महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया- विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश फोगाट – जंतर-मंतर पर 30 पहलवान धरना दे रहे हैं
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप #गुरुवार 19 जनवरी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना जारी है. विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप #यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. बृजभूषण 6 बार से लोकसभा सांसद चुने जा रहे हैं. 2011 से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण शरण बने हुए हैं. # विनेश कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं.
19 JAN 2023 (Himalayauk News) पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पहलवानों के इस आरोप के बाद अब कांग्रेस (Congress) समेत पूरा विपक्ष बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. इसके बाद अब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी सरकार से एक मांग रखी है.
धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं. कुल 30 पहलवान धरना दे रहे हैं.
www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
विनेश फोगाट ने जंतर मंतर पर मीडिया से कहा, “राष्ट्रीय शिविरों में कई कोच और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है. यह शोषण हर दिन हो रहा है. लखनऊ में क्यों लगता है कैंप? हमने पीएम और खेल मंत्री को लिखा है…वहां ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां उनका घर है और इसलिए लड़कियों का शोषण करना आसान है. वे हमें बहुत परेशान करते हैं. वे हमारे निजी जीवन और रिश्तों में आते हैं. वे सब कुछ जानना चाहते हैं.”
ओलंपियन विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पहलवानों को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने बृजभूषण शरण पर आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है. कुछ महिलाएं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं. बृजभूषण पर आरोप लगाया गया है कि लखनऊ में उनका घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं. जिससे लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके. विनेश का आरोप है कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष महिला पहलवानों के निजी जीवन और रिश्तों में दखल देते हैं.
दिल्ली के जंतर मंतर चल रहे पहलवानों के धरने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने समर्थन करते हुए जांच की मांग की है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, “पूरे विश्व में देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बहुत गंभीर है. भारत सरकार मामले का संज्ञान ले और गांव की मिट्टी से जुड़े खेल और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करे.”
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप विश्व पदक विजेता विनेश फोगाट ने लगाए हैं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. ये धरना प्रदर्शन गुरुवार (19 जनवरी) को भी जारी रहेगा. पहलवानों ने पीएम मोदी से मिलने की मांग भी की है.
कांग्रेस ने पहलवानों के आरोप पर दावा किया कि इससे ‘‘बीजेपी का असली चरित्र उजागर हो गया है.’’ इससे पहले विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. लेकिन इस खेल के प्रशासक और बीजेपी सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया. ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है.
पहलवान ने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं.
विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में हुआ. वह पहलवान राजपाल फोगाट की बेटी हैं. अन्य महिला पहलवान गीता फोगाट, बबिता फोगाट और रितु फोगाट उनकी चचेरी बहनें हैं. घर में शुरू से ही कुश्ती का माहौल था. इसलिए विनेश ने भी कुश्ती में हाथ आजमाया. साल 2013 में जोहांसबर्ग में आयोजित यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किग्रा कैटेगरी में उन्होंने रजत पदक जीता. इसी साल नई दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप में 51 किग्रा भार वर्ग में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. इसके बाद 2014 में इचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में 48 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. इसके बाद विनेश ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अब तक कुश्ती कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से ज्यादा पदक जीत चुकी हैं. विनेश कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं.
Himalayauk News