17 May ;TOP NEWS; उत्तराखण्ड- पहली बरसात में ही हुई दुर्घटना
मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की# मलवा-पत्थर आने के कारण हुई दुर्घटना #ऋषिकेश में गंगा तट, पशुलोक बैराज पर महानुभाव# ### हरिद्वार NEWS; #माफिया को संरक्षण देने का काम- कांग्रेस # बेटी पढाओं-बेटी बचाओ के तहत नकली फार्म भरे जाने का मामला #स्व0 श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति # माता श्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज की प्रेरणा से क्षय रोग को जड़ से खत्म करने के लिए जो अभियान
#coverage by www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Web & Print Media; publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in
Mob. 9412932030
देहरादून 17 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी के खालशी मध्ये बबलूड़ा नामे तोक पर अचानक पहाड़ी से मलवा-पत्थर आने के कारण हुई दुर्घटना एवं पिथौरागढ़ में पीपली से छड़नदेव जाते समय स्थान विरकाना के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
टी.बी.ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने क्षय रोगियों को वितरित किया-फूड सप्लीमेंट
ऋषिकेश में क्षय रोगियों के लिए जन-जानजागरूकता कार्यक्रम
ऋषिकेश। उत्तराखंड टी.बी ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने समाज सेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के सहयोग से ऋषिकेश में क्षय रोगियों के लिए जन-जानजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम उत्तराखंड के दूर-दारज के क्षेत्रों से आए क्षय रोगियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक कर उन्हें फूड सप्लीमेंट वितरण किया गया। इस मौके पर टी.बी.ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की माह सचिव पूनम किमोठी ने कहा कि माता श्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज की प्रेरणा से हम क्षय रोग को जड़ से खत्म करने के लिए जो अभियान चला रहे है। उस में हम निश्चित तौर पर सफलता की ओर बढ़ रहे है। हमारा जन-जागरूकता अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। जिसके लिए हम माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के बहुत-बहुत आभारी हैं।
आपको बात दें,टी.बी.ऐसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पिछले कई वर्षों से माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से उत्तराखंड में क्षय रोग को मिटाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजना चला रहा है। ऋषिकेश में आयोजित क्षय रोग जन-जानजागरूकता अभियान के तहत संस्था क्षय रोगियों को सौ प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ.बी.एन शर्मा,एस.टी.एस बृहस्पति कौटियाल एवं टी.बी.अस्पताल से लंकेश भट्ट भी मौजूद थे.
देहरादून 17 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में विकास योजनाओं तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताएँ बताईं। उन्होंने कहा कि हमें गरीबी, भेदभाव, महिला उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार से मुक्त और समृद्धि, न्याय, पारदर्शिता, महिला सम्मान एवं स्वच्छता से युक्त राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि 2019 तक उत्तराखण्ड को शत-प्रतिशत साक्षर और 2021 तक सबके लिये आवास के लक्ष्य को पूरा करना है।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गाँवों, सड़कों, शहरांे की सफाई के साथ ही, स्वच्छता शासन-प्रशासन के कार्य कलापों में दिखायी देनी चाहिए। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरन्स हर जगह दिखना चाहिए। कार्यालयों में पारदर्शिता दिखे। आम आदमी को महसूस होना चाहिए कि सरकारी दफ्तरों में ईमानदारी से काम हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से सरकारी कार्यालयों में तेजी से सर्विस देना सरकार की प्राथमिकता है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सप्ताह में एक दिन कार्यालय, कस्बे, ग्राम पंचायत एवं गांव में स्वच्छता अभियान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। उन्होंने सभी जिलों से डम्पिंग और ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मई से राज्य स्तरीय बृहद जल संचय अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिये मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसको वृहद कार्यक्रम के रूप में चलाया जाए। इस कार्यक्रम को घर एवं आॅफिस से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। बताया गया कि जल संस्थान एवं जल निगम ंद्वारा इसके लिये वृहद योजना तैयार की गई है। उन्होंने, सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास सहित सभी सरकारी भवनों में भी रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को प्राथमिकता प्रदान करते हुए आम जन में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रियों के स्वास्थ्य व्यवस्था का ध्यान रखे। हृदय रोगियों को समुचित सलाह दी जाय। गुप्तकाशी में कार्डिएक एम्बुलैंस और हृदयरोग विशेषज्ञ तैनात किया जाय। चारधाम यात्रियों का रेजिस्ट्रेशन और डी-रजिस्ट्रेशन दोनो किया जाय। जो यात्री मेडिकल सलाह के विरुद्ध जाते हैं उनका भी रिकाॅर्ड रखा जाय। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग इंजीनियर्स एवं स्थानीय नागरिकों के साथ पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लें। मार्ग में हो रही समस्याओं का तीव्र गति से निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में लिंगानुपात को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिये विशेष अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा वर्कर को इसमें शामिल किया जाए। सभी जिलाधिकारियों को यात्री सुविधाओं, ट्रैफिक व्यवस्था, स्थानीय दुकानदारों आदि का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। सभी हाॅटलों और ढाबों में प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाय, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुवाई के सीजन को देखते हुए किसानों को बीज और अन्य सहायता की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। किसान बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। इसमें गैर कृषि-ऋण वाले किसान भी आच्छादित किए जाय। कृषकों को कृषक महोत्सव के माध्यम से जानकारियां उपलब्ध करायी जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली बीज और खाद बेचने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाय।
जिलों में कानून व्यवस्था का ध्यान रखे। हरिद्वार और रूड़की में जेलों में जैमर लगाए जाएं। जेलों से अपराध संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार का राज्य से समूल नाश करना है।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। इसके लिये जिलाधिकारियों की जवाबदेही फिक्स होगी। वर्ष 2019 तक प्रदेश को निरक्षरता से मुक्त करना है। निरक्षर लोगों को चिन्हित करके शिक्षण संस्थानों को इन्हें साक्षर बनाने का दायित्व सौंपा जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं, प्र.जनधन योजना, प्र.सुरक्षा बीमा योजना, नमामि गंगे आदि को राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी जिलाधिकारियों इनकी प्रगति का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री/शासकीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, डीजीपी श्री एमए गणपति, अपर मुख्य सचिव श्री डाॅ.रणवीर सिंह, श्री ओमप्रकाश सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
UTTRAKHND NEWS;
विधानसभा के प्रोटोकाॅल अधिकारी श्री मयंक सिंघल ने बताया कि उत्तराखण्ड विधानसभा द्वारा दिनांक 18 मई 2017 को सांय 4.00 बजे ऋषिकेश में गंगा तट, पशुलोक बैराज पर ‘‘उत्तराखंड नदी तंत्र के संदर्भ में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता चुनौतियां एवं समाधान’’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिसमें माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्रीगण, माननीय विधायकगण एवं अनेक गणमान्य महानुभाव प्रतिभाग करेंगे।
निधन पर गहरा दुःख
देहरादून 17 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाली थियेटर के पुरोधा, वरिष्ठ पत्रकार और कवि श्री राजेन्द्र धस्माना के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
###पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं श्रम सम्बन्धित विषयों पर बैठक
चमोली के नवनियुक्त जिलाधिकारी आषीश जोषी ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त जिलाधिकारी के जनपद आगमन पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीडीओ विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए स्वागत किया।
