आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील & उत्तराखण्ड की मुख्य खबरें 13 April 20
13 April 20# High Light Uttrakhand News# श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी # उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया वेतन # मुख्यमंत्री ने आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की #मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित अपने कार्यालय आए # DEHRADUN NEWS राज्य आपदा मोचन निधि मद से राहत सहायता राशि जनपद की समस्त तहसीलों को # देहरादून संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 193962 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी#चमोली ; आशा कार्यकत्री को अब होम क्वारेन्टाइन किए गए लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी प्रत्येक दिन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करानी होगी # प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले सभी महिलाओं के खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुॅच चुकी # #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR Mob. 9412932030
श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत रत्न
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि देश में जातिवाद समाप्त हो, सभी को सामाजिक समानता
के अवसर उपलब्ध हो, यह बाबा साहब का सपना था। आज आवश्यकता है उनके संघर्षों एवं
विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की।
उन्होंने कहा कि
समाज में सामाजिक सद्भाव एवं आपसी एकता की भावना को मजबूत करना ही हम सबकी उन्हें
सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन का 12 लाख 81 हजार 747 रुपए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भगवानपुर, रुड़की ने 9 लाख 45 हजार 100 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने भी 8 लाख 23 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
एमडी ब्रिडकुल श्री कुंदन सिंह नेगी ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत 51 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
मुख्यमंत्री ने आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संदर्भ में जन साधारण के उपयोग के लिए आरोग्य सेतु मोबाईल एप बनाया गया है। यह एप्लीकेशन हिंदी व अंग्रेजी सहित 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को उच्च कोरोना वायरस संक्रमण क्षेत्र के समीप होने की चेतावनी देता है। यह कोविड-19 ट्रेकर एप जीपीएस और ब्लूटूथ तकनीक के आधार पर किसी संक्रमित व्यक्ति के समीप आते ही उपयोगकर्ता को सतर्क करता है। इस एप से आवश्यक चिकित्सा सलाह भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सुरक्षित, हम सुरक्षित तो भारत सुरक्षित के सूत्र को अपनाना होगा। सभी व्यक्ति आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर कोरोना से लङाई में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित अपने कार्यालय आए
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय आए। उन्होंने यहां शासकीय पत्रावलियों का निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से जैसे ही आगे के लिए गाइड लाइन मिलती है, उसके अनुसार कार्यवाही की जानी है। अभी तक प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। हमें यही सतर्कता और सावधानी बनाए रखनी है। कोरोना संक्रमितों के उपचार पर विशेष ध्यान देना है। जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय रखा जाए। जनता का हमें पूरा सहयोग मिला है। यह हमें सुनिश्चित करना है कि आम जन को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कोई कमी नहीं हो।
फोटो: कैंट थाने में ताली बजाकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 13 अप्रैल: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 80 पुलिसकर्मियों को हैंडवाॅश, सैनिटाइजर, जूस एवं बिस्कुट प्रदान किये और ताली बजाकर उनका सम्मान बढ़ाया। विधायक जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे लिए अपने घरों से बाहर रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा है।
सोमवार को देहरादून के कैंट कोतवाली में 80 पुलिसकर्मियों को किट देकर उनका सम्मान किया गया। विधायक जोशी ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कानून व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी हमारे पुलिस बल के पास है और वर्तमान समय में प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सराहनीय तौर पर कर रहा है। उन्होनें पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के बाद उनके सम्मान में तालियाॅ भी बजाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले पुलिस के सभी जवान बधाई के पात्र है जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्गिम मोर्चे पर लड़ने वाले डाॅक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाॅफ, पर्यावरण मित्र सहित पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मानित करने का काम कर रही है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत, थानाध्यक्ष कैंट संजय मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सिकन्दर सिंह, विष्णु प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, गौरव डंगवाल, राज भट्ट, खिलाप सिंह बिष्ट सहित थाना कैंट के जवान उपस्थित रहे।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून द्वारा चलाई जा रही सीता रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों में वितरित किया गया भोजन!
आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 दिन शुक्रवार को श्री श्री बालाजी सेवा समिति देहरादून द्वारा चलाई जा रही सीता रसोई के माध्यम से लॉकडाउन के बाद से लगातार प्रतिदिन चलाई जा रही सीता रसोई के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है, इसी श्रंखला में आज इन्दिरा कलोनी, घंटाघर, लक्षमण चौक, 6 नंबर पुलिया आदि क्षेत्रों में लगभग 1200-1500 लोगों को भोजन वितरीत किया गया। सीता रसोई के माध्यम से लोक डाउन शुरू होने के बाद से लगातार चलाई जा रही सीता रसोई ना केवल भोजन बल्कि सुबह की चाय, शाम को दूध की सेवा, जल की सेवा, गौ चारा सेवा आदि कार्य बढ़-चढ़कर कर रही है।
सीता रसोई जिसमें मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक श्री राम कुमार गुप्ता, श्री कुलभूषण अग्रवाल के सानिध्य में अध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल, सचिव मनोज खंडेलवाल, प्रभारी सीता रसोई ओम प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर रघुवंशी, पंकज चांदना, चंद्रेश अरोड़ा, ऋषभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
DEHRADUN NEWS राज्य आपदा मोचन निधि मद से राहत सहायता राशि जनपद की समस्त तहसीलों को
देहरादून दिनांक 13 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि मद से राहत सहायता राशि जनपद की समस्त तहसीलों को 5-5 लाख रू0, कुल 35 लाख रू0 की धनराशि लाभार्थियों को वितरण हेतु प्रेषित कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि Disaster Management Act-2005 एवं The Epidemic Disease Act-1987 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत वर्तमान में दून चिकित्सालय को कोविड-19 हेतु अस्पताल बनाये जाने के फलस्वरूप सामान्य प्रसव वाली महिलाओं को गांधी शताब्दी एवं कोरोनेशन चिकित्सालय देहराूदन में सन्दर्भित करने के निेर्दश दिये तथा प्रसव सम्बन्धी जटिल मामलों को महन्त इन्दिरेश अस्पताल देहरादून में भेजा जाय एवं वहां उपचार सुनिश्चित किया जाय। ऐसे प्रसव जो कोविड-19 के संदिग्ध हों का उपचार दून चिकित्सालय देहरादून में किया जाता रहेगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, केतन आनन्द, गीता राम जयसवाल जी डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5770 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाह नगर में 1600, इन्दिरा नगर चैकी में 200, थाना पटेलनगर में 600, रेनबसेरा लालपुल में 100, पटेलनगर चैकी में 300, नवादा में 55, परेडग्राउण्ड में 60, बाईपास चैकी में 150, बंजारावाला में 110, नगर निगम में 180, कारगी काली माता मन्दिर में 135, चन्दरनगर में 220, कांवली बस्ती में 100, लक्खीबाग चैकी में 50, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 24, किद्दुवाला में 40, बालावाला में 150, ब्रहा्रम्पुरी मे ं80, नत्थनपुर में 30, छ नम्बर पुलिया में 10, इंजीनियर एन्कलेव में 30, थाना रायपुर में 200, जाखन में 15, धारा चैकी में 100, सीमाद्वार में 60, आईएसबीटी चैक 50, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून दून द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को 5-5 लीटर के 2 केन, तहसील डोईवाला को 2 केन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला को 2 केन सेनिटाइजर के उपलब्ध कराये गये। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद डोईवाला के सफाई कार्मिकों सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किय गये। इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए उज्जवल शिखर जन कल्याण समिति द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट, डाॅ दुर्गाप्रसाद चन्द्रबनी 5 अन्नपूर्णा किट, एलमुनाई एसोसिएशन डीआईटी यूनिवर्सिटी तपोवन रोड 5 अन्नपूर्णा किट, नेशनल ऐसोसिएशन फाॅर पैरेन्टस एण्ड स्टूडेन्टस राईटस तपोवन रोड द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 20 उपलब्ध कराई गयी। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1025 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना नेहरू कालोनी में 200, थाना डालनवाला में 200, थाना कोतवाली में 150, थाना क्लेमेन्टाउन में 200, थाना रायपुर में 200, थाना प्रेमनगर में 35, थाना बसन्त विहार में 40 अन्नपूर्णा किट एवं 410 सैनिटाईजर वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1313 निराश्रित पशुओं जिसमें 882 श्वान, 431 गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 26 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, राशन हेतु 20 एवं मेडिकल सहायता हेतु 03 काॅल प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के मोहकमपुर एवं हर्रावाला में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 65.50 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री सहित, पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिह कालोनी में 50 तथा लक्खीबाग में 26 घरेलू गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 10 व्यापारी/दुकानदारों के चालान किये गये। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 2312 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि बैंक प्रतिनिधि मोबाईल एटीएम के साथ जन सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। कल 14 अपै्रल 2020 मोबाईल एटीएम वैन केशव बस्ती डोईवाला में जनमानस हेतु उपलब्ध रहेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 66 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ ए.के. फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के 41 एवं महिला चिकित्सालय के 25 कार्मिक शामिल है।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुगे गये हैं जिनमें आज 13 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर, श्री रवि कुमार गुप्ता, वेलनेस विंग्स प्रा0लि0 देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी, जनसम्पर्क अधिकारी/इंचार्ज रेडियोलाॅजी, दून मेडिकल कोलेज एवं हास्पिटल देहरादून को चुना गया है। जनपद देहरादून से माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सहायता राशि प्रदान करने पर श्री प्रमोद कलानी, अध्यक्ष Drug Manufacturers Association, Uttarakahand
, देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।
आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री रवि कुमार गुप्ता
निदेशक, वेलनेस विंग्स प्रा0लि0, देहरादून
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी,
जन सम्पर्क अधिकारी/इंचार्ज रेडियालाॅजी दून मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में चिकित्सालय में मरीजों को समुचित सहयोग प्रदान कर रहे है।
आज के कोरोना वाॅरियर (मुख्यमंत्री राहतकोष में सहायता राशि प्रदान की गयी)
श्री प्रमोद कलानी,
अध्यक्ष, Drug Manufacturers Association, Uttarakahand , देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की गयी।
देहरादून संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 193962 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी
देहरादून दिनांक 13 अप्रैल 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 193962 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance ) का कार्य किया गया। आज विकासखण्ड सहसपुर अन्तर्गत 25 एवं विकासनगर के अन्तर्गत कुल 26 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया गया।
आज सामुदायिकत निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 27 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 67 सैम्पल प्राप्त हुए जिनकी समस्त की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18 है, जिसमें 06 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 12 व्यक्ति उपचाररत् हैं, जिनमें सभी 12 जमाती हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने तथा समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों एवं जनपद के निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर उपरोक्त लक्षणों के ईलाज के लिए आने वाले मरीजों का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में कुल 153 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी, जिनके नाम एवं पते सम्बन्धित मेडिकल स्टोर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 25 राहत शिविरों (Relief Camps ) में ठहरे 580 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं ( Counsellors ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी क्रम में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 46 श्रमिकों जिन्हे सनराईज होटल नटराज चैक ऋषिकेश में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।
चमोली ; आशा कार्यकत्री को अब होम क्वारेन्टाइन किए गए लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी प्रत्येक दिन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करानी होगी
चमोली 13 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
आशा कार्यकत्री को अब होम क्वारेन्टाइन किए गए लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी प्रत्येक दिन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करानी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने होम क्वारेन्टीन लोगों की माॅनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए गांव गांव आशा वर्कर से संपर्क करने के निर्देश दिए। आशा वर्कर होम क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों के घर जाकर जानकारी ले रही या नही इसके लिए ग्राम प्रधान एवं आशा फेसिलिटेटर से भी से भी जानकारी जुटाने को कहा। उन्होंने आशा वर्कर से होम क्वारेन्टीन लोगों का डेट वाईज सैड्यूल तैयार कराने एवं निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी नया व्यक्ति गांव में आता है तो उसको भी होम क्वारेन्टीन कराते हुए नियमित रिपोटिंग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने होम क्वारेन्टीन में रखे लोगों की ब्लाक वाईज सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए है। सभी एमओआईसी को मोबाइल मेडिकल टीमों को गांव आवंटित करने तथा होम क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर निर्धारित करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में खाद्यान्न आपूर्ति, बैंकों में लेन देन से जुड़े कार्यो, साफ-सफाई आदि जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्यो की समीक्षा भी की।
जनपद चमोली।
कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर विगत रविवार को 31 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में भेजा गया। होम क्वारेन्टाइन में अब 1674 लोग चल रहे है। अभी तक 3714 लोगों में से 2040 लोग होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 12 अप्रैल को 33 गांवों में घर-घर जाकर 244 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विगत रविवार को बाहर से आए 5 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा गया। अब तक 125 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया, जिसमें से 16 लोग क्वारेन्टाइन अवधि पूर कर डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 109 लोग अभी भी क्वारेन्टाइन में रखे गए है।
कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए आइसोलेशन बैड में एहतियात के तौर पर 6 मरीजों को भर्ती किया गया है। जिले में अब तक 15 लोगों के ब्लड सैंपल कोरोना जाॅच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 8 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 7 सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कोरोना का अभी तक कोई भी पाॅजेटिव केस सामने नही आया है।
कोरोना महामारी पर जिले में निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 4667 लोगों से संपर्क किया है।
कोरोना संकट की इस घटी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन द्वारा गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में 12 अप्रैल तक निःशुल्क 3243 ड्राई राशन किट तथा 1633 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 30 मजदूरों को रखा गया है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 17 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 36, डीएम एक्ट के तहत 21, पुलिस एक्ट के तहत 56 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 163 चालान और 49 वाहनों को सीज किया गया है।जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1826.34 कुन्तल, चावल 2482.36 कुन्तल, मसूर दाल 14.78 कुन्तल, चना दाल 33.88 कुन्तल, चीनी 107.07 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 4261.6 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 1305 सिलेण्डर शेष है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले सभी महिलाओं के खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुॅच चुकी
चमोली 13 अप्रैल,2020 (सू0वि0)
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले सभी महिलाओं के खातों में आर्थिक सहायता राशि पहुॅच चुकी है। कोरोना संकट में केन्द्र सरकार ने पीएम जनधन वाले सभी महिलाओं के खातों में 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी है। जिले में पीएम जनधन के 33528 महिलाओं के खाते है। इन सभी खातों में आर्थिक सहायता राशि जमा हो चुकी है। अभी तक 5817 महिला खाताधारकों ने बैंक से आर्थिक सहायता राशि निकाली है। पीएम जनधन के खाते में जमा आर्थिक सहायता राशि को खाताधारक अपनी इच्छा और आवश्यकता के अनुसार कभी भी निकाल सकते है। आर्थिक सहायता राशि निकालने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान रखा गया। जिन गांव क्षेत्रों से बैंक ब्रान्च तथा एटीएम दूर है वहाॅ पर ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिले में 138 ग्राहक सेवा केन्द्र एक्टिव है। इनमें प्रत्येक दिन कैश का लेन देन हो रहा है। कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड और किसी भी बैंक आ एटीएम कार्ड ले जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र से कैश का लेन देन कर सकते है।
#Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CS JOSHI- EDITOR
Yr. Contribution Deposit
Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK