऐप के जरिये इतने बड़े पैमाने पर वास्तविक समय के आधार पर पैसा भेजने और प्राप्त करने की सुविधा कहीं नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूपीआई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।
बता दें कि देश के 21 बैंकों के ग्राहक जल्द ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कुछ कारणों की वजह से इस ऐप को लेकर सहमति नहीं जताई है। वहीं इन 21 बैंकों में आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और अन्य बैंक शामिल हैं।