डोईवाला चीनी मिल; गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी; सीएम ने दिये जांच के आदेश

TOP NEWS; UTTRAKHAND; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला चीनी मिल में गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की जांच एस.आई.टी. से कराने के आदेश दिये हैं।
डोईवाला चीनी मिल से वर्ष 2016-17 के पिराई सत्र के दौरान 8 बुके(गन्ना पर्चियां) गुम हो गई थी। गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की शिकायत शासन को डोईवाला शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों द्वारा दी गई थी। इस प्रकरण में धनोरी/जस्सोवाला और टांटवाला के गन्ना किसानों द्वारा गुम हुई पर्चियां उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके बाद इस प्रकरण में प्रारम्भिक जांच के लिए महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड शुगर फेडरेशन को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उनके द्वारा दी गई प्रारम्भिक रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाही करते हुए गन्ना पर्चियों में गड़बड़ी की जांच एस.आई.टी. से कराने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि उक्त प्रकरण के संबध में गन्ना लेखाकार रमेश कुमार सिंह को निलंबित किया गया जबकि टोल लिपिक हरबीर सिंह के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी।
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल ने जम्मू कश्मीर, एल.ओ.सी. में तैनात चमोली निवासी भारतीय सेना के हवलदार नरेन्द्र सिंह बिष्ट की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने आरआईएमसी में 11 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित आरआईएमसी 2017 साॅकर कप की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। राज्यपाल ने एशियन स्कूल, देहरादून व वेलहम ब्याॅज, देहरादून के बीच खेले गए फाईनल मैच के दूसरे हाफ के खेल के दौरान मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आरआईएमसी में आयोजित आरआईएमसी 2017 साॅकर कप के फाईनल मैच में एशियन स्कूल, देहरादून ने वेल्हम ब्याॅज, देहरादून को 1-0 से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस टूर्नामेंट के स्तर में सुधार हो रहा है। इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि फुटबाॅल एक नेचुरल खेल है। पूरे विश्व में इसकी सर्वाधिक लोकप्रियता है। उŸाराखण्ड में अगले वर्ष नेशनल गेम्स होने जा रहे हैं जिसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। राज्यपाल ने कहा आरआईएमसी एक ऐतिहासिक संस्था है। यहां आना गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के सभी जिलो के जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से अब निरंतर संवाद करेंगे। प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र से व्यक्तिगत रुप से मिलकर संबंधित जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जनता की समस्याओं के निराकरण की अद्यतन जानकारी देनी होगी। इस दौरान शासन के एक उच्चस्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र की इस पहल के तहत बुधवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में मिले। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिले में चल रहे विकास कार्यों के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति तथा कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसी क्रम में 18 अगस्त, 2017 को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र से देहरादून के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के वीर सपूतों चैथी बटालियन गढ़वाल राईफल्स के मेजर प्रीतम सिंह कुंवर को कीर्ति चक्र, लांस नायक रघुवीर सिंह (मरणोपरान्त) व लांस नायक दीपक ऐले को शौर्य चक्र एवं नायब सूबेदार रविन खंडाल को सेना पदक (शौर्य) की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह वीर जवानों के परिजनों एवं राज्य के लिए गौरव का क्षण है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है। देश की रक्षा के लिए समय-समय पर हमारे वीर सपूतों ने शहादत दी है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में राशन विक्रेताओ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र के समक्ष अपनी बात रखते हुए मानदेय में वृद्धि की माँग भी की।
राशन विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल को गम्भीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने तथा जनता तक इसका पूर्ण लाभ पहुंचाने में राशन विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को उनके सुझावों और माँगो पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आर्दश राशनिंग वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र पाण्डे, श्री बी0डी0शर्मा, श्री देवीपाल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अनुभाग अधिकारियों को निर्देश दिए की फाइलों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। हर संभव प्रयास किए जाए कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाली फाइलों का उसी दिन निस्तारण किया जा सके। फाईलों के त्वरित निस्तारण के लिए ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है, लेकिन प्रयास किए जाएं कि इसकी आवश्यकता न पडे। अतिमहत्वपूर्ण फाइलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। जन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यों में तेजी लाई जाए। समय की प्रतिबद्धता एवं स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य के विकास के लिए कार्यों की गति में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का अवरोध ना हो। कार्यों में तेजी लाने के साथ ही फाइलों के त्वरित निस्तारण के लिए टिप्पणी संक्षिप्त तथा तथ्यात्मक लिखी जाए। कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, अपर सचिव श्री विनोद रतूड़ी, अनुभाग अधिकारी एवं सचिवालय प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री श्री अजय गौतम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के सभी जिलो के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से अब निरंतर संवाद करेंगे। प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रुप से मिलकर संबंधित जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जनता की समस्याओं के निराकरण की अद्यतन जानकारी देनी होगी।
मुख्यमंत्री की इस पहल के तहत गत दिवस मंगलवार को देहरादून के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र से मिले। इसी क्रम में बुधवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में मिले। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने संबंधित जिलों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी तथा कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा कार्ययोजना के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून मेडिकल कॉलेज में कंैसर यूनिट का संचालन टाटा ग्रूप द्वारा किया जाएगा। टाटा ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। टाटा ग्रुप द्वारा दून मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट के संचालन हेतु अपनी सहमति प्रदान की गयी है।

