शोक संवेदना जताने सूचना डीजी के निवास पहुंचे कोश्यारी & UK Top News
मौसम विभाग द्वारा राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका तथा 1 एवं 2 सितम्बर को विशेषकर राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी तथा दून में बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त # हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
देहरादून 01 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी ने सूचना महानिदेशक श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी के आवास पर जाकर उनकी माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद श्री कोश्यारी ने छोटी देवरिया (किच्छा) स्थित आवास पर जाकर श्री दीपेंद्र कुमार चौधरी की माता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अमर उजाला देहरादून के कंसलटेंट अतुल बरतरिया, मुख्य सचिव के मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने भी आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार और परिजन उपस्थित थे।
HIGH LIGHT # देश में इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ ;शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण # ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर #उद्योग जगत में सफलता अर्जित करने के लिये विश्लेषणात्मक कौशल आवश्यकः मतीन #स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साक्षरता के प्रमाण पत्र वितरित #जिलाधिकारी देहरादून ने भारी वर्षा चेतावनी को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिये # -नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नवेल एकेडमी परीक्षा 9 सितम्बर 2018 (रविवार)को प्रातः 10 बजे # पर्यटन विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना से सम्बन्धित जानकारी # हरकी पैड़ी के विभिन्न घाटों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान #
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से किया शुभारम्भ
- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन
- मुख्यमंत्री ने चार खाताधारकों को वितरित किया क्यू आर कार्ड
खटीमा एवं मसूरी गोली कांड के सभी शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरणदेहरादून 01 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डमुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा एवं मसूरी गोली कांड के सभी शहीदों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुये अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में शहीद हुये आन्दोलनकारियों के अथक प्रयासों से ही आज उत्तराखण्ड को एक पृथक राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन दुनिया के अन्य आन्दोलनों से अलग रहा है। इस आन्दोलन में मातृशक्ति एवं सैनिक पृष्ठभूमि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आन्दोलकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियो के सपनों को साकार करने के लिए जैसा राज्य वे चाहते थे उसके अनुरूप ही हमें राज्य के विकास को आगे बढ़ाना होगा। राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिये हमें पलायन को रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ना होगा। इसके लिये प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।
राष्ट्रीय डाक सेवा को बैंक के रूप में शुरू किये जाने के राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत देश भर एक साथ की गयी देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार में माननीय सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोेदी ने किया। हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
देहरादून 01 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
###
उद्योग जगत में सफलता अर्जित करने के लिये विश्लेषणात्मक कौशल आवश्यकः मतीन
देहरादून, दून विश्वविद्यालय, स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के छात्रों को जीवन में सफलता अर्जित करने के लिये व्यक्ति को अपनी गुणों व कमियों का विश्लेषण कर सुधार हेतु आवश्यक कौशल विकसित करना चाहिए। सफलता किसी एक गुण या अवगुण पर आधारित न होकर कई गुणों का प्रतिफल होता है। यह बातें ब्रिटिश पेन्टस् के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री एम0ए0 मतीन ने इंडस्ट्री एकेडेमिया इन्टरफेस कार्यक्रम के तहत सक्सेस मंत्र की व्याख्या करते बतौर मुख्य अतिथि कही। श्री मतीन ने कहा कि उद्योग जगत में आज कडी प्रतिस्पर्धा है जिसमें सफलता अर्जित करने हेतु प्रबन्ध प्रशिक्षुओं को व्यवसायिक आंकड़ों के विश्लेषण की विधि का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि किसी भी उद्योग के व्यवसायिक प्रगति की आंकलन व पूर्वानुमान आंकड़ो के विश्लेषण पर ही आधारित हे इसके साथ ही प्रबन्ध प्रशिक्षुओं को साॅफ्ट स्किल, हार्ड स्किल, डिजाइन स्किल आदि विकसित करने की आवश्यकता है। श्री मतीन ने कहा कि एक सफल प्रबन्धक वही ळे जिसे विषय की जानकारी, जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया, कौशल निपुणता एवं अच्छी आदतें जिसमें उचित समय प्रबन्धन, अनुशासन, संस्था के प्रति समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा आदि सम्मिलित है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 एच0सी0 पुरोहित ने स्वागत एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 आशीष सिन्हा ने किया। इस अवसर पर दीपांशा गौतम, अनुराग कुशवाहा, अंकिता मन्डोलिया, एश्वर्य प्रताप सहित प्रबन्धशास्त्र समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साक्षरता के प्रमाण पत्र वितरित
दिनांक अगस्त 2018 को पंचायत भवन ग्राम मोथरोवाला में स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय के छः माह के निशुल्क कम्प्यूटर साक्षरता के प्रथम बैच (जनवरी-जून 2018) के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इन छात्रों का चयन ग्राम पंचायत मोथरोवाला द्वारा किया गया था व दून विश्वविद्यालय की दो चरणों की इंटरनल परीक्षा (100 अंक) के बाद नौ शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री नवीन क्षेत्री, कार्यालय प्रभारी श्री दुर्गा श्रेत्री, विभागाध्यक्ष प्रो0 एच0सी0 पुरोहित, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 सुधांशु जोशी, कम्प्यूटर लैब प्रभारी श्री प्रदीप रावत जी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय की इस पहल पर ग्रामवासियों में उत्साह देखने को मिला। इसी श्रृंखला में नये बैच सितम्बर 2018 से फरवरी 2019 के प्रवेश सूचना की जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो0 पुरोहित द्वारा दी गयी। उन्होंने अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी देहरादून ने भारी वर्षा चेतावनी को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिये
देहरादून, 01 सितम्बर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने आपदा प्रबन्धन कार्यों को समुचित व व्यवस्थित करने को लेकर कैम्प कार्यालय में जनपद के सम्बन्धित लाइन डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा 1, 2 व 3 सितम्बर को भारी वर्षा चेतावनी को देखते हुए जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों, राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियों के साथ आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों, थानों, तहसीलों आदि को अपने समस्त मानवीय एवं अन्य संसाधनों सहित अलर्ट रहने के निर्देश दिये है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार आपदा परिचालन केन्द्र से सम्पर्क में रहने और लोक निर्माण विभाग को जनपद की सभी सड़कों और सम्पर्क मार्गों का निरीक्षण करते हुए जरूरी सुधारीकरण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सड़क पर गड्डो व पैचवर्क तथा बन्द सड़क मार्ग को जेसीबी द्वारा तत्काल ठीक करें, जिससे यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान न होने पाये। उन्होंने सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार, पुस्ता निर्माण, पानी के डायवर्ट वाले स्थानों पर जेसीबी द्वारा चैनलाईज करनें, जिससे बाढ व जलभराव की स्थिति न आने पाये। उन्होंने नगर निगम को नालियों, सड़क व सम्पर्क मार्गों के साथ ही चैराहों पर लगातार सफाई व्यवस्था बनाये रखने और रूके हुए पानी की निकासी को दुरूस्त करने के साथ ही मच्छरों से बचाव हेतु चूना छिड़काव और फागिंग करते रहने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपशिखा रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में गंगा लहरी एवं प्राथमिक विद्यालय के पास जल स्तर अधिक होने के कारण पानी को डायवर्ट करने का कार्य आज नही हो पाया। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, बड़कली एवं दुधली में जलस्तर बढा हुआ है। जल स्तर पर लगातार टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है। अन्य सूचना में जनपद के 11 मार्ग बन्द हैं, जिनमें लोनिवि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत लम्बीधार-किमाडी-देहरादून अन्य मोटर मार्ग, छमरौली सरोना ग्रामीण मोटर मार्ग, गट्टीखोला गजियावाला ग्रामीण मोटर मार्ग, आगली खड्ड दुधई ग्रामीण मोटर मार्ग, पी.पी.सी.एल सरोना ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड साहिया के अन्तर्गत कालसी चकराता राज्य मोटर मार्ग, बिजऊ क्वैथा खतार ग्रामीण मोटर मार्ग, बसान बैण्ड से बसान गावं ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि. अस्थाई खण्ड ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला ग्राम एवं टिहरी फार्म मोटर मार्ग, सौडा सरोली ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। निर्माण खण्ड-2 एडीबी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत कोटी-डिमाऊ से ग्राम सराडी तक ग्रामीण सम्पर्क मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। लखवाड के पास भूस्खलन होने से बन्द मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू हो गया है।
मौसम विभाग द्वारा राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका तथा 1 एवं 2 सितम्बर को विशेषकर राज्य के नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी तथा दून में बहुत भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
—0—नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नवेल एकेडमी परीक्षा 9 सितम्बर 2018 (रविवार)को प्रातः 10 बजे
देहरादून, 01 सितम्बर 2018, नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नवेल एकेडमी परीक्षा (द्वितीय) की परीक्षा दो पालियों में जनपद के 37 परीक्षा केन्द्रों में सम्पादित होंगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की उक्त परीक्षा हेतु जनपद देहरादून के 37 परीक्षा केन्द्रों में 9 सितम्बर 2018 (रविवार)को प्रातः 10 बजे से 12ः30 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 2 बजे से 4ः30 बजे तक द्वितीय पाली में आयोजित होगी। उन्होंने परीक्षा को सुचारू रूप से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु इंसपेक्टिंग अधिकारियों की तैनाती की है साथ ही निर्देशित किया है कि वे अपने सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र का 8 सितम्बर तक निरीक्षण कर सम्बन्धित केन््रद प्रभारी से आवश्यक विचार-विमर्श कर लें तथा किसी भी प्रकार के व्यवधान की सूचना से तत्काल जिला प्रशासन को अवगत करायें।
पर्यटन विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना से सम्बन्धित जानकारी
हरिद्वारर। हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
आज दिनांक 01 सितम्बर 2018 को पर्यटन विभाग हरिद्वार के तत्वावधान में न्याय पंचायत लालढांग की ग्राम सभा गाजीवाली के पंचायत भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर राज्य सरकार/पर्यटन विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना से सम्बन्धित जानकारी/स्थानीय ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने हेतु न्याय पंचायत लालढांग क्षेत्रान्तर्गत समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण पर्यटन के विकास, पर्यटकों को आवास के साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी भवन स्वामी जो अपने परिवार के साथ भौतिक रूप से रह रहा हो, अपने भवन का होम स्टे योजना के तहत पंजीकरण करा सकता है। यह योजना नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर सम्पूर्ण प्रदेश में लागू है। यद्यपि नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से संचालित होम स्टे योजना के तहत पंजीकरण करवाया जा सकता है परन्तु नगर निगम क्षेत्र में पंजीकृत/संचालित होम स्टे उक्त दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना से आच्छादित नहीं हैं। नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर इस योजना के अन्तर्गत होम स्टे स्थापित किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय/ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके, साथ ही पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने के साथ नये पर्यटन स्थल विकसित करना तथा स्थानीय रोजगार सृजन के माध्यम से पलायन को रोकना भी इसका उद्देश्य है। योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर अन्य किसी भी क्षेत्र में होम स्टे स्थापित करने हेतु बैंक द्वारा निर्गत ऋण एवं मार्जिन धनराशि को मिलाकर कुल परियोजना लागत के सापेक्ष 25 प्रतिशत अथवा रूपये 7.50 लाख (इनमें से जो भी कम हो) राजसहायता दिये जाने का प्राविधान भी है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों की ओर से उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में होम स्टे योजना की संभावनाओं वाले पर्यटक स्थलों से जुडे़ क्षेत्रों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर, स्थानीय निवासियों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में होम स्टे के पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें एवं उनके द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीण से इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित व प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में दूधलादयालवाला, रसूलपुर मीठीबेरी आदि गांव वन क्षेत्रों के अत्यन्त नजदीक होने के कारण यहां होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर पर्यटकों का आवागमन बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को भी योजना के अंतर्गत ऋण चाहने वाले स्थानीय निवासियों को सम्बन्धित बैंक से ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता दिये जाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को योजना का दुरुपयोग न होने देने के लिये भी निर्देषित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रमेष चन्द्र त्रिपाठी, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री ए0के0 झां, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद,एसडीओ फारेस्ट आर.सी. शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल सहित समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
#########
जिलाधिकारी ने फरखेत में मृतक सबर लाल व गबर लाल के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में जिला प्रशासन उनके साथ है। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये के आपदा मानकों के अनुसार मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये की धनराशि का चैक तत्काल उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही मृतक गबर लाल के परिवार को क्षतिग्रस्त भवन का एक लाख एक हजार नौ सौ का चैक भी देने के निर्देश दिये। फरखेत में अभी भी भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को बर्षाकाल के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैण्ट में रहने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 05 सितंबर के बाद माह के प्रत्येक बुधवार को न्याय पंचायत स्तर की छोटी-छोटी जन समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर भी न्याय पंचायत दिवस का आयोजन किया जायेगा। ताकि लोगों को स्थानीय समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पडे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के पास अधिक ग्राम पंचायत होने के कारण प्रत्येक दिन एक ही ग्राम पंचायत में बैठना सम्भव नही हो पा रहा है, जिसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में बैठने के लिए रोस्टर निर्धारित करने के निर्देश सभी बीडीओ को दिये है।
#########
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup
Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137