UTTRAKHAND; मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों ने किया वाॅक फाॅर योग
स्वस्थ भारत के लिए योग को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाना है: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र
• मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों ने किया वाॅक फाॅर योग। • गांधीपार्क से दीनदयाल पार्क तक आयोजित की गई वाॅक।
बारिश होने की स्थिति में ‘वर्षा योग’ होगा #CHAMOLI NEWS######चमोली 16 जून,2018
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
देहरादून 16 जून, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस(21 जून) पर योग के प्रति जन-जागरूकता के लिए गांधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक ‘‘वाॅक फाॅर योग’’ में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि योग के माध्यम से ही सम्पूर्ण विश्व निरोग हो सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व भर में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर ही हम स्वस्थ भारत की कल्पना कर सकते हैं। स्वस्थ भारत के लिए योग को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। योग की वजह से भारत को विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड पधार रहे हैं, उत्तराखण्ड का वातावरण योगमय हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि योग दिवस के अवसर पर जहां कहीं भी योग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, सामूहिक रूप से इन योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। जो अन्य स्थानों पर जाने में असमर्थ हैं, वे घर पर ही योग अभ्यास करें।
आयुष मंत्री श्री हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से योग एवं उत्तराखण्ड दोनों को लाभ मिलेगा।
योग की जागरूकता के लिए 17 जून को डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी, पुलिस मुख्यालय से घंटाघर-परेड ग्राउंड से होते हुए वापस पुलिस मुख्यालय तक ‘वाॅक फाॅर योग’ करेंगे। 18 जून को मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह के नेतृत्व में सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सचिवालय-घंटाघर-परेड ग्राउंड से होते हुए वापस सचिवालय तक ’वाॅक फाॅर योग’ किया जायेगा। जबकि 18 जून को ही अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के नेतृत्व में सचिवालय की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सचिवालय से जीएमवीएन होते हुए वापस सचिवालय तक ‘वाॅक फाॅर योग’ किया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री मदन कौशिक, श्री यशपाल आर्य, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने भी ‘‘वाॅक फाॅर योग’’ में प्रतिभाग किया।
#######
बारिश होने की स्थिति में ‘वर्षा योग’ होगा।
देहरादून 16 जून, 2018(सू.ब्यूरो)
बारिश होने की स्थिति में ‘वर्षा योग’ होगा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार कम हैं। फिर भी, प्रतिभागियों को बता दिया गया है कि वर्षा के कारण योग अभ्यास बाधित नहीं होगा। वर्षा योग से रोमांच और भी बढ़ जाएगा। सभी योग मैट के साथ शू बैग और वाटर प्रूफ मोबाइल पाउच का इंतजाम होगा।
शनिवार को सचिवालय में योग अभ्यास की तैयारियों को अंतिम रूप देते समय तय किया गया कि वर्षा होने की स्थिति में भी योग अभ्यास चलता रहेगा। 21 जून 2018 को सुबह 5 बजे के बाद एफआरआई में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रतिभागियों के पंजीकरण की संख्या 50 हजार से अधिक हो जाने के कारण ऑनलाइन पंजीकरण को रोक दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सचिव आयुष श्री आरके सुधांशू ने बताया कि कूड़े कचरे के तत्काल निस्तारण के लिए कम्पेक्टर मशीन लगाई जाएगी। कूड़े को इकट्ठा करने और सफाई के लिए पर्याप्त कार्मिक तैनात रहेंगे। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं, सुरक्षा आदि की फूल प्रूफ व्यवस्था कर ली गयी है। 18 और 19 जून को कार्यक्रम स्थल पर ही रिहर्सल किया जाएगा। इसमें सभी ग्रुप लीडर का शामिल होना अनिवार्य किया गया है। 1000 बसें रेंजर्स ग्राउंड में रहेंगी। यहां से हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य रूट पर प्रतिभागियों के लाने के लिए रवाना होंगी। रूट चार्ट और किस बस में कौन प्रभागी आएगा इसकी लिस्ट बना ली गई है।
आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने राज्य सरकार की तैयारियों की सराहना की। कहा कि इस तरह रजिस्ट्रेशन और अन्य सिस्टेमेटिक तैयारी उन्होंने अन्य राज्यों में नहीं देखी थी।
बैठक में डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव विद्यालयी शिक्षा डाॅ.भूपिंदर कौर औलख, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सचिव प्रोटोकॉल श्री हरबंश सिंह चुघ, वीसी एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव, नगर आयुक्त श्री विजय जोगदण्डे, निदेशक आइटीडीए श्री अमित सिन्हा, अपर निदेशक सूचना डाॅ. अनिल चंदोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#########CHAMOLI NEWS######
चमोली 16 जून,2018 (सू0वि0)
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जोशीमठ तहसील में जहां स्कूली बच्चों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली वहीं तहसील गैरसैंण, जोशीमठ व चमोली की आईआरएस टीमों ने स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिधियों के साथ प्राकृतिक आपदा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से गोष्ठियां आयोजित की गई। जबकि कर्णप्रयाग तहसील स्तरीय आईआरएस टीम के द्वारा कर्णप्रयाग में मानसून अवधि के दृष्टिगत दैवीय आपदा से होने वाली क्षति को कम करने तथा रेस्क्यू आॅपरेशन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से क्षेत्र में माॅक अभ्यास किया गया।
जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देशों के क्रम में आपदा न्यूनीकरण एवं जागरूकता दिवस पर तहसील जोशीमठ के बालिका इण्टर काॅलेज की छात्रों ने नगर क्षेत्र में दैवी आपदा के प्रति जागरूता के उद्देश्य से रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली में बच्चों द्वारा ’’डिजास्टर मैनेजमेंट का इरादा, प्राकृतिक आपदा में मदद करने का वादा’’ व ’’आपदा प्रबन्धन टीम का प्रयास, आपदा में फंसे लोगों को मिले राहत की सांस’’ आदि लिखे नारों की तख्तियां हाथों में लेकर लोगों को आपदा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
तहसील गैरसैंण में एसडीएम स्मृता परमार, चमोली एसडीएम परमानंद राम, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड व जोशीमठ तहसील में तहसीलदार शेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर टीम के सदस्यों को आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सर्तक एवं तैयार रहने तथा टीम वर्क से अपनी-अपनी जिम्मेदारी को ठीक प्रकार से निभाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही टीम प्रभारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भली-भांति समझने को कहा गया, ताकि आपदा के समय उन्हें किसी भी प्रकार की शंका व परेशानी का सामना न करना पडे। बताया गया कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर घटित घटना की सूचना त्वरित देना चाहिए एवं स्थानीय स्तर पर मौजूद लोगों तक भी सूचना भेजी जानी चाहिए जो उस कार्य को अंजाम देने के निपुण हैं। जितना हो सके अपनी बुद्धि, कौशलता से राहत एवं बचाव कार्य में जुट जाना चाहिए। जितनी सक्रियता से टीमें कार्य करेंगी उतनी तेजी से राहत बचाव कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा जगरूकता दिवस के अवसर पर कर्णप्रयाग में जिलाधिकारी आशीष जोशी के निर्देशन में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदों के समय राहत एवं बचाव कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा मौजूदा तैयारियों को परखने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर माॅक अभ्यास किया गया, जिससे दैवी आपदाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सके।
माॅक अभ्यास के लिये तहसील आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सिमली मोटर मार्ग पर जखेड गदेरे पर भारी मलबा आने से यातायात अवरूद्ध तथा कुछ आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए है और कुछ लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। जीआईसी के निकट भी एक भवन क्षतिग्रस्त के कारण 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही तहसील स्तरीय आईआरएस के सभी नोडल अधिकारी तहसील कन्ट्रोल रूम में एकत्रित हुए। इंसीडेन्ट कमांडर/एसडीएम कर्णप्रयाग गोपाल राम ने कन्ट्रोल रूम में नुकसान के संबध में आॅपरेशन सैक्सन, प्लानिंग सैक्सन एवं लाॅजिस्टिक सैक्सन चीफ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की तथा जीआईसी कर्णप्रयाग स्टैजिंग एरिया के मैनेजर को सूचित करते हुए राहत एवं खोज बचाव उपकरणों के साथ रेस्क्यू टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिये। स्टैजिंग एरिया मैनेजर द्वारा स्टैजिंग एरिया में एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकरियों की दो अलग-अलग टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया।
इन्सीडेन्ट कमांडर ने स्टैजिंग एरिया मैनेजर को वायरलेस से सूचना दी की भारी बारिश के कारण सिमली मोटर मार्ग पर जखेड गदेरे पर सड़क अवरूद्ध तथा भूस्खलन की चपेट में आने के कारण कुछ लोगों के मलवे में दबे होने की अशंका है। इन्सीडेंट कमांडर के निर्देशानुसार स्टैजिंग एरिया मैनेजर ने पहली टास्कफोर्स टीम को जखेड तथा दूसरी टीम को जीआईसी के निकट मकान में दबे लगों के रेस्क्यू आॅपेरेशन के लिए रवाना किया। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीमें घटना स्थलों पर पहुॅची तथा रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। 02 गंभीर घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचा दिखाया गया तथा 05 सामान्य घायलों का मौके पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करना तथा 01 व्यक्ति मृतक माॅक अभ्यास में दिखाया गया है।
माॅकड्रिल रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद टास्कफोर्स टीमें स्टैजिंग एरिया में एकत्रित हुई। स्टैजिंग एरिया जीआईसी कर्णप्रयाग में जिलाधिकारी आशीष जोशी तथा सीडीओ हंसादत्त पाण्डे ने रेस्क्ूय टीमों तथा नोडल अधिकारियों को संबोधित कर माॅकड्रिल अभ्यास के दौरान उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए हर समय फिजिकली एवं मैन्टली तैयार रहने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों को आईआरएस के तहत उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सीडीओ हंसादत्त पाण्डे, अपर जिलाधिकारी एमएस वर्निया, सीओ मिथलेश आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, तहसीलदार विपनि चन्द्र पंत, बीडीओ, कोषाधिकारी, सहित आईआरएस से जुडे़ तहसील स्तरीय राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, एसडीआरएफ, पेयजल, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।
#############################UTTRAKHAND NEWS##############
Dehradun 16 June, 2018
Final touches given to the preparations for the International Yoga Day programme
In the case of rain, there will be ‘Varsha Yoga’. However, according to the Meteorological Department, the changes of rain are less. Nevertheless, participants have been told that due to rain, yoga practice will not be interrupted. With ‘Varsha Yoga’, the interest will further increase. Along with the yoga mats, shoe bags and water proof mobile pouches will be arranged.
While finalizing the preparations for yoga practice in the secretariat on Saturday, it was decided that in case of rain, the yoga practice will continue. After 5 am on June 21, 2018, no one will be allowed to enter in the FRI. Online registration has been stopped due to the number of registered participants already crossing 50 thousand. All preparations were finalized in the meeting of the high level committee set up for International Yoga Day, under the chairmanship of Chief Secretary Utpal Kumar Singh.
Secretary Ayush R.K.Sudhanshu said that the compactor machine will be installed for immediate disposal of the garbage wastes. There will be enough personnel to collect the garbage and for maintaining cleanliness. Fool-proof arrangements have been made for electricity, water, health services, security etc. Rehearsal will be done at the programme venue on June 18 and 19. It is mandatory for all the group leaders to attend it. 1000 buses will be there in the Rangers Ground. From here to Haridwar, Rishikesh and other routes buses will be sent to bring the participants. Route chart and a list has been prepared that which participant will come in which bus.
Secretary, Ayush Minister, Union Government Vaidya Rajesh Kotecha appreciated the preparations made by the state government. He said that he had not seen in other states such a registration process and other systematic preparations.
DGP Mr. Anil Kumar Raturi, Secretary School Education Dr. Bhupinder Kaur Aulakh, Secretary Tourism Mr. Dilip Javalkar, Secretary Protocol Mr. Harbans Singh Chugh, VC MDDA Mr. Ashish Shrivastav, Municipal Commissioner Mr. Vijay Jogdande, Director ITDA Mr. Amit Sinha, Additional Director Information Mr. Anil Chandola and other officials were present in the meeting.
For healthy India, Yoga to be taken to every village, every house: Chief Minister Mr. Trivendra
1. Chief Minister and Ministers did ‘Walk for Yoga’
2. Walk organised from Gandhi Park to Deendyal Park
Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat participated in ”Walk for Yoga” from Gandhi Park to Deendayal Upadhyay Park for creating public awareness towards yoga on International Yoga Day (June 21). Chief Minister said that only through the yoga, whole world can be free from sickness. With the efforts of Prime Minister Mr. Narendra Modi, in the entire world, June 21 is celebrated as the International Yoga Day. Only by making yoga part of our daily routine, we can imagine a healthy India. There is a need to bring yoga to every village and every house for a healthy India. Due to yoga, India has got a distinct identity at the world level. Chief Minister said that on the occasion of Yoga Day, the Prime Minister is coming to Uttarakhand and the entire state is under the influence of Yoga. He has appealed to people that wherever yoga programmes are being organized on the occasion of Yoga Day, they should collectively participate in these programmes. Those who are unable to visit other places, they can practice yoga at home.
While expressing gratitude to the Prime Minister Mr. Narendra Modi and Chief Minister Mr. Trivendra Sibngh Singh Rawat, Ayush Minister Mr. Harak Singh Rawat said that both the yoga and Uttarakhand will be benefitted from the programme to be organized in Uttarakhand on the occasion of Yoga Day. For spreading awareness about Yoga, June 17, all the police officers led by DGP Anil Raturi, will participate in the Walk for Yoga from Police Headquarters to Clock Tower-Parade Ground and back to Police Headquarters. On June 18, all the officers and staff of the secretariat, under the leadership of Chief Secretary Utpal Kumar Singh, will participate in the Walk For Yoga from Secretariat-Clock Tower-Parade Ground and back to Secretariat. On June 18, the women officers and employees from secretariat, under the leadership of Additional Chief Secretary Radha Rauturi, will join the Walk for Yoga from Secretariat to GMVN and back to Secretariat.
Cabinet Minister Mr. Prakash Pant, Mr. Madan Kaushik, Mr. Yashpal Arya, Mr. Subodh Uniyal, State Minister Shmt Rekha Arya, Chief Secretary Utpal Kumar Singh also took part in the Walk for Yoga.