उत्तराखंड ; चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही;
उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में बादल फटने की घटना
भारी बारिश ने उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है। नदियां उफान मार रही हैं लोग जान बचाने में जुटे हैं। सोमवार की सुबह उत्तराखंड में बादल फटने की घटना हुई है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में सोमवार तड़के बादल फटने की घटना हुई है. यहां भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादल फटने से कई दुकानें और दर्जन भर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. थराली रतगांव में बादल फटने से नौ दुकानें और छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि घाट तहसील के मोखमल्ला गांव में सात मकानों को नुकसान – मकान, पुल, गाड़ियां पानी में सब बह गए, बचा सिर्फ़ शिव मंदिर– उत्तराखंड के चमोली ज़िले में थराली इलाके में बादल फटने से तबाही देखने को मिली है. हर तरफ़ मलबा नज़र आ रहा है. कुंडील गांव में घरों और वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है.
एएनआई की खबर के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिला के थराली नामक इलाके और कुंडी गांव में बादल फटा है। बादल फटने से कई मकान उजड़ गए हैं। साथ ही कई वाहन भी उसकी भेंट चढ़ गए। किसी के मरने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। मकान टूटने के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला स्तर पर सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राहत पहुंचाने के लिए मौके के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं.
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली ब्लॉक के धारडंबगड में सोमवार को सुबह 3:00 बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई है. धुर्मा कुंडी घाटी क्षेत्र में फटने से 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार, 4 बाइक बहने की सूचना मिली है. बादल फटने की सूचना मिलते ही डीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं. बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने सुबह आपातकालीन परिचालन केंद्र की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिये है.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के 9वें दल के यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना
अल्मोड़ा/देहरादून 16 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के 9वें दल के यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्हांने यात्रा मार्गों में उचित व्यवस्थायें करने का आश्वासन दिया और कहा कि यात्रा को सफल एंव सुगम बनाने के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करने पडे इसके लिये अधिकारियों को निर्देश पूर्व में ही जारी किये गये थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों को हरेला पर्व की बधाई दी और कहा कि हरियाली के इस प्रतीक पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
मौसम साफ होने के पश्चात ही यह दल अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। इस दल में कुल 54 यात्री शामिल है जिनमें 42 पुरूष एवं 12 महिलायें शामिल है। 54 सदस्यीय इस दल में 14 राज्यों के यात्री शामिल है। इसमें 02 लाइजनिंग ऑफिसर श्री रोशन लाल शर्मा एवं श्री रमेश कुमार नेगी है। इस दल में आन्ध््रा प्रदेश के 01, दिल्ली 03, गुजरात 14, कर्नाटक 02, केरल 01, मध्यप्रदेश 05, महाराष्ट्र 06, राजस्थान 07, तमिलनाडु 01,तेलंगाना 04, उत्तराखण्ड 01, हरियाण 01, जम्मू कश्मीर 01 एवं उत्तर प्रदेश के 07 यात्री शामिल हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री अजय भट््ट, जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137