प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर उल्टा आसन कर रहे हैं- किसने कहा
कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि योग से समाज एवं अर्थव्यवस्था की सेहत नहीं सुधरेगी बल्कि इसके लिए कार्यप्रणाली बदलनी पड़ेगी। पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने किसानों के मुद्दे, मुख्य आर्थिक सलाहकार पद से अरविंद सुब्रमण्यम के हटने तथा जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से भाजपा के अलग होने को लेकर भी सत्ताधारी दल पर हमला बोला।
तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर उल्टा आसन कर रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि बीमार अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए सही आसन कब करेंगे। प्रधानमंत्री के ‘योग तोड़ता नहीं, जोड़ता है’ वाले बयान पर तिवारी ने कहा, मोदी जी और भाजपा ने ही समाज को तोड़ा है। योग से यह नहीं जुड़ने वाला है। योग शरीर को स्वस्थ कर सकता है, समाज और अर्थव्यवस्था को स्वस्थ नहीं कर सकता। समाज और अर्थव्यवस्था को स्वस्थ करने के लिए मोदी जी और भाजपा को अपनी कार्यप्रणाली बदलनी पड़ेगी। https://youtu.be/gzZXsIRwqHA?t=176
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को लेकरि एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। ममता बनर्जी ने बीजेपी की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कि हम भाजपा की तरह आतंकवादी संगठन नहीं है। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर देश के भीतर धार्मिक सौहार्द का विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा से ही देश की विभिन्न धर्मो के बीच तनाव पैदा करता रहा है। ममता बनर्जी एक कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोग बीजेपी की तरह को आतंकवादी संगठन नहीं है। ममता ने कहा कि बीजेपी ना केवल ईसाइ और मुस्लिम के बीच तनाव पैदा कर रही है ब्लकि बीजेपी हिंदू को भी बांटने का प्रयास करती है। ममता बनर्जी के इस विवादित बयान को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के उस बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें दिलीप घोष ने कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार आती है तो हम अपने कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेकर रहेंगे। दिलीप घोष ने कहा था कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारी जाने वाली हर एक गोली का हिसाब रख रहे हैं। और जिस दिन हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो उस दिन हर एक गोली का बदला लिया जाएगा। दिलीप घोष ने कहा था कि उस दिन या तो हमला करने वाला जेल में होगा या फिर हमारी गोली का शिकार बनेगा।
दअरसल, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोदी ने आज कहा, योग तोड़ता नहीं जोड़ता है, द्वेष की जगह समावेश सिखाता है। कष्टों को बढ़ाने के स्थान पर योग उनसे मुक्ति दिलाता है। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने को लेकर तिवारी ने कहा, भाजपा के लोग कह रहे हैं कि देशहित में वे गठबंधन से अलग हुए।
क्या महबूबा मुफ्ती के साथ तीन साल तक सत्ता में रहकर वे देशहित के खिलाफ काम कर रहे थे? हम तो माफ भी कर देंगे लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा इनको कभी माफ नहीं करेगी। सुब्रमण्यम के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, नौका डूबने लगती है तो समझदार लोग भाग लेते हैं।
सुब्रमण्यम को मालूम है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे भंवर में फंसी हुई है कि जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। वह किसी समझदार व्यक्ति की तरह निकल लिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य और फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया।
वही दूसरी ओर
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने भाजपा को मुस्लिम और दलित विरोधी बताया है। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा दलित और मुस्लिम विरोधी है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार में हालात और खराब होगें। उऩ्होंने कहा कि चूंकि भाजपा सरकार में है इसलिए भाजपा ने मुसलमानों और दलितों के खिलाफ नफरत का जहर घोल दिया है।
ओवैसी ने कहा कि आज के समय देश के हालात खराब है। उन्होंने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है कि सरकारी अधिकारी के पास विवाह पर सवाल उठाने का अधिकार है। यही भाजपा चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 सालों में मुसलमानो और दलितों के खिलाफ ही कार्य किया और समाज में नफरत फैलाई है। लखनऊ में पासपोर्ट ऑफिस में एक जोडे ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उनके अलग-अलग धर्म के होने पर सवाल उठाए थे। जब यह बात सोशल मीडिया के सामने आई तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय की तरफ से जोड़े को पासपोर्ट दे दिया गया है।