वरिष्ठ आईएएस -उत्तराखंड के नए चीफ हो सकते है ?
उत्तराखंड के नए चीफ वरिष्ठ आईएएस अफसर अनूप वधावन हो सकते है । उत्तराखंड कॉडर के अनूप वधावन मौजूदा मुख्य सचिव से भी वरिष्ठ हैं। दिल्ली निवासी वधावन वर्ष 2011 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये थे।
वरिष्ठ आईएएस अफसर अनूप वधावन केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में हैं और हाल ही में विशेष सचिव बनाये गये हैं। 14 से 18 मई तक दिल्ली में ’ग्लोबल एग्जीबिशन आन सर्विसेज’ में सक्रिय भूमिका निभाई
वर्ष 2015 से वह केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय में हैं और हाल ही में विशेष सचिव बनाये गये हैं। 14 से 18 मई तक दिल्ली में ’ग्लोबल एग्जीबिशन आन सर्विसेज’ में सक्रिय भूमिका निभाई है। देश के विभिन्न राज्यों में निवेश की संभावना को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में वह केन्द्रीय प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य में निवेश के लिए पूरी पैरोकारी करते हुए निवेशकों से कहा कि अपराध व कानून व्यवस्था के साथ ही उत्तराखंड मौसम और अन्य मायनों में भी एक आदर्श प्रदेश है, जहां निवेश किया जा सकता है।
वही दूसरी ओर उत्तराखण्ड में नौकरशाही करोडो रू0 का मीडिया में विज्ञापन दे कर घोषित करवा रही है कि भ्रष्टाचार मुक्त आगे बढता उत्तराखण्ड- परन्तु उत्तराखण्ड में हालात उतरे बढिया नजर नही आ रहे जितने प्रोपेगण्डा किया जा रहा है, शायद यही कारण है कि नौकरशाही में बदलाव किया जा सकता है-
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Mob. 9412932030