देहरादून 16 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर, एल.ओ.सी. में तैनात चमोली निवासी भारतीय सेना के हवलदार नरेन्द्र सिंह बिष्ट की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने हवलदार नरेन्द्र सिंह बिष्ट की शहादत को सलाम करते हुए उनके बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि ’’मैं शहीद नरेन्द्र सिंह के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं।’’
:::::::::::::

चमोली 16 अगस्त,2017(सू0वि0)
महाविद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र विजेताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए एवं देश के ऐसे महानायकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में शौर्य दीवार का अनावरण करते हुए कही। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी तथा थराली विधायक मगन लाल शाह भी मौजूद थे।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बुधवार को डा0 शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में शौर्य दीवार का अनावरण किया। जिस पर देश के 21 सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र पाने वाले वीर सैनिकों के चित्र लगे है। वही उन्होंने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डा. शिवानंद नौटियाल के चित्र का अनावरण, कर्णप्रयाग महाविद्यालय में सेमीनार हाॅल एवं सीसीटीवी कैमरे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पीजी काॅलेज प्रांगण में डा. शिवानंद नौटियाल की मूर्ति भी स्थापित की जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी महाविद्यालयों एवं डिग्री काॅलेजों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम् अनिवार्य रूप से गाया जायेगा।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों को 180 दिन पठन-पाठन करना अनिवार्य होगा तथा 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होने पर ही छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी। महाविद्यालयों में प्रचार्य एवं प्रोफेसर को भी कम से कम 5 घण्टे रहना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके लिए महाविद्यालयों में बायोमैट्रिक्स सिस्टम लगाये गये है। उन्होंने कहा कि अगामी वर्ष से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बायोमैट्रिक्स से दर्ज करायी जायेगी। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों में 1 सितंबर से ड्रेस कोड लागू होगा। उन्होंने कहा कि जो छात्र आईएएस, पीसीएस आदि परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है और वह गरीब है, तो ऐसे छात्रों के लिए महाविद्यालय परिसर में ही कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 डिग्री काॅलेजों में स्र्माट कक्षाऐं भी चलायी जायेंगी। जिन डिग्री काॅलेजों में भवन, शौचायल, पुस्तकालय नही है, ऐसे काॅलेजों में शीघ्र सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में बेहतर शिक्षा का वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिये असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही गेस्ट एवं संविद टीचरों को भी पठन-पाठन के लिए रखा जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून परेड ग्राउंड में 28 अगस्त से 9 दिवसीय राज्य स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश एवं वाहरी राज्यों के छात्र-छात्राओं, साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर जिले के तीनों विधायकों ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को काॅलेज की समस्याओं से अवगत कराया। पीजी काॅलेज कर्णप्रयाग के प्राचार्य डा. जेसी घिल्डियाल ने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को अवगत कराया कि कर्णप्रयाग महाविद्यालय 40 नाली भूमि में बना है तथा विद्यालय के पास अभी भी 107 नाली भूमि शेष है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से विद्यालय की इस भूमि का सीमांकन करने के साथ साथ क्रीडा मैदान एवं लिंक रोड़ निर्माण की मांग भी की। उन्होंने विद्यालय में संगीत, जनरेलिज्म, टूरिज्म आदि विषयों को भी संचालित करने को भी कहा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी, सहायक प्रोफेसर डा0 जीसी बेंजवाल, डा0 बन्दना तिवारी, डा0 सत्यराज सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व काॅलेज के छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।

इसके पश्चात् उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने फिलीपींस में आयोजित जूनियर एशियन बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक प्राप्त करने वाले घाट ब्लाक के धूनी गावं के निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत को महाविद्यालय कर्णप्रयाग में सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य एवं देश का नाम रोशन करने वाले नौजवानों को राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी तथा थराली विधायक मगन लाल शाह ने भी रजद पदक विजेता सुरेन्द्र सिंह रावत का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने इसे अपने जिले का गौरव बताया।