### हरिद्वार NEWS;
हरिद्वार – स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रूप में लिया जाए। भ्रष्टाचार के खिलाप जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाई जाए। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों में तेजी लाई जाए। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत बनाई जाए। यह निर्देश वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 25 मई को जल संचय दिवस मनाया जायेगा। जल संचय के लिए जल संस्थान एवं जल निगम वृहत योजना बनाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधियों से जल संचय किया जाए। स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह जनपदों में सफाई अभियान चलाया जाए। सफाई अभियान के लिए सबका सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों के कार्ड बनाये जाए जिससे इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी 0 से 05 साल के बच्चों की आधार कार्ड की प्रगति धीमी है इसमें तेजी लाई जाए। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में वृहद स्तर पर योग के क्रियाकलाप कराये जाए। इसमें योग से सम्बन्धित संगठनों एवं संस्थाओं से सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 तक उत्तराखण्ड को निरक्षरता से मुक्त करना है। इसके लिए सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी संस्थाएं स्कूलों से ड्रापआउट बच्चों के साथ ही निरक्षरों को चिन्हित किया जाए एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2018 तक सभी को रोशनी एवं 2021 तक सभी के पास आवास हो यह राज्य सरकार का लक्ष्य है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जनपद को ओ.डी.एफ. (खुले में शौच से मुक्त ) करने के लिए अवशेष 4798 टाॅयलेट जिन पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। इसके कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। 30 मई तक सम्पूर्ण जनपद को ओ.डी.एफ करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने हरिद्वार एवं रूड़की जेल के लिए मुख्यमंत्री से जेमर हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इस हेतु स्टीमेट बनाने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में टीकाकरण बढ़ाने के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग के साथ सम्बन्धित विभागों की बैठक की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खिलाप जागरूकता अभियान चलाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध नशीले पदार्थ राज्य के अन्दर प्रवेश न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर खाने की रेट लिस्ट लगवाई जाए।
इस अवसर पर एस.एस.पी. कृष्ण कुमार वी.के, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, एस.पी. सिटी, नगर मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह, एम.एन.ए. अशोक पाण्डे, सी.एम.ओ. डाॅ प्रकाश थपलियाल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
####देहरादून NEWS;
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने राज्य की आबकारी नीति पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान षराब नीति में प्रदेष सरकार ने षराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतागण आबकारी नीति को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए नहीं थकती थी आज उसी पार्टी की सरकार ने सत्ता मंे आते ही जनभावनाओं के विपरीत आबकारी नीति बनाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तराखण्ड की महान जनता से वायदा किया था कि यदि भाजपा की सरकार प्रदेष में बनेगी तो हम प्रदेष में पूर्ण षराब बन्दी लागू करेंगें, परन्तु इसके उलट वे अपने वादे से मुकरते हुए तथा मातृषक्ति का अपमान करते हुए जिस षराब नीति को प्रदेष में लागू करने जा रहे हैं उससे निष्चित रूप से षराब माफिया और षराब की तस्करी को बल मिलेगा।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा है कि षराब की दुकानों को नेषनल हाईवे से हटाने के मा0 न्यायालय के निर्देषों के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा इन दुकानों को घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खोले जाने के विरोध में प्रदेषभर की महिलाएं आन्दोलनरत होकर सड़कों पर हैं। एक ओर जहां इस समय सारा देष षराब के विरोध में खड़ा है वहीं देवभूमि उत्तराखण्ड में अगर नषे के कारोबार को बढ़ावा मिलता है तो ये देवभूमि के नाम पर भी प्रष्नचिन्ह लगाता है। मुख्यमंत्री ने मातृषक्ति को यह भी आष्वासन दिया है कि हम धीरे-धीरे षराब के कारोबार को कम करने का काम करेंगे परन्तु राज्य सरकार द्वारा इसके उलट षराब का लक्ष्य 1800 करोड़ से बढ़ाकर 2300 करोड़ कर षराब मामिया के आगे घुटने टेकने का काम किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में षराब नीति में रोज बदलाव किये जा रहे हैं तथा एक ही राज्य में दो पालिसियां बनाई गई हैं जिसमें पर्वतीय क्षेत्र में षराब की दुकानों का समय दिन में रखा गया है तथा मैदानी क्षेत्रों में दिनभर के लिए खोलने का आदेष जारी किया गया है।
दो लाख के अनुदान के फर्जी फार्म का मामला उठा # जिलाधिकारी से की शिकायत #बेटी पढाओ-बेटी बचाओं के तहत धारचूला में भरे जा रहे है फार्म # भाजपा ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
पिथौरागढ, १७ मई। धारचूला विकासखण्ड के भीतर बेटी पढाओं-बेटी बचाओ के तहत नकली फार्म भरे जाने का मामला भाजपा ने जिलाधिकारी के सम्मुख उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार को बदनाम करने के लिए उक्त फार्म बाजार में लाया है ताकि प्रधानमन्त्री को बदनाम किया जा सके। जबकि इस प्रकार का कोई फार्म केन्द्र या राज्य सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है, जिसमें आठ वर्ष से ३२ वर्ष की बेटियों को दो लाख रूपये दिये जाने की योजना हो। भाजपा ने डीएम से तत्काल इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की।
पूर्व विधान सभा प्रभारी जगत मर्तोलिया ने आज इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें लिखित पत्र सौंपा। उन्होने बताया कि धारचूला विकासखण्ड के भीतर बेटी पढाओं-बेटी बचाओं के तहत फार्म भरे जाने की होड लगी हुई है। यह अफवाह फैलायी गयी है कि केन्द्रीय महिला एवं विकास मन्त्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली को फार्म भेजे जाने के बाद बेटियों के खाते में दो लाख रूपये अनुदान आयेगा। एक फार्म भरने में एक व्यक्ति का तीन सौ रूपया खर्चा हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस फार्म को बाजार में लाने के पीछे कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का हाथ है, क्योंकि भारत सरकार या राज्य सरकार की इस प्रकार की कोई योजना वर्तमान में नहीं चल रही है। फार्म भिजवाकर बाद में अनुदान नहीं आने पर भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकारों के खिलाफ आम जनता को भ्रमित करने के लिए इस प्रकार का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी थाने में तत्काल इसकी प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अफवाह फैलाने वाले कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के इस महत्वाकांशी योजना से कांग्रेस बौखलायी हुई है, इसलिए वह देश में इस प्रकार का निन्दनीय कदम उठा रही है। उन्होंने इस सन्दर्भ में धारचूला के उपजिलाधिकारी से भी बातचीत की। भाजपा नेता मर्तोलिया ने कहा इस अफवाह को तत्काल रोका जाना जरूरी है, क्योंकि इससे गरीब लोगों को तीन सौ रूपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग को भी इस सन्दर्भ में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सोशियल मीडिया का भी सहारा लिया है, ताकि भाजपा कार्यकर्ता भी आम जनता को इस अफवाह के बारे में बता सके। धारचूला विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षों को इस बारे में आम जनता को बताने के लिए भी कहा गया है।
देहरादून 17 मई 2017, स्व0 श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के तत्वाधान में तमिलनाडु की राधिका गणपति अध्यक्ष एक पोटली रेत की वह श्रीमती शशि रतूड़ी अध्यक्ष महिला नव जागरण समिति देहरादून द्वारा भारतीय संस्कृति को बनाए / बचाएं रखने के लिए वैदिक साधन आश्रम तपोवन नालापानी देहरादून में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री आर के बख्शी श्री ज्योत्स्ना शर्म सुनील वर्मा चमन कुमार गीतिका शर्मा विनायक शर्मा सूचित नारंग राहुल वह समिति के सभी सदस्य मौजूद थे आप और तपोवन आश्रम के उपाध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश शर्मा इंजीनियर प्रेम प्रकाश शर्मा मौजूद थे इस मौके पर समिति के द्वारा पदम श्री श्रीमती बसंती बिष्ट जी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया और राधिका गणपती व श्रीमती शशि रतन जी का आभार व्यक्त किया गया
Avaible: FB, Twitter, Major News WebSites, whatsup Groups etc.