उत्तराखंड ;महिलाओं के खिलाफ अपराध में बाढ़
अंकिता भंडारी को मौत के 2 साल बाद भी न्याय का इंतजार – गणेश गोदियाल & गोदियाल ने कहा कि रुद्रपुर में एक महिला नर्स के साथ गैंगरेप और हत्या , देहरादून के आईएसबीटी में 16 वर्षीय किशोरी के पांच लोगों के द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म , सल्ट से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत बोरा ,लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश बोरा द्वारा नाबालिगों से दुष्कर्म इसके अलावा हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश, पिथौरागढ़ में एक छात्रा के साथ चौकीदार द्वारा छेड़छाड़ के मामले शर्मसार
Himalaya UK News (Leading Newsportal & youtube Channel & Daily Newspaper) by Chandra Shekhar Joshi Editor
मीडिया की सुर्खियाँ: देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है.अवैध रूप से सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द कर बाहरी राज्यों से लोगों को बसाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.इससे न केवल स्थानीय जनसंख्या के संतुलन में बदलाव हो रहा है, बल्कि डेमोग्राफिक चेंज का खतरा भी मंडराने लगा है.
Himalaya UK news
देहरादून, 19 September 24
दो साल बाद, इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई जारी है. 49 गवाहों की गवाही हो चुकी है, जबकि 51 गवाहों की गवाही बाकी है. पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर अभी भी न्यायिक अभिरक्षा में हैं. मामले की गंभीरता और सार्वजनिक दबाव को देखते हुए उम्मीद है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द ही अंतिम फैसला सुनाएगी. अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड के समाज और न्यायिक प्रणाली पर गहरा प्रभाव डाला है.
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में अंकिता भंडारी की दूसरी पुण्यतिथि पर उसको श्रद्धा सुमन और भावपूर्ण स्मरण करने के साथ ही साथ न्याय न मिल पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
गोदियाल ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार है और दूसरी तरफ अंकिता भंडारी के माता-पिता और समूचा उत्तराखंड है जिसे आज 2 साल बाद भी न्याय का इंतजार है।
गोदयाल ने कहा की इन 2 सालों में लगातार भाजपा की सरकार द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में लीपा पोती का प्रयास किया गया , दो बार रिसोर्ट में आगजनी हो गई,साक्ष्य और सबूत मिटाने के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चला दिया गया, उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन मामला आज तक फास्ट्रेक कोर्ट में तक नहीं है।
गोदयाल ने कहा कि शायद यही वजह है कि आज प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में बाढ़ सी आ गई है क्योंकि अपराधियों को यह संदेश जा चुका है कि धामी सरकार में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की सिर्फ बात की जाती है पर असल में तो उनको संरक्षण दिया जाता है ।
गोदियाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। चोरी डकैती लूटमार इत्यादि तो आम बात थी परंतु अब दिनदहाड़े हत्याएं और महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। महिला अपराध में भी दुखद पहलू यह है की नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है जिसमें सत्ता रूढ़ दल के लोग संलिप्त पाए जा रहे हैं
रुद्रपुर में एक महिला नर्स के साथ गैंगरेप और हत्या , देहरादून के आईएसबीटी में 16 वर्षीय किशोरी के पांच लोगों के द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म , सल्ट से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत बोरा ,लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश बोरा द्वारा नाबालिगों से दुष्कर्म इसके अलावा हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश, पिथौरागढ़ में एक छात्रा के साथ चौकीदार द्वारा छेड़छाड़ के मामले शर्मसार करने वाले हैं।
गोदियाल ने कहा कि आज 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी को न्याय न मिलना बताता है कि हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था बिना रीड के चल रही है।
मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति, वही क्या है पूरी यथा स्थिति, जो मीडिया की सुर्खियाँ रही
उत्तराखंड के पौड़ी क्षेत्र के वनंत्रा रिजॉर्ट में 18 सितंबर 2022 को एक घटना घटी, जिसने राज्य भर में उथल-पुथल मचा दी. इस दिन रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी, और अब, दो साल बाद, यह मामला अभी भी न्यायिक प्रक्रिया में है. इस दौरान एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने हत्या के इस केस में 100 गवाह बनाए, जिनमें से 49 गवाहों की गवाही फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो चुकी है. बाकी 51 गवाहों की गवाही का इंतजार है. इस मामले में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर हैं, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
अंकिता भंडारी पौड़ी की निवासी थी, जिसने वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम शुरू किया था. नौकरी के सिर्फ 20 दिनों के अंदर ही अंकिता को वहां के अंधेरे और अनैतिक कामों का एहसास हो गया. उसे समझ आ गया था कि रिजॉर्ट एक अय्याशी का अड्डा था, जहां बड़े-बड़े लोग आते थे और यहां न केवल खाने-पीने का इंतजाम होता था, बल्कि अनैतिक गतिविधियों की भी व्यवस्था की जाती थी.
एसआईटी की जांच में यह बात सामने आई कि पुलकित आर्य ने अंकिता को भी इन वीआईपी मेहमानों के हवाले करने की योजना बनाई थी. पुलकित का खुद भी अंकिता पर बुरी नजर थी और उसने कई बार उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया था. अंकिता ने यह सब अपने दोस्त पुष्प को व्हाट्सएप चैट में बताया था. इस चैट के आधार पर ही एसआईटी ने अपने सबूत मजबूत किए. अंकिता इन काले कामों से तंग आ चुकी थी और नौकरी छोड़कर जाना चाहती थी. इसी कारण 18 सितंबर 2022 की रात पुलकित और उसके साथियों ने अंकिता की हत्या कर दी.
अंकिता की हत्या को छिपाने के लिए तीनों आरोपियों ने उसकी लाश को चीला नहर में फेंक दिया. 20 सितंबर को पुलकित ने राजस्व क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला में अंकिता के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन जब यह मामला प्रकाश में आया और लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू किया, तो जिलाधिकारी ने इसे पुलिस को सौंप दिया. 22 सितंबर को लक्ष्मण झूला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और पुलकित, अंकित और सौरभ से पूछताछ के बाद यह साफ हुआ कि उन्होंने अंकिता की हत्या 18 सितंबर की रात को की थी. उनका कहना था कि वे अंकिता पर अनैतिक कामों के लिए दबाव डाल रहे थे, और अंकिता इन राजों को बाहर न लाए, इसलिए उसे चीला नहर में धकेल दिया गया.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का आदेश दिया. 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला नहर बैराज इंटेक से 13 किलोमीटर दूर बरामद किया गया. उसी दिन एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि अंकिता की हत्या की गई थी.
एसआईटी का गठन एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर किया गया और डीआईजी के नेतृत्व में इस केस की गहनता से विवेचना की गई. एसआईटी ने इस मामले को मजबूती से पेश करने के लिए 100 गवाहों की सूची तैयार की और कई गवाहों के मजिस्ट्रेटी बयान भी कराए. 16 दिसंबर को एसआईटी ने पुलकित, अंकित और सौरभ के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छुपाने, छेड़खानी और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की.
इस हत्याकांड में सबसे विवादित सवाल यह रहा कि वीआईपी कौन था, जिसके हवाले पुलकित अंकिता को करना चाहता था. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा नहीं हो पाया. एसआईटी ने यह दावा किया कि रिजॉर्ट में आने वाले मेहमान जो “स्पेशल सर्विस” मांगते थे, उन्हें वीआईपी कहा जाता था. हालांकि, यह बात लोगों को संतोषजनक नहीं लगी. पुलिस की जांच में यह भी साफ नहीं हो पाया कि रिजॉर्ट में आने वाले किसी बड़े नामचीन व्यक्ति का नाम लिस्ट में था या नहीं. इस सवाल का अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है और यह मामला अभी भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है.
अंकिता की हत्या के बाद उत्तराखंड के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हुए. लोग न्याय की मांग कर रहे थे और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की आवाज उठा रहे थे. अंकिता की हत्या ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और अनैतिक गतिविधियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. इस मामले ने न केवल प्रशासन को, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया