उत्तराखण्ड विधान सभा में विधायक ‘काऊ’ द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण
देहरादून 15 अगस्त 2017(मी0से0)
उत्तराखण्ड विधान सभा में 71 वाॅ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात पुलिस के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधन में श्री काऊ ने कहा कि हमें आजादी हमारे पूर्वजों के काफी संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है। इस आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें ईमानदारी एवं कत्र्तव्यनिष्ठता से कार्य करना चाहिए। यही हमारी आजादी के नायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने लोगों से कत्र्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। श्री काऊ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, जो चाहे जिस भी पद में कार्यरत है उसे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने लोगों से क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठ कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवहार एवं आचरण में सुधार लाना होगा, और समाज एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए और सक्रिय सहभागिता निभानी होगी, तभी देश के आजादी के शहीदों के सपनों को साकार रूप देने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि हम नागरिकों का कत्र्तव्य है कि राष्ट्र भावना से कार्य करें और अपने प्रदेश व देश को मजबूत करें। उत्तराखण्ड नवनिर्मित राज्य है, इसके प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर विधान सभा के अधिकारी/कर्मचारी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
हिमालयायूके नयूज पोर्टल एवं प्रिन्ट मीडिया- चन्द्रशेखर जोशी मुख्य सम्पादक-