चमोली 16 अगस्त,2017 (सू0वि0)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धनसिंह रावत ने सीमांत क्षेत्र गमशाली एवं कैलाशपुर में शिल्पियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शिल्पियों के उन्नयन हेतु वर्तमान में विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ लेकर शिल्पी महिलाऐं घर पर से ही अपने आजीविका में वृद्धि कर सकते है और सीमांत क्षेत्र से हो रहे पलायन को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा इस सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन की सराहना की।

सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला उद्योग केन्द्र चमोली द्वारा आयोजित सीमांत क्षेत्र तकनीकि उन्नयन एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम हथकरघा एवं हस्तशिल्प पर आधारित 3 माह के कारपेट व शाॅल बुनाई एवं डिजाईन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा एवं सहाकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत एवं बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा गमशाली एवं कैलाशपुर में 15 अगस्त को किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री भट्ट ने अपने संबोधन में शिल्पियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस सीमांत क्षेत्र में माताओं एवं बहिनों ने जो कालीन एवं शाॅल शिल्प कार्य कर रही है वह अद्वितीय है और शिल्प की लुप्त हो रही परपरा को बनाये हुए है। कहा कि सरकार द्वारा शिल्प विकास के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।

कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबन्धक डा. एमएस सजवाण ने स्वागत संबोधन में बीएडीपी हस्तशिल्प विकास वर्कशाॅप के उदेश्य व योजना के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गमशाली रूखमणी देवी, प्रधान कैलाश पुर गौर सिंह डुगरियाल द्वारा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री एवं विधायक का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक उद्योग बीएस कुंवर द्वारा किया गया।

चमोली 16 अगस्त,2017 (सू0वि0)
पर्यटन, सिंचाई, संस्कृति, जलागम, तीर्थाटन, धार्मिक मेले बाढ नियन्त्रण एवं जल संरक्षण, भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें/जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज 17 अगस्त को देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे मिनी स्टैडियम गोपश्वर हैलीपैड पहुॅचेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि पर्यटन मंत्री प्रातः 10ः15 बजे जिला कार्यालय सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमंस विशेष रूप से मोटर मार्ग, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी संबधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी एवं अद्यतन प्रगति सूचनाओं सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।

भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक भी लेगें तथा अपराह्न 2ः30 बजे हैलीकाॅप्टर से देहरादून के लिए रवाना होगें।

###
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने अपने दक्षिण भारत दौरे के दौरान तमिलनाडू राज्य के मदुरई  जनपद के नगर नियोजन की जानकारी ली। इस दौरान मदुरई के म्युनिसिपल कार्पोरेशन कमिश्नर अनीस देकर(आई0ए0एस0) ने मदुरई जनपद में नगर विकास के सन्दर्भ में चलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चर्चा के दौरान विशेष रूप से साॅलिट वेस्ट मैनेजमैंट, डोर टू डोर कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण तकनीक एवं स्वच्छ भारत मिशन हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस किया गया।
नगर विकास मंत्री अपने दक्षिण भारत के अगले चरण में तिरूअंतपुरम का भी दौरा कर नगर नियोजन के सम्बन्ध मंे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेंगे। मंत्री ने कहा इस दौरे से प्राप्त अनुभवों का सकारात्मक उपयोग उत्तराखण्ड राज्य के 92 निकायों के नगर नियोजन विकास में किया जायेगा।
######
गोपेश्वर 16 अगस्त।
असेड़ सिमली मेला समिति द्वारा आयोजित महामृत्युंजय श्रावणी पर्यावरण एवं पर्यटन मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में मेले एवं पर्वो का विशेष महत्व है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्रावण मास में आयोजित होने वाले इस मेले का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह मेला जहां एक ओर आध्यात्म, तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देता है वहीं यहां आने वाले पर्यटको एवं श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केन्द्र है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि समय के बदलते परिवेश में लोक संस्कृति पश्चिमी सभ्यता के चकाचैंध में बिलुप्त होती जा रही है, इसे बचाये रखने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन करना समय की जरूरत है। उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि उनके द्वारा किये जा रहे कार्य भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
इस मेले में महामृत्युंजय श्रावणी के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना की गयी साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मगन लाल शाह, आनन्द सिंह रावत, डा0 हरपाल सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख अन्सी देवी, मेला समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रावत, सदस्य जिला पंचायत देहरादून देवेन्द्र नेगी, कुलदीप वर्मा, चन्द्र सिंह बुटोला, कमलेष सति, राजेन्द्र बुटोला, भगत बुटोला, ग्राम प्रधान सिमली गोदाम्बरी सति, महिला मंगल दल की अध्यक्ष संजू देवी, पान सिंह, कारगिल शहीद स्व0 सतीष चन्द्र के पिताजी महेशानन्द सति आदि उपस्थित थे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal ; Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *