उत्‍तराखण्‍ड: मंत्री द्वारा बिना सुरक्षा उपाय अपनाये भीड में हैण्ड सेनेटाइजर बांटे & सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

HIGH LIGHT 20 मार्च,2020 # उत्तराखण्ड में सभी  घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा# जनपद चमोली में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर जिलाधिकारी ने 31 मार्च तक पूरी तरह से रोक लगा दी # देहरादून समाचार # चमोली समाचार #हरिद्वार समाचार # शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किये # प्रधानमंत्री ने कहा अगर आपको लगता है कि आप ठीक हैं, आपको कुछ नहीं होगा और कोरोना से बचे रहेंगे तो यह सोच सही नहीं है। ऐसा करके हम अपने साथ, अपने परिवार के साथ अन्याय करेंगे # शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक, जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई ने आज हरिद्वार बस अड्डे पहुंच यहां संचालित कार्यालयांे बस चालकों तथा आने जाने वाले यात्रियों को कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचने तथा जनजागरूकता बढ़ाने के लिए हैण्ड सेनेटाइजर वितरित #नीट और जेईई के लिए लाइव आनलाइन क्रैश कोर्स 

देहरादून 20 मार्च, 2020 (सू.ब्यूरो) एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के अंतर्गत उत्तराखण्ड एपिडेमिक डिजीज  COVID -19 रेगुलेशन 2020 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अग्रिम आदेशों तक उत्तराखण्ड में सभी  घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री नीतेश झा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि  COVID  -19 के फैलाव को रोकने के लिए अनावश्यक भ्रमण न करने के लिए पूर्व अनेक एडवायजरी जारी की गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता महसूस की गई ताकि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

 हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक, जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई ने आज हरिद्वार बस अड्डे पहुंच यहां संचालित कार्यालयांे बस चालकों तथा आने जाने वाले यात्रियों को कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचने तथा जनजागरूकता बढ़ाने के लिए हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किये। श्री कौशिक ने बस स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वर्ग के नागरिकों के लिए उचित मूल्य पर सेनेटाइजर उपलब्ध कराये जाने की बात कही।
जिला प्रशासन के इस कदम की आवाजाही वाले यात्रियों ने सराहना की।

गौरतलब है कि भारत में तेज़ी से पैर फैला रहे कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 March 20 गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘साथियों, आपसे मैंने जो भी मांगा है, आपने मुझे कभी निराश नहीं किया है। अगर आपको लगता है कि आप ठीक हैं, आपको कुछ नहीं होगा और कोरोना से बचे रहेंगे तो यह सोच सही नहीं है। ऐसा करके हम अपने साथ, अपने परिवार के साथ अन्याय करेंगे। इसलिये मेरा सभी देशवासियों से यह आग्रह है कि जब बहुत ज़रूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। चाहे आपका काम बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफ़िस से जुड़ा हो, हो सके तो घर से ही काम करें।’ 

राज्य सरकार द्वारा 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को 31 मार्च तक घर पर ही रहने की अपील की गई है। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री नीतेश झा द्वारा जारी एडवायजरी में सलाह दी गई है कि मेडिकल प्रोफेशनल और अन्य आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के अलावा अन्य सभी 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक 31 मार्च तक घर पर ही रहें। एडवायजरी में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी घर से बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है। यह एडवायजरी इस बात को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है कि बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का अधिक प्रभाव देखने को मिला है।

हरिद्वार- जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के  नियंत्रण के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने और गम्भीर स्वास्थ्य खतरे के मद्देनजर जनपद अन्तर्गत कोई भी मेडिकल स्टोर किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, दर्द से सम्बन्धित कोई भी औषधि बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के नही देगा। यह भी निर्देश दिये कि भ्ंदक ैंदपजप्रमत आदि उचित मूल्य पर ही विक्रय करें। जिसे आम जनमानस में उक्त से सम्बन्धित भय या भ्रान्ति की स्थिति व्याप्त न हो पाये। उन्होने समस्त कैमिस्ट संचालको को जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कराये जाने के लिए हर एक मेडिकल स्टोर पर आदेश चस्पा कराना सुनिश्चित करने को कहा।   

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है तथा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उनका सही ढंग से निवर्हन करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार धर्म नगरी है, यहां यात्रियों के आवागमन को देखते हुए विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। प्रत्येक अधिकारी जिस तरह चुनाव में अपनी ड्यूटी का निवर्हन करते हैं, उसी के अनुसार गठित टीम के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे।
बैठक में जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना वायरस के संक्र्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिसटेन्सिंग रखे जाने के क्रम में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के निबंधन कार्यालयों में प्रतिदिन बडी संख्या में जनसामान्य का आगमन अपने विभिन्न कार्यो के प्रयोजन से होता है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया है कि समस्त निबंधन कार्यालयों में दिनांक 20.03.2020 से दिनांक 25.03.2020 तक लेखपत्रों एवं विवाहों के पंजीकरण का कार्य स्थगित रहेगा।

हरिद्वार- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक दिनांक 24 मार्च 2020 को 11ः00 बजे मेला नियंत्रण कक्ष में जिलाधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में आयोजित की जानी थी। किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के कारण उक्त बैठक रदद् कर दी गई। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार बैठक की आगामी तिथि, समय व स्थान से जनपद हरिद्वार के समस्त पूर्व सैनिकों को अवगत कराया जायेगा।

हरिद्वार। प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन मनीषा पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि
राज्य के प्रत्येक विधानसभा सदस्य के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अपनी विधायक निधि से सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक को यथा आवश्यक संगत उपकरण क्रय आदि के लिए न्यूनतम 15ः00 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के सापेक्ष भी उपलब्ध करायी जा सकेगी।

चमोली 20 मार्च,2020

चमोली 20 मार्च,2020 (सू0वि0)
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए हर क्षेत्र में सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले में पर्यटकों की आवाजाही पर जहाॅ पूरी तरह से रोक लगा दी है वही गौचर हवाई पट्टी पर बाहर से आ रहे नागरिकों का भी रेग्यूलर चैकअप किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में नियमित रूप से फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करने तथा विशेष साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता बनाए रखने को कहा है। इसके तहत सभी नगर निकायों में नियमित रूप से विशेष सफाई करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है। वही परिवहन विभाग को जनपद अन्तर्गत संचालित सभी बस, टैक्सी इत्यादि वाहनों में नियमित अन्तराल पर सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। फूड सेफ्टी आॅफिसर को रेग्यूलर फूड टेस्टिंग करने को कहा गया है। 

जिले में मास्क, सैनेटाइजर, खाद्य सामग्री आदि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित कर रेग्यूल जाॅच करने के निर्देश भी जारी किए है। सभी कार्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवाश उपलब्ध कराए जा रहे है और आवश्यकता के अनुसार क्रय करने के निर्देश भी दिए गए है। वही जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना वायरस से घबराएं नही बल्कि सावधानी रखे। जहाॅ तक हो सके, अपने घरों में ही रहे। भीड-भाड वाले स्थानों पर ना जाए और अनावश्यक यात्राएं ना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोसियल डिस्टेसिंग जरूरी है इसलिए किसी कार्य के लिए कार्यालयों में भी सीमित संख्या में ही जाए।

भवन निर्माण कार्य पर जिला प्रशासन ने जांच कर रोक लगा दी

चमोली 20 मार्च,2020 (सू0वि0)
कर्णप्रयाग में मुख्य मोटर मार्ग एनएच-58 के समीप विकास प्राधिकरण के नियम विरूद्व किए जा रहे भवन निर्माण कार्य पर जिला प्रशासन ने जांच कर रोक लगा दी है। ग्राम भेंटी हाल निवासी कर्णप्रयाग राजेन्द्र सिंह के द्वारा कर्णप्रयाग मुख्य मोटरमार्ग एनएच-58 के समीप विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति कराए भवन निर्माण किया जा रहा था। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता एवं तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने स्थलीय निरीक्षण कर प्राधिकरण के नियम विरूद्व भवन निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जांच करने पर पाया गया कि जिस भूमि पर भवन निर्माण किया जा रहा है उसमें से कुछ भूमि खसरा संख्या 264 आबादी में तथा कुछ भूमि सड़क में दर्ज है। जिस पर भवन निर्माणकर्ता राजेन्द्र सिंह को मौके पर सख्त हिदायत दी गई कि वे तत्काल निर्माण कार्य बंद करना सुनिश्चित करें। यदि उनके द्वारा अवैध निर्माण कार्य बंद नही किया गया तो उनके विरूद्व पृथक से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य भूमि में जो उनके द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है इस संबध में भी पृथक से विधिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान फर्द में निर्माणाधीन भवन की लम्बाई चैडाई 13.20 ग 16.70 (220.44) वर्ग मीटर है। फर्द मौके पर तैयार कर वादी को निर्माण कार्य बंद करने की सख्त हिदायत दी गई और वादी एवं गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए गए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि यदि अवैध निर्माण कार्य नही रोका गया तो नियमानुसार कार्यवाही कर भवन को विधिवत सील किया जाएगा।  

चमोली 20 मार्च,2020 (सू0वि0)
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दशोली विकासखण्ड के हरमनी में शनिवार, 21 मार्च को प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर स्थगित करने के आदेश जारी किए है। जनता की मूलभूत समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करने और सरकार की योजनाओं का लाभ पहुॅचाने के लिए पूर्व में यह बहुउद्देशीय शिविर हरमनी में प्रस्तावित था। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोसियल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गई है। इसके तहत आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत हरमनी में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर को स्थगित किया गया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को आम जनता तक यह सार्वजनिक सूचना पहुॅचाने के निर्देश भी दिए है। 

चमोली 20 मार्च,2020 (सू0वि0)
जनपद चमोली में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 31 मार्च तक पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मध्येनजर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निरन्तर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखते हुए समीक्षा की जा रही है। विश्व भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए सोसियल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। इसके चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 में निहित प्रावधानों के तहत आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को 31 मार्च तक अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली, बद्रीनाथ वन प्रभाग, केदारनाथ वन प्रभाग, अलकनंदा वन प्रभाग, नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारियों, समस्त उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को किसी भी दशा में पर्यटकों को ट्रैकिंग की अनुमति ना देने को कहा है। 

देहरादून समाचार

देहरादून दिनांक 20 मार्च 2020 (जि.सू.का), शासन द्वारा  कोरना वायरस कोविड-19 का संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंन्सिंग रखे जाने का परामर्श दिया गया हैं इसके अतिरिक्त 19 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 तक कार्यालया में सीमित उपस्थिति की व्यवस्था किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में हीरा सिंह जंगपांगी अपर महानिरीक्षक निबन्धक (मुख्यालय) उत्तराखण्ड  ने (स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग  के निबन्धन कार्यालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में जन सामान्य का आगमन अपने विभिन्न कार्यों के प्रयोजन से होता हैं कोरोना वायरस से संक्रमण के बढते खतरे के दृष्टिगत)  प्रदेश के समस्त निबंधन कार्यालयों 20 मार्च से 25 मार्च 2020 तक लेख पत्रों एवं विवाहों के पंजीकरण के कार्य स्थगित रहेंगे।

देहरादून दिनांक 20 मार्च 2020 (जि.सू.का), कोरोना वायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप के कारण वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत आधार जन सेवा केन्द्र एवं तहसील /ब्लाक कार्यालय स्थित आधार जन सेवा केन्द्र से आधार को बनाये जाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से 25 मार्च 2020 तक स्थिगित रखने  के आदेश दिये हैं।  
–0–

देहरादून दिनांक 20 मार्च 2020 (जि.सू.का), कोरोना वायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप के कारण वायरस संक्रिमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तहसील स्तर पर विशेष परिस्थितियों को छोड़कर 31 मार्च 2020 तक जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित रखने के आदेश दियें हैं तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये।

देहरादून दिनांक 20 मार्च 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के सक्रमंण को रोकने में सहयोग करने हेतु व्यापार मण्डल एवं होटल ऐसोसिएशन के समस्त अध्यक्ष एवं सचिव को जनपद में अवस्थित समस्त विभिन्न व्यापार अधिष्ठानों, दुकानों होटलों, बारात घरों को सैनेटाइज रखते हुए आने-जाने वाले उपभोक्ताओं तथा तैनात श्रमिकों एवं कार्मिकों को जागरूक करने तथा समूह में उचित दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करनें को कहा है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में सहयोग करने का  अनुरोध किया है।
—0—
देहरादून दिनांक 20 मार्च 2020 (जि.सू.का), जनपद स्थित वन अनुसंधान संस्थान में अब-तक कुल 3 प्रशिक्षु आई.एफ.एस अधिकारियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाॅजिटिव पाया गया है।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वन अनुसंधान संस्थान परिसर की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए परिसर में आवागमन निषिद्ध करने के साथ ही इस क्षेत्र को लाॅक डाउन करने के आदेश दिये तथा निदेशक वन अनुसंधान संस्थान परिसर के सभी गेटों पर तदनुसार सुरक्षाकर्मी तैनात करेगें, जो परिसर में अनाधिकृत आवाजाही को निंयत्रित करेंगे। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में इसे गम्भीरता से लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी।  

 देहरादून 20 मार्च, 2020 (सू.ब्यूरो  अनु सचिव उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग श्री अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विश्व भर में कोरोना वायरस का संक्रमण जन समस्या के रूप में आपदा का रूप ले रहा है। इस स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग, देहरादून द्वारा सिर्फ अति-महत्वपूर्ण प्रकरणों में सुनवाई की जा रही हैं। वर्तमान स्थिति में सक्रमण की त्वरित प्रकृति के दृष्टिगत निरंतर प्रभावी रोकथाम करने हेतु दिनांक 23, 24, 25, 26, 30 एवं 31 मार्च, 2020 को आयोग में निर्धारित परिवादों की सुनवाई नहीं होगी तथा उक्त तिथियों में लगे हुए परिवादों में सुनवाई क्रमशः दिनांक 24, 25, 26, 27 एवं 31 अगस्त, 2020 तथा दिनांक 01 सितम्बर, 2020 को की जायेगी।
–0–

नीट और जेईई के लिए लाइव आनलाइन क्रैश कोर्स 

कोविड- 19 से उत्पन्न पाबंदियों के कारण आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने नीट और जेईई के लिए लाइव आॅनलाइन क्रैश कोर्स शुरू किया # एईएसएल का ऑनलाइन शिक्षा शाखा प्रभाग – आकाश डिजिटल जेईई 2020 / नीट 2020 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन क्रैश पाठ्यक्रम आयोजित करेगा। – कोविड- 19 के कारण उत्पन्न पाबंदियों के कारण छात्रों को दिक्कत नहीं होगी और वे इस पाठ्यक्रम का लाभ उठा सकेंगे।

– इंटरएक्टिव लर्निंग की मदद से छात्रों को सवाल जवाब करने तथा फीडबैक प्राप्त करने का मौका मिलेगा। साथ ही वे पूरी तन्मयता के साथ आगामी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

– 2020 के लिए एनईईटी और जेईई में सफल होने की आकांक्षा रखने वाले सभी छात्रों को आकाश आईटयूटर पर प्री रिकार्डेड व्याख्यान सुनने का मौका मिलेगा तथा वे छठी से लेकर 12 वीं कक्षा के लिए मेरिटनेशन की ओर से निःषुल्क लाइव क्लास का लाभ उठा सकेंगे।

– अधिक जानकारी के लिए digital.aakash.ac.in   पर लॉग ऑन करें।

देहरादून, 20 मार्च, 2020: कोविड -19 के प्रकोप तथा उसके कारण उत्पन्न अनिश्चितता ने पूरे भारत में छात्रों, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को प्रभावित किया है। इस परिस्थिति के समाधान के तौर पर भारत में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देष के प्रमुख संस्थान – आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने जेईई / नीट में ेशामिल होने वाले छात्रों के लिए लाइव आॅनलाइन क्रैश पाठ्यक्रम शुरू किया है।

ये आॅनलाइन क्लासेस जेईई / नीट जैसी विषेश परीक्षाओं में षामिल होने वाले छात्रों के लिए आकाश डिजिटल द्वारा आयोजित होंगे। नीट एवं जेईई के लिए पहला बैच 18 मार्च, 2020 से शुरू हुआ है, और 24 मार्च से और अधिक बैच शुरू होने वाले हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण संस्थान के कुछ समय के लिए बंद होने से छात्रों की शिक्षण प्रक्रिया पर होने वाले असर की इससे भरपाई हो सकेगी इससे यह भी सुनिष्चित हो सकेगा कि छात्र अपने घर में ही पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए अध्ययन कर सकेंगे और उनके अध्ययन की प्रक्रिया में पूरी तरह से निरंतरता बनी रहेगी। 

नीट और जेईई के लिए लाइव ऑनलाइन क्रैश पाठ्यक्रम आकाश लाइव प्लेटफॉर्म का उपयोग करके प्रसारित किए जाएंगे और जिसकी मदद से छात्र अपने घर में पूरी तरह से सुरक्षित एवं आराम के साथ रहते हुए लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से आकोश के बेहतरीन शिक्षक से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इन लाइव आॅनलाइन क्लासेस के दौरान अगर किसी छात्र को कोई संदेह है या सवाल है तो उसका तत्काल समाधान किया जाता है, 

अगर कोई क्लास छूट जाए तो उस क्लास का भी लाभ ले सकते हैं तथा जितनी बार जरूरत हो उतनी बार देख सकते हैं  ई बुक्स के जरिए तुरंत ही आकाश के बेहतरीन स्टडी मेटेरियल भी उपलब्ध कराए जाते हैं। 

जेईई और नीट में शामिल होने वाले सभी छात्रों की मदद करने की विषेश पहल के तहत आकाश आईट्यूटर पर प्री रेकार्डेड व्याख्यान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आकाश आईट्यूटर एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों के लिए छठी से बारहवीं कक्षा तक के लिए मेरिटनेशन के निःशुल्क लाइव क्लासेस का भी लाभ उठाया जा सकता है। मेरिटनेषन अग्रणी एडटेक है और यह एईएसएल की सहायक कंपनी है। ।  

एईएसएल के निदेशक और सीईओ श्री आकाश चैधरी ने कहा, “हम छात्रों के लिए आकाश लाइव ऑनलाइन क्रैश पाठ्यक्रम की घोषणा करके अत्यंत प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। इसकी मदद से छा़त्र अपने घर से ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। हमारे ये सत्र इंटरैक्टिव होंगे, जिससे छात्रों को संदेह को दूर करने, प्रश्न पूछने और अपने प्रश्नों के जवाब पाने तथा अपनी चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि छात्र और शिक्षक हमारी पहल का लाभ उठाएंगे। ”

गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *