उत्तराखण्ड- खास खबर- 09 अप्रैल 18
HIGH LIGHTS # मुख्यमंत्री 17-18 अप्रैलको बैंकाक, थाईलैण्ड में #18 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित #शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शीघ्र समाधान करने के निर्देश # 18 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित #भारत बन्द के आहवान को देखते हुए दिशा-निर्देश #‘‘ग्राम स्वराज’’ को जनपद स्तर पर अच्छे से संपादित कराये जाने को बैठक आयोजित # हरिद्वार समाचार # चमोली 09 अप्रैल समाचार #हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
देहरादून 09 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी 17-18 अप्रैल को बैंकाक, थाईलैण्ड में प्रस्तावित इनवेस्टमेंट प्रमोशन इवेन्ट की तैयारियों की समीक्षा की। यह इवेन्ट थाईलैण्ड में भारतीय दूतावास तथा थाईलैण्ड सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि दो दिवसीय थाइलैण्ड भ्रमण में उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं और निवेश नीतियों को निवेशकों के समक्ष रखा जायेगा। दौरे के प्रथम दिन मुख्यमंत्री एवं अन्य अधिकारियों द्वारा इण्डस्ट्रियल स्टेट का भ्रमण तथा निवेशकों से मुलाकात तय है। इसी दिन फूड प्रोसेसिंग तथा पर्यटन के क्षेत्रों में अलग-अलग कोर ग्रुप निवेशकों के साथ बैठकें होंगी। 17 अप्रैल की सायं उत्तराखण्ड टूरिज्म पर आधारित एक रोड शो को आयोजित किया जायेगा। दौरे के द्वितीय दिन थाईलैंण्ड सरकार द्वारा आयोजित सेमिनार ‘इण्डिया योर डेस्टिनी, योर न्यू डेस्टिनेशन (फोकस आॅन उत्तराखण्ड)’ आयोजित किया जायेगा। इस सेमिनार के उदघाटन सत्र में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का संबोधन होगा। सेमिनार का प्रथम सत्र उत्तराखण्ड पर आधारित होगा।
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव कृषि श्री डी.सेंथिल पाण्डियन, अपर सविच पर्यटन श्रीमती ज्योति नीरज खैरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में ‘‘ग्रोथ सेन्टर्स’’ के लिये एक नीति बनाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार यह वर्ष रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। रोजगार के अवसर सृजित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेन्टर्स पलायन रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्व समावेशी विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों द्वारा पहाड़ो में प्रति व्यक्ति आय में सुधार होगा तथा क्षेत्रीय विषमताएं कम होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास के लिये सभी 670 न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेन्टर्स से आच्छादित किया जायेगा। यह ग्रोथ सेंटर बहुउद्देशीय आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र होंगे। इसके लिये इस वर्ष बजट में एम.एस.एम.ई विभाग हेतु 15 करोड़ रूपये की व्यवस्था भी की गई है। एम.एस.एम.ई विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों को भी अपनी योजनाओ हेतु आवंटित बजट ग्रोथ सेन्टर्स की अवधारणा के अनुसार सुनियोजित तरीके से प्रयोग करना होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सभी विभाग यथा कृषि, उद्यान, डेरी, पशुपालन, आयुष, एम.एस.एम.ई. आदि अपनी गतिविधियों के अनुसार प्रदेश में ग्रोथ सेन्टर एक्टिविटी चयनित कर लें।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि पाॅलिसी की प्रतीक्षा किये बिना वे अपनी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेन्टर्स की स्थापना ‘आउटकम’ बेस्ड होनी चाहिए। ग्रोथ सेन्टर्स के लाभ को देखने के लिये ‘इण्डिकेटर्स’ भी बनाये जायें।
प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि ग्रोथ सेन्टर्स को लेकर हुई प्रारम्भिक बैठकों में प्रसंस्करण, निर्माण और सेवा क्षेत्रों में गतिविधियां चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है। हर ग्रोथ सेन्टर में एक लीड एक्टिविटी (प्रमुख गतिविधि) को चिन्हित कर उसके अनुरूप उत्पादन एवं विपणन ‘चेन’ को प्रोत्साहित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री अमित नेगी, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
देहरादून 09 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में हुई स्कूल बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा के नूरपुर के समीप मलकवाल में हुई स्कूल बस दुर्घटना में 26 स्कूली बच्चों सहित 29 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शीघ्र समाधान करने के निर्देश
देहरादून 09 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
नैनी पब्लिक स्कूल, नैनीताल के प्रधानाचार्य श्री गिरीश सनवाल ने मुख्यमंत्री एप पर अपने स्कूल के नजदीक लगी स्ट्रीट लाइट की विगत एक माह से न जलने की शिकायत दर्ज की। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नैनीताल जिला प्रशासन को शिकायत का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये।
अपर जिलाधिकारी नैनीताल श्री हरवीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री रोहिताश शर्मा को स्ट्रीट लाइट बदलवाने के निर्देश दिये गये। नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट बदली गई तथा प्रधानाचार्य को भी ठीक हुई स्ट्रीट लाइट चैक करवायी गई। शिकायतकर्ता श्री गिरीश सनवाल ने इस त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
18 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित
देहरादून 09 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ओ.एन.जी.सी. आॅडिटोरियम में भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद तथा अखिल भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित राज्य प्रगतिशील किसान सम्मेलन में प्रदेश के 18 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रो.बी.एस.बिष्ट को राज्य कृषि परिषद का चेयरमैन नामित करने के साथ ही परिषद की विवरणिका एवं वेबसाइट का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने आई.सी.एफ.ए. तथा ए.आई.एफ.ए. द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मान देने के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे किसानों को खेती से जोड़ने तथा कृषि के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग वाला बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों से खेती व किसानी के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी मदद मिलेगी तथा इस क्षेत्र में काम कर रहे किसानों के प्रति लोगों का ध्यान भी आकर्षित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास में महिलाओं की अग्रणी भूमिका है। तमाम घरेलू जिम्मेदारियों के निर्वह्न के बाद भी खेती व कृषि विकास में उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान की जितनी सराहना की जाय कम है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में खेती से हटकर कार्य करने की दिशा में भी पहल की जा रही है, इसके लिये ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की जा रही है। परम्परागत उत्पादों, प्राकृतिक फलों आदि की प्रोसेसिंग, गे्रडिंग, मार्केटिंग के साथ ही रेडीमेड गारमेंट्स, एल.ई.डी. बल्बों के उत्पादन आदि को इन ग्रोथ सेंटरों से जोड़ा जा रहा है। इन ग्रोथ सेंटरों में पूंजी निवेश पर सब्सिडी, ट्रांसपोर्ट पर रियायत आदि का भी ध्यान रखा गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को भी आर्थिक रूप से मजबूत होकर शहरी विकास की गति से जुड़ने में मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रेडीमेड गारमेंट्स तैयार करने के सिलाई सेंटर स्थापित होने व एल.ई.डी. उत्पादन केन्द्रों के विकसित होने से गांव आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास गांवों को आबाद कर जबरदस्ती के पलायन को रोकना है। इसके लिये हम एक नीति के तहत कार्य कर रहे है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें अपने उत्पादों में व्यवसायिक गुण विकसित करने की जरूरत है। हमारे लोग स्वभाव में संस्कारिक है। यदि हम केरल की पहाड़ियों के टी गार्डनों में खोले गये छोटे-छोटे होटलों की तरह चैकोड़ी व अन्य क्षेत्रों में ऐसे प्रयोग करें, तो इस ओर पर्यटक निश्चित रूप से आकर्षित होंगे। यहां पर ग्रीन टी के एक कप का भी अच्छा मूल्य मिल सकता है। इसके लिये सरकार द्वारा प्रोत्साहन नीति लागू की जा रही है। हाॅर्टि-टूरिज्म की दिशा में भी पहल की जा सकती है। यदि हमारे यहां पर्यटकों की संख्या बढे़गी तो राजस्व भी बढेगा तथा जनता को भी उसका फायदा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 18 किसानों को प्रगतिशील किसान पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया। इसमें एग्रीबिजनेस लीडरशीप के लिये पौड़ी गढ़वाल के श्री दिनेश चन्द्र चमोली, बेस्ट एफ.पी.ओ. के लिये बागेश्वर की कपकोट सेवा समिति, कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिये देहरादून के श्री सन्तराम, डेयरी फार्मिंग के लिये चमोली के श्री किशन सिंह नेगी, फार्म एंटरप्रेन्योर के लिये रूद्रप्रयाग की श्रीमती हर्सी देवी, फार्म लेवल प्रोसेसिंग के लिये रूद्रप्रयाग के श्री रघुवीर सिंह कण्डवाल, फार्म मैकेनाईजेशन के लिये देहरादून के श्री नित्यानन्द भट्ट, फार्म लीडरशिप के लिये नैनीताल के श्री नरेन्द्र सिंह मेहता, फिशरीज फार्मिंग के लिये अल्मोड़ा के श्री महेश चन्द्र काण्डपाल, हाई-टैक हार्टीकल्चर के लिये अल्मोड़ा के श्री बिपिन चन्द्र जोशी, इनोवेशन इन फाॅर्मिंग के लिये उत्तरकाशी के श्री दलबीर सिंह चैहान, इंटीग्रेटेड फाॅर्मिंग के लिये नैनीताल के श्री प्रकाश चन्द्र बेलवाल, मेडीशनल एण्ड एरोमैटिक के लिये देहरादून के श्री अर्जुन सिंह, मोर क्राॅप पर ड्राॅप के लिये रूद्रप्रयाग के श्री महावीर सिंह राणा, आर्गेनिक फार्मिंग के लिये नैनीताल की श्रीमती कौशिका शर्मा, पाॅल्ट्री फाॅर्मिंग के लिये बागेश्वर की श्रीमती बीना देवी, प्रेसिजन फाॅर्मिंग के लिये चमोली के श्री प्रेम सिंह एवं एक्सटेंशन सर्विस एंड ट्रेनिंग के लिये नैनीताल के श्री अनिल पाण्डेय शामिल है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 05 अन्य किसानों को भी सम्मानित किया।
कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इस क्षेत्र में राज्य के वार्षिक बजट में पिछले वर्ष की अपेक्षा 14 प्रतिशत वृद्धि की गई है। हमारा प्रदेश आर्गेनिक प्रदेश बने इसके लिये 10 हजार क्लस्टर बनाये जा रहे है। जिसमें 05 लाख किसानों को जोडा जा रहा है। आर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये 10 करोड़ का काॅरपस फण्ड बनाया जा रहा है। जिससे किसानों को मार्केटिंग व प्रोसेसिंग का भी लाभ होगा। इससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने तथा पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा द्वारा 70 से अधिक निर्णय किसानों के हित में लिये गये है। हमारा प्रयास उत्तराखण्ड को हिमाचल के समक्ष खडा करने का है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के व्यापक हित में कृषि अधिकारियों को प्रतिमाह विकासखण्डों में चैपाल आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साॅयल एंड वाॅटर कन्जर्वेशन के निदेशक डाॅ.पी.के.मिश्रा, चेयरमैन आई.सी.एफ.ए. डाॅ.एम.जे.खान, निदेशक आई.सी.एफ.ए. श्रीमती ममता जैन, निदेशक बिरला इंस्टीट्यूट आॅफ एप्लाईड साईन्सेस डाॅ.बी.एस.बिष्ट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व चीफ इम्पलाॅय रिलेशन, ओएनजीसी श्री अलोक मिश्रा सहित, आई.सी.एफ.ए. एवं ए.आई.एफ.ए. के सदस्य, प्रदेश के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी एवं किसान आदि उपस्थित थे।
भारत बन्द के आहवान को देखते हुए दिशा-निर्देश
देहरादून, 09 अपै्रल 2018, जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार 10 अपै्रल को भारत बन्द के आहवान को देखते हुए किय जाने वाले प्रदर्शन एवं 14 अपै्रल को अम्बेडकर जंयती के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिये कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह से वायलैंस न हो और काूनन व्यवस्था हरहाल में बनी रहे। उन्होने कहा कि अनाधिकृत और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रोकने के लिए पूर्व में जो भी कार्यवाही की जानी है, उसे करें और जितने समय के लिए, जितनी भीड़, जिस रूट में अनुमति दी जाये उसका हरहाल में अनुपालन सुनिश्चित हो। उन्होने पुलिस एवं सामान्य प्रशासन को आपसी समन्वय से विभिन्न प्रकार की अनुमति देने व सभी बातों को आपसी संज्ञान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पूर्व में ही चिन्हित करते हुए उन पर निगरानी रखें। उन्होने एलआईयू को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भड़काऊ बयानों कों संज्ञान दिलाते हएु अपटूडेट की सूचना देते रहें और ग्राउण्ड रिपोर्ट की सही सूचना दें। उन्होने पुलिस प्रशासन दोनों आपसी समन्वय से कानून व्यव्था बनाये रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तुरन्त निरोधक कार्यवाही हेतु पूरी तैयारी रखें।
बैठक नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाल, अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका भट्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल एवं अरविन्द पाण्डेय, सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।
सभी वर्गों के लोग एक साथ भोजन करेंगे- प्रदेश महामंत्री संगठन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन श्री संजय कुमार ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को 8 माह चलने वाले समरसता महा अभियान के प्रारंभ के अवसर पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर से सहभोज कार्यक्रम से इसकी शुरुआत करेगी इस हेतु मोहिनी रोड बस्ती में स्थित सामुदायिक केंद्र में बड़ा समरसता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी वर्गों के लोग एक साथ भोजन करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जिसे भी उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के महामंत्री श्री नरेश बंसल ने कहा की सभी कार्यकर्ता घर घर संपर्क करके इस कार्यक्रम हेतु रोटी संग्रह करेंगे जिसकी व्यापक योजना बनाने के लिए वार्ड स्तर की बैठकें तय कर दी गई है। प्रदेश महामंत्री श्री खजान दास जी को इस कार्यक्रम का पालक नियुक्त करते हुए
युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा जोशी को कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व दिया गया ।
महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने 13 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे समरसता अभियान को देहरादून से प्रारंभ किए जाने को अपना सौभाग्य मानते हुए कहा देहरादून महानगर पूर्व के कार्यक्रमों की भांति इस कार्यक्रम में भी नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और कार्यक्रम की मूल भावना के अनुरूप समाज में समरसता का भाव जगाने के लिए घर घर से भोजन के पैकेट एकत्र करेंगे और युवा स्कूटर रैली के रूप में अपने-अपने मंडलों से भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे ।
युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री नवीन ठाकुर ने सभा का संचालन किया ।बैठक में श्री रविंद्र कटारिया, जयपाल बाल्मीकि , तारा देवी विजेंद्र राणा , युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्री श्याम पंत अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष श्री राकेश तिनका मंडल अध्यक्ष श्री उमा नरेश तिवारी श्री विशाल गुप्ता पार्षद सरदार जीवन सिंह तृप्ता जाटव विपिन चंचल राकेश मझकोला कमली भट्ट, नीतू बाल्मीकि आदि उपस्थित थे ।
देहरादून, 09 अपै्रल 2018, जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय अधिकारियेां के साथ जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 41 शिकायती पत्र प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अधूरा सड़क निर्माण, अधूरी खोदी सड़क, सड़क मार्ग पर गड्डो तथा विभिन्न अन्य कार्यों के दौरान खोदी गयी अधूरी सड़क की शिकायत का संज्ञान हेतु हुए लो.नि.वि, पेयजल, ए0डी0बी0 और जल संस्थान के अधिकारियों को उनसे सम्बन्धित अधूरे कार्यों को पूर्ण करते हुए सड़क सार्वजनिक मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने सार्वजनिक सड़क, रास्तों, नालियों और दूसरे व्यक्ति की जगह पर सार्वजनिक मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिये।
उन्होने लो.नि.वि को विभिन्न स्थानों पर मानक के अुनसार स्पीड ब्रेकर व स्म्बल स्ट्रीप लगाने व हटाने , जिला पंचायतीराज अधिकारी को ऐसी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान जिनके पंचायतों को नगर निगम में सम्मिलित करने की स्थिति अभी तक स्पष्ट न होने तक शासन स्तर से विभिन्न कार्यों हेतु बजट से सम्बन्धित उनकी मांग की पहल करने के निर्देश दिये।
उन्होने आगामी समय में होने वाली जिला योजना की बैठक की तैयारी सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर विभिनन मदों से सम्बन्धित बजट मांग व अन्य जरूरतों पर जरूरी होमवर्क करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्हानेे कहा कि विभिन्न शिकायतों से सम्बन्धित ऐसे मामलों को छोड़कर जो कोर्ट में लम्बित हैं अथवा विचारधीन है अन्य मामलों की सामान्य व छोटी-छोटी शिकायतों का जनसुनवाई में लगातार समाधान हो रहा है और इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाल, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—0— ‘‘ग्राम स्वराज’’ को जनपद स्तर पर अच्छे से संपादित कराये जाने को बैठक आयोजित
देहरादून, 09 अपै्रल 2018, अम्बेडकर जंयती के अवसर पर 14 अपै्रल से 05 मई तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘‘ग्राम स्वराज’’ को जनपद स्तर पर अच्छे से संपादित कराये जाने और इसमें विभिन्न विभागों के विभिन्न दिवसों पर किये जाने वाले विशिष्टि कार्यों को लेकर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि 14 अपै्रल को सामाजिक न्याय दिवस पर समाज कल्याण, 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत दिवस पर स्वजल, 20 अपै्रल को उज्जवला दिवस पर जिला पूर्ति विभाग, 24 अपै्रल को पंचायतीराज दिवस पर ग्राम्य विकास व उर्जा विभाग, 30 अपै्रल को आयुष्मान दिवस पर स्वास्थ्य, आयुर्वेद व भेषज विभाग, 2 मई को किसान कल्याण दिवस पर कृषि विभाग तथ 05 मई को आजीविका दिवस पर एनआरएचएम कौषल विकास विभाग जनपद की ग्राम सभाओं में विशेष कार्यक्रम व बैठक आयोजित करेंगे और पर हाथों-हाथ कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों को 14 अपै्रल से 05 मई तक विभिन्न विशिष्ट दिवसों पर जागरूक व अपनी योजनाओं का लाभ दिया जाना है व 12 अपै्रल को कार्ययोजना पर होने वाली विचार-विमर्श बैठक से पूर्व किये जाने वालों कार्यों की कार्ययोजना बना लें और विशिष्ट दिवसों के दौरान योजनाओं के लाभ व प्रचार-प्रसार के साथ-2 सामाजिक सद्भाव, किसान की आय दुगुना, उज्जवला योजना को और व्यापक बनाने , आजीविका, कौशल, पचायतीराज को मजबूत बनाने, ग्राम सभा के लोगों को वनाग्नि सुरक्षा, स्वच्छता स्वास्थ्य, पर्यावरण, संरक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के तरीके भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए व्यापक जनसहयोग जैसी बातों को भी बतायें, जिससे लोगों को बहुत सी उपयोगी जानकारी प्राप्त हो सके।
इसके अतिरिक्त उन्होने प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु विशिष्ट दिवसों पर अन्य जनपदीय विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाये जाने की कार्य योजना पर भी होमवर्क करने के निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मजिस्टेªट अनुराधा पाल, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल व अरविन्द पाण्डेय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार समाचार
हरिद्वार। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में 14 अप्रेल से 05 मई तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ चलाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने बताया कि इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा 11 अप्रेल को अपराह्न 04 बजे कलक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अभियान की तैयारियों की रुपरेखा के साथ यथा समय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने सोमवार को लगने वाले जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्यायें सुनी। इस सोमवार सुबह से वर्षा होने के कारण जनता मिलन में आने वाली शिकायतों की संख्या कुल दस रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के नौ विद्यालयों को ई लर्निंग सामग्री, पेन ड्राइव, प्राजेक्टर आदि प्रदान किये तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 12 के छात्रों हेतु प्रकाशित करियर कांउसलिंग मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया।
सुल्तानपुर मजरी से आयी सर्वेश कुमार ने घर में गैस सिलेण्डर फटने से घरेलु सामान का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता की मांग की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित क्षेत्र की लेखपाल द्वारा दुर्घटना में हुए नुकसान के आंकल की रिपोर्ट पे्रषित किये जाने के निर्देश दिये जिसके आधार पर सहायकता प्रदान की जायेगी। मौ चैहानान में सीवर लाइन बिछाये जाने को लेकर विवादित मामले में सीवर लाइन की मांग कर रहा पक्ष डीएम से मिला जिस पर डीएम ने मामले में एसडीएम द्वारा किये गये निरीक्षण रिपोर्ट के बाद निर्णय लिये जाने की बात कही। मेहरगिरी सेवा संस्थान के कार्यकारी महंत टोडा कल्याणपुर धर्मशाला विवाद को लेकर डीएम से मिले। श्यामपुर निवासी विजय सिंह प्राथमिक विद्यालय से दबंगो का कब्जा कर लिये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। मामले की जांच के आदेश सम्बंधित को दिये गये। रानीपुर निवासी छात्रा शिवानी द्वारा विद्यालय से परीक्षा परिणाम रिपोर्ट कार्ड न दिये जाने की शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को पक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिये। अनिल कुमार जैन सूखी नदि भूपतवाला ने विद्युत विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन न दिये जाने की शिकायत की। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने उक्त भवन के विवादित होने की जानकारी दी। 2016 में बेटी की शादी कर चुके राजपाल निवासी कटारपुर ने बेटी की शादी के लिए अनुदान की मांग की, डीएम ने स्पष्ट करते हुए बताया कि अनुदान राशि विवाह वर्ष में ही जारी की जा सकती है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानचार्यो की उपस्थिति में सचिव विद्यालयी शिक्षा श्रीमती भूपेंद्र कौर औलख के निर्देशन तथा डीएम एंव सीडीओ हरिद्वार के मार्गदर्शन में 12 वी कक्षा के बाद आगे की तैयारी के लिए बनायी गयी करियर कांउसलिंग मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आरडी शर्मा ने बताया कि उक्त पुस्तिका में कक्षा बारह की परीक्षा उत्र्तीण कर चुके छात्रों को आगे की शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा व रोजगार विषयक जानकारी विस्तार से दी गयी है। पुस्तिका में छात्रों के लिए उपयोगी जिलाधिकारी व सीडीओ के महत्वपूर्ण विचार एवं सुझाव भी दिये गये हैं। जो छात्रों को प्रेरित करने में सहायक होंगे।
जिलाधिकारी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतनपुर, खेड़ी शिकोहपुर, लालवाला मजबता, बिझौली व इब्राहिमपुर, पन्नलाल भल्ला इण्टर काॅलेज हरिद्वार, राजकीय इण्टर काॅलेज कासमपुर, राजकीय इण्टर काॅलेज सिकरौड़ा, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज भौरी को प्रोजेक्टर प्रदान किये।
हरिद्वार। सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै। यह जानकारी देते हुए सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण ने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित आवेदन भरकर 18 अप्रेल तक हरिद्वार स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 माह, 06 माह एवं 01 वर्षीय होगें। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम हिल्ट्रान कैल्क के हरिद्वार तथा रुड़की स्थित केन्द्रों पर आयोजित होगें।
चमोली 09 अप्रैल समाचार
चमोली 09 अप्रैल,2018 (सू0वि0)
आपदा के दौरान प्रभावितों तक शीघ्र राहत एवं बचाव कार्यो को पहुॅचाने के लिए जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चमोली द्वारा रोप लाॅन्चर गन, हाॅड्रोलिक कटर एवं काॅम्बीटूल जैसे आधुनिक उपकरणों की खरीद की गयी है। इन सभी उपकरणों का सोमवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी की उपस्थिति में स्पोटर्स स्टैडियम गोपेश्वर में सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस, फायर, तहसील एवं आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अधिकारियों व कार्मिकों को इन सभी आधुनिक उपकरणों के संचालन के संबध में भली भांति जानकारी लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढग्रस्त क्षेत्र व पानी के तेज बहाव में जहाॅ पानी में तैर कर जाना सम्भव न हो, ऐसी स्थिति में आधुनिक उपकरण रोप राॅकेट लाॅन्चर लोगों को बचाने में उपयोगी साबित होगा। वही आधुनिक हाॅड्रोलिक कटर व काॅम्बीटू जैसे उपकरणों के माध्यम से फॅसे हुए लोगों को शीघ्र निकालने में आसानी होगी।
रोप राॅकेट लाॅन्चर में एक रस्सी से बंधा टयूब होता है, जिसे गैस राकेट से लाॅन्च कर पानी में या नदी के दूसरी ओर फॅसे व्यक्ति तक आसानी से रस्सी पहुॅचाकर रेस्क्यू किया जाता है। वही हाॅड्रोलिक कटर एवं काॅम्बीटूल उपकरणों के माध्यम से लोहे जैसी मजबूत धातु को भी बहुत कम समय में आसानी से काटा जा सकता है। विशेषज्ञों ने परीक्षण के दौरान डेमो दिखाकर इन आधुनिक उपकरणों के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीओ पुलिस हरबंश सिंह, तहसीलदार सोहन सिंह रांगण, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।
चमोली 09 अप्रैल,2018 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिविर में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, सीसी मार्ग, पेयजल, भूमि मुआवजा, निजि भूमि से अवैध कब्जा हटाने, मारपीट एवं जंगली जानवरों से निजात दिलाने आदि से संबधित 21 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
शिविर में क्षेत्र पंचायत थराली के पूर्व प्रमुख बख्तावर सिंह नेगी ने थराली-घाट मोटर मार्ग को बडे वाहनों के आवगमन हेतु आरटीओ से पास कराने हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की गुहार लगायी। ग्राम खुनाणा निवासियों ने वर्ष 2011-12 में निर्मित कुरूड-माणखी मोटर मार्ग पर भूमि का उचित मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज कराते हुए मुआवजे का भुगतान वर्तमान में निर्धारित दरों पर करने की मांग की। ग्राम कुमजुग निवासी बलवन्त सिंह, रघुवीर सिंह एवं कुंवर सिंह ने कुमजुग-मथकोट मोटर मार्ग निर्माण में क्षतिग्रस्त निजि भूमि का पूरा मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज कराते हुए पीएमजीएसवाई द्वारा अधिग्रहित भूमि का सर्वेक्षण करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्राम रोपा निवासी पृथ्वी सिंह ने रोपा-चलधर-बांजबगड मोटर मार्ग निर्माण से प्रार्थी का आवसीय भवन के प्रांगण के क्षतिग्रस्त पुस्ते का निर्माण न किये जाने की शिकायत दर्ज की। जिन पर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कौडिया बूटोला के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में पेयजल की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने गांव की पेयजल को तोड कर अपने घर में लगा दिया है, जिससे गांव में पेयजल की बडी समस्या बनी हुई है। पूर्व प्रमुख विकासखण्ड थराली ने ग्राम मैन व केरा में पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए संबधित गांवों के लिए पूर्व में प्रस्तावित पेयजल योजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। ग्राम पाटला ग्वादम निवासी हीरा सिंह गडिया ने गांव में मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित सीसी मार्ग व पुलिया में घोर अनियमितताऐं बरते जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए जाॅच कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का मैटिरयल प्रयोग में लाये जाने के कारण वर्ष 2017-18 में निर्मित सीसी मार्ग क्षतिग्रस्त की कगार पर है। ग्राम सगर गंगोलगांव निवासी सत्येन्द्र रावत ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सगर के दयोली तोक में जंगली जानवरों द्वारा काश्तकारों की फसल बर्बाद की गई है। दिन-दहाडे जंगली जानवर निर्भय होकर इस क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुॅचा रहे है। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा तथा काश्तकारों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने के याचना की।
ग्राम पैठाणी निवासी रणजीत सिंह ने स्वयं को राज्य आंन्दोलनकारियों की सूची से वंचित रखे जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए राज्य आन्दोलकारी चिन्हित किये जाने की गुहार लगायी। ग्राम ग्वाड लगा सुनाऊं निवासी माधोसिंह ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराते हुए उचित जाॅच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। हल्दापानी निवासी सिद्विलाल तथा ग्राम विरही निवासी चन्दा मलासी ने पुस्तैनी जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए उनकी निजि भूमि का मालिकाना हक दिलाने की गुहार लगायी।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, सीवीओ डा0 लोकेश कुमार, डीईओ आशुतोष भण्डारी, ईई लोनिवि डीएस रावत, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल सहित पेयजल, खाद्यन्न आपूर्ति, उद्यान, कृषि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media
Our Bureau: Uttrakhand & All Over India;