उत्तराखण्ड- हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में 250 करोड़ रुपये का कार्य
उत्तराखण्ड के 30 स्कूलों को गोद लेने की भी उनकी योजना -यश बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन श्री यशोवर्द्धन बिडला # मुख्यमंत्री ने यशोवर्द्धन बिड़ला से अपेक्षा की कि वे अपना कोई प्रतिनिधि भी उनके निवेश से सम्बन्धित प्रस्तावों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तराखण्ड में नियुक्त करें Top Breaking; हिमालय गौरव उत्तराखण्ड- की प्रस्तुति-
HIGH LIGHTS# उत्तराखण्ड- सत्ता के गलियारो से प्रमुख खबरे- 3 जन018 # बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का शुभारम्भ # बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, आयुर्वेद पंचकर्म व उद्योग के क्षेत्र में निवेश से सम्बन्धित सम्भावनाओं पर चर्चा की # मुख्यमंत्री से फिल्म निर्देशक श्री तिग्मांशु धूलिया ने शिष्टाचार भेंट # देहरादून जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित # हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में 250 करोड़ रुपये का कार्य # कौन बच्चे स्कूल बसों से तथा कौन अपने संसाधन, टू-व्हीलर आदि से स्कूल आ रहे हंै का डेटा ले लिया ; जिलाधिकारी # आगामी स्थानीय निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक # आजीवन सहयोग निधि संग्रह महाअभियान # बिन्दाल नदी के किनारे वार्ड-07 में नलकूप निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास #चमोली समाचार 03 जनवरी,2018 #by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) publish at Dehradun & Haridwar
देहरादून 03 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वजल परियोजना एवं इलाहाबाद बैंक के सहयोग से स्थापित इस बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का उद्देश्य सचिवालय परिसर में प्लास्टिक बोतलों के उपयोग के पश्चात् उनका निस्तारण एवं रिसाइक्लिंग किया जाना है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सचिवालय में विभागीय कार्यों के लिए जनता का आवगमन बना रहता है एवं कार्मिकों की संख्या भी अधिक है। इस रिवर्स वेन्डिंग मशीन के प्रयोग से लोगों के व्यवहार परिवर्तन के साथ ही इसका प्रभाव स्वच्छता के लिए बड़े स्तर पर पड़ेगा। उपयोग की गई प्लास्टिक बोतलों का उचित निस्तारण भी किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि इसका शुभारम्भ सचिवालय में किया जा रहा है, जिससे सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को लोग उपयोग करने के बाद खुले स्थान पर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलने व नालियों के चोक होने की संभावना बनी रहती है व पानी का निकास नहीं हो पाता है। प्लास्टिक की बोतलों को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है। मशीन द्वारा प्लास्टिक की बोतलों के निस्तारण होने से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा।
स्वजल परियोजना के निदेशक डाॅ. राघव लंगर ने जानकारी दी कि इस आर.वी.एम. द्वारा प्लास्टिक की बोतलों को क्रश कर प्लास्टिक फ्लैक्स के रूप में परिवर्तित किया जाता है। प्लास्टिक की बोतल को मशीन के अन्दर डालने पर सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा स्क्रीन पर अपना मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात् धन्यवाद संदेश आयेगा। उन्होंने बताया कि इस रिवर्स वेन्डिंग मशीन में एक डिजिटन स्क्रीन लगी है। जिसको पेन ड्राइव के माध्यम से चलाया जायेगा तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।
भारत सरकार के आर्थिक मामले एवं वित्त मंत्रालय और एशियाई विकास बैंक द्वारा उत्तराखण्ड को बेस्ट परफाॅर्मिंग प्रोजेक्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। 10 विभिन्न संकेतकों में उत्तराखण्ड इमरजेंसी असिस्टेंस प्रोजेक्ट को अवार्ड दिया गया। देश की 84 परियोजनाओं में इस परियोजना का चयन किया गया। यह जानकारी मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड इमरजेंसी असिस्टेंस की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में दी गयी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराया जाय। प्रस्तावित एस.डी.आर.एफ. के भवन का निर्माण पर्वतीय स्थापत्य से कराया जाय। जिन विभागों की परिसंपत्तियों का सृजन हुआ है, उन्हें हस्तांतरित किया जाय। आगे से जो भी निर्माण कार्य हों, उनमे नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाए।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013 में आपदा के बाद पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए एशियाई विकास बैंक ने आर्थिक सहायता दी थी। इस धनराशि से क्षतिग्रस्त पेयजल आपूर्ति, प्रभावित सड़कों, पर्यटन स्थलों, नागरिक उड्डयन के कार्य किये गए। आपात के समय बचाव के लिए सड़कों के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों का भी निर्माण किया गया। 147 ट्रैक रूट भी बनाये गए। जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया। इसके साथ ही गंभीर स्लिप जोन का उपचार भी किया गया। जगह-जगह भूकंपरोधी हट भी बनाये गए। पर्यटन विभाग के अतिथिगृहों की मरम्मत कराई गई। नागरिक उड्डयन विभाग के हेलीपैड और हैंगर बनाये गए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव आपदा प्रबंधन श्री अमित सिंह नेगी, अपर सचिव श्री सविन बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, आयुर्वेद पंचकर्म व उद्योग के क्षेत्र में निवेश से सम्बन्धित सम्भावनाओं पर चर्चा की
उत्तराखण्ड के 30 स्कूलों को गोद लेने की भी उनकी योजना -यश बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन श्री यशोवर्द्धन बिडला
देहरादून 03 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में यश बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन यशोवर्द्धन बिड़ला ने भेंट की। श्री बिड़ला ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, आयुर्वेद पंचकर्म व उद्योग के क्षेत्र में निवेश से सम्बन्धित सम्भावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने यश बिड़ला ग्रुप को आश्वस्त किया कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश से सम्बन्धित उनके प्रस्तावों पर शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय प्रमुखों को कार्यवाही के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यशोवर्द्धन बिड़ला से यह भी अपेक्षा की कि वे अपना कोई प्रतिनिधि भी उनके निवेश से सम्बन्धित प्रस्तावों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तराखण्ड में नियुक्त करें।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों पर आधारित उद्योगों की स्थापना के लिये भूमि की भी व्यवस्थाएं की जा सकती है। श्री बिड़ला के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश व देहरादून में आयुर्वेद पंचकर्म की स्थापना, स्वर्गाश्रम गंगोत्री व यमुनोत्री में चिकित्सालय की स्थापना, टीचर ट्रेनिंग, स्पोकन इंग्लिश, स्कूलों की स्थापना तथा सूचना संचार तकनीकि के क्षेत्र में योगदान के साथ ही श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण में केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जैविक उत्पादों के साथ ही आयुष व आयुर्वेदिक मेडिसन प्लांटो की बहुतायत है। यदि ऐसे स्थानीय उत्पादों पर आधारित उद्योग इन क्षेत्रों में स्थापित होंगे, तो स्थानीय कास्तकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों के उत्पादन के प्रति उनका जुड़ाव होगा। उत्तराखण्ड में युवा पूर्व सैनिकों की बहुतायत है। इन सैनिकों का भी स्वयं सहायता समूह गठित कर स्थानीय उत्पादों के प्रति उन्हें प्रेरित किया जा सकता है, इससे उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कच्चे माल की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड का शांत वातावरण उद्योगों के अनुकूल है।
यश बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन श्री यशोवर्द्धन बिडला ने कहा कि देवभूमि की सेवा के लिये वे सदैव तत्पर है। उन्होंने उत्तराखण्ड में टूल्स उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण व हर्बल उद्योग की स्थापना की भी इच्छा जतायी। उन्होंने मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार चारधाम यात्रा अवधि में अपने नासिक व पिलानी के चिकित्सकों के चिकित्सा कैम्प का आयोजन व डाॅक्टरांे की उपलब्धता में सहयोग के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने भी माना कि उत्तराखण्ड का माहौल उद्योगों के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के 30 स्कूलों को गोद लेने की भी उनकी योजना है। इस अवसर पर सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर द्वारा श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण से संबंधित कार्ययोजना से संबंधित जानकारी दी गई।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव डाॅ.भूपिन्दर कौर औलख, श्री नितेश कुमार झा, अपर सचिव श्री आशीष श्रीवास्तव, डाॅ.मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी श्री अभय सिंह रावत सहित यश बिडला गु्रप के श्री निर्बान बिडला, श्री गुलशन ठाकुर, श्रीमती शालिनी, श्री अशोक भूनिया, श्री एन.एस.बिष्ट आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से फिल्म निर्देशक श्री तिग्मांशु धूलिया ने शिष्टाचार भेंट
देहरादून 03 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्देशक श्री तिग्मांशु धूलिया ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के नैसर्गिक सौंदर्य को फिल्म उद्योग में पहचान दिलाने के लिये उनके प्रयासों की सराहना की। श्री धूलिया ने कहा कि उत्तराखण्ड का निवासी होने के कारण उत्तराखण्ड राज्य से उनका गहरा लगाव है। उनका प्रयास है कि फिल्मी दुनिया के माध्यम से उत्तराखण्ड का नाम देश विदेश में रोशन हो। इस अवसर पर श्री धूलिया के सहयोगी श्री अभिनव थापर भी उपस्थित थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
देहरादून जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
देहरादून, 03 जनवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में तम्बाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकृत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व में किये गये कार्यक्रम का विवरण प्राप्त करते हुए पर्यटन स्थल मसूरी को धूम्रपान मुक्त बनाने और गैर सरकारी संगठन के सहयोग से मसूरी क्षेत्र में कम्पलियेंस असेस्मेन्ट सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद में शैक्षणिक संस्थानों के 100 यार्ड की दूरी तक तम्बाकू बिक्री की दुकानें हटाने , समस्त होटल एवं रेस्टोरेंट पर कोटपा अधिनियम -2003 का अनुपालन करने, ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति के पदाधिकारियों व सदस्य नामित करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस विभाग व नगर निकाय को कोटपा अधिनियम -2003 के उल्लंघनकर्ता पर दण्डात्मक कार्यवाही करने और बिना चित्रण स्वास्थ्य चेतावनी वाले तम्बाकू उत्पादों का जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ को जब्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों के मुख्य गेट पर तम्बाकू फ्री स्कूल/तम्बाकू फ्री संस्थान और ‘‘नो स्मोकिंग एरिया’’ का बोर्ड चस्पा करने और स्कुल प्रधानाचार्य/प्रबन्धक की अध्यक्षता में ‘‘ तम्बाकू नियंत्रण कमेटी’’ गठित करने, जिसमें कम से कम विज्ञान अध्यापक, सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष, नगर पालिका सदस्य, एनसीसी/एनएसएस विद्यार्थी इत्यादि शामिल हो बनाने, तथा एन्टी तम्बाकू स्लोगन की ओर स्कूल के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पान, बीड़ी, सिगरेट की दुकानों पर बिक रहे अवैध तम्बाकू के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये तथा जहां से ये अवैध तम्बाकू सप्लाई किया जा रहा है। इस पर भी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने घण्टाघर के आस-पास पुलिस विभाग एवं नगर निगम द्वारा कोटपा 2003 की धारा का उल्लघंन करने वालो पर दण्डात्मक कार्यवाही/चालान करने के निर्देश दिय। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को बढाते हुए सार्वजनिक स्थल एवं शैक्षणिक संस्थानों एवं सिनेमाघरों में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के चेतावनी देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विक्रेताओं को सख्त हिदायत जारी कर दी जाये कि 18 वर्ष से कम उम्र के युवक/युवतियों, बच्चों को किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद बिक्री न करने तथा दुकान पर स्लोगन लगाने जिसमें तम्बाकू सेवन से खतरनाक बीमारी वाली सचित्र फोटो/सूचना चस्पा करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, डिप्टी सीएमओ, मुख्य शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रम अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट कलसंलटेन्ट अर्चना उनियाल, जिला तम्बाकू कन्ट्रोल सेल की अनुराधा उनियाल एवं एन.जी.ओ के सदस्य उपस्थित थे।
हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में 250 करोड़ रुपये का कार्य
देहरादून 03 जनवरी, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हंस फाउंडेशन के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। गौरतलब है कि हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य में 250 करोड़ रुपये का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखण्ड 2020 की इस परियोजना के लिए राज्य सरकार का हंस फाउंडेशन के साथ करार हुआ है। बैठक में स्वास्थ्य के बारे में बताया गया कि 12 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। मार्च तक 09 अन्य यूनिट भी कार्यरत हो जाएंगे। कैंसर के इलाज के लिए दो अन्य मैमोग्राफी वैन जनवरी के अंत तक सुपुर्द हो जाएंगे। हल्द्वानी कैंसर यूनिट के लिए मैक्स अस्पताल से सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट देने पर सहमति हो गयी है।
इसके अलावा हंस आरोग्य कार्यक्रम के तहत मैक्स, महंत इंद्रेश और एच.आई.एच.टी. लगाया गया है। अब तक 435 बच्चों का इलाज कराया गया है। महात्मा गांधी शताब्दी ऑप्थलमिक साइन्स सेंटर के उपकरण खरीद के लिए टेंडर कर दिया गया है। पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी के जिला अस्पतालों में आई.सी.यू. यूनिट स्थापित करने की कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक सहभागिता से ग्रेविटी पर आधारित पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। वाॅटर यूजर ग्रुप बना लिया गया है। इससे 14 हजार लोगों को लाभ होगा। हरिद्वार में 10 आर.ओ. प्लांट लगाए गए हैं। व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 08 एजेंसियों का चयन किया गया है। बताया गया कि आजीविका के क्षेत्र में फाउंडेशन नंदा देवी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का विकास आधुनिक बाजार की मांग के अनुसार करेगा। इसके बाद इसी तरह का सेंटर दूसरे जनपदों में भी खोला जाएगा। इसके साथ ही हरिद्वार में शहद प्रसंस्करण और पैकेजिंग प्लांट, चम्बा में मसाला प्रसंस्करण प्लांट और उत्तरकाशी में अनाज ग्रेडिंग और पैकेजिंग प्लांट की स्थापना की जा रही है। बताया गया कि 3676 स्कूलों में गैस चूल्हा और 95 मॉडल स्कूलों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर टीचर, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। एकीकृत गांव विकास योजना के तहत क्लस्टर बना कर सभी आधारभूत सुविधाएं दी जाएंगी।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, अपर सचिव शहरी विकास श्री विनोद सुमन, हंस फाउंडेशन के सीईओ जनरल एस.एम.मेहता, ईडी डॉ जी.वी.राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कौन बच्चे स्कूल बसों से तथा कौन अपने संसाधन, टू-व्हीलर आदि से स्कूल आ रहे हंै का डेटा ले लिया जाये; जिलाधिकारी
देहरादून, 03 जनवरी 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं दुर्घटनाओं को कम करने तथा बच्चों को स्कूल लाने एवं घर छोड़ने के लिए उचित दरों पर स्कूल बसों का संचालन करने के दृष्टिगत परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहर के आन्तरिक क्षेत्र में पड़ने वाले नामी स्कूल के प्रबन्धकों/प्रधानाध्यापकों से बैठक/बात कर उनके यहां अध्ययनरत् कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चों में कौन बच्चे स्कूल बसों से तथा कौन अपने संसाधन, टू-व्हीलर आदि से स्कूल आ रहे हंै का डेटा ले लिया जाये। इसकी सूचना उपलब्ध कराने के लिए स्कूल प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक को फार्म दिया जाये, जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि कितने बच्चें स्कूल बसों से तथा कितने बच्चे अपने संसाधन से स्कूल आ रहे है। उन्होने निर्देश दिये कि जो बच्चे अपने संसाधन से स्कूल आ रहे हैं स्कूल प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक उनके अभिभावकों से फार्म भरवाकर जानकारी प्राप्त कर, अवगत करायें। उन्होने कहा कि पहले पूर्ण डाटा इकठ्ठा कर लिया जाये, जिससे यह सटीक जानकारी प्राप्त हो सके कि स्कूल बसों हेतु कितनी बसों की आवश्यकता है तथा कितने अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने तथा ले जाने हेतु स्कूल बस लगाये जाने के पक्ष में है।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों के साथ स्कूल बसों का रूट निर्धारित करने तथा स्कूल बसों के लिए प्रबन्ध करने पर चर्चा की तथा कितनी बसों की आवश्यकता है का भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहर के आन्तरिक क्षेत्र में पड़ने वाले नामी स्कूल के प्रबन्धकों/प्रधानाध्यापकों से बैठक/बात कर उनके यहां अध्ययनरत् कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के बच्चों में कौन बच्चे स्कूल बसों से तथा कौन अपने संसाधन, टू-व्हीलर आदि से स्कूल आ रहे हंै का डेटा ले लिया जाये। इसकी सूचना उपलब्ध कराने के लिए स्कूल प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक को फार्म दिया जाये, जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि कितने बच्चें स्कूल बसों से तथा कितने बच्चे अपने संसाधन से स्कूल आ रहे है। उन्होने निर्देश दिये कि जो बच्चे अपने संसाधन से स्कूल आ रहे हैं स्कूल प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक उनके अभिभावकों से फार्म भरवाकर जानकारी प्राप्त कर, अवगत करायें। उन्होने कहा कि पहले पूर्ण डाटा इकठ्ठा कर लिया जाये, जिससे यह सटीक जानकारी प्राप्त हो सके कि स्कूल बसों हेतु कितनी बसों की आवश्यकता है तथा कितने अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने तथा ले जाने हेतु स्कूल बस लगाये जाने के पक्ष में है। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि उनकी ओर से स्कूल प्रबन्धकों को पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होने कहा कि स्कूल बसों कें संचालन का मुख्य उद्देश्य स्कूल टाइम पर शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करना एवं दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
जिलाधिकारी ने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूल टाइम पर बस संचालित करने हेतु सिटी बस, एवं अन्य बस संचालकों से बैठक कर ली जाये तथा जिन बसों को स्कूल बस के रूप में चलाना है उनकी कंडिशन बेहतर होनी चाहिए। उन्होने स्कूल बसों का रूट निर्धारण हेतु एस.पी, यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीओ यातायात को निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को पूर्ण प्लान तैयार कर अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, प्रबन्ध निदेशक परिवहन बृजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ एस.बी जोशी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, सीओ यातायात सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी स्थानीय निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित
देहरादून 03 जनवरी, 2018(मी0से0)
श्री सुबर्द्धन, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी स्थानीय निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई है।
उक्त बैठक, दिनांकः 5 जनवरी, 2018 को पूर्वाह्न 11.30 बजे, राज्य के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय रिंग रोड, लाडपुर, देहरादून में आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
बैठक में नगर निकाय के विभिन्न पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिय व्यय सीमा का निर्धारण पर चर्चा होगी। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन के सम्बन्ध में निर्देश की जानकारी दी जायेगी। राजनैतिक दलों द्वारा आडिट रिपोर्ट एवं आयकर विभाग के निर्गत अदेयता प्रमाण-पत्र राज्य निर्वाचन आयोग में जमा किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। पार्टी पदाधिकारियों के नाम, पता की अद्यतन सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया जायेगा। इसके अतिरिक्त निर्वाचन नामावलियों को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड किये जाने के सम्बन्ध में भी चर्चा होगी।
सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से यह अपेक्षा की गई है कि उक्त बैठक में प्रतिभाग करें ताकि सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जा सके।
आजीवन सहयोग निधि संग्रह महाअभियान
देहरादून 3 जनवरी ,
भारतीय जनता पार्टी के परेड ग्राउंड देहरादून स्थित महानगर कार्यालय में महिला मोर्चा महानगर की खचाखच भरी बैठक से गदगद महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा देहरादून महानगर की महिलाएं आजीवन सहयोग निधि संग्रह महाअभियान में भी बढ़ चढ़कर भाग ले रही है और पार्षद अमिता सिंह ने सबसे पहले अपने वार्ड का 5 लाख रूपय का लक्ष्य पारकर स्वयं के लिए अब 11 लाख रूपय का लक्ष्य निर्धारित किया है ।इसके लिये उन्हें सम्मानित किया गया।
श्री गोयल ने कहा कि वह उनके इस लक्ष्य को पूर्ण कराने में न केवल उनका सहयोग करेंगे बल्कि उन सभी वार्डों का भी सहयोग करेंगे जो वार्ड अपना 80% लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे ।
उन्होंने कहा कि केवल भावना से काम नहीं चलेगा भावना को पूर्ण करने के लिए योजना बनानी पड़ेगी और योजना को पूरा करने के लिए कार्य करना होगा ,कठिन परिश्रम करना होगा।
आने वाले नगर निगम के चुनाव में तथा संगठन के पुनर्गठन में कार्यकर्ताओं के सभी क्षमताओं का आकलन करके ही पार्टी उनके बारे में कोई निर्णय करेगी ।पद लेकर पार्टी के लिए काम ना करने वाले और पार्टी की योजना को पूरा करने में अपना सक्रिय सहयोग न देने वाले पदाधिकारी संगठन पर बोझ के समान है। उन्हें अपने बारे में स्वयं विचार करना चाहिए ।
आज जब भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक जीवन के स्वर्णिम काल में है ऐसे में किसी बहाने बाजी की कोई गुंजाइश नहीं है पार्टी संगठन ने हमेशा सिखाया है अच्छे समय में छलांग लगा कर आगे बढ़ना चाहिए और आज छलांग लगाकर आगे बढ़ने का समय है ।
आज देहरादून महानगर में भारतीय जनता पार्टी के एक लाख से कहीं अधिक सदस्य हैं उन्हें संपर्क कर सक्रिय कार्यकर्ता बनाना और फिर नेतृत्वकर्ता बनाना हमारा कर्तव्य है ।श्री गोयल ने कहा कि देहरादून महानगर आजीवन सहयोग निधि महाभियान में सर्वाधिक और सर्वश्रेष्ठ योगदान करेगा और यह केवल सभी मोर्चा प्रकोष्ठ मंडल पदाधिकारी महानगर पदाधिकारी और भूत की टीमों के सक्रिय सहयोग से ही संभव है ।
भारतीय जनता पार्टी में नए साल में एक बार फिर से ताबड़तोड़ बैठकों का दौर शुरू हो गया है जहां आज अनुसूचित जाति मोर्चा और महिला मोर्चा की बैठकें हुई हैं वही कल से मंडलों की बैठक प्रारंभ हो जाएंगी और आने वाले समय में मोर्चो की मंडलों की बैठक कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि यह 1 माह केवल आजीवन सहयोग निधि के लिए समर्पित है । इस समय पर नगर निगम चुनाव का परिसीमन निर्वाचक नामावली प्रकाशन और आरक्षण आदि कार्य भी साथ-साथ चल रहे हैं ।सभी कार्यकर्ता उस पर भी अपनी पैनी निगाह रखें और सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो और कोई भी मतदाता छूट न जाए यह भी हमारा दायित्व है।यहां यह बताना आवश्यक हो जाता है कि नगर निगम की मतदाता सूची लोकसभा और विधानसभा की मतदाता सूची से कोई संबंध नहीं रखती इसलिए कोई इस गलतफहमी ना रहे कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्होंने मतदान किया था तो नगर निगम मतदाता सूची में उनका नाम होगा ही ।
महिला मोर्चा की बैठक में लोकसभा में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने वाले तीन तलाक बिल को पास कराने के लिए नरेंद्र मोदी जी की कैबिनेट और सरकार को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा हज पर जाने वाली महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से मुक्ति दे देने और बिना किसी पुरुष सहयात्री के हज यात्रा की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम सहगल महानगर अध्यक्ष श्रीमती बिजनेस गुप्ता श्रीमती मधु भट्ट शैलबाला नेगी कमला रावत मीना कपूर धूलिया देवी हनी पाठक शारदा गुप्ता अमिता सिंह सभी महानगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मीना कपूर ने किया तथा अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती बृजेश गुप्ता ने की ।
##
बिन्दाल नदी के किनारे वार्ड-07 में नलकूप निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास
देहरादून 03 जनवरी: बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बिन्दाल नदी के किनारे वार्ड-07 में नलकूप निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस क्षेत्र के लोग विगत लम्बे समय से पेयजल की भारी समस्या से परेशान थे और उनके द्वारा बार-बार पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए विधायक जोशी को बताया जा रहा था।
भूमि पूजन के बाद विधायक जोशी ने कहा कि इस नलकूप निर्माण के बाद क्षेत्र के दो हजार से अधिक लोगों तक पानी की किल्लत दूर हो जाऐगी। उन्होनें बताया कि करीब 45 लाख की लागत से यह नलकूप बनने जा रहा है और नलकूप अगले एक माह में बनकर तैयार हो जाऐगा। जिसके बाद आगामी गर्मी के समय में पेयजल की किल्लत ना के बराबर होगी। विधायक जोशी ने अपनी ओर से नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि पेयजल की सुचारु व्यवस्था ही जनता को नववर्ष की शौगात के रुप में है।
क्षेत्रवायियों ने पेयजल की आपूर्ति के लिए विधायक जोशी का आभार प्रकट किया और उम्मीद की कि जल्द ही अन्य विकास कार्यो को भी तत्परता से किया जाऐगा। सभी लोगों ने विधायक जोशी को नववर्ष की बधाई भी दी।
इस अवसर पर जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता एके गुप्ता, प्रदीप रावत, बबिता सहौत्रा, मोहन भट्ट, अजय सोनकर, सतेन्द्र नाथ, दिनेश चमन, मोहन बहुगुणा, विनोद ध्यानी, बच्ची राम, प्रमोद कुमार असवाल, विमला वर्मा, भूपेश कनौजिया, शिवशंकर, शिवप्रकाश कुकरेती, रतन सिंह रावत, अनिल काम्बोज, अमित जैन, प्रदीप कुमार, रामकुमार, शिवनाथ, किशन, किशोली लाल, विनोद बढ़ौनी आदि उपस्थित रहे।
#
चमोली 03 जनवरी,2018 (सू0वि0) www.himalayauk.org (Newsportal)
विकासखण्ड नारायणबगड के राजकीय इण्टर काॅलेज भगोती में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 06 जनवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने तथा शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है तथा विभागीय योजनाओं का लाभ पहुॅचाने के लिए शिविर में विभागीय स्टाॅल लगवाने को कहा है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था से संबंधित पात्र लोगों के पेंशन प्रपत्र तैयार किये जायेगे। वही राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, चरित्र तथा स्थाई प्रमाण पत्र तथा ग्राम्य विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण भी निर्गत किये जायेंगे। शिविर में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कृषि यन्त्र तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की जायेगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
चमोली 03 जनवरी,2018 (सू0वि0)
वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, आपदाग्रस्त पर्यटन आवासीय अनुदान योजना एवं ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के तहत आवेदको के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। जिसमें आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से समिति द्वारा चयन किया गया।
जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष सभी आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए योजनाओं के तहत पात्र लाथार्थियों का समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी। जिलाधिकारी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर 200 मीटर की परिधि में होटल, मोटल खोलने हेतु आवेदनकर्ता को संबधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से नक्शा पास कराना आवश्यक है। नक्शा पास किये बिना किसी भी आवेदक का आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होटल खोलने के इच्छुक आवेदक को होटल में वाहन पार्किंग, कूडा निस्तारण एवं शौचायल की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी।
पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु समिति द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जाॅच की गयी। गैर वाहन मद में 06 आवेदनकर्ता में से 05 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। जिसमें से 04 आवेदकों के आवेदन पर समिति ने अपनी स्वीकृति दी। जबकि जोशीमठ निवासी कल्पेश्वरी देवी का होटल खोलने हेतु आवेदन पत्र को परीक्षण में रखा गया है। वही वाहन मद में 15 आवेदनकर्ताओं में से 13 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसमें से 12 पात्र लाभार्थियों के आवेदन समिति द्वारा स्वीकृति किये गये। जबकि आवेदक कर्ण सिंह के व्यवसायिक लाइसेंन्स की अवधि 5 वर्ष पूर्ण न होने पर समिति द्वारा आवेदन निरस्त किया गया।
उत्तराखण्ड ग्रामीण पर्यटन उत्थान योजना के तहत प्राप्त दोनों आवेदनों पर समिति ने स्वीकृति दी। आपदाग्रस्त पर्यटन आवासीय अनुदान योजना में एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसको चयन समिति द्वारा संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही आवेदनकर्ताओं को नेशनल हाईवे पर होटल, मोटल खोलने हेतु संबधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से नक्शा पास कराना आवश्यक है।
जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यवसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए गैर वाहन मद में 18 एवं वाहन मद में 18 सहित कुल 36 का लक्ष्य मिला है, जिसके सापेक्ष गैर वाहन मद में 06 तथा वाहन मद में 10 आवेदकों को योजना के तहत पूर्व में लाभान्वित किया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, आरआई अजय कुमार, एलडीएम जीएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण, ईई लोनिवि डीएस रावत, पीएनबी बैक मैनेजर बाल सिंह राणा सहित समिति के अन्य सदस्य, बैकर्स के प्रतिनिधि एवं आवेदनकर्ता उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट- हिमालयायूके न्यूज पोर्टल एवं दैनिक समाचार पत्र –
फेसबुक तथा सोशल मीडिया में भी उपलब्ध- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड
www.himalayauk.org (Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar
Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- Editor in Chief;