सत्‍ता के गलियारो से UTTRAKHAND NEWS; 16 MAY 2018

देहरादून 16 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 प्रमुख सचिव कार्मिक श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि श्री विनोद चन्द्र रावत एवं डाॅ.प्रकाश थपलियाल को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। 

राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक आज आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में बाल-बाल बच गए. हुआ यूं कि मदन कौशिक पत्रकारों को कैबिनेट के फ़ैसलों की जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान वह जोशीमठ में एक निर्माण की अनुमति के संबंध में बता रहे थे कि बगल में बैठे मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने उन्हें टोक दिया. इसके बाद मदन कौशिक ने कहा कि चूंकि थराली उपचुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है इसलिए इस फ़ैसले के बारे में बाद में बताएंगे.

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर आॅल इंडिया वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रवीण त्यागी ने एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ शिष्टाचार भेंट की।

एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एसोसिएशन द्वारा देहरादून में 15 से 17 जून 2018  तक आॅल इंडिया वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में देश के 5 जोनल टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिसमें उ0प्र0, राजस्थान, उडीसा, तमिलनाडू तथा छतीसगढ़ शामिल है। उन्होने मुख्यमंत्री से 17 जून को आॅल इंडिया चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर श्री राजीव त्यागी, श्री राकेश त्यागी, डाॅ. दुष्यंत, डाॅ. मुनेश, श्री अमरीश आदि उपस्थित थे। 

बड़कोट की बनाल पट्टी में गांव वाले बैंड-बाजे लेकर निकले. लेकिन ये कोई धार्मिक जुलूस या शादी ब्याह का जश्न नहीं था. बल्कि विरोध जताने और प्रशासन का ध्यान दिलाने का तरीका था. करीब 6 दर्जन गांव के लोग सड़क-पानी जैसी 9 सूत्रीय मांग लेकर विरोध प्रदर्शन पर उतरे थे. इन लोगों ने पहले तहसील दफ़्तर और नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. फिर बाहर धरना देकर बैठ गए. जाते-जाते 15 जून तक का अल्टीमेटम प्रशासन को दे गए.

 

देहरादून नगर निगम प्रमुख पद का आरक्षण सामान्य की गया है वो अनुचित

देहरादून। वरिष्ठ समाज सेवी विकास गर्ग ने नगर निगम देहरादून को मेयर के लिए पुरुष सीट किये जाने पर आज  निर्देशक,शहरी विकास,उत्तराखंड को एक पत्र दिया जिसमे  नगर निगम को मेयर के लिए पुरुष सीट किये जा आपत्ति दर्ज की है। विकास गर्ग ने पत्र में कहा – उपरोक्त विषय के सम्बंध मे आपको अवगत कराना है कि आपके शासनादेश द्वारा जो देहरादून नगर निगम प्रमुख पद का आरक्षण सामान्य की गया है वो अनुचित इस प्रकार है।

  1. गत 10 वर्षो से देहरादून नगर निगम प्रमुख का पद सामान्य है तो अब की बार इसे महिला आरक्षित क्यों नही की गया ,कब तक किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचने के लिए महिलाओ के हक का हन्ना होता रहेगा।
  2. जबकि आपके द्वारा नगर निगम के पार्षदों के आरक्षण में शाशनादेश संख्या 313/IV(1)2012-10(निO)2012 दिनांक 25 मार्च 2013 के अन्तर्गत किया गया जिसमें बड़े जनसंख्या वाले वार्डो को महिला आरक्षित किया गया और कम जनसंख्या वाले वार्डो को समान्य की श्रेणी में रखा गया ऐसा दोहरा मापदंड क्यों ? जबकि समस्त उत्तराखंड प्रदेश में देहरादून नगर निगम जनसंख्या में सबसे अधिक है तो फिर देहरादून नगर निगम प्रमुख पद महिला के लिए आरक्षित क्यों नही किया गया ।
  3. आपके द्वारा यह आरक्षण एवं आवंटन शाशनादेश सारे नियमों को दर किनार कर किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने हेतु बनाया गया है, जो कि बिल्कुल न्याय संगत नही है। जब महिलाओं के साथ इसी तरह का भेद भाव होता रहेगा तो महिला आरक्षण के नियमों का क्या लाभ और क्याफायदा है महिला सशक्तिकरण का  ।

अतः मेरा आप से निवेदन है की सारे संवैधनिक नियमों का अनुसरण करते हुए और  सरकार के दबाव में न आते हुए उपरोक्त आरक्षण पर पुनः विचार कर देहरादून नगर निगम प्रमुख पद को महिला आरक्षित करने की कृपा करें अन्यथा संविधान की रक्षा के लिऐ प्रार्थी को न्यायालय की शरण मे जाना पड़ सकता है।

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *