उत्तराखण्ड- मुख्य समाचार 16 मार्च 2018
देहरादून 16 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो) & हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सोमवार 19 मार्च, 2018 को प्रातः 7.30 बजे भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा बजट सत्र के लिये सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से गैरसैंण के लिये प्रस्थान करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र, आॅल वेदर रोड परियोजना पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र, पूर्वाह्न 11.45 बजे श्रीनगर में चैरास पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 12.10 बजे बेस चिकित्सालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में ई-हेल्थ स्टूडियों का उद्घाटन, डिजीटल पर्ची का शुभारम्भ एवं आशा कार्यकत्रियों का मानदेय वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र, अपराह्न 2.40 बजे रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रा प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन तथा यातायात प्रबन्धन एवं अपराध हेतु सारथी(हिल पेट्रोल यूनिट) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री, सोमवार सायं 7.00 बजे भराड़ीसैंण, गैरसैंण में विधानमण्डल दल की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
देहरादून, 16 मार्च 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में 18 मार्च सरकार का एक वर्ष का सफल कार्यकाल सम्पन्न होने पर परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम आवश्यक व्यवस्था सम्पादित करने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को कार्यक्रम के दौरान दी गयी विभिन्न जिम्मेदारियों और विभागीय गतिविधियों को कुशलता से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सा, डेयरी, सहकारिता, उर्जा, शिक्षा, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, ग्राम्य विकास, ,नमामि गंगे व स्वजल तथा कृषि व उद्यान विभागों को अपने स्टाॅल लगाने, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयलको यातायात पुलिस के सहयोग से यातायात प्रबन्धन, नगर निगम, जल संस्थान व पेयजल निगम को पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम के दौरान तीन एम्बुलेंस सहित चिकित्सा टीम की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होने मंच पर होने वाले कार्यक्रम, बैठने की व्यवस्था, प्रिन्टिंग सामग्री का वितरण और इनोवेटिव योजनाओं का उचित माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये।
बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
–0–
देहरादून, 16 मार्च 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 की विषयवस्तु सुगम निर्वाचन के प्रसार/विस्तार में दिव्यांगजनों की निर्वाचकीय प्रक्रिया समावेश हेतु सम्बन्धित सहभागीय विभागों/संस्थाओं/एजेंसियों के साथ जिला स्तर पर परामर्श प्रक्रिया से प्राप्त संस्तुतियों को राज्य स्तरीय परामर्श प्रक्रिया में सम्मिलित करते हुए एक विस्तृत रणनीतिक योजना तैयार कर आयोग को उपलब्ध कराये जाने हैं।
उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये हैं जनपद सहायक समाज कल्याण अधिकारी माध्यम से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व में मतदेय स्थलवार दिव्यांगजनों का डाटा एकत्र करते हुए 25 मार्च 2018 तक अनिवार्य रूप से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा आयोग के निर्देशानुसार सम्बन्धित सहभागीय विभागों/संस्थाओं/एजेंसियों के परामर्श से दिव्यांगजनों की निर्वाचन प्रक्रिया समावेश/प्रोत्साहन हेतु प्रभावी रणनीतिक योजनाएवं सस्तुतियों सहित जिला स्तरीय परामर्श आख्या आलेख तैयार कर तय तिथि तक अनिवार्यः उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
—–0—–
देहरादून, 16 मार्च 2018, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि सेवायोजन कार्यालय देहरादून, उत्तरखण्ड कौशल विकास मिशन एवं टूरिज्म एण्ड हास्पिलिटी स्किल कांउसिल के संयुक्त तत्वाधान में माॅडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून, परिसर में दिनांक 22 मार्च 2018 को प्रातः 8ः30 बजे से एक रोजगार मेंले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में 15 कम्पनियां प्रतिभा कर रही है। रोजगार मेले में भारत की विभिन्न नामी होटल, रेस्टोरेंट श्रृंखला, रिजोर्ड आदि संस्थान 2100 रिक्तयां के साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर रहे हैं। मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं/डिप्लोमा एच.एम/ग्रेजुएट (एच.एम)/एम.बी.ए(एचआर/एचएम)होनी अनिवार्य है।
उन्होने अवगत कराया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च 2018 प्रातः 10 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में अपना नाम माॅडल कॅरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में अंकित करवा सकते है अथवा मेले में प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in एवं www.thsc.in में भी अपना पंजीयन करवा सकते है। साक्षात्कार हेतु 22 मार्च 2018 को प्रातः 8ः30 बजे मूल प्रमाण-पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी पू्रफ सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
HARDWAR NEWS;
हरिद्वार। मुख्यमंत्री की विशेष योजना ’देव भोग’ के तहत प्रदेश भर में स्थापित तीर्थ स्थलों, मंदिरों में अब राज्य के विशेष कृषि उत्पादों से निर्मित प्रसाद विक्रय एवं वितरण किया जायेगा। योजना को हरिद्वार जनपद में किय्रान्वित किये जाने के फलस्वरूप जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से मंसा देवी मंदिर में योजना की शुरूआत कर दी गयी है। सर्वप्रथम मंसा देवी मंदिर में चैलाई से बना विशेष प्रसाद वितरित किय गया।
डीएम श्री दीपक रावत एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री मनीष सिंह ने रोहलकी गांव में महिला स्वंय सहायता समूह का गठन कर इन महिलाओ को यह प्रसाद तैयार कर बाजार में उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वंय सहायता समुह की महिलायें इस प्रसाद को तैयार करेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से जहां उत्तरखण्ड के कृषकों की आय तो सुनिश्चत होगी ही इसके साथ उत्पादों को विक्रय न होने के भय से भी किसानों को मुक्ति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के आर्थिक उन्नयन का भी कार्य होगा। स्वयं सहायता समुह के रूप् में संगठित महिलायें ही यह प्रसाद तैयार करेंगी।
मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से उत्तरखण्ड के कृषि उत्पादों के लिए स्थानीय बाजार में ही मांग बढेगी।
प्रेस विज्ञप्ति-2
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने आज शहर के भीतर चल रहे फ्लाई ओवरों का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्रीमती संगीता कन्नौजिया, एचएचएआई एवं कार्यदायी संस्था ऐरा के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सिंहद्वार फ्लाई ओवर, पतंजली योगपीठ तक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर एवं ज्वालापुर फ्लाई ओवर के निर्मााण कार्यों में प्रगति को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बन रहे सभी फ्लाई ओवर आगामी कांवड़ मेले के दौरान ट्रफिक व्यवस्था के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही जनसुविधाओं को देखते हुए कार्य कर रही एजेंसिया कार्याे में तेजी बरतें।
फलाई ओवर निर्माण में भूमि अधिग्रहण के बाद भी जगह खाली न करने वाले लोगों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कर भूमि अधिग्रहण करने के निर्देश विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को दिये। एनएचएआई आधिकारियों ने कहा कि दिन ट्रैफिक दबाव एवं रात को मिट्टी डालने की अनुमति न होने से भी कार्य गति धीमी है। इस पर जिलाधिकारी ने 15 दिन के लिए रात्रि में मिट्टी डालने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि फलाई ओवर के दोनों छोर पर एजमार्क लगायें। जितना हिस्सा तैयार हो चुका है उस पर प्रकाश व्यवस्था की जाये। भविष्य में किसी भी फलाई ओवर में जल निकासी की समस्या सामने न आये इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये, साथ ही अगली बार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए निरीक्षण किया जायेगा। जिलाधिकरी ने निरीक्षण के दौरान पाॅलिथीन ले जा रहे बाइक चालक को रोकर उसका चालान काटा।
प्रेस विज्ञप्ति-3
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कलक्ट्रेट सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत विस्तृत परियोजन निर्माण एवं अनुमोदन हेतु जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक ली। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिला पंचायत विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों, बीडीओ, वीडीओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन नीति को पालन के लिए प्रेरित किया जायेगा। गामीणों को जागरूक कर गीला व सूखा कूड़ा के अलग निस्तारण के लाभ भी बतायें।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी ने डीएम को अवगत कराते हुए बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है। डीएम ने डीपीआर अनुमोदित करते हुए प्रथम चरण में चयनित पंचायतों वं निष्पादन अनुमोदन प्राप्त ग्राम पंचायतों में तत्काल कार्य प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले ग्राम पंचायतों को क्रमशः पचास हजार, तीस हजार, बीस हजार रूप्ये की नकद धनराशि जिलाधिकारी कोष से देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
नोट-ः जिले में पाॅलिथीन का प्रयोग करते पाये जाने व सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालते पाये जाने पर जुर्माना वसूलने के लिए आज से जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिकृत किया है। सभी अधिकारी काटेगें पाॅलिथीन व गंदगी फेलाने पर चालान।
हिमालयायूके न्यू ज पोर्टल ब्यूरो)
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
Available in FB, Twitter & Whatsup groups & All Social Media
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030