कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष बीजेपी में शामिल
देहरादून 09 नवम्बर, 2018 (ब्यूरो)
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
राज्यपाल ने विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’’ प्राप्त 03 पुलिस अधिकारियों और ‘‘पुलिस पदक’’ प्राप्त 18 अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित भी किया। (सूची संलग्न)
इस अवसर पर विशिष्ट विवेचना हेतु श्री मनोज कुमार ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तरकाशी तथा सर्वोत्तम थाने हेतु श्री संजय कुमार निरीक्षक थाना सितारगंज को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य आन्दोलनकारियों को भी नमन किया। राज्यपाल ने अनुशासित और भव्य पुलिस परेड के लिए पुलिस परिवार को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हमें ईमानदारी से मूल्यांकन करना होगा तथा आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। अपनी स्थापना के 18 वर्षों में उत्तराखण्ड ने विकास के कई मापदण्डों पर अच्छा प्रदर्शन किया है परन्तु फिर भी कई चुनौतियां अभी भी है जिनका समाधान किया जाना जरूरी है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के मध्य आर्थिक-सामाजिक विकास के गैप को मिटाना होगा। पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के हाथों में रोजगार देकर ही इस कार्य को किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे प्रदेश और देश के विकास में योगदान दें। राज्यपाल ने राज्य निर्माण में मातृशक्ति के योगदान का उल्लेख करते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने का आहवान भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने अपने संबोधन में राज्य स्थापना के 18 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज 18 वर्ष पूर्ण कर रहा है और किशोरावस्था से यौवन की ओर आगे बढ़ रहा है। राज्य निरंतर प्रगति करता रहेगा, ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर हम उन नौजवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने राज्य के लिए अपना बलिदान दिया। हम सभी राज्य आंदोलनकारियों को जिन्होंने राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, शुभकामनाएं देते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने नए नए आयाम स्थापित किए हैं। चाहे साइबर क्राइम हो या अन्य अपराध उत्तराखंड पुलिस ने पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उत्तराखंड पुलिस बधाई की पात्र है। पुलिस द्वारा देवभूमि की गरिमा का सम्मान रखते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया। चाहे आपदा का समय हो या सामान्य परिस्थितियां जब कभी भी आवश्यकता पड़ी उत्तराखंड पुलिस ने अनुशासित भाव से अपने कर्तव्यों का पालन किया। आज हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं जिस तरह से उत्तराखंड में परिवर्तन आ रहे हैं। तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ रहा है। अपराधी भी तकनीकी एक्सपर्ट हो रहे है। हमें अपराधियों को अपनी निगरानी व राडार में रखना है। पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड पुलिस इस कार्य में पूरी तरह सफल होगी। हमारे राज्य के दो थानों को देश के टॉप 10 सर्वोत्तम थानों में स्थान मिला है। हमारे पुलिसकर्मियों ने एक अलग पहचान बनाई है। हमारी पुलिस अनुशासित है तथा जरूरत पड़ने पर सख्त भी है और व्यवहार में मधुर भी है। पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण आस्था के साथ काम कर रही है। आज हमारा राज्य में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। जिन इरादों, आकांक्षाओं के साथ हमारे नौजवानों, माताओं, बहनों, पत्रकार मित्रों, अधिकारियों ने राज्य निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन किया, हम उन आकांक्षाओं की और आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम उन आकांक्षाओ को पूरा करने में सफल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कचहरी परिसर देहरादून पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दो पुलिस पत्रिकाओं का विमोचन भी किया।
रैतिक परेड की प्रथम कमाण्डर देहरादून एस.एस.पी श्रीमती निवेदिता कुकरेती, द्वितीय कमाण्डर श्री लोकेश्वर सिंह तथा परेड एडजुटेण्ट श्री शेखर चन्द्र सुयाल थे।
रैतिक परेड के उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिला पाइप बैण्ड, डाॅग शो, एण्टीटेररिस्ट स्क्वाड डेमो, एस.डी.आर.एफ.डेमो, मोटर साइकिलिंग और घुड़सवारी के हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाकर सभी का मन मोह लिया गया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री धन सिंह रावत, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, डी.जी.पी श्री अनिल रतूडी सहित बड़ी संख्या में विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
####################
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष बीजेपी में शामिल
देहरादून 09 नवम्बर, 2018 (ब्यूरो) निकाय चुनावों से पहले बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस को करारा झटका दिया है. इस बार देहरादून के कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान को तोड़कर बीजेपी ने पार्टी में शामिल करवा लिया है. इसे कांग्रेस के देहरादून नगर निगम जीतने की कोशिशों को लिए बड़ी मुश्किल मानी जा रही है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने बीजेपी दमन थमा लिया. पृथ्वीराज चौहान को पार्टी में शामिल करना बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण था यह इसी से पता चलता है कि उनके पार्टी में शामिल होने के मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यमंत्री धन सिंह भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि इनके आने से एक तो पार्टी को और मजबूती मिली है, दूसरा यह भी साबित हुआ है कि केंद्र और राज्य सरकार देश और जनता के लिए बेहतरीन काम कर रही हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कांग्रेस से आए लोगों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनका यह फैसला कभी गलत साबित नहीं होगा.
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि वे राज्य और केंद्र की सरकारों के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार के कामों से उत्तराखंड आगे बढ़ेगा. कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम, पूर्व सीएम हरीश रावत और सभी पूर्व मंत्री शामिल हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, विधायकों और संगठन से जुड़े लोगों को भी स्टार प्रचारकों भी लिस्ट में रखा गया है.
हालांकि बीजेपी का दावा है कि सिर्फ़ स्टार प्रचारक नहीं वह संगठन की ताकत से भी जीतेगी. भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल कहते हैं कि कांग्रेस के पास संगठन नाम की कोई चीज़ ही नहीं है और भाजपा के पास मजबूत संगठन है इसलिए चुनाव में भाजपा ही भारी रहेगी.
बहरहाल कौन किस पर भारी पड़ेगा तो यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे लेकिन सच यह है अगर राजनीतिक दल जनता के लिए काम करें तो शायद चुनावों में बिना स्टार प्रचारकों के भी जीतने का विश्वास रखें.
::::::::::::::::::::::::::
18वीं वर्षगांठ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ
चमोली 09 नवम्बर,2018 (सू0वि0)
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रृद्वा सुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस की 18 वीं वर्षगांठ पर राज्य आंदोलनकारियों, शहीदों को नमन करते हुए समस्त जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि राज्य बनने से निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास हुआ है, लेकिन विकास की दौड में हमें निरन्तर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सभी से विकास कार्यो में अपना योगदान देकर राज्य निर्माण में अपना सहयोग करने की बात कही।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग के माध्यम से जिला मुख्यालय में बालक, बालिका व अधिकारी वर्गो में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं बैडमिंटन खेलते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंडर-14 बालक वर्ग में शैलेन्द्र प्रथम, आदित्य द्वितीय तथा प्रभात सती तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक बर्ग में गौरव प्रथम तथा अंशुल दूसरे स्थान पर रहे। वही अंडर-17 बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम व रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि ओपन बालिका वर्ग में साक्षी ने प्रथम, प्रिया ने दूसरा व शिया रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। अधिकारी वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता अभी जारी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, एसडीएम जीआर बिनवाल, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीडीओ एसके राय, डीएचओ नरेन्द्र यादव, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
########################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
#########################################################