(1)
मां की शरणागति में अलौकिक आनंद-सत्य साधक
लालकुआं। जय मां पीतांबरा साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरूजी ने कहा कि इस भौतिक जगत में ईश्वर के सिवाय कुछ भी स्थाई नहीं है। यह संसार अविरल गतिमान है। प्रत्येक पल यहां विनाश व सृजन हो रहा है। सत्य साधक यहां सांगुडी भवन में भक्तजनों को संबोधित कर रहे थे। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि धन, दौलत, गाड़ी ,बंगला पत्नी-पुत्र यह सब जो भी वस्तुएं हम आंखों से देख रहे हैं। सब नश्वर हैं तथा मात्र क्षणिक भौतिक सुखों की प्राप्ति के माध्यम है। श्री गुरूजी ने कहा की शाश्वत सुख व सदगति की प्राप्ति हेतु जीव को ईश्वर की शरणागति में जाना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी भौतिक वस्तु मानव आसानी से प्राप्त कर सकता है। लेकिन ईश्वर के शरणागति जीव के अहंकारवश होने के कारण आसानी से नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा जब जीव सच्चे मन से मां की शरण में जाता है तो अहंकार मुक्त हो जाता है। मां की शरणागति मिलने के उपरांत जीव सारे भौतिक सुख प्राप्त कर अंत में परम तत्व को प्राप्त होता है। सत्य साधक ने कहा कि जब भी हम गुरु या भगवान के पास जाए। पूर्ण रुप से अहंकार का त्याग कर कर ही जाएं। क्योंकि अहंकार ग्रस्त जीव कभी भी गुरु व ईश्वर का कृपापात्र नहीं बन सकता है।
(2)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद टिहरी के घनसाली व धनोल्टी में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 3699 किसानों व काश्तकारों को 17 करोड 92 लाख 75 हजार रूपये की धनराशि के ऋण के चैक वितरित किये। जिसमें घनसाली, प्रतापनगर, देवप्रयाग और रूद्रप्रयाग की 4 विधानसभाओं के 2632 कास्तकारों को 13 करोड़ 1 लाख, 21 हजार रूपये तथा धनोल्टी के 1067 कास्तकारो को 4 करोड़ 91 लाख, 54 हजार रूपये की धनराशि सम्मिलित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घनसाली में लोक निर्माण विभाग की 13 करोड 77 लाख 70 हजार की 06 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने घनसाली में कृषि विभाग के माध्यम से 30 लाख रूपये की लागत के 21 पाॅवर वीडर, 02 पाॅवर थे्रशर तथा 01 वाॅटर पम्प जबकि धनोल्टी में 28 लाख 38 हजार की लागत के 33 पावर वीडर कास्तकारो को 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किये ।
घनसाली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कृषि और उद्यान क्षेत्र के विकास तथा कास्तकारों को आर्थिक सहयोग के लिए 700 करोड रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में एक लाख से अधिक कास्तकारों को इस योजना का लाभ दिया गया हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाए, इसके लिए प्रदेश भर में सहकारिता विभाग के माध्यम से पं.दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को एक लाख रूपये तक का ऋण मात्र 02 प्रतिशत के ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के गाॅंवों में महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें भी आर्थिक सहयोग देकर आगे बढ़ाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 27 लाख परिवारों को स्वस्थ्य बीमा सुविधा का लाभ देने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के तहत विभिन्न कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिये ई-टेंडरिंग की व्यवस्था शुरू की गयी हैं। सरकार छोटे-छोटे जाॅब बनाकर 25 लाख तक के कार्य बिना ई-टेंडरिंग के किये जाने की व्यवस्था की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये कृत संकल्प है। अब तक एन.एच-74 तथा खाद्यान्न के संबंध में पाई गई कमियों के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने घनसाली विधानसभा के लिए अनेक घोषणाएं भी की। जिसमें घनसाली-घुत्तु मोटरमार्ग पर सेमली से बहेडा(अद्र्वांगी) तथा घुमेटीधार से सेन्दुल तक गार्डर पुल बनाने, घुमेटीधार इण्टर कालेज में मिनी स्टेडियम, घनसाली में बस अड्डे का निर्माण, शीतगृह(कोल्ड स्टोरेज), इण्टर कालेज मतकुडी सैड, नैल वासर तथा केमरा केमर के भवन निर्माण की स्वीकृति के साथ ही नागेश्वर सौड, बुढाकेदार, धमातोली, कोरदी में सहकारी बैंक की शाखा स्थापित करना शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड, धनोल्टी में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत किसानों को ऋण वितरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जनसभा को भी संबोधित किया तथा क्षेत्र के विकास के लिये भी विभिन्न योजनाओं की घोषणा की। जिनमें थत्यूड-केम्पटी मोटरमार्ग के अवशेष 13 किमी के निर्माण की स्वीकृति, भूमिया-थानसारी अगलाड नदी पर पुल निर्माण, केम्पटी से चडोगी मोटरमार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण, थत्यूड-मराड(03 किमी)मार्ग पर डामरीकरण, थत्यूड इण्टर कालेज का भवन निर्माण, मंजगाॅंव से मठियाण गाॅंव तक सिंचाई नहर के पुनर्निर्माण, कण्डी पम्पिगं योजना का नव निर्माण, थौलधार के रेदोणी, बागी, भालकेसारी, मथलाऊ, लागुड, छिछाडी, घिन, बैट व क्यारदा में विद्युतीकरण, क्यारी-सुरकण्डा मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं टैªक मार्ग निर्माण, देवलसारी में धनोल्टी की तर्ज पर ईको पार्क का निर्माण, कण्डाजाख में ईको टुरिज्म, थत्यूड में कोल्ड स्टोरेज, कमान्द में महाविद्यालय भवन, मरोडा पुल सकलाना में सहकारी बैंक की शाखा तथा मंजगाॅंव से मैठाणा तक सिंचाई नहर पुनर्निर्माण के कार्य शामिल है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.धन सिहं रावत, विधायक श्री शक्तिलाल शाह, श्री विजय पंवार, श्री धन सिहं नेगी, श्री विनोद कण्डारी, श्री प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक श्री महावीर रांगड, जिलास्तरीय अधिकारियों सहित भारी संख्या में कास्तकार व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
(3)
देहरादून 29 दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने रिस्पना नदी के पुनर्जीविकरण के बारे में बैठक की। बैठक में इको टास्क फोर्स के कर्नल हरिराज सिंह राणा ने कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य सचिव ने माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिससे कि विभिन्न विभागों और संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी जा सके। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट,वाइल्ड लाइफ इंस्टीटूट ऑफ इंडिया, सिचाई विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, इको टास्क फोर्स, शिक्षा विभाग और सामाजिक संगठनों की भूमिका और जिम्मेदारी तय करनी है।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि एमडीडीए, नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम एनक्रोचमेंट रोकेगी। इसके लिए जिला प्रशासन को नोडल बनाया गया है। कार्य योजना में बताया गया कि नदी के बहाव को बढ़ाना है। नदी के सतह को साफ करना है। ठोस और द्रव गंदगी को नदी में जाने से रोकना है। नदी के गंदे पानी का ट्रीटमेंट करना है। नदी के पास वृक्षारोपण करना है और चेक डैम बनाना है।
बैठक में जनवरी से मई तक कि कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनंद बर्धन, सचिव पेयजल श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, वीसी एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव शहरी विकास श्री विनोद सुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
########4########
देहरादून, 29 दिसम्बर 2017, मसूरी विन्टर कार्निवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में आज पांचवे दिन प्रातः 07 बजे से बर्ड वाचिंग इन बिंनोग माउन्टेन क्वैल सैंचुरी, सांस्कृति , संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम, श्री गोपाल भारद्वाज द्वारा मसूरी की 200 वर्ष पुराने चित्रमय इतिहास की प्रदर्शनी का आयोजन, लंढौर मेला, चार दुकान, म्यूजियम शाकेसिंग हिमालयाज डिफरेन्ट आर्ट, आई.टी.बी.पी द्वारा जुडो कराटे, राॅक क्लाईमिंग, माॅल में अन्य संगीतमय कार्यक्रम, माल रोड पर उत्तराखण्ड पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल में जाने माने सेफ संजीव कपुर द्वारा उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजन का जायजा लिया।
सेफ संजीव कपूर द्वारा उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजन का जायजा लेते हुए व्यंजन बनाने वाले कारीगरों की प्रसंशा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के व्यंजनों को राज्य तक सीमित न रखकर इसका राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजन स्वादिश्ष्ट होने के साथ-2 स्वास्थ्य वर्दक भी है, जिनके सेवन से अनेक बीमारियों में लाभ प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यंजनों की जानकारी अन्य लोगों को भी देंगे।
फूड फेस्टिवल में देश-विदेश से आये पर्यटको ने उत्तराख्ंाडी फूड का जमकर आनंद लिया व यहां के आर्गेनिक उत्पादों से बने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। मसूरी में चल रहे विंटर लाइन कार्निवाल के तहत उत्तराखंडी फूड फेस्टिवल में मसूरी के व्यवसायियों सहित मसूरी व देहरादून से आये विभिन्न प्रति’ठानों ने अपने स्टाल लगाये थे। जिसमें सभी का अपना विशेष आकर्षण था। एक ओर जहां होटल सवाय ने पहाड़ी भूनी भात व भुना माछा का स्वाद दिया तो होटल सेफरान देहरादून ने विशुद्ध पहाड़ी खाने का सबसे महत्वपूर्ण खाना छंछेड़ा बना रखा था जो वर्तमान मंे दुर्लभ खाने में है क्यों कि आज पहाड़ो में छंछेड़ा बहुत कम बनाया जाता है यह मटठा के साथ झंगोरा डाल कर बनाया जाता है। वहीं होटल ब्रेटवुड ने लाल चावल, तोर की दाल सहित चटनी व मंडु, की रोटी व झंगोरे की खीर बनायी थी। वहीं हापुड़ वालों की दुकान में मंडुवे की रोटी, मक्के की रोटी, राजमा की दाल, उड़द के पकोड़े, सहित पल्लर व अल्मोड़ा की बाल मिठाई भी परोसी गई। पूरे फूड फेस्टिवल में यही ,क स्टाल था जहां उत्तराखंडी पल्लर मिल रहा था। कंट्री इन होटल की ओर से मंडुवे की पाई का विशेष स्वाद लोगों कोे खूब पसंद आया। फूड फेस्टिवल में उत्तराखंडी उत्पादों के बनाये गये बिस्किुट, सहित भांग की चटनी, सरसों का साग, कुलथ की दाल व फांणा, दाल के पकोड़े, स्वांले, रोटाना, धनिया की चटनी, तिल की चटनी, भात, सहित अनेक पकवानों को स्वाद पर्यटकों ने लिया।
फूड फेस्टिवल में विधायक मसूरी गणेश जोशी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के.एस रावत एवं होटल एशोसियेशन के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल होटल विकास के ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सायं 6 बजे से संवेदना संगठन उत्तरकाशी के कलाकारों द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्य, रासो, टांडी, जागर, बाजुबन्द, चैरे पवाडे प्रस्तुत किये गये। तथा बाॅलीवुड गायक हंसराज हंस द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
—0—
देहरादून, 29 दिसम्बर 2017 मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने अवगत कराया है कि 30 दिसम्बर 2017 को पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला कार्यालय देहरादून परिसर कलैक्टेªट में मा मंत्री शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी विकास, पुनर्गठन, जनगणना एवं निर्वाचपन श्री मदन कौशिक (प्रभारी मंत्री देहरादून) की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जन समुदाय से प्राप्त शिकायतों का यथासम्भव मिलन स्थल पर ही निस्तारण किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को अपनी विभागीय प्रगति के साथ जनता मिलन कार्यक्रम में स्वंय उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
(5)
चमोली 29 दिसम्बर,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने शुक्रवार को तहसील चमोली के सभी पटलों एवं अनुभागों सहित सब ट्रेजरी, उप निबन्धक कार्यालय निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन के सभी अधिकारियों को लंबित कार्यो को पूरा करने मे तेजी लाने के निर्देश दिये और जनता के कार्यो को शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने तहसील दिवस के लंबित संदर्भो के निस्तारण के लिए की गयी कार्यवाही के संबध में भी जानकारी ली तथा विभिन्न स्तर से प्राप्त संदर्भो का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। तहसील चमोली में आवासीय भवन एवं राजस्व कारागार व कैन्टीन के अधूरे निर्माण कार्यो पर जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को शीघ्र अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा करने हेतु अवगत कराने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि निर्माणदायी संस्था द्वारा शीघ्र आवासी भवनों के अधूरे कार्यो को पूरा नही किया जाता है तो संबधित संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी परमानंद राम, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, नायब तहसीलदार राधाकृष्ण सुयाल, पेशकार मदन सिनवाल, नायब नाजिर राकेश नेगी, उप निबन्धक लक्ष्मण सिंह बोहरा, रजिस्ट्रार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी आदि तहसील कर्मचारी मौजूद थे।
######
चमोली 29 दिसम्बर,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने दशोली ब्लाक के दिगोली गांव में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों सहित गठित स्वयं सहायता समूहों के बारे में भी जानकारी ली। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न क्षेत्रों से संबधित लगभग 25 समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, मनरेगा भुगतान, गोठ सुधार आदि से जुड़ी समस्याऐं प्रमुखता से उठायी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मोटर मार्ग कौडिया-मायापुर-दिगोली-चाॅतोली का चैडीकरण एवं सुधारीकरण किये जाने की आवश्यकता है। कहा कि मोटर मार्ग पर जगह-जगह गढ़ढे होने तथा संकरे मोटर मार्ग होने के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को मोटर मार्ग को दुरूस्त करने तथा चैडीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। लुहाॅ व दिगोली ग्रामसभा में पयेजल समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों की पम्पिंग पेयजल योजना की मांग पर जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग को सर्वेक्षण कर आंगणन तैयार करने को कहा। वही ग्रामीणों ने लुहाॅ व दिगोली ग्रामसभा की कनोठ वेल्ट में चाय बागान तैयार करने की मांग रखी, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। मनरेगा भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को मनरेगा श्रमिकों के खातों की जाॅच कर शीघ्र मनरेगा भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। गोठ सुधार की मांग पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत गोशाला सुधार के कार्य कराने के निर्देश बीडीओ को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का गठन करने तथा कृषि व उद्यान विभाग से समन्वय कर गठित स्वयं सहायता समूहों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के भी निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कोठियाल, गा्रम प्रधान दिगोली सुनैना पुरोहित, ग्राम प्रधान लुहाॅ नरेन्द्र लाल, उप जिलाधिकारी परमानंद राम, पटवारी महावीर सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी दशोली सहित लोनिवि, पेयजल, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
(6)
हरिद्वार। बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में भेल सेक्टर-4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंक वसूली कार्यो सहित बैकों के सहयोग से संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। प्राईम मिनिस्टर एम्प्लाॅयमेन्ट जनरेशन प्रोग्राम (पीएमईजीपी) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को 15 जनवरी 2018 तक स्वीकृत कर लिया जाए तथा 31 जनवरी तक सब्सिडी भी क्लेम कर ली जाए।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिये कि इया योजना के अन्तर्गत जो आवेदन स्वीकृत हो गये हैं उनका लोन 31 जनवरी 2018 तक वितरित कर दिया जाए।
गंगा गाय महिला डेयरी योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत आवेदनों को लम्बित न रखा जाए, या तो आवेदन स्वीकृत कर लिये जाएं या निरस्त कर दिये जाएं तथा आवेदक को आवेदन निरस्त करने का स्पष्ट कारण भी बताया जाए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक प्रबन्धकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों के खाते न खोले जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने डीआरडीए के अधिकारियों को इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की फोटो प्रति 30 दिसम्बर तक जिलाधिकारी कार्यालय को जांच हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस मामले में जिलाधिकारी ने बैंकर्स को चेतावनी दी कि यदि आवेदनों में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पर भी बैंक प्रबन्धकों द्वारा महिला स्वयं समूह के खाते न खोले जाने का दोषी पाया गया तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यदि डीआरडीए के अधिकारी दोषी पाये गये तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने वसूली कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बैंकों द्वारा तहसीलों को भेजी जाने वाली आरसी मिलान के सम्बन्ध में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शीघ्र किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि बैंकों में सरकारी योजनाओं के लम्बित प्रकरणों की जानकारी मासिक आधार पर लीड बैंक अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, भारतीय रिजर्व बैंक देहरादून से रजत राय, पीएनबी मंडल प्रमुख कुलदीप शर्मा, लीड बैंक अधिकारी अनिल कुमार झा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
(7)
हरिद्वार। मातृसदन आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानन्द द्वारा विगत 16.12.2017 से अपने आश्रम के परिसर में गंगा नदी में खनन प्रतिबंध करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाने की सूचना पर हरिद्वार की राजस्व टीम दिनांक 27.12.2017 को अपराह्न 3ः00 बजे मातृसदन पहुंची। वहां टीम द्वारा स्वामी शिवानन्द से अनशन/उपवास समाप्त करने का अनुरोध किया गया। राजस्व टीम के अनुरोध के बाद भी स्वामी शिवानन्द द्वारा अनशन समाप्त नहीं किया गया व प्रशासन का अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया। स्वामी शिवानन्द के द्वारा अनशन समाप्त करने से मना कर दिये जाने तथा भविष्य में प्रशासनिक टीम को आश्रम में प्रवेश न करने की हिदायत भी दी गयी। मुख्य चिकित्साधीकक्षक हरिमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय हरिद्वार द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का प्रयास किये जाने पर भी स्वास्थ्य परीक्षण कराने से मना कर दिया।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार तथा थानाध्यक्ष कनखल एवं राजस्व टीम के भरसक प्रयास के बावजूद भी स्वामी शिवानन्द ने अपना अनशन/उपवास समाप्त नहीं किया है। इन परिस्थितियों में उनके जीवन को खतरा होने की संभावना के चलते व स्वामी शिवानंद की जीवन की रक्षा हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराना आवश्यक है।
एडीएम प्रशासन श्री बीके मिश्रा ने सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत कानून व्यवस्था बिगड़ जाने की संभावना केे चलते आदेश जारी करते हुए स्वामी शिवानन्द को अपना अनशन समाप्त करने, स्वयं अस्पताल में भर्ती हो जाने व भोजन आरम्भ करने के आदेश दिये हैं। आदेश जारी होने के 24 घंटे के पश्चात् स्वामी शिवानन्द के जीवन, स्वास्थ्य लाभ हेतु उनको कानूनी रूप से अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इस कार्य में यदि किसी प्रकार की बाधा यदि किसी व्यक्ति द्वारा उत्पन्न की जाती है तो आपके व उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
एडीएम प्रशासन श्री मिश्रा ने स्वामी शिवानन्द को यह भी आदेश दिये कि वह अपने जीवन या स्वास्थ्य को हानि नहीं पहुंचाएंगे। आश्रम परिसर के अंदर व आस-पास ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे उनके जीवन पर संकट उत्पन्न हों, ना ही ऐसा कार्य करेंगे जिससे शासन प्रशासन के विरूद्ध जनभावना आक्रोशित हो।
####
हरिद्वार। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, हरिद्वार अखिलेश कुमार ने बताया कि जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत संचालित बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम, बहादराबाद द्वितीय, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर, नारसन, रूडकी प्रथम, रूडकी द्वितीय में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियो/सहायिकाओं के रिक्त पदों पर चयन समिति द्वारा अनन्तिम चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। अनन्तिम चयनित अभ्यर्थियो की सूची सम्बंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, विकास भवन रोशनाबाद, हरिद्वार के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है।
किसी को अनन्तिम सूची में चयनित किसी अभ्यर्थी के सम्बंध में कोई शिकायत/आपत्ति हो तो वह दिनांक 29.12.2017 से 06.01.2018 के अन्दर किसी भी कार्यालय दिवस में सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, कक्ष संख्या 14 विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार में पर्याप्त साक्ष्यो एवं 10 रूपये (दस) के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र सहित शिकायत/आपत्ति प्राप्त करा सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होने वाली शिकायत/आपत्ति पर कोई विचार नही किया जायेगा।
…………………………………………………
अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्रा ने बताया कि नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के वार्ड परिसिमन की अनंतिम सूचना के संबंध में आपत्तियों पर सुनवाई दिनांक 30.12.2017 की पूर्वाह्न 11ः00 बजे अपर जिला अधिकारी प्रशासन कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में सुनिश्चित की गई है। कोई भी आपत्तिकत्र्ता निर्धारित समय एवं स्थान पर अपनी आपत्तियों को एडीएम प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
(8)
देहरादून 29दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 66वें अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल प्रदान किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड पहली बार अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई दी। कहा कि राज्य के डीजीपी खुद भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस बल में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य सचिव ने 25 राज्यों और 07 केंद्रीय बलों से प्रतिभाग करने वाली सभी 32 टीमों को बधाई दी। आशा व्यक्त की कि इनमें से कईं एथलीट अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार ने मुख्य सचिव का स्वागत किया और चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव खेल श्रीमती भूपिंदर कौर औलख, डी.आई.जी. श्री पुष्पक ज्योति, अपर सचिव खेल श्रीमती विम्मी सचदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून 29दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण बाल विकास एवं पशुपालन मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बताया कि बाल विकास विभाग के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग से चयनित नवनियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों में से 14 अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अधिकांश अधिकारियों को पर्वतीय जनपदों में तैनात किया गया है।
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या ने आशा व्यक्त की कि विभाग को नये अधिकारी मिलने से विभागीय योजनाओं को त्वरित गति से संचालित कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से जन्म से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चे एवं गर्भवती/धात्री महिलाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगी।
उन्होंने यह भी बताया है कि पशुपालन विभाग में 15 पशुचिकित्सा फार्मेसिस्टों की मुख्य पशुचिकित्सा फार्मेसिस्ट के पद पर पदोन्नति कर दी गयी है। श्रीमती आर्या ने बताया कि जनपदों में पशुपालकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने हेतु एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पशुपालक को मिल सकें, इसलिए पदोन्नत अधिकांश मुख्य पशुचिकित्सा फार्मेसिस्टों को भी पर्वतीय जनपदों में तैनाती दी गयी है। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय जनपदों के पशुपालकों को अत्याधिक लाभ मिल सकेगा।
देहरादून 29 दिसम्बरः
देहरादून महानगर महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड सरकार के षिक्षा एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे द्वारा खेल संघ पदाधिकारियों एवं महिला खिलाडियों के बारे में दिये गये बयान की निन्दा करते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेष रमन के नेतृत्व में षिक्षा एवं खेल मंत्री का पुतला दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महिला कंागे्रस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्र हुए तथा षिक्षा एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस्लेहाॅल चैक की ओर गये जहां पर उन्होंने षिक्षा एवं खेल मंत्री के पुतले को आग के हवाले करते हुए मुख्यमंत्री से षिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग की।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेष रमन ने कहा कि खेल संघ पदाधिकारियों एवं महिला खिलाडियों के प्रति षिक्षा एवं खेल मंत्री द्वारा बिना तथ्यों के की गई बयानबाजी महिलाओं के प्रति भाजपा नेताओं एवं राज्य सरकार की मानसिकता को दर्षाती है। उनके बयान में यदि लेस मात्र भी सच्चाई है तो उन्हें उन खेलसंघ पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के नाम उजागर करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। षिक्षा मंत्री द्वारा बिना तथ्यों के बयानबाजी से खेल से जुडी प्रतिभाओं एवं महिला खिलाडियों का चरित्र हनन करने का प्रयास किया गया है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।
माहिला कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में ख्ेाल प्रतिभाओं के प्रति षिक्षा एवं खेल मंत्री के बयान को महिला खिलाडियों के प्रति साजिष बताते हुए सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मांग की कि वे अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगी द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी पर अपना मत स्पश्ट करें तथा षिक्षा एवं खेल मंत्री को तुरंत मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग भी की है।
पुतला दहन करने वालों में महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, प्रवक्ता पुश्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, बाला षर्मा, बिमला मन्हास, रजनी रावत, अनुराधा, जयावती, सोमवती, राधा चैहान, रेणु नेगी, सरोज षर्मा, षकुन्तला किमोली, षषि बाला कनौजिया, पूनम कण्डारी, बन्दना षर्मा, सुमित्रा बडथ्वाल, सुवरी देवी, ममता सेमवाल, सुलेमान, महेष जोषी, मोहन काला, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, षांति रावत, प्रणीता बडोनी, सावित्री थापा, उद्धिमा टोलिया, बबली देवी आदि महिलायें प्रमुख थी।
Presented by www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media)
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Newsportal & Daily Newspaper;
publish at Dehradun & Haridwar; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR IN CHIEF;