Uttrakhand Top News 25 Jan 19
देहरादून 25 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में जीपीएफ आॅनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन ) का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। NIC और लेखा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कर्मचारियों के लिए GPF की डिटेल्स की पहुँच को सुगम बनाने के लिए यह एप बनाया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूचना तकनीकी के माध्यम से ई-गर्वनेन्स की सेवाओं में सुगमता आयी है। कर्मचारियों के विभिन्न लेखो आदि तक इस मोबाईल एप्लीकेशन एप से उनकी पहंुच आसान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने जी.पी.एफ. के पैसों की जानकारी करने में आसानी होगी तथा इसमे पारदर्शिता भी रहेगी।भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उत्तराखंड की पहल और एनआईसी के सहयोग से ‘‘ऑनलाइन GPF, उत्तराखंड’’ मोबाइल एप्लीकेशन APP का निर्माण हुआ है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य उत्तराखंड शासन में कार्यरत 72000 सरकारी कर्मचारियों के जीपीफ खाते की जानकारी उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराना है।
इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कर्मचारी अपने मोबाइल पर घर बैठे अपने GPF खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस मोबाईल एप से उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों के GPF से सबंधित विभिन्न सूचनाओं, कर्मचारियों को GPF की शेष राशि, वार्षिक GPF विवरण (2003 से आज तक) देखने की सुविधा है। GPF दिशा निर्देश ,अंतिम GPF स्टेटमेंट की जानकारी भी इस एप से मिलेगी । इंटरनेट के बंद होने पर यह ऑफलाइन मोड़ में भी काम करता है। इसमें हिंदी में भी जानकारी उपलब्ध है।इस एप को PLAY स्टोर जाकर GPF Online Uttarakhand सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। साधारण मोबाइल कर्मचारी जिनके पास स्मार्टफोन नही है NIC Uttarakhand द्वारा निर्मित पुश मेसेज यानी सिर्फ एक SMS भेज कर भी अपने GPF खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 नम्बर पर SMS कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस जीपीएफ आॅनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन ) में GPF खाते में मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन, GPF खाते का करंट बेलेंस पता करने, GPF खाते में मिसिंग डिटेल्स देखने, GPF खाते में डेबिट डिटेल्स प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।
देहरादून 25 जनवरी, 2019 (मी0से0)
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरूवार को रिंग रोड स्थित किसान भवन में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने सुरक्षा बटन, शिकायत पंजीकरण पोर्टल, बेटी बचाओ बेटी पढाओ गीत का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि महिलाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रत्येक क्षेत्र में नये आयाम हासिल किये हैं। उन्होंने बालिकाओं से आत्म निर्भर एवं निर्भीकता से कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि महिला ही से संसार का सृजन होता है, उनके बिना मानव समाज की कल्पना करना निरर्थक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं के संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं तथा इस कडी में आज 03 कार्यक्रम और जुड गये हैं।
उन्होंने आज लाॅंच किये गये she-box पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को कार्य स्थल पर यौन शोषण/उत्पीड़न के विरूद्ध सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु अधिकार दिया गया है। भारत सरकार द्वारा यौन उत्पीड़न के सम्बन्धित शिकायत को आॅनलाईन पंजीकृत कराने के लिये www.shebox.nic.in प्लेटफार्म तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी महिला/ कार्यरत बालिग किशोरी जो किसी संगठन यथा सार्वजनिक, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में कार्य करती हो अपने विरूद्ध उक्त वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित नोडल विभाग होने के कारण सुश्री आरती बलोदी, राज्य परियोजना अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी she-box नामित किया गया है एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जो she-box पर आॅनलाइन रजिस्टर्ड है, एवं अपने जनपदों से सम्बन्धित कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों का निवारण करेंगें। उक्त वेबसाईट पर दर्ज की गयी शिकायतों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के अनुसार 90 दिनों के अन्दर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। आॅनलाइन होने के कारण इस वेबसाईट पर पंजीकृत शिकायतों को भारत सरकार द्वारा भी अनुश्रवण किया जाता है।
उन्होंने दूसरी योजना पैनिक बटन के बारे में कहा कि महिला सुरक्षा के लिए यह बेहद अहम योजना है। पैनिक बटन में पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्प लाइन के नंबर रहेंगे। इस मौके पर अलग अलग जिलों से आई महिलाओं को सुरक्षा बटन प्रदान किये गए व कार्यक्रम में मौजूद सभी महिला पत्रकारों को भी रेखा आर्या ने सुरक्षा बटन भेंट किये ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बताया कि पैनिक बटन को मोबाइल एप से भी लिंक किया जा सकता है। इसे कीरिंग, ब्रैसलेट अथवा अन्य किसी रूप में महिलाएं अपने पास रख सकती हैं। यह डिवाइस इंटरनेट और जीपीएस से लिंक रहेगी, जिसमें 12 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होंगे। यह नंबर परिजनों, मित्रों व अध्यापकों आदि किसी के भी हो सकते हैं। इस बटन को दबाने में तीन सेकंड लगेंगे। खतरा होने पर बटन दबाते ही 30 सेकंड के भीतर खतरे का संदेश सभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा ।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने अनुसचिव दीपक कुमार द्वारा लिखे एवं गाये गये ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ गीत की सीडी को लाॅंच किया तथा उन्होंने प्रस्तुत गीत की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी उनसे महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रमों में जनजागरूकता के लिये सहयोग करने की अपेक्षा की। महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा गीत के रचियता श्री दीपक कुमार एवं निर्माता श्री पीयूष त्यागी एवं मनुज त्यागी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री दीपक कुमार द्वारा निःशुल्क गीत भेंट किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिये मंत्रालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज लाॅंच किये गये इन योजनाओं से महिलाओं के संरक्षण में और सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान, मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान, नन्दा गौरा योजना, आजीविका योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक सुश्री झरना कमठान, राज्य परियोजना निदेशक सुश्री आरती बलोदी सहित समस्त विभाग के अधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में राज्य कर्मचारियों के खत्म किए गए भत्तों के संबंध में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी एवं सचिव वित्त श्री अमित नेगी के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि खत्म किए गए भत्तों में से कुछ पर पुनः विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य कर्मचारियों के खत्म किए गए भत्तों के संबंध में पुनः समीक्षा किये जाने पर कर्मचारियों के हितों का यथासम्भव ध्यान रखा जाए।
उत्तराखण्ड लोक वित्तीय प्रबन्धन सुदृढ़ीकरण परियोजना
नई दिल्ली में भारत सरकार उत्तराखण्ड सराकार के मध्य एक त्रिपक्षीय ऋण समझोता ( Loan Agreement ) हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से सुश्री बन्दना प्रेयशी, निदेशक, (आई.ए.एस.) फण्ड बैंक एवं ए.डी.बी. डिवीजन, श्री पुनीत कुमार, उप निदेशक, फण्ड बैंक एवं ए.डी.बी. डिवीजन, वल्र्ड बैंक के प्रतिनिधि श्री एस. कृष्णामूर्ति, टास्क टीम लीडर, श्री पुनीत कपूर, को-टास्क टीम लीडर एवं उत्तराखण्ड सरकार की ओर से श्री सविन बंसल, (आई.ए.एस.) अपर सचिव, वित्त उपस्थित थे।
परियोजना के अवधि दिनांक: 01 अपै्रल, 2019 से दिनांक: 31 मार्च, 2024 तक है। परियोजना की अनुमानित लागत $ 39.48 मिलियन डालर, वल्र्ड बैंक द्वारा ऋण की धनराशि $ 31.58 मिलियन डालर इसके अतिरिक्त इसमें राज्य सरकार की भागीदारी $ 7.90 मिलियन डालर है। परियोजना निदेशक, सचिव वित्त, श्री अमित सिंह नेगी हैं।
दीर्घकालिक उद्देश्यों एवं सुधारों हेतु क्रियान्वित किये जाने के दृष्टिगत वित्त विभाग के अन्तर्गत वर्तमान में स्थापित सेण्टर फाॅर टेªनिंग रिसर्च एण्ड फाइनेंसियल एडमिनिस्ट्रेशन ( CFTRA ) के अनतर्गत ‘‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट’’ UKPFMS को स्थापित किया गया है।
परियोजना के मुख्य उद्देष्य:-
- वित्तीय प्रबनधन प्रणाली को सशक्त एवं सुदृढ़ करते हुए राज्य में वित्तीय अनुशासन एवं राजस्व में अभिवृद्धि किया जाना।
परियोजना के मुख्यतः निम्नाकिंत कार्यक्षेत्र/उद्देश्य सम्मिलित हैं:-
- वित्तीय प्रबनधन प्रणाली का सुदृढ़ीकरण – वित्त विभाग के अन्तर्गत विभिन्न निदेशालय निदेशालय कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, निदेशालय बजट राजकोषीय एवं प्रबन्धन, निदेशालय लेखा परीक्षा, वित्त आडिट प्रकोष्ठ, ई-प्राक्योरमेंट सैल, सी.एफ.टी.आर.ए.।
- राजस्व प्रबन्धन का सुदृढ़ीकरण एवं अभिवृद्धि – शहरी विकास एवं इसके अनतर्गत विभिन्न शहरी निकाय, गढ़वाल मण्डल विकास निगम, परिवहन, आबकारी
- शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक निगमों का वित्तीय प्रबन्धन सृदृढ़ीकरण- शहरी विकास एवं इसके अनतर्गत विभिन्न शहरी निकाय, गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं इसके साथ अन्य सार्वजनिक निगम
( I ) वित्तीय प्रबनधन प्रणाली का सुदृढ़ीकरण
क. निदेशालय कोषागार, पेंशन एवं हकदारी
- राज्य सरकार द्वारा प्थ्डप्ै एवं भ्त्डप्ै जैसे आॅनलाईन व्यवस्था
- आॅनलाईन माध्यम से राज्य सरकार विभिन्न भुगतानों परं प्रभावी आंतरिक नियंत्रण
- महालेखाकार को आॅनलाईन माध्यम से लेखे/आंकड़े प्रस्तुत किया जाना
- राज्य सरकार के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों के सेवा अभिलेखों को Digitzation
ख. निदेशालय लेखा परीक्षा(आॅडिट)
- प्रमुख विभागों की आंतरिक लेखा परीक्षा में वित्तीय सुशासन हेतु अभिवृद्धि
- आॅनलाईन माध्यम से लेखा परीक्षा के समस्त चरणों को विकसित किया जाना
- लेखा परीक्षा अधिकारी/कार्मिकों को, लेखा परीक्षा के नये आयामों यथा आई.टी. आॅडिट, निष्पादन लेखा परीक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं विभिन्न संस्थाओं से प्रमाणीकरण प्रदान किया जाना।
- आई.टी. आॅडिट हेतु विभिन्न साफ्टवेयर का क्रय किया जाना।
ग. निदेशालय बजट राजकोषीय एवं प्रबन्धन एवं ई-प्रोक्योरमेंट
- बजट की सूचनाओं में पारदर्शिता एवं जबाबदेही
- बजट हेतु सार्वजनिक संवाद एवं सम्पर्क हेतु मोबाईल एप एवं वेबसाईड विकसित किया जाना
- राज्य सरकार के ऋण प्रबन्धन के सुदृढ़ीकरण एवं नवीन कार्यप्रणालियों का क्रियान्वयन
- राजकीय ऋण प्रबन्धन हेतु नियम संग्रह
- ऋण प्रबन्धन हेतु साफ्टवेयर को विकसित किया जाना
- ई-प्रोक्योरमेंट के अन्तर्गत अधिक पारदर्शिता एवं जबाबदेही
( II ) राजस्व प्रबन्धन का सुदृढ़ीकरण एवं अभिवृद्धि
क. शहरी विकास एवं विभिन्न शहरी निकाय
- शहरी निकायों में सम्पत्ति कर के संग्रहण हेतु सूचना प्रौद्योगिकी/जी.आई.एस. माध्यम से अभिवृद्धि
- शहरी निकायों में सम्पत्ति कर के संग्रहण हेतु जी.आई.एस. ।चचसपबंजपवद द्वारा प्रथम चरण में चार नगर निकायों (देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर एवं हल्द्वानी) में क्रियान्वयन
( III ) शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक निगमों का वित्तीय प्रबन्धन सृदृढ़ीकरण-
क. गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं इसके साथ अन्य सार्वजनिक निगम
- शहरी निकायों में सम्पात्ति कर में सूचना प्रौद्योगिकी माध्यम से अभिवृद्धि एवं वार्षिक वित्तीय विवरणों का निर्धारित समय-सारणी तैयार किया जाना।
- सार्वजनिक निगमों में वित्तीय अनुशासन एवं प्रबन्धन
सम्बन्धित पांच वर्षीय परियोजना से मुख्य परिणाम (व्नजबवउम) दृष्टिगत होंगे:
- वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली में सुदृढ़ीकरण
- वित्तीय अनुशासन
- राजस्व अभिवृद्धि
- विभागों, निकायों, निगमों में वित्तीय जबाबदेही एवं वित्तीय सुदृढ़ीकरण
- विभागों, निकायों, निगमों में सशक्त लेखांकन प्रक्रिया
- वित्तीय अनुशासन हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम
- वित्त विभाग के अन्तर्गत विभिन्न निदेशालयों में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण
- वित्त विभाग के अनतर्गत व्यय प्रबन्धन एवं राजस्व अभिवृद्धि हेतु विभिन्न अध्ययन
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रोथ सेन्टर योजना के अधीन एकीकृत आजीविका परियोजना के 25 प्रस्तावों के अन्तर्गत 05 प्रस्ताव स्थानीय उत्पादों से तैयार प्रसाद, 02 स्थानीय उत्पादों से तैयार बेकरी, 04 अरोमा सम्बन्धित प्रस्ताव, 06 मसाला योजना से सम्बन्धित प्रस्ताव, 01 मशरूम तथा 01 लखौरी मिर्च के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की गई। डेयरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत 04 प्रस्तावों में से 01ए 02 मिल्क प्रस्ताव तथा 03 बदरी गाय के दूध से तैयार घी उत्पाद के प्रस्तावों तथा सूचना प्रौद्योगिकी के 02, मत्स्य के 04 ट्राउट के प्रस्ताव व कृषि के 01 ग्रोथ सेन्टर के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की गई।
बैठक में रेशम, वन तथा ऊन से सम्बन्धित प्रस्ताव को पुनः आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य सचिव के द्वारा दिए गये।
एरोमा प्रस्ताव में एग्रो बिजनेस ग्रोथ सेन्टर थराली, चमोली में Damask Rose Cluster Development प्रस्ताव, बेकरी में कफकोट बागेश्वर के स्थानीय उत्पादों से विस्कुट, लड्डू, हलवा बनाने के 22.72 लाख रूपये के प्रस्ताव की स्वीकृति एम.एस.एम.ई. से, मोती पत्थर अल्मोडा में 94 ग्राम पंचायतों के 2496 सदस्यों जिनमें 2304 महिला सदस्य हैं के सब्जी उत्पादों के प्रस्ताव हेतु 11.50 लाख रूपये की एम.एस.एम.ई. से स्वीकृति तथा उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली एवं बागेश्वर में प्रसाद योजना में स्वीकृतियां दी गयी है। स्वीकृतियां कैपिटल इन्वेस्टमेंट के रूप में दी गयी है। बैठक का संचालन प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा किया गया।
बैठक में सचिव आईटी श्री आर.के.सुधांशू, सचिव दुग्ध श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव उद्यान डी.सेंथिल पाण्डियन, सचिव वन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी द्वारा अपने-अपने विभाग के प्रस्तावों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु-सिंचाई, वर्षा जल संग्रहण, जलागम प्रबन्धन, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में योग महोत्सव विषय पर बैठक ली। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 01 से 07 मार्च तक योग महोत्सव का आयोजन ऋषिकेष, गंगा रिजार्ट पर किया जायेगा। पिछले वर्ष की तुलना में अधिक भव्य बनाने के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। योग महोत्सव में देश-विदेश के धर्माचार्य एवं योगाचार्य को आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में एम.डी. गढवाल मण्डल ज्योति नीरज, अपर सचिव पर्यटन रविशंकर, जी.एम. गढवाल मण्डल बी.एल.राणा, निदेशक पर्यटन नरेन्द्र कुईराल, निदेशक संस्कृति बिना भट्ट मौजूद थे।
देहरादून 25 जनवरी, 2019 (सू.ब्यूरो)
सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सचिवालय के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सम्बन्धित मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी। शपथ में देश की लोक़त्रान्तिक मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतन्त्रत निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का वाचन कराया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव इन्दूधर बौड़ाई, संयुक्त सचिव अतर सिंह, प्रमुख निजि सचिव एम.एल उनियाल, निजि सचिव करन बोनाल सहित सचिवालय संघ के महासचिव श्री जोशी सहित समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी वोटर हैं, अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। कहा कि लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए वोट देने के साथ ही अन्य लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित किया जाए। यह गर्व की बात है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। किसी भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान होना जरूरी है।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर के नेतृत्व में देवपुरा चैक से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, रेलवे स्टैशन, शिव मूर्ति, ललताराव पुल से वापस भल्ला काॅलेज तक मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों एंव कालेजों के छात्र-छात्राएं एवं रेड क्रास के स्वंय सेवक, झाॅकियां, पेन्टिग, स्लोगन्स, बेनर्स लेकर चल रहे थे। स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई। जनपद के सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा मतदान करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व आर्य नगर चैक से भल्ला कालेज तक मतदाता जागरूकता के उद्ेश्य से रन फाॅर वोट के नाम से दौड़ का आयोजन किया गया।
रैली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री जगदीश लाल, जिला क्रीडा अधिकारी एस.के. डोभाल एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि तथा छात्र उपस्थित थे।
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार श्री विवेक भारती शर्मा की अध्यक्षता में दिनाॅक 09 मार्च-2019 को प्रातः 10 बजे से साॅय 05 बजे तक हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, बंैक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद, श्रम वाद, वैवाहिक वाद, व्यवहारिक वाद, राजस्व वाद, विधुत एवं जल-कर सम्बन्धी वादों को पक्षकारगण के आपसी सुलह समझौते एवं अभिस्वीकृति के आधार पर निस्तारण हेतु रखा जायेगा।
कोई भी वादकारी जो अपना वाद, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहता है वह सम्बन्धित न्यायालय में जहाॅ पर उसका वाद लंबित है, प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करवा सकता है ।
उक्त जानकारी सिविल जज(एस.डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार शिवानी पसबोला द्वारा दी गयी।
हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी वोटर हैं, अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। कहा कि लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए वोट देने के साथ ही अन्य लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित किया जाए। यह गर्व की बात है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। किसी भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान होना जरूरी है।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर के नेतृत्व में देवपुरा चैक से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, रेलवे स्टैशन, शिव मूर्ति, ललताराव पुल, हरकी पैड़ी होते हुए भीमगौड़ा तक मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूलों एंव कालेजों के छात्र-छात्राएं एवं रेड क्रास के स्वंय सेवक, झाॅकियां, पेन्टिग, स्लोगन्स, बेनर्स लेकर चल रहे थे। स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर भी मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई। जनपद के सभी कार्यालयों में भी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा मतदान करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व आर्य नगर चैक से भल्ला कालेज तक मतदाता जागरूकता के उद्ेश्य से रन फाॅर वोट के नाम से दौड़ का आयोजन किया गया।
रैली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री जगदीश लाल, जिला क्रीडा अधिकारी एस.के. डोभाल एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि तथा छात्र उपस्थित थे।
@@
चमोली 25 जनवरी 2019(सू0वि0)
आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान की तैयारियां को लेकर वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अर्ह बच्चा पल्स पोलियो की खुराक पीने से नही छूटना चाहिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बूथ कवरेज बढाने के लिए स्कूली बच्चो की बुलावा टोली बनायी जाए ताकि वे घर-घर जा कर अभिभावको को उनके 0 से 05 वर्ष आयु तक के बच्चों को बूथ पर लाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने सभी से पोलियो ड्राॅप पिलाने वाली टीम को भरपूर सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि पालियो ड्राप पिलाने वाली टीमो को प्रशिक्षण देने के लिए तत्काल ही माईक्रो प्लान तैयार किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि फरवरी माह में राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान प्रस्तावित है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न स्कूलो, आंगनबाडी केन्द्रो व अन्य स्थलो पर बनाये गये कुल 606 बूथो पर जीरो से 05 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चो को पोलियो ड्राॅप पिलाई जायेगी। इसके बाद दो दिन घर-घर जाकर पोलियो ड्राॅप पिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद में 45 हजार 193 बच्चो को पालियो ड्राॅप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बूथो पर महिला पुरूष स्वास्थ्य कमी, आंगनबाडी, कार्यकत्री/सहायिका, आशा फैसीलेटर, एनजीओ सहित 283 कर्मचारी तैनात रहेगें। कहा कि अभियान से एक दिन पूर्व जिला, ब्लाक मुख्यालायों पर एनएसएस, स्कूली छात्र छात्राओ एवं एनसीसी के बच्चों द्वारा पल्स पोलियों जागरूकता रैली निकाली जायेगी। बताया कि यात्रा मार्ग के प्रमुख स्टेशन थराली, जोशीमठ, चमोली, गोपेश्वर, व कर्णप्रयाग में ट्रांजिट टीम का भी गठन किया गया है। पर्यवेक्षण के लिए जनपद को चार सेक्टरों में बांटा गया है।
बैठक में सीएमएस डा0 जौहरी, एसीएमओ डा0 दिनेश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी सहित ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, वन, ग्राम्य विकास, पुलिस व एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।
@@@
चमोली 24 जनवरी 2019 (सू.वि.)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु मतदाता जागरूकता संबधी हेल्पलाइन शिकायतों आदि के लिए जनपद में टोल फ्री नम्बर 1950 स्थापित किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी मतदाता, अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकरण, शुद्धिकरण संबधी जानकारी ले सकते है तथा निर्वाचन संबधी शिकायतें दर्ज करा सकते है।
चमोली 24 जनवरी 2019 (सू.वि.)
मा0 मंत्री वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत 25 जनवरी को जनपद भ्रमण पर पहुॅच रहे है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने बताया कि मा0 मंत्री 25 जनवरी को रूद्रप्रयाग से प्रस्थान कर अपराह्न 1ः00 बजे गोपेश्वर पहुॅचकर लोनिवि गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3ः00 से क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना की समीक्षा करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोनिवि गेस्ट हाउस गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 26 जनवरी को पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद गोपेश्वर से 12ः00 बजे प्रस्थान कर नन्दप्रयाग में आयोजित दशोलीगढ़ सांस्कृतिक विकास मेला समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न 2ः00 बजे नन्दप्रयाग वाया गरूड होते हुए कौसानी के लिए रवाना होंगे। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को मा0 मत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समीक्षा बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
@@
चमोली 24 जनवरी 2019 (सू.वि.)
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढाओं सामाजिक चेतना अभियान के तहत राइका गोपेश्वर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बेटा बेटी के भेदभाव को मिटाकर कन्याभू्रण हत्या रोकने, बेटियों के संरक्षण, सर्वधन करते हुए बाल लिंगानुपात को संतुलित करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा बेटियों के संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनपद के सभी विकासखण्डों की छात्र-छात्राओं की टीमों के मध्य मांगलिक गीतगायन, बाद्य यन्त्र, पारम्परिक परिधान, फोटोग्राफी, नुक्कड नाटक, भाषण आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित कर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कन्याभ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सूक्ष्म फिल्म भी दिखाई गई।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्य अतिथि नन्दप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्षा हिमानी वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि ने लोगों को कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, देहज हत्या को रोकने, बेटियों को बेटा के बराबर हक देने तथा बेटियों को पढाने की अपील की। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से इस गम्भीर विषय पर चिन्तन-मनन कर बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत बेटियों के संरक्षण के लिए संकल्प लेने की बात कही।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बेटियों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बेटा-बेटी के भेदभाव की मानसिकता से हटकर घर से ही बेटियों को भी शिक्षा के अवसर देकर उन्हें प्रेरित करने की बात कही। कहा कि बेटियों को संरक्षण से ही बाल लिंगानुपात को संतुलित किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की भी जमकर सराहना करते हुए स्कूल स्तर पर भी बेटियों के संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसां दत्त पांडे ने भी सभी को बालिका दिवस की बधाई देते हुए बेटियों के प्रति संवदेनशील होकर उनके संरक्षण की बात कही।
जिलाधिकारी की पहल पर जनपद के पाॅच कुपोषित बच्चों को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोद लिया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं दशोली ब्लाक के रूपा गांव की आयुषी को गोद लिया। जबकि कर्णप्रयाग ब्लाक के धानी गांव के फैजल को मुख्य विकास अधिकारी, पोखरी ब्लाक के सलना गांव के अमित कुमार को सीटीओ, गैरसैंण ब्लाक के चैतरिया गांव के संतोषी को सीएमओ तथा घाट ब्लाक के पिघटिया गांव के शिवमं को जिला शिक्षा अधिकारी ने गोद लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी ने जिले की 14 बालिका विद्यालयों को सैनेटरी नैपकीन वैडिंग मशीन (इन्सुनेटर और डिस्पेंसर मशीनें) भी वितरित की।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले के प्रत्येक ब्लाक से 12 बालक व बालिकाओं सहित कुल 108 बालक व बालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इनके बीच मांगलिक गीतगायन, वाद्ययन्त्र वादन, परम्परागत परिधान प्रदर्शन, फोटोग्राफी, साहित्य सृजन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मांगलिक गायन प्रतियोगिता में विकासखण्ड थराली ने प्रथम, दशोली ने द्वितीय तथा नारायणबगड ने तृतीय स्थान पाया। पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता में विकासखण्ड जोशीमठ की टीम ने पहला, कर्णप्रयाग ने दूसरा तथा देवाल व नारायणबगड तीसरे स्थान पर रहे। सफलता की कहानी में बाल विकास की कुन्ती रावत को पहला, रूखमा देवी को दूसरा तथा रजनी नेगी को तीसरा स्थान मिला। वही वाद्ययन्त्र प्रतियोगिता में विकासखण्ड थराली की टीम ने पहला, दशोली ने दूसरा तथा नारायणबगड ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत ट्रैकसूट भी वितरित किये गये।
बालिकाओं के उत्थान के लिए अच्छा कार्य करने वाले महिला मंगल दल तथा स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया। महिला मंगल दल में बडगांव जोशीमठ, हाॅटकल्याणी देवाल तथा मण्डल दशोली को भी पुरस्कृत किया गया। जबकि स्वयं सहायता समूहों में आशीष ग्राम, धारी देवी आदि को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी, सीडीओ हसांदत्त पांडे, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम बुसरा अंसारी, पीडी प्रकाश रावत, प्राचार्य डायड के सिंह, डीईओ आशुतोष भण्डारी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वय योगेश धसमाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश आर्या सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व एनएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डायट भगत सिंह कनवाल ने किया।
@@@
चमोली 25 जनवरी,2019(सू0वि0)
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नए मतदाताओं को एपिक कार्ड देकर एवं वैच लगाकर सम्मानित कर सभी को मतदान की शपथ दिलायी। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत पंतग प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, नाटक व सांस्कृतिक लोक गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोपेश्वर स्टैडियम से मुख्य बाजार होते हुए अपने-अपने शिक्षण संस्थाओं तक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। क्लेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतांत्रिक मतदान में सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। तहसील कार्यालयों और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थलों, शिक्षण संस्थानों में भी 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बनने वाले चयनित युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किये। वोटर कार्ड प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं में लक्ष्मी, मेघा कांन्ता आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मूक बधिर मतदाता पवन कुमार सहित क्वीज प्रतियोगिता में सही जबाव देने वाले विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को पंजीकरण एवं जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षक आत्म प्रकाश डिमरी, बीएलओ अतुल जोशी, डा0 सुमन ध्यानी, संजय पंवार आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों की मतदान में भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान में हिस्सा ना लेने से न केवल गलत प्रत्याशी का चयन होता है, बल्कि पूरे समाज को उसका खामियाजा भुगतना पडता है साथ ही अनेक विकास कार्य वाधित होते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि वोट डालना अधिकार ही नही बल्कि हर नागरिक का फर्ज भी है। उन्होंने निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया।
मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने तथा अपने आस-पडोस के सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने क्वीज प्रतियोगिता के तहत बच्चों से निर्वाचन से संबधित अनेक प्रश्न पूछे। जिनका स्कूली बच्चों ने बखूवी उत्तर दिया। क्वीज प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को काॅफी कप देकर सम्मानित किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना ने भी बच्चों को मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘कोई भी मतदाता न छूटे’’ की थीम के साथ मनााया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 2 हजार से अधिक मतदाता इस वर्ष मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज किया है तथा अभी भी छूटे हुए मतदाता अपना नाम दर्ज करा सकते है। इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं को निर्वाचन में उपयोग में लाये जाने वाली ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपीएटी की जानकारी भी दी। उन्होंने बाताया कि मतदाता को वोट देने के बाद अपने वोट के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग ने वोटर वेरिफियेबल पेपर आॅडिट ट्रेल उपकरण का निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल किया है, जिससे कोई भी मतदाता अपने दिये गये वोट को 7 सकेंड तक वीवीपैट स्क्रीन पर देख सकता है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल टम्टा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य डा0 सुमन ध्यानी, नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण, प्रभारी अधिकारी स्वीप योगेश धसमाना सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।
@@
चमोली 24 जनवरी 2019 (सू.वि.)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आगामी 08 फरवरी को मनाया जायेगा। इस दिन सभी स्कूल व आंगनबाडी केन्द्रों में 1 से 19 साल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलायी जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संपादन के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला समन्वय समिति की बैठक लेते हुए नेशनल डिवार्मिंग डे की सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 1 से 19 वर्ष का कोई भी बच्चा एल्बेंडाजाॅल की दवा लेने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस पर यदि कोई बच्चा किसी कारण से दवा लेने से छूट गया हो तो उसे 14 फरवरी को माॅप-अप दिवस पर दवा दी जाय। उन्होंने सभी आंगनबडी कार्यकत्रियों को 03 फरवरी तक नेशनल डिवार्मिंग डे पर बच्चों को दवा खिलाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी आंगनबाडी केन्द्रों में आशा के माध्यम से कृमि मुक्ति दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही बीईओ व आंगनबाडी सुपरवाइजर के माध्यम से नेशनल डिवार्मिंग डे पर आयोजित कार्यक्रम के रेन्डम चैकिंग कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कृमि नियंत्रण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन समुदाय को बच्चों के स्वास्थ्य पर कृमि संक्रमण से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिये तथा सभी अभिभावकों को कृमि मुक्ति दिवस पर अपने बच्चों को स्कूल व आंगनबाडी केन्द्रों पर लाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा।
इस कार्यक्रम के जिला समन्वयक दीपक खंडूडी ने बताया कि आगामी 08 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। इस दिन 0 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 1 से 2 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की आधी गोली चूरा कर पीने के पानी के साथ दी जायेगी, जबकि 2 से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खाने के लिए दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, कमजोरी, पेटदर्द, भूख न लगना, थकान, वजल में कमी आदि कृमि संक्रमण के लक्षण है तथा एल्बेंडाजाॅल एक कृमि नाशक दवा है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नही। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत, गैर पंजीकृत स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों तथा स्कूलों में नेशनल डिवार्मिंग डे पर सभी बच्चों को खाना खाने के बाद ही एल्बेंडाजाॅल की दवा खिलायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 तृप्ति बहुगुणा, सीएमस डा0 जौहरी, एसीएमओ डा0 दिनेश चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डार, जिला समन्वय दीप खडूडी सहित एएनएम, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित थी।
@@@@@@@@@@
देहरादून, 24 जनवरी 2019, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रेसकोर्स स्थित गुरूरामराय पब्लिक स्कुल में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
जिला पीसीपीएनडीटी (लिंग निर्धारण चयन और प्रसव पूर्व गर्भपात निषेध) अधिनियम, स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गीतगायन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरण, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे महानुभवों ने अपने विचार व्यक्त किये।
‘‘गर्भ से ही सबको पुकार रही है,
माता पिता ईश्वर समाज।
मुझे जन्म लेने दो,
दुनिया में आने दो।।’’
‘‘ कोख में ना मारो बाबुल,
बेटी हूॅ तुम्हारी’
रूखी-सूखी रोटी देना,
जो दोगे उसी पर पर गुजारा करूॅगी।।’’
यह सन्देश भावुक मन से रूॅदे कंठ से विद्यालय की बालिकाओं ने कार्यक्रम के दौरान देते हुए उस पुरूष प्रभूत्व समाज को संदेश देने की कोशिश की, कि – ‘‘ मै भी पढना चाहती हूॅ, मै भी बढना चाहती हूॅ।
धर्म जाति, पंथ-संप्रदाय से उपर उठकर,
सेवा देश की करना चाहती हॅू।’’
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में ‘बेटी बचाओ, विषय को उपस्थित छात्रों के अन्तर्मन में उतारने के लिए सम्बोधन की शुरूआत में बच्चों से प्रश्न किये कि हम बालिका दिवस क्यों मना रहे हैं? ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ के नारे की जरूरत क्यों आन पड़ी?
जिलाधिकारी ने लिंगानुपात, जनगणना, चाल्र्स डार्विन के प्राकृतिक वरण (चयन) व उत्तरजीविता के सिद्धान्त, लिंगानुपात कम होने का कारण, पीसीपीएनडीटी एक्ट, पुरूष प्रभूत्व समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच के कारण इत्यादि प्रश्न बच्चों से पूछे और बच्चों के द्वारा ही उनके उत्तर जानने चाहे। बड़ी उत्सुकता और जिज्ञासा से देखते हुए बच्चों को जिलाधिकारी ने उठाये गये सभी प्रश्नों के समाधान अपने माता-पिता , दादा-दादी, भाई-बहन, शिक्षकों की मदद से खोजने को प्रेरित करने के साथ ही स्वयं भी सभी प्रश्नों को विस्तार से समझाया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में प्रति हजार में से वे 70-80 व्यक्ति हैं जो बेटियों को कोख में ही मार देते हैं और पूरे समाजको कलंकित करते हैं। उन्होंने इतिहास पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि समय के साथ बेटियों को मारने के तरीके भी बदले हैं। पहले जब अल्ट्रासाउण्ड तकनीक नही थी तो कुछ लोग बेटियों को पैदा होते ही मार देते थे। तकनीकी विकास के पश्चात गर्भ में ही मारने लगे और अगर गर्भ से किन्ही कारण बाहर आ जाय तो कुछ लोग बेटियों को कम पोषण देकर, अशिक्षित रखकर, अवसर न देकर सामाजिक कुरितियों के चलते मुख्यधारा में नही आने दे रहे हैं।, ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं और हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि आज हरियाणा-पंजाब जैसे राज्यों में लिंगानुपात इतना गिर चुका है कि यहां के अधिकतर लोग पूर्वोत्तर भारत , बिहार और पहाड़ों की ओर दुल्हन ढूंढने के लिए भागते-फिर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी बालिकाओं-बालकों, शिक्षकों और उपस्थित लोगों से बेटी बचाने का संकल्प दिलाया तथा बच्चों को घर व समाज के बीच पूरा किये जाने वाले दो और सकंल्प लिये। उन्होंने बच्चों से पहला सकंल्प लिया कि सभी बच्चे घर जाकर अपने माता-पिता, दादा-दादी, निकट सम्बन्धी और पड़ोसियों से पूॅछे की क्या आपने विवाह के दौरान ‘दहेज’ लिया या दिया था। यदि वे दहेज लेने की बात स्वीकार करते हैं तो उन्हे बताना कि आज जो भारत में कई करोड़ बेटियां गुम हैं, उस पाप में आप लोगों का भी हाथ है और आपसे यह बहुत बड़ी गलती हुई है साथ ही भविष्य में उन सभी को भी संकल्प दिलवायें और स्वयं भी संकल्प लें कि मैं आज के पश्चात अपने घर, आस-पड़ोस, नाते रिश्तेदारी और समाज में जहां भी देखुं दहेज लेनदेन और बेटियों के लिंग की पहचान कर उन्हें गर्भ में मारने जैसे क्रियाकलापों को स्वयं भी राकेगें और समाज का भी इसको रोकने के लिए सहयोग लेंगे तथा जो भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जायेगा, उसको दहेज अधिनियम और पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तह्त उचित शिकायत द्वारा दण्डित करवायेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों को अच्छे से पढाई-लिखाई करने और जिस बच्चे में कोई विशेष योग्यता (खेल अथवा कोई विशेष स्किल) उसमें प्रतिभाग करते हुए अपना कैरियर संवारने की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतिस्पर्दाओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं तथा कविता पाठ व नुक्कड़ नाटक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।
इस दौरान उपस्थित शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने भी बेटी सुरक्षा विषय पर केन्दित कविता पाठ से उपस्थित जन समूह का ध्यान आकर्षित किया।
माना कि पुरूषों से तनिक कम ताकत है, पर मन की ताकत है मुझमें प्रेम भाव, समर्पण है।
ना लगे गृहण मेरे जीवन में, मै सक्षम होना चाहती हूॅ।
‘‘अगर मेरा दुनिया में आना, तुम्हैं मंजूर नही। किसी दिन तड़पोगे बेटी को, वो दिन अब दूर नही।।’’
इस दौरान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म भी बच्चों को दिखायी गयी, जिसके आंकड़े बहुत डरावने थे। भारत की आधी आबादी महिलाओं की अनपढ है। आधी बेटियों का विवाह 18 वर्ष से पूर्व कर दिया जाता है। हर एक घण्टे में 1 दहेज हत्या। 100 में से 40 महिलायें अपने पति द्वारा प्रताड़ित हो रही है। पिछले 20 वर्ष में 1 करोड़ बेटियाॅ गर्भ में मारी गयी। अर्थात ‘‘हुआ बेटा तो ढोल बजाया, हुई बेटी तो मातम मनाया’’। अगर यही हालात रहे तो बचपन माॅ के बगैर, घर पत्नी बगैर, आंगन बेटी के बगैर और संसार औरत के बगैर कैसे रहेगा? सोच अपनी बदलोगे तो फिर ‘‘घर-घर में ढोल बजेंगे, बेटी-बेटा दोनो हमारी खुशी बनेंगे।’’ इस संदेश को भारत के हर घर और कोने-कोने में प्रसारित करने की जरूरत है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकाीर डाॅ संजीव दत्त, डाॅ वन्दना, डाॅ उत्तम सिंह चैहान, प्रधानाचार्य एस.जी.आर.आर कालेज प्रतिभा खत्री सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।
@@@
देहरादून, 25 जनवरी 2019, 9 वें मतदाता जागरूकता दिवस की थीम ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ के तहत् आयोजित स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्शन पार्टिसिपेशन-व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम के तहत् मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ वी षणमुगम और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून एस.ए मुरूगेशन की उपस्थिति में मतदाताओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और नये मतदाताओं को निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत क्रास कन्ट्री, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता शपथ, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली कार्यक्रम के साथ ही नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान परेड ग्राउण्ड में 14 वर्ष से 18 वर्ष तक, 18 वर्ष से 50 वर्ष तक तथा 50 वर्ष से उपर के व्यक्तियों के लिए तीन वर्गों में परेड ग्राउण्ड में क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस बीच स्कुली बच्चों द्वारा सर्वे चैक से गांधी पार्क तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलायी गयी, रंगोली कार्यक्रम और मानव श्रृंखला बनाने के अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परेड ग्राउण्ड और गांधी पार्क में मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया। गांधी पार्क में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारियों ने स्कुली छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया और उत्कृष्ट रंगोली वाली तीन टीमों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान में अनिवार्य भागीदारी करने और बिना किसी लालच, पूर्वागृह, जाति-धर्म, क्षेत्र भाषा इत्यादि से परे होकर मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित करते हुए नारा दिया कि- ‘‘‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। सारा काम छोड़ दो। सबसे पहले वोट दो।’’
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड शैलेन्द्र नेगी, निदेशक उत्तराखण्ड अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र (यूसैक) प्रो0 एम.पी.एस बिष्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, नोडल अधिकारी स्टेट स्वीप असलम, जिला नोडल अधिकारी स्वीप शिखर सक्सेना, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई, स्टेट कार्यक्रम संयोजक सुश्री राखी, सहायक नोडल स्पीप एस.के निगम, प्रधानाचार्य दयानन्द महिला कालेज प्रो0 आरती, वन्दना थलेड़ी, ज्योत्सना सक्सेना सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब
मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी
मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137