उन्नाव गैंगरेप- आरोपी विधायक से बिना पूछताछ के ही जांच रिपोर्ट सौंप दी
योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. #बीजेपी की महिला पदाधिकारी ने कहा- ये कलंक कभी नहीं धुलेंगे #राहुल गांधी ने कहा है कि उम्मीद है उन्नाव में रेप पीड़िता के पिता की मौत के लिए भी प्रधानमंत्री उपवास करेंगे # भाजपा सांसदों का (12 अप्रैल) को दिनभर का उपवास; उन्नाव गैगरैप ने फीका किया# उन्नाव रेप केसः SIT रिपोर्ट में एसपी पुष्पांजलि की भूमिका पर सवाल # उन्नाव रेप केसः जांच को प्रभावित करने के मामले में MLA से पूछताछ संभव # उन्नाव रेप केसः MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ सबूत नहींः सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी ने 10 पन्ने की अपनी रिपोर्ट यूपी के गृह सचिव को सौंप दी है. रिपोर्ट में बीजेपी विधायक की भूमिका होने की आशंका जताई गई है. आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. खबर है कि कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
केस की जांच के लिए गठित एसआईटी और एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण ने बुधवार सुबह पीड़िता के गांव पहुंचकर बयान दर्ज किए. बताया जा रहा कि पीड़िता और उसके परिवार को किसी की गुप्त जगह ले जाकर पूछताछ की गई हैउन्नाव गैंगरेप मामले की एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. एसआईटी ने आज शाम अपनी अंतरिम रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी, जिसे कुछ ही देर में मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा. टीम ने आरोपी विधायक से बिना पूछताछ के ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. लखनऊ रेंज के एडीजी राजीव कृष्ण ने उन्नाव से लौटकर अंतरिम रिपोर्ट डीजीपी को बुधवार शाम सौंप दी है. ये रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी को जांच में आरोपी विधायक के खिलाफ गैंगरेप के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि रिपोर्ट में एसआईटी ने माना कि भाजपा विधायक के चलते जांच प्रभावित हुई है. लिहाजा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने कई अनियमितताएं कीं. रिपोर्ट में पुलिस को दोषी ठहराते हुए कहा गया कि विधायक के भाई के पक्ष में एकतरफा जांच की गई. इसके अलावा पीड़िता और उसके परिवार के बयान में भी अंतर पाया गया है. एसआईटी ने गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक से बिना पूछताछ किए अपनी अंतरिम रिपोर्ट सूबे के डीजीपी को सौंप दी है. माना जा रहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद विधायक कुलदीप सेंगर पर मामला दर्ज हो सकता है. पांच सदस्यों की एसआईटी ने पीड़िता और उसके परिवार के बयान दर्ज किए हैं. अब ये रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी.
विधायक होने की वजह से पहले कुलदीप सेंगर के खिलाफ न केस दर्ज हुआ, न पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिली और पीड़ित के पिता की हत्या हो गई. गृह मंत्रालय ने भी इस केस की रिपोर्ट मांगी है. एसआईटी ने माना है कि पीड़ित के पिता के केस में पुलिस ने लापरवाही बरती थी. उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की चिट्ठी पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच कल मामले की सुनवाई करेगी. कोर्ट ने यूपी सरकार से सुनवाई में पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इसके साथ ही एडवोकेट जनरल या एडिशनल एडवोकेट जनरल को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को भी कहा गया है. 12 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी. हाईकोर्ट ने पीड़ित के पिता का अंतिम संस्कार न होने पर शव को सुरक्षित रखने को कहा है और अंतिम संस्कार पर भी रोक लगा दी है. बता दें कि पीड़ित महिला ने शिकायत की कॉपी हाईकोर्ट को भी भेजी थी.मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी जानकारी देने को कहा है कि उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, जिन्होंने एफआईआर दर्ज करने से इंकार किया था. वहीं उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को एक अर्जी दायर कर मांग की गई थी कि उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर एक बीजेपी विधायक और उनके सहयोगियों द्वारा एक नाबालिग लड़की से किए गए सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में सीबीआई जांच कराई जाए. वकील मनोहर लाल शर्मा की ओर से दायर अर्जी में आरोप लगाया गया कि ‘‘सत्ताधारी पार्टी’’ के इशारे पर बलात्कार पीड़िता के पिता को पुलिस हिरासत में यातना दी गई और मार डाला गया.
वहीं दूसरी तरफ बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई रेप करता है क्या?. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी बयान दे चुके हैं. कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. खबर है कि आज रात उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में सेंगर कांग्रेसी थे. 2002 के चुनावों से पहले उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया और कांग्रेस के प्रत्याशी को बड़े अंतर से हरा दिया. 2007 आते-आते उनकी छवि बाहुबली की बन गई थी. पार्टी की इमेज की खातिर माया ने उन्हें साइडलाइन कर दिया. तो उन्होंने सपा का दामन थाम लिया. 2007 में एक बार फिर वह विधायक बन गए. 2012 में भी सपा के टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता और 2017 में बीजेपी के टिकट पर वह विधायक बन गए. यानि 2002 से वो लगातार विधायक हैं और अपने राजनीतिक करियर में यूपी की सभी अहम पार्टियों में रहे हैं. 2002 से 2017 के बीच वो बीएसपी, एसपी से विधायक रहे हैं और अभी बीजेपी से विधायक हैं. चुनावों का हिसाब किताब रखने वाली वेबसाइट myneta.info के मुताबिक 2007 के हलफनामे में उनकी संपत्ति 36,23,144 थी जो 2012 में बढ़ कर 1,27,26,000 हो गई और 2017 में यह आंकडा 2,90,44,307 हो गया. 12वीं पास सेंगर पर एक आपराधिक मामला भी है.
योगी सरकार भी लपेटे में- बीजेपी की महिला पदाधिकारी ने कहा- ये कलंक कभी नहीं धुलेंगे
उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगे रेप के आरोप के बाद अब पार्टी के अंदर से ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बगावती सुर सुनाई देने लगे हैं। बीजेपी की मीडिया सेल की सदस्य दीप्ति भारद्वाज ने उन्नाव रेप केस के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से यूपी को बचाने की गुहार लगाई है। दीप्ति ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी सरकार के फैसले शर्मसार कर रहे हैं और ये कलंक कभी नहीं धुलेंगे। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय भाई अमित शाह जी, उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। आदरणीय भाई नरेंद्र मोदी जी और आपके साथ हम सबके सपने चूर-चूर होंगे।’ इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अचानक जो भी घटनाक्रम हुए हैं, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे संगठन की 2019 की योजना पर पानी फिर जाएगा। कुलदीप की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर ही दीप्ति ने यह ट्वीट किया।
बलात्कार पीडिता ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया था . उसका कहना है कि उसके पिता के बडे भाई की हत्या भी विधायक के भाई और गुर्गों ने की थी . अब उसके पिता की हत्या भी इन्हीं लोगों ने की है . युवती का दावा है कि उन्नाव जिला प्रशासन ने वस्तुत: उसे एक होटल में कैद कर दिया था, जहां ना तो कोई फोन था और ना ही पानी . हर कोने पर सुरक्षाकर्मी लगे थे .
ये मामला यूपी के उन्नाव का है. जहां की एक लड़की ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. घटना पिछले साल जून की है. न्याय की मांग को लेकर आरोप लगाने वाली लड़की ने सीएम योगी के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी. इसी महीने की तीन तारीख को पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. पीड़ित ने विधायक कुलदीर सेंगर पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है.
युवती ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘मैं अपना मोबाइल नहीं चार्ज कर सकती थी . कोई टीवी नहीं था . हम बाहर नहीं जा सकते .’ उसने कहा, ‘हमसे बताया गया कि हम बाहर नहीं जा सकते . हर कोने पर गार्ड हैं . जब हमने उनसे मदद के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि ये उनका काम नहीं है . क्या यही न्याय है … मैं न्याय चाहती हूं . वे क्यों मुझ पर माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं ? क्या वे मेरे चाचा को भी मारना चाहते हैं ?’
राहुल गांधी ने कहा है कि उम्मीद है उन्नाव में रेप पीड़िता के पिता की मौत के लिए भी प्रधानमंत्री उपवास करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में लिखा- UP में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नयी दिल्ली में कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सरकार रावण की सरकार है जो महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रही .’
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com
Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media
Our Bureau: Uttrakhand & All Over